आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जून 2011

निगाहों से उसने रूह पर लिख दिया ..

उसने एक दिन 
अपनी मासूम 
नजरों की कलम से 
यूँ मेरी 
रूह पर लिख दिया ...
हाँ मुझे प्यार है तुमसे 
यकीन मानिये 
नाजाने कोनसी लिखावट थी वोह 
आज तक किसी को 
दिखी भी नहीं 
और मेरी रूह के केनवास से 
मिटी भी नहीं 
बस यूँही कभी 
कुछ जख्मों को 
यह लिखावट 
ऐसे ताज़ा कर देती है '
के इन जख्मों से 
दर्द ओस की बूंदों की 
तरह टपकता है 
और जिस्म 
पेढ़ की हवा की तरह 
दर्द से सिसकता है ............
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

यह दोस्ती ...

दोस्ती किसी से
कुछ
यूँ निभा लो ..
कि उसके दिल के
सरे गम
चुरा लो ..
इतनी चाहत
लुटा दो
उन पर दोस्ती की..
के खुदा भी
कह डाले
यार तुम
हमे भी
अपना दोस्त बना लो ....
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शाहरुख खान मेरे बेटे का जन्म दिन आज

शाहरुख खान मेरे बेटे का जन्म दिन आज है जी हाँ दोस्तों एक फिल्म स्टार शाहरुख खान है और दुसरा  मेरा सं स्टार भी शाहरुख खान है ...शाहरुख को उन्नीसवें जन्म दिवस पर मुबारकबाद ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बाबा रामदेव का अस्तित्व और सरकार की चालबाजियां

 भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर बाबा रामदेव का अनशन ४ जून को किया जाना तय है और इसके लियें रामदेव बाबा जी ने दिल्ली पुलिस को धोखा देकर स्वीक्रति भी ले ली है ..बाबा रामदेव ने योग शिविर की बात कहकर दिल्ली पुलिस को गलत सुचना दी है और स्वीक्रति प्राप्त कर ली है इसी स्थल पर अब बाबा शर्तों के खिलाफ आन्दोलन भूख हडताल करेंगे खेर बाबा का यह अनशन उनके अस्तित्व का प्रश्न है जबकि सरकार ने इस मामले में अपनी चालबाजियां शुरू कर दी हैं ............
जी हाँ इसके पहले बाबा रामदेव अन्ना हजारे के साथ थे लेकिन सरकार ने फुट डालो राज करो की शर्त पर अपने तरीकों से बाबा रामदेव और अन्ना हजारे में विवाद पैदा करवाकर उनकी ताकत को तोड़ दिया है ..अन्ना को जनता का जब समर्थन मिला तो बाबा अलग होकर खुद को अलगथलग महसूस कर ठगा सा देखने लगे तब ही बाबा ने अपने वर्चस्व को बनाये रखने के लियें ४ जून से भ्रस्ताचार और कालेधन के प्रश्न पर अनशन की चेतावनी दी ..बाबा यह साबित करना चाहते हैं के अन्ना के अनशन के समय भीड़ अन्ना की नहीं बाबा रामदेव की थी और अकेले वोह भीड़ और समर्थन प्राप्त करने में सक्षम हैं इसी लियें ऍन वक्त पर जब लोकपाल बिल में सुप्रीम कोर्ट जज और प्रधानमन्त्री को दायरे में लाने का विवाद था तब उन्होंने अन्ना से खुद को अलग करते हुए लोकपाल बिल से प्रधानमन्त्री और जज को अलग रखने का खुला सरकार का समर्थन कर अन्ना और उनके समर्थकों को चोंका दिया ...........
बाबा को इस मामले में निरंतर मिल रहे समर्थन से सरकार चिंतित है और सरकार अन्ना के वक्त की गलतियाँ और चुक दोहराना नहीं चाहती है इसलियें सरकार ने आज एयरपोर्ट पर पहुंचते ही बाबा रामदेव के पास जाकर घेराबंदी की और अधिक्रत कोई ब्यान जरी नहीं किया ..सरकार जनता को अपनी गम्भीरता दिखाना चाहती है और इस मामले में वोह खुद कोई कार्यवाही कर रही है इस मामले में सरकार ने संकेत दिए हैं ..इधर सरकार बाबा से बात कर रही है और उधर बाबा की टीम में फुट डालने के प्रयास शुरू हो गए हैं ..सरकार ने और समर्थकों ने बाबा की निजी जिंदगी की जानकारियाँ लेना शुरू कर दिया है सरकार या कोई समर्थित सरकार के इशारे पर बाबा के अतीत के किसी प्रश्न को लेकर जनहित याचिका दायर कर इसे अख़बार की खबर बनवा सकता है ...खेर अभी तो बाबा का भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कुछ भी अभियान है उसे जनता का समर्थन है और जनता चाहती है के खुदा करे बाबा रामदेव कामयाब हों .......लेकिन इन चाल बाजियों और सरकारी कूट नीतियों के आगे अब बाबा केसे जीत हांसिल करते हैं और बाबा रामदेव योग से भ्रस्ताचार मुक्त नारे तक केसे जय जय कार करवाते हैं यह तो वक्त ही बताएगा ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी ने किया अतिथियों का स्वागत

