आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अप्रैल 2011

बक्से में बंद मिला युवती का शव


Source: bhaskar news
Last Updated 07:31(21/04/11)

आर्टिकल शेयर करें Share




कोटा.दिल्ली से बक्से में पैककर युवती का शव अजमेर पार्सल करने का मामला अभी खुला भी नहीं था कि बुधवार को कोटा में एक युवती का शव बक्से में मिला। हत्यारों ने युवती की हत्या करने के बाद उसे लोहे के बक्से में पैक कर चंबल ब्रिज से नदी में फेंक दिया।



शव करीब 4 से 5 दिन पुराना है। ऊंचाई से फेंकने के कारण बक्से का ढक्कन टूट कर अलग हो गया। युवती की पहचान नहीं हो सकी। युवती संभ्रांत परिवार की है और संभवत: गर्भवती है। करीब 25 से 30 वर्षीय एक युवती की हत्या कर अज्ञात हत्यारों ने उसके शव को लोहे के एक बक्से में पैक कर दिया। बक्से के ऊपर ताला लगाया और उसे हाइवे नंबर 12 कोटा-बूंदी मार्ग पर कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में चंबल ब्रिज से नीचे नदी में फेंक दिया।



इस वारदात का पता पुलिस को बुधवार को उस समय लगा जब शव पानी के कारण फूलकर चंबल के पुराने ब्रिज व निर्माणाधीन ब्रिज के बीच पिलर नंबर 3 के पास नदी की सतह पर आ गया। करीब 100 फीट की ऊंचाई से फेंके जाने के कारण बक्से का ढ़क्कन टूट कर अलग हो गया था। बक्सा टूट कर उसकी चद्दर शव में घुस गई थी।



बक्से में शव मिलने की सूचना मिलते ही नयापुरा क्षेत्र व पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बक्से सहित एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एसएस शर्मा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव, बक्से व घटनास्थल का मुआयना किया गया। डीएसपी संजय गुप्ता के अनुसार अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान होने के बाद ही हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी।



सिर में वार कर की हत्या



पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवती के सिर में दो गहरे जख्म हैं। संभवत: सिर में चोट मारकर उसकी हत्या की गई थी। हत्या भी 4 से 5 दिन पूर्व की गई है। शव को पानी में फूलने में इतना ही समय लगता है। शव इस तरह फूल गया था कि वह भारी भरकम लोहे के बक्से को ऊपर खींच लाया। शव पुराना होने के कारण उसमें कीड़े पड़ चुके थे।



क्या हुआ



युवती की हत्या कर लोहे के बक्से में पैक कर दिया



कहां फेंका



चंबल ब्रिज से फेंका



कब मिला



शव करीब 4-5 दिन पुराना है। बुधवार को पानी के ऊपर आने से पता चला।



गर्भवती होने की आशंका



प्रशिक्षु आईपीएस पंकज चौधरी के अनुसार युवती का पेट कुछ असामान्य तरीके से फूला हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि वह गर्भवती हो सकती है। इस आशंका की पुष्टि शव का पोस्टमार्टम करवाने पर ही हो सकेगी। यदि युवती गर्भवती हुई तो हत्यारे तक पहुंचना आसान हो सकता है। डीएनए टेस्ट का मिलान सही हत्यारे की पुष्टि करने में काफी सहायक होगा।
बक्से में बंद मिला युवती का शव


Source: bhaskar news
Last Updated 07:31(21/04/11)

आर्टिकल शेयर करें Share




कोटा.दिल्ली से बक्से में पैककर युवती का शव अजमेर पार्सल करने का मामला अभी खुला भी नहीं था कि बुधवार को कोटा में एक युवती का शव बक्से में मिला। हत्यारों ने युवती की हत्या करने के बाद उसे लोहे के बक्से में पैक कर चंबल ब्रिज से नदी में फेंक दिया।



शव करीब 4 से 5 दिन पुराना है। ऊंचाई से फेंकने के कारण बक्से का ढक्कन टूट कर अलग हो गया। युवती की पहचान नहीं हो सकी। युवती संभ्रांत परिवार की है और संभवत: गर्भवती है। करीब 25 से 30 वर्षीय एक युवती की हत्या कर अज्ञात हत्यारों ने उसके शव को लोहे के एक बक्से में पैक कर दिया। बक्से के ऊपर ताला लगाया और उसे हाइवे नंबर 12 कोटा-बूंदी मार्ग पर कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में चंबल ब्रिज से नीचे नदी में फेंक दिया।



