आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मई 2011

ऐसा केसे होता है मिलन ....

सुबह का जब 
रात में 
हो रहा था मिलन ..
तब मेने सोचा 
यह केसा मिलन है .
सूरज का जब 
पहाड़ों से 
हो रहा था मिलन 
तब मेने सोचा 
यह केसा मिलन है .
आसमान का 
पहाड़ों से 
जब हो रहाथा मिलन 
मेने सोचा 
यह केसा है मिलन ..
समुन्द्र का नदियों से 
हो रहा था जब मिलन 
मेने सोचा 
यह केसा है मिलन ...
इंसान का इंसान से 
जब हुआ मिलन 
मेने तब भी सोचा 
यह केसा है मिलन 
इनमे कोन किस ज़ात किस सम्प्रदाय का है .
अब सोचता हूँ 
जानदार से तो बेजान चीजें अच्छी हैं 
जो बेजुबान हैं 
जो सिर्फ और सिर्फ मिलती ही हैं 
और किसी से कुछ सवाल नहीं करती है .
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

एक कामयाब आदमी

एक कामयाब आदमी
कहता है
काम को केसे
कर चुके है हम
लेकिन एक
अनुभवी आदमी
हमे सिखाता है
कम को केसे
कर सकते हैं हम .............
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बाली पहलवान ने गाँव को ढाल बना दिया

नेता जी बाली पहलवान जो रोहतक हरियाणा के विधायक रह चुके हैं उनसे पिछले दिनों एक झगड़े के दोरान गोली चलने से हत्या हो गयी उनके खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज है लेकिन वोह कहते हैं के में निर्दोष हूँ ..हरियाणा रोहतक की पुलिस उन्हें पकड़ना चाहती है लेकिन पहलवान साहब का गाँव है के मानता ही नहीं गाँव के हजारों हजार लोग अपने हाथों में बंदूक.पिस्तोल.तलवारें.बर्चिया और लठ लेकर खड़े हो गए है उनका कहना है के पुलिस की मजाल किया जो वोह नेता जी को गिरफ्तार करके ले जाए ...नेता जी है के खुद को निर्दोष बताते हैं लेकिन उनको मिला समर्थन और जांबाज़ ग्रामीणों का साथ जो उन्हें मिला है उसने उन्हें देश का अनोखा लोकप्रिय नेता बना दिया है ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...