आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अगस्त 2011

फ्रेंडशिप डे पर राशि अनुसार जानिए कौन हो सकते हैं आपके अच्छे दोस्त?

 
| Email  Print 
 

7 अगस्त को दोस्ती का दिन यानि फ्रेंडशिप डे है। जानिए अपनी राशि के अनुसार कौन है आपके दोस्त और दुश्मन?

मेष- इस राशि का स्वामी मंगल है। मकर एवं कुंभ राशि वालों से इनके संबंध बिल्कुल अच्छे नहीं रहते। वृषभ एवं तुला राशि वालों से इनकी कम बनती है। बाकी सभी राशि इनकी मित्र है।

वृषभ- इस राशि का स्वामी शुक्र है। इनकी मकर एवं कुंभ राशि वालों से अच्छी मित्रता रहती है। मिथुन एवं कन्या से सामान्य मित्रता एवं बाकी सभी से शत्रुता होती है।

मिथुन- इस राशि का स्वामी बुध है। इनकी कर्क राशि को छोड़कर सभी के साथ अच्छी दोस्ती रहती है। यह किसी से बैर नहीं रखते एवं मित्रता में सम रहते हैं।

कर्क - ये बहुत ही नम्र व्यवहार के लोग होते हैं। सभी के साथ मित्रवत व्यवहार करते हैं। इनकी किसी के साथ शत्रुता नहीं होती न ही किसी के साथ बैर होता है किंतु मिथुन एवं कन्या राशि वाले लोग इनसे शत्रुता रखते है।

सिंह- इस राशि वाले लोग किसी के साथ मित्रता बहुत ही कम रखते है। तुला, मकर एवं कुंभ राशि वालों से शत्रुता एवं बाकी सब से मित्रता होती है।

कन्या- बुध राशि के स्वामित्व राशि वालों का कर्क  को छोड़कर सब से मित्रवत व्यवहार रहता है। मकर, कुंभ के साथ यह सम रहते हैं।े

तुला- शुक्र के स्वामित्व वाली यह राशि सिंह, मेष, वृश्चिक से शत्रुता रखते है। मकर एवं कुुंभ से धनिष्ठ मित्रता होती है।

वृश्चिक- मंगल के स्वामित्व वाली यह राशि मकर एवं कुंभ से घोर शत्रुता रखती है। वृषभ एवं शुक्र से घनिष्ठ मित्रता होती है।

धनु- मिथुन एवं कन्या इस राशि वालों से शत्रुता रखते है। मकर एवं कुंभ वालों से यह सम रहते है। बाकी सभी राशियों वालों से इनकी अच्छी मित्रता रहती है।

मकर- शनि के स्वामित्व वाले यह लोग सिंह, मेष एवं वृश्चिक से शत्रुता रखते हैं। बाकी सभी से मित्रवत व्यवहार रहता है।

कुंभ- इस राशि का प्रभाव मकर की तरह ही होता है। यह शांत प्रकृति के होते है। सिंह, मेष एवं मंगल से शत्रुता होती है।

मीन- इस राशि का स्वामी गुरु है। मिथुन एवं कन्या से शत्रुता होती  है। मकर एवं कुंभ से सम एवं बाकी सभी  से मित्रता होती है।

डायन बताया और काट दिए महिला के बाल

 
 
 
पूंजपुर (डूंगरपुर)/उदयपुर.वाडा पुनाली गांव में कुछ लोगों ने डायन बताकर एक महिला से मारपीट की और उसके बाल काट दिए। महिला को अपशिष्ट पदार्थ भी पिलाया गया। उसके मुंह व पेट में चोटें आई हैं। उसे गंभीर हालत में पूंजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गोपालसिंह डाबी की 50 वर्षीया पत्नी जसु कुंवर को शनिवार तड़के करीब 3.30 बजे अमरसिंह अपनी मां को पेट दर्द होने का बहाना बनाकर अपने घर पर ले गया, जहां कई लोग मौजूद थे। उन्होंने पहले जसु कुंवर के साथ मारपीट