इस वारदात का पता पुलिस को बुधवार को उस समय लगा जब शव पानी के कारण फूलकर चंबल के पुराने ब्रिज व निर्माणाधीन ब्रिज के बीच पिलर नंबर 3 के पास नदी की सतह पर आ गया। करीब 100 फीट की ऊंचाई से फेंके जाने के कारण बक्से का ढ़क्कन टूट कर अलग हो गया था। बक्सा टूट कर उसकी चद्दर शव में घुस गई थी।



बक्से में शव मिलने की सूचना मिलते ही नयापुरा क्षेत्र व पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बक्से सहित एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एसएस शर्मा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव, बक्से व घटनास्थल का मुआयना किया गया। डीएसपी संजय गुप्ता के अनुसार अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान होने के बाद ही हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी।



सिर में वार कर की हत्या



पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवती के सिर में दो गहरे जख्म हैं। संभवत: सिर में चोट मारकर उसकी हत्या की गई थी। हत्या भी 4 से 5 दिन पूर्व की गई है। शव को पानी में फूलने में इतना ही समय लगता है। शव इस तरह फूल गया था कि वह भारी भरकम लोहे के बक्से को ऊपर खींच लाया। शव पुराना होने के कारण उसमें कीड़े पड़ चुके थे।



क्या हुआ



युवती की हत्या कर लोहे के बक्से में पैक कर दिया



कहां फेंका



चंबल ब्रिज से फेंका



कब मिला



शव करीब 4-5 दिन पुराना है। बुधवार को पानी के ऊपर आने से पता चला।



गर्भवती होने की आशंका



प्रशिक्षु आईपीएस पंकज चौधरी के अनुसार युवती का पेट कुछ असामान्य तरीके से फूला हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि वह गर्भवती हो सकती है। इस आशंका की पुष्टि शव का पोस्टमार्टम करवाने पर ही हो सकेगी। यदि युवती गर्भवती हुई तो हत्यारे तक पहुंचना आसान हो सकता है। डीएनए टेस्ट का मिलान सही हत्यारे की पुष्टि करने में काफी सहायक होगा।
बक्से में बंद मिला युवती का शव


Source: bhaskar news
Last Updated 07:31(21/04/11)

आर्टिकल शेयर करें Share




कोटा.दिल्ली से बक्से में पैककर युवती का शव अजमेर पार्सल करने का मामला अभी खुला भी नहीं था कि बुधवार को कोटा में एक युवती का शव बक्से में मिला। हत्यारों ने युवती की हत्या करने के बाद उसे लोहे के बक्से में पैक कर चंबल ब्रिज से नदी में फेंक दिया।



शव करीब 4 से 5 दिन पुराना है। ऊंचाई से फेंकने के कारण बक्से का ढक्कन टूट कर अलग हो गया। युवती की पहचान नहीं हो सकी। युवती संभ्रांत परिवार की है और संभवत: गर्भवती है। करीब 25 से 30 वर्षीय एक युवती की हत्या कर अज्ञात हत्यारों ने उसके शव को लोहे के एक बक्से में पैक कर दिया। बक्से के ऊपर ताला लगाया और उसे हाइवे नंबर 12 कोटा-बूंदी मार्ग पर कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में चंबल ब्रिज से नीचे नदी में फेंक दिया।



इस वारदात का पता पुलिस को बुधवार को उस समय लगा जब शव पानी के कारण फूलकर चंबल के पुराने ब्रिज व निर्माणाधीन ब्रिज के बीच पिलर नंबर 3 के पास नदी की सतह पर आ गया। करीब 100 फीट की ऊंचाई से फेंके जाने के कारण बक्से का ढ़क्कन टूट कर अलग हो गया था। बक्सा टूट कर उसकी चद्दर शव में घुस गई थी।



बक्से में शव मिलने की सूचना मिलते ही नयापुरा क्षेत्र व पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बक्से सहित एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एसएस शर्मा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव, बक्से व घटनास्थल का मुआयना किया गया। डीएसपी संजय गुप्ता के अनुसार अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान होने के बाद ही हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी।



