आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अप्रैल 2011

टेट का टेटुआ दबाया

राजस्थान में बेरोजगार शिक्षकों के साथ टेट के नाम पर लुट को रोकने के लियें राजस्थान हाईकोर्ट ने टेट परीक्षा का गला दबा दिया है और अब इस परीक्षा को रोक दिया गया है .
राजस्थान में लाखों बेरोजगार मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों से परीक्षा पास कर आये आवेदकों को टेट की परीक्षा दिलवाना कहाँ का इंसाफ है एक बेरोजगार से दो हजार का फ़िज़ूल खर्च मजाक नहीं तो और क्या है लेकिन देश में कानून अभी जिंदा है और इसीलियें हाईकोर्ट ने टेट की इस गेर्कानुनी परीक्षा को रोक कर सरकार को झटका और बेरोजगार शिक्षकों को ऐ इनाम दिया है .......................... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

अन्ना हज़ारे फिर हार गए

अन्ना हज़ारे फिर हार गए हैं बात आपको थोड़ी अटपटी लगेगी लेकिन सच यही है अभी हाल ही में अन्ना ने कथित रूप से देश में व्याप्त भ्रस्ताचार के खिलाफ लाखों रूपये का चंदा एकत्रित कर एक बढ़ा कामयाब आन्दोलन  किया और इसमें अन्ना की जीत के बाद अन्ना की भ्रस्ताचार के खिलाफ फिल्म सुपरहिट हो गयी लेकिन दोस्तों देश आज भी ना तो जगा है और ना ही देश की सरकार के कान में जूं रेंगी है और इसीलियें में कहता हूँ की भ्रटाचार के खिलाफ अन्ना की फिल्म हिट होकर भी फ्लॉप हो गयी है .
देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट बार बार सरकार को डांट कर देश के गद्दार काले धन के व्यापारियों की सूचि तलब करती है इस सूचि को सार्वजनिक करने के लियें आदेश देती है लेकिन सरकार है के टस से मस नहीं होती एक तरफ सुचना के अधिकार की कामयाबी का ढिंढोरा दूसरी तरफ भ्रस्ताचार के खिलाफ लोकपाल विधेयक बनाये जाने पर सहमती पर ख़ुशी और तीसरी तरफ सभी कायदे कानून ताक में रख कर सुप्रीम कोर्ट के  देश हित में जरी आदेशों का बार बार उलन्घ्घन ,सुप्रीम कोर्ट चीखती है चिल्लाती है लेकिन सरकार काले धन की सूचि को अपनी अंटी  से बाहर नहीं निकालती और देश की इस भर्स्ट सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट बेबस लाचार  नज़र आती है जब सरकार के सामने कानून की पालना करने वाली सर्वोच्च संस्था की यह हेसियत है तो फिर अन्ना जी आज आप जीते केसे आपके आन्दोलन का देश और देश की सरकार पर किया असर हुआ जरा हमें भी तो समझाएं  अन्ना जी हम आपके साथ है अगर आपको जितना है अगर देश को सही मायनों में भर्स्ट लोगों से बचाना है तो एक बार फिर देश के काले धन के सोदागारों की सूचि को आम करने के लियें आप फिर से अनशन करें देश आपके साथ रहेगा  क्या अन्ना अजी ऐसा कर रहे हैं ..........................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

विनायक सेन को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला

शुक्र है खुदा का विनायक सेन को इस  देश के सुप्रीम कोर्ट ने इन्साफ दे दिया है , विनायक सेन अब जल्द ही जमानत पर आज़ाद होंगे .
सुप्रीम कोर्ट ने मानवाधिकार कार्यकर्ता विनायक सेन की जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए कहा है के किसी की हिमायत करना उस संगठन के साथ जुदा हुआ नहीं माना जा सकता ,सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया के किसी के घर से गाँधी जी का लिटरेचर अगर बरामद होता है तो उसे गांधीवादी नहीं कहा जा सकता अपने आदेश को खुलासा करते हुए सुप्रीमकोर्ट ने विनायक सेन को इस अपराध से प्रथम द्रस्त्या अलग मानते हुए विनायक सेन को जमानत दी है . विनायक सेन की जमानत के इस आदेश से देश की विभिन्न जेलों में इस काले कानून के तहत सड़ रहे कई आरोपियों को मदद मिलेगी और जिन मामलों की सुनवाई हो रही है उसपर भी मदद मिलेगी , इसके पूर्व भी सुप्रीम कोर्ट इस तरह के कई मामलों में ऐसे निर्देश दे चुका है लेकिन निचली अदालते हैं के सुप्रीम कोर्ट की भावनाएं नहीं समझ पा रही हैं और देश में यह सब तमाशा हो रहा है .......... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