प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी ने किया अतिथियों का स्वागत 
पूर्वांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश सिंह  को सम्मानित करते उ.प्र. सरकार के अपर महाधिवक्ता जफ़र नैयर साहब और उ.प्र. सरकार के  स्थायी  अधिवक्ता  एम सी त्रिपाठी
प्रेस क्लब भदोही के तत्वाधान में जनपद के जंगीगंज स्थित माँ विंध्यवासिनी इंटर कालेज के प्रांगण में ३० मई को पत्रकारिता दिवस एवं डॉ. श्यामकांत मिश्रा स्मृति अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता उच्चन्यायालय इलाहाबाद  जनाब जफ़र नैयर साहब, विशिस्ट अतिथि  उत्तर प्रदेश सरकार के स्थायी अधिवक्ता इलाहाबाद श्री एम सी त्रिपाठी. इस मौके पर भदोही  के सांसद पंडित गोरखनाथ पांडे, विधानसभा प्रभारी बसपा दिनेश सिंह, पत्रकार व बसपा नेता अजय मिश्रा, भाजपा नेता शैलेन्द्र दुबे, इस मौके पर पत्रकार राम श्रृंगार  द्विवेदी  {ब्यूरो चीफ- डीएनए }, प्रभुनाथ शुक्ल [ब्यूरो चीफ-हिंदुस्तान}, दिनेश पटेल {जी-टीवी}, रोहित गुप्ता { महुआ न्यूज़}, संजय श्रीवास्तव {दूरदर्शन} अरविन्द सिंह {दैनिक जागरण} रमेश मौर्य {हिन्दुस्तान} शमसुद्दीन मुन्ना{ सिटी न्यूज़} सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे. जिन्होंने आज की पत्रकारिता पर अपने विचार रखे.
इस मौके पर पूर्वांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरीश सिंह को उत्तरप्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता जफ़र नैयर साहब व प्रदेश सरकार के स्थायी अधिवक्ता एम सी त्रिपाठी ने पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए   स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया . 
प्रेस क्लब भदोही के अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी ने अथितियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ऐसे डॉक्टरों पर मुझे शर्म आती है

ऐसे डॉक्टरों पर मुझे शर्म आती है जी हाँ आपने बेशर्म और बेदर्द डोक्टर बहुत देखे होंगे लेकिन ऐसे बेशर्म डोक्टर की करतूत पहली बार आपके सामने है जिसने इंसानियत को ही शर्मसार कर रख दिया ...............कल ३१ मई को उदयपुर क्षेत्र में राजस्थान के मुक्यमंत्री अशोक गहलोत और केन्द्रीय मंत्री सी पी जोशी खुद की सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त गरीबों की हमदर्द बता रहे थे वहीँ इस सरकार के एक डोक्टर उदयपुर जिले के एक भाद्डी गाँव की एक डिस्पेंसरी में एक प्रसूता होसली पत्नी प्रकाश मीना की गर्भ में बच्ची की मोत हो जाने पर उसके शव को निकला कर शव अनतिम संस्कार के लियें देने के लियें  एक चिकित्सक ओमप्रकाश पांच सो रूपये की रिश्वत मांग रहा था उसे प्रसूता होसली बाई की चीखें चीत्कारे मिन्नतें नहीं सुनाई दी एक पिता का अपने नरत बच्चे के अंतिम संस्कार के लियें तड़प नहीं दिखाई दी बस उसे तो एक पांच सो रूपये की रिश्वत नज़र आ रही थी बस फिर किया कुदरत का चमत्कार हुआ इस विलाप करते परिवार के पास एक समाजसेवक पहुंचे और इसकी शिकायत भ्रस्ताचार निरोधक विभाग में पहुंची ....भ्रस्ताचार निरोधक पुलिस ने इन चिकित्सक महोदय को म्र्तक बच्चे का शव देने के नाम पर पांच सो रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया अब इंसानियत को शर्मसार क्र देने वाले यह चिकित्सक जनाब जेल में हैं ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इन्दोर में महंगाई का भ्रस्ताचार से अनूठा विवाह