सिर में वार कर की हत्या



पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवती के सिर में दो गहरे जख्म हैं। संभवत: सिर में चोट मारकर उसकी हत्या की गई थी। हत्या भी 4 से 5 दिन पूर्व की गई है। शव को पानी में फूलने में इतना ही समय लगता है। शव इस तरह फूल गया था कि वह भारी भरकम लोहे के बक्से को ऊपर खींच लाया। शव पुराना होने के कारण उसमें कीड़े पड़ चुके थे।



क्या हुआ



युवती की हत्या कर लोहे के बक्से में पैक कर दिया



कहां फेंका



चंबल ब्रिज से फेंका



कब मिला



शव करीब 4-5 दिन पुराना है। बुधवार को पानी के ऊपर आने से पता चला।



गर्भवती होने की आशंका



प्रशिक्षु आईपीएस पंकज चौधरी के अनुसार युवती का पेट कुछ असामान्य तरीके से फूला हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि वह गर्भवती हो सकती है। इस आशंका की पुष्टि शव का पोस्टमार्टम करवाने पर ही हो सकेगी। यदि युवती गर्भवती हुई तो हत्यारे तक पहुंचना आसान हो सकता है। डीएनए टेस्ट का मिलान सही हत्यारे की पुष्टि करने में काफी सहायक होगा।

राजस्थान वक्फ बोर्ड ने भाजपा प्रतिनिधियों को अभयदान दिया

राजस्थान वक्फ बोर्ड की आज जयपुर में आयोजित बे नतीजा रही और सदस्यों के आपसी मनमुटाव के चलते जिला वक्फ कमेटियों का गठन नहीं हो सका और इस कारण से राजस्थान में भाजपा के प्रतिनिधियों का अभी और कुछ दिनों का अभयदान मिल गया . 
राजस्थान वक्फ बोर्ड जिसका गठन वक्त से छ माह बाद निर्वाचन प्रक्रिया से किया गया एक तेज़ तर्रार इमानदार कुशल प्रशासक पूर्व आई जी पुलिस को राजस्थान वक्फ बोर्ड का सदर बनाया गया , वक्फ बोर्ड की पहली बैठक परिचय बैठक थी लेकिन आज २० अप्रैल बुद्धवार की यह बैठक जयपुर में जिस तरह से शुरू हुई और जिस तरह से बेनतीजा खत्म हुई उससे राजस्थान भर के कोंग्रेस प्रतिनिधियों के चेहरे पर मायूसी छा गयी है और दस सदस्यों के बीच में मन मुटाव सा हो गया है , आजकी बैठक में राजस्थान की महत्वपूर्ण जिला वक्फ कमेटियां बनना थी जिसे बनाने के लियें एक दिन पहले कुछ मामलों में सदस्यों की गुप्त मीटिंग में आम सहमती बन चुकी थी लेकिन अचानक आज बैठक में माहोल बदल गया और नई कमेटियों के गठन के पूर्व सदस्यों के वेरिफिकेशन के नाम पर विवाद हो गया सदस्य चाहते थे के बोर्ड का निर्णय अंतिम हो और जल्दी ही नियुक्तियां हो जाये लेकिन वेरिफिकेशन के नाम पर विवाद हो गया और बस नियुक्तिया अगली बैठक तक के लियें स्थगित कर दी गयी , राजस्थान के सभी जिलों के करीब तीन सो से भी अधिक प्रतिनिधि जयपुर में थे जो सभी निराश हो गये है और मुंह लटका कर बेरंग अपने घरों को लोट गए हैं , बोर्ड की इस उहापोह की स्थिति से बोर्ड के सदस्यों के बीच स्थापित एकता भंग हुई है और कडवाहट  का बीज पढ़ गया है , लेकिन इस झगड़े में फायदा तो भाजपा को ही हुआ है भाजपा के कई प्रतिनिधि सभी जिला वक्फ कमेटियों पर आज भी कब्जेदार हैं जीने नई नियुक्ति तक हटाना सम्भव नहीं है और नई नियुक्तियां स्थगित होने से भाजपा के सभी पदाधिकरियों के चेहरे पर रोंनक लोट आई है . 
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष लियाक़त अली समझदारी से कम कर रहे हैं और वोह अब सभी सदस्यों को पटाकर शीघ्र ही एकजुटता के प्रयासों में लगे हैं ताकि वक्फ सम्पत्तियों की हिफाजत और विकास के लियें ऐतिहासिक कार्य किये जा सकें ............. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दोस्ती का पैगाम लेकर अमन सुकून की दुनिया बनाने निकले हैं भाई संजय भास्कर