अहिंसा परमो धर्म महावीर जयंती की शुभकामनाये

अहिंसा परमो धर्म महावीर जयंती की शुभकामनाये ,जी हाँ दोस्तों आज अहिंसा का पर्व है आज ही के दिन हिंसा को अहिंसा ने अपने तप और त्याग से जीता था और इसीलियें आज ही के दिन अहिंसा के अवतार अवतरित हुए थे जिनका आअज जन्म दिन है आओ आज सब इस अहिंसा के सन्देशवाहक के संदेश को विश्व भर में पहुंचाएं खुद अपने अन्दर इस संदेश को आत्मसात कर अपने अन्दर जियें .
जी हाँ दोस्तों हिंसा केवल किसी जिव पर हमला किसी जीव की हत्या ही नहीं हैं हिंसा आज समाज समाज पर जनता खुद पर देश पर , सरकार जनता पर कर रही है और भगवान महावीर के इस संदेश को आज हम आत्मसात करें और हिंसा नहीं करने का संकल्प लेकर इस देश इस समाज को फिर से सिद्धांतों पर खड़ा कर दिखाएँ जी हाँ दोस्तों मेरा यह संदेश किसी जेन बन्धु के लियें नहीं पुरे देश वासियों के लिए है ,आज देश में और विश्व भर में इंसान इंसान का दुश्मन हो गया है इंसान इंसान पर हिंसा कर रहा है ,हिंसा केवल मांस खाना ही नही केवल मदिरा पीना ही नहीं , काला धन जमा करना ,शोषण करना ,उत्पीडन करना ,कम तोलना ,जमाखोरी करना , मिलावट करना ,मजदूर की मजदूर की मजदूरी हडपना , किसी की बुराई करना ,किसी को गाली देना वायदा कर उसे नहीं निभाना ,देश और समाज के साथ गद्दारी करना यह सब हिंसा की श्रेणी में आता है वर्ष भर पाप और अपराध कर केवल एक दिन रसमन क्षमा मांग लेने से कोई महान नहीं बन जाता खुद को मानवता के सिद्धांतों के साथ जीना पढ़ता है खुद को माव यानी इंसान बनना पढ़ता है और इसीलियें देश और समाज पर हिंसा से बचने के लियें त्याग तपस्या आवश्यक है भ्रस्ताचार,अनाचार,जमाखोरी,मिलाव्त्खोरी,बेईमानी,शोषण सभी हमें छोड़ना होगा तभी हम अहिंसा वादी कहलायेंगे आज हम देखते है साल भर अपराध कर केवल एक दिन क्षमा मांगकर केवल मांसाहारियों के खिलाफ आन्दोलन कर खुद को अहिंसावादी साबित करने की होड़ लगी है लेकिन देश के प्रति हिंसा करने वाले लोग जरा अपने गिरेबान में झांके और हिंसा त्यागने का संकल्प लें देश को बचाएं देश वासियों से प्यार करें और खुद को अहिंसावादी बनाएं अहिंसा परमोधर्म निभाएं तब कहीं देश का उद्धार सम्भव है इसके लियें प्रत्येक को आज भगवान महावीर के इस पवित्र जन्म दिन पर संकल्प लेना होगा के वोह भ्रस्ताचार,जमाखोरी,मोह माया ,मिलावट खोरी शोषण उत्पीडन और देश के प्रति किसी भी गद्दारी कानून के उलन्न्गन से खुद को रोकेगा और दुसरा कोई उलन्न्गंकर्ता दिखा तो उसकी शिकायत दर्ज कराएगा तब कहीं इस देश का उद्धार सम्भव है और भगवान महावीर का देश सच्चा उपासक बन सकेगा वरना इस दिवस पर ढकोसले करने से देश,समाज,धर्म को कुछ हांसिल होने वाला नहीं है ....एक बार फिर देश और देश वासियों को महावीर जयंती पर हार्दिक बध्हाई ...... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

अलविदा ना कहना

दर्द अपना दे 
चाहे पराया 
जितना सहा जाए 
उतना ही सहना 
किसी का दिल 
टूट जाए 
किसी का 
सपना बिखर जाए 
ऐसी बात ना कहना 
तुम जानते हो 
मिलेगा नहीं 
मुझ सा 
दूजा कोई 
कभी तुम्हें 
इसलियें 
खुदा के लियें 
फिर कभी 
अलविदा 
ना कहना ............................ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...