आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मई 2011

राजस्थान के कुप्रबंध के कारण तीन हजार करोड़ के विकास खत्म

राजस्थान के कुप्रबंध के कारण तीन हजार करोड़ के विकास खत्म हो गए हैं ..केंद्र सरकार के योजना आयोग ने राजस्थान सरकार को विकास के लियें करोड़ों करोड़ रूपये दिए थे जिसमे से राजस्थान सरकार की भावी योजनायें तय्यार नहीं होने और सरकार की खींचतान के चलते सरकार ने तीन हज़ार करोड़ रूपये स्वीक्रत होने के बाद भी राजस्थान के विकास के काम में नहीं लगाये हैं ,स्थिति यह है के अब यही राजस्थान सरकार विकास में तीन हजार करोड़ रूपये का नुकसान कर चुकी है .................................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नोटों को जलाने वाले अधिकारी रिमांड पर

अजमेर में रेलवे अधिकारी के रूप में रहे अधिकारी जी ने रेलवे भ्रष्टाचार की जांच के डर से रिश्वत में लिए पचास लाख रूपये से भी अधिक की राशि जलाकर ख़ाक कर दी .यह अधिकारी जी और इनकी पत्नी दोनों रेलवे में हैं इनदिनों इनका पोस्टिंग बीकानेर में चल रहा था ....अधिकारी जी ने कल लगभग पचास हजार रूपये एक साथ इखट्टे कर उसमे आग लगा दी लेकिन जाँच एजेंसियों की नजरों से यह अधिकारी जी और इनके कारनामे नहीं बच सके .अब बेचारे अधिकारी जी हिरासत में हैं और अदालत ने उनसे पूंछतांछ के लियें पांच दिन की हिरासत का रिमांड दिया है अब देखते हैं जांच में क्या सच सामने आता है ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
yeh sb kya ho rahaa hai

इन्तिज़ार है

चलते रहने का नाम ही शायद जिंदगी है .................क्या जिंदगी के साथ चलोगे अगर हाँ तो मुझे आपका इन्तिज़ार है .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

"दामन बचाना चाहिए" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")



इन दरिन्दों से सदा दामन बचाना चाहिए।
अब न नंगे जिस्म को ज्यादा नचाना चाहिए।

हुस्न की परवाज़ तो थम ही नहीं सकतीं कभी,
जोश में तन को न ज्यादा कसमसाना चाहिए।

इश्क की आँधी में उड़ जाना न अच्छी बात है,
सिर्फ शीतल पवन को घर में बसाना चाहिए।

खूब मथकर सेंकना चूल्हे में दिलकश रोटियाँ,
अटपटी बातों को दिल में ही पचाना चाहिए।

रूपके लोभी लुटेरे ताँक में हैं आपकी,
सोचकर अपने स्वयंवर को रचाना चाहिए।

"दामन बचाना चाहिए" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")



इन दरिन्दों से सदा दामन बचाना चाहिए।
अब न नंगे जिस्म को ज्यादा नचाना चाहिए।

हुस्न की परवाज़ तो थम ही नहीं सकतीं कभी,
जोश में तन को न ज्यादा कसमसाना चाहिए।

इश्क की आँधी में उड़ जाना न अच्छी बात है,
सिर्फ शीतल पवन को घर में बसाना चाहिए।

खूब मथकर सेंकना चूल्हे में दिलकश रोटियाँ,
अटपटी बातों को दिल में ही पचाना चाहिए।

रूपके लोभी लुटेरे ताँक में हैं आपकी,
सोचकर अपने स्वयंवर को रचाना चाहिए।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...