आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 मई 2011

भारत के एक राज्य के मुख्यमत्री ला पता और मिडिया सरकार चुप

भारत के एक राज्य के मुख्यमत्री ला पता और मिडिया सरकार चुप देश और देश की जनता मीडिया से जुड़े लोगों के लियें इससे ज्यादा शर्म  की और क्या बात होगी के हमारे देश के एक राज्य अरुणाचल के मुख्यमंत्री हेलिकोप्टर सहित लापता हो जाते है इसकी छोटी सी खबर अख़बार और इलेक्ट्रोनिक मिडिया में आती है और फिर दुसरे दिन सारे देश का मीडिया अपने मुख्यमंत्री की तलाश की खबर को प्रमुखता नहीं देता है ओसामा और ओबामा से ही सारे चेनल सारे अख़बार भर दिए जाते है ......
खेर मिडिया है जो चाहे कर सकता है लेकिन जनता के किसी भी शक्स ने यह जान्ने की कोशिश नहीं की के आखिर हमारे अरुणाचल के मुख्यमंत्री कहाँ और किस हाल में है . हमारे ब्लोगर भाइयों में से जो चोथे स्तम्भ के नहीं पांचवें स्तम्भ के मालिक है उन्होंने भी अरुणाचल के मुख्यमंत्री कहा और किस हाल में है इस पर कोई सवाल कोई चिंतन नहीं किया , केंद्र सरकार का तो हाल आपसे छुपा ही नहीं है सरकार का एक ब्यान एक तलाश की जानकारी इस मामले में नहीं आई ...देश की इतनी बढ़ी घटना और देश खामोश है सरकार बे प्रवाह है अमेरिका जो किस घर में कोन क्या कर रहा है, किस घर में क्या खाना बना है पता लगा सकता है , ओसामा कहाँ छुपा है और क्या कर रहा है पता लगा सकता है लेकिन हमारी सरकार इतने दिन गुज़र जाने के बाद ही अगर हमारे अरुणाचल प्रदेश जो देश का एक राज्य है उसके मुख्यमंत्री का पता नहीं लगा सके उसकी गुमशुदगी पर देश का कोई भी मीडिया खुद सरकार चिंता नहीं जताए तलाश में दिलचस्पी नहीं दिखाए तो खुद हम जेसे सन्वेदनशील लोगों का सर शर्म झुक जाता है ............एक मई मजदूर दिवस  से आज तक तीन दिन गुज़र गए लेकिन कोई भी अरुणाचल की जनता के आंसू नहीं पोंछना चाहता है खुदा करे अरुणाचल के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू सुरक्षित हो और खुदा उन्हें लम्बी उम्र दे लेकिन एक सच यह भी है के आखिर एक मुख्यमंत्री को आसमान खा गया या जमीन निगल गयी  इसकी जानकारी तो सभी को होना ही चाहिए  ओसामा का खात्मा की खबर विश्व के लियें महत्वपूर्ण हो सकती है लेकिन उससे ज़्यादा महत्वपूर्ण और जिज्ञासा हमारे देश के एक राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में जानकारी प्राप्त करना है जो ज़िम्मेदारी हमारे देश के मीडिया हमारे देश के ब्लोगर हमारेदेश की सरकार ने आज तक नहीं निभाई है अगर एक मुख्यमंत्री ग़ुम  जाए और सरकार तथा मिडिया खामोश रहे तो शायद दाल में कुछ काला ही नहीं बलके दाल ही पूरी काली नज़र आने लगी है .................यह है हमारा ज़िम्मेदार देश जो अपने देश का दर्द भुलाकर दुसरे की ख़ुशी में शामिल होकर गर्व महसूस करता है आप ही बताइए सरकार और मिडिया का अरुणाचल मुख्यमंत्री के लियें यह बेरुखापन क्या देश के साथ इसाफ है .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान के गांधी अशोक गहलोत को हार्दिक बधाई








राजस्थान के गांधी अशोक gehlot को हार्दिक बधाई , दोस्तों यह है राजस्थान के मुख्हय मंत्री जनाब अशोक जी गहलोत जो राजस्थान में भ्रस्ताचार मुक्त शासन , पारदर्शिता सरकार और सन्वेदनशील प्रशासन के गांधीवादी नारे पर सदा खरे उतारते आये है ऐसे सन्वेदनशील मुख्यमंत्री जनाब अशोक जी गहलोत के जन्म दिन पर हार्दिक बधाई ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जरा सोचो ....

जरा सोचो ....
जरा ठहरो 
जरा रुको 
जरा चिंतन कर लो 
जो बात 
तुमको 
तुम्हारे लियें 
तुम्हारे धर्म के लियें 
पसंद ना हो 
क्या वाही बात 
तुम्हे 
दुसरे के लियें 
दुसरे के 
धर्म के लियें 
करना चाहिए 
अगर 
जो बात 
तुमको पसंद नहीं 
तुम दूसरों के लियें 
करते हो 
तो तुम 
क्या इंसान कहलाने लायक हो 
जरा इस सवाल को 
सोचो 
चिंतन और मनन करो 
और हो सके तो 
जवाब देने की हिम्मत और जज्बा पैदा करो 
आपके हर जवाब का 
में सामना करने को 
तय्यार हूँ ....................... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

काश ऐसा हो जाये .....

काश ऐसा हो जाये .....
काशी  से मक्का 
मक्का से मथुरा 
गले मिल जाए 
मन्दिर की घंटिया 
मस्जिद की अज़ान 
एक दुसरे में समा जाएँ 
हिन्दू ,मुस्लिम सिक्ख इसाई 
धर्म के नाम पर 
अधर्मी बन नफरत जो फेला रहे है 
यह जानवर से इंसान बन जाये 
और एक दुसरे के 
गले लगकर 
एक दुसरे में समा जाए 
काश ऐसा हो जाए ........................ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...