इन्दोर में महंगाई का भ्रस्ताचार से अनूठा विवाह सम्पन्न हुआ चोकिये नहीं इस विवाह समारोह में मनमोहन सिंह की महंगाई दुल्हन और भ्रस्ताचार दुल्हा बने थे जिसमे भाजपा नेता और कार्यकर्ता बाराती थे जबकि किन्नरों ने खूब जम कर धूम धडाका किया ..........इन्दोर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोंग्रेस के मनमोहन सिंह पर भ्रष्टाचार और महंगाई को बढ़ावा देने का आरोप लगते हुए जन जागरण के लियें यह अनूठा विवाह रचाया इस समारोह में हजारों लोग शामिल थे दुल्हा सर दुल्हन दोनों सजे थे मनमोहन सिंह प्रधानमन्त्री के भेस में एक सिक्ख को भी बुलाया गया था जो इस बारात का संचालन कर रहे थे .......महंगाई दुल्हन और भ्रष्टाचार दुल्हा के इस विवाह समारोह में दर्जनों किन्नरों ने इन्दोर की सडकों पर घंटों ठुमके लगाये इस अनूठे विवाह समारोह को देखने के लियें इन्दोर की जनता सडको पर थी और वोह भी इस अनूठी शादी का लुत्फ़ ले रही थी ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पत्रकार और शायरा ,लेखिका फिर्दोज़ को जन्म दिन मुबारक हो

पत्रकार और शायरा ,लेखिका फिर्दोज़ को जन्म दिन मुबारक हो बहुमुखी प्रतिभा की धनी फिरदोस के बारे में जानिए कुछ इस तरह से ...........
पत्रकार, शायरा और कहानीकार... उर्दू, हिन्दी और पंजाबी में लेखन. उर्दू, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, इंग्लिश और अरबी भाषा का ज्ञान... दूरदर्शन केन्द्र और देश के प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हरिभूमि में कई वर्षों तक सेवाएं दीं...अनेक साप्ताहिक समाचार-पत्रों का सम्पादन भी किया... ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन केन्द्र से समय-समय पर कार्यक्रमों का प्रसारण... ऑल इंडिया रेडियो और न्यूज़ चैनल के लिए एंकरिंग भी की है. दैनिक हिन्दुस्तान, नवभारत टाइम्स, राष्ट्रीय सहारा, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण ट्रिब्यून, जनसत्ता, राजस्थान पत्रिका, नवभारत, अजीत समाचार, देशबंधु और लोकमत सहित देश-विदेश के विभिन्न समाचार-पत्रों, पत्रिकाओं और समाचार व फीचर्स एजेंसी के लिए लेखन... मेरी ' गंगा-जमुनी संस्कृति के अग्रदूत' नामक एक किताब प्रकाशित... इसके अलावा डिस्कवरी चैनल सहित अन्य टेलीविज़न चैनलों के लिए स्क्रिप्ट लेखन जारी... उत्कृष्ट पत्रकारिता, कुशल संपादन और लेखन के लिए अनेक पुरस्कारों ने नवाज़ा जा चुका है...इसके अलावा कवि सम्मेलनों और मुशायरों में भी शिरकत...कई बरसों तक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की तालीम भी ली... उर्दू, पंजाबी, अंग्रेज़ी और रशियन अदब (साहित्य) में ख़ास दिलचस्पी. फ़िलहाल 'स्टार न्यूज़ एजेंसी' और 'स्टार वेब मीडिया' में समूह संपादक का दायित्व संभाल रहीहै ...
फिरदोस की डायरी कहने को तो निजी डायरी लगती है लेकिन इस डायरी में फिरदोस ने अपने अनुभव अपनी जानकारियों का जो जखीरा है वोह सब उकेर कर रख दिया है २२ सितम्बर २००८ को जब फिरदोस ने हिंदी ब्लोगिग्न में अपने नाम से डायरी लिखना शुरू किया तो उसमे फिरदोस ने रेत के धोरे से सब्जियों  की खेती पर   अपना आलेख लिखा था फिर तो बेगम हजरत महल से लेकर गुजरी के महल तक का इतिहास लिख डाला हरियाणा की एक एक गली ..एक एक परेशानी..सियासत और विचारकों पर जो टिपण्णी कर सकती थी जो विचार दे सकती थी मुसलमान भाइयों को कुरान के नाम पर जो संदेश दे सकती थी वोह सब बहन फिरदोस हम ब्लोगरों को देती रहीं कभी अपनी लेखनी से विवाद में रही तो कभी इनकी लेखनी के लियें हम लोगों ने और खासकर आलोचकों ने भी इनकी प्रशंसा की है ..बहन फिरदोस अन्य  दुसरे साँझा ब्लॉग से भी जुडी हैं ..और लेखन की इस शोकीन पत्रकार के हर लेख में पत्रकारिता की खोज का असर नज़र आता है .....फिरदोस बहन ने अपने अनुभवों के आधार पर १७२ पेज की एक पुस्तक गंगा जमुनी संस्क्रती के अग्रदूत भी लिख डाली है जो प्रकाशित होकर लोगों के आकर्षक का केंद्र बनी है ..ऐसी बहुमुखी प्रतिभा की धनी बहन फिरदोस को जन्म दिन पर हार्दिक बधाई ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...