आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जून 2011

अमेरिका की मुसीबतें ही मुसीबतें

अमेरिका जिसकी चोद्राहठ सरे विश्व में चलती है और वोह सरे विश्व पर हुकूमत का ख्वाब देख रहा है आज व्ही अमेरिका खुद कुदरत के कहर से जूझ रहा है ..खुद को खुदा समझने वाले अमेरिका ने दुसरे देशों के इंसानों को गाजर मुली की तरह से काटे हैं .तबाह और बर्बाद किये है .खुद को विश्व की सभी प्राकृतिक और अप्रक्र्तिक आपदाओं का संकट मोचक समझने वाले इस अमेरिका का दावा है के वोह विश्व की समस्या का समाधान अपनी तकनीक से करने में सक्षम है लेकिन जो खुद को खुदा समझ लेता है उसे फिर खुदा तबाह और बर्बाद करने के लियें अपनी प्रक्रिया शुरू कर देता है ..जी हाँ दोस्तों इराक,फिलिस्तीन,अफ्गानितान और न जाने कहा कहाँ बम बरसाने के बाद खुद को खुदा समझ बेठे अमेरिका में जब सुनामी आया तो उसकी सारी तकनीक धरी की धरी रह गयी और अब जब वहां जब आग लगी है तो अमेरिका के सभी हवाई जहाज़ और केमिकल इस आग को शांत करने में अक्षम है इसलियें कहते हैं के कुदरत से बढ़ा ना कोय मानवता के खिलाफ जो भी जंग छेड़ेगा उसे खुदा चाहे वोह रावण हो चाहे कंस चाहे फिरों सभी को यूँ ही तबाह और बर्बाद करता रहेगा यही बात अमेरिका की समझ में नहीं आ रही है खेर कुदरत के कहर खुद अमेरिका को मानवता का एहसास दिलाकर मानवता का पाठ पढ़ा डालेंगे ...................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...