जी हाँ दोस्तों एक प्यारे से ,समझदार से ,राष्ट्रप्रेम की भावना रखने वाले ब्लोगर संजय भास्कर दोस्ती का पैगाम लेकर अमन सुकून की दुनिया बनाने के लियें निकल पढ़े हैं और वोह अपनी इस कोशिश में काफी हद तक कामयाब भी हो रहे हैं खुदा करे एक रंगीन ,अमन सुकून की खुशहाल दुनिया बनाने का उनका सपना जल्दी ही साकार हो जाए .
भाई संजय भास्कर हरियाणा के फतेहाबाद में पैदा हुए वहीं पले बढ़े और अब वहीं के होकर रह गये हैं लेकिन एक छोटी सी जगह पर बैठ कर भाई संजय दुनिया और ब्लोगिंग में खुशियों के रंग भर रहे हैं यह चाहते हैं के दर्द भरे चेहरे सामने से हट जाएँ रोते बिलखते लोग रोना धोना छोड़ कर मुस्कुराने के आदतन हो जाएँ और इसी सोच से प्रभावित होकर संजय भास्कर ने भास्कर यानि सूरज की रौशनी फेलाने के लियें ब्लोगिंग की दुनिया में प्रवेश किया और उन्होंने खुद के ब्लॉग का नाम अपनी सोच के मुताबिक ...आदत मुस्कुराने की ......रख डाला . अपने इस ब्लॉग के माध्यम से संजय भाई दुनिया  को दोस्ती का पाठ पढ़ाने निकल पढ़े हैं , और इनका नारा है दोस्त बनाओ दुनिया बनाओ सुकून खुद बा खुद मिल जाएगा और जब यह दोनों चीजें हमारे पास होंगी तो अमन चेन और खुशहाली खुद बा खुद साथ आया जायेगी .
भाई संजय विनम्रता से सभी ब्लोगर्स से किसी ना किसी तरीके से एक बार तो मिलने का प्रयास करते हैं ,वोह ब्लोगिग्न के कुछ टिप्स देते हैं तो कई टिप्स भाई ब्लोगरों से खुद के सूधार के लियें लेने से भी नहीं चुकते हैं यही वजह रही है के २३३ ब्लॉग लिख कर इन जनाब ने ८३०६ लोगों का टिप्पणियों के माध्यम से प्यार समेटा है . 
टेलीकम्युनिकेशन का काम कर रहे भाई संजय कस्टमर केयर सर्विस का काम कर रहे हैं जो ब्लोगिंग की दुनिया में भी मधुरता घोल रहे हैं , इन्हें नई नई किताबे पढने और संगीत सुनने का शोक है , नई नई खोज करना इनकी आदत है और एक नेक इंसान की तरह नेक नियति रखते हुए सभी को प्यार बांटने का काम करने वाले भाई संजय भास्कर जब राजनीती पर चिन्तन लेख लिखते हैं तो एक कुशल सधे हुए राजनितिक लगते हैं ,भाई संजय जब को रिपोर्टिंग या हाल पर टिप्पणी लिखते हैं तो ऐसा लिखता हैं के एक साहित्यकार सधे हुए अल्फाजों में अपने विचारों की खुशबु आलेख के माध्यम से ब्लॉग पर बिखेर रहा है ,भाई संजय जब कोई गज़ल, कोई कविता ,कोई दर्शन ब्लॉग पर लिखते हैं तो साहित्य के निर्धारित मापदंडों को यह नहीं भूलते हैं और खान कोनसा मीटर कोंसी बहार रदीफ़ काफिया लगेगा इसका भी पूरा ध्यान रखते हैं लेकिन इनके हर ब्लॉग में एक जिंदगी ,एक रौशनी एक रंग होता है और विभिन्न ब्लोगों के विचारों से इनकी ब्लोगिंग सतरंगी हो गयी है भाई संजय खुद भी जिंदगी के रंगों को समेटकर जिंदगी को खुबसूरत सतरंगी बनाने में जुटे हैं और वोह कामयाब ही हो रहे हैं यही वजह है के आज हर ब्लोगर चाहे किसी भी विचार धारा का ,किसी भी धर्म का प्रमोटर या किसी भी अधर्म का रक्षक हो  वोह संजय भाई और उनकी लेखनी को दिल से सलाम करता है ............इसीलियें सभी को आदत मुस्कुराने की रखना चाहिए और इस आदत को अपनाना चाहिए ..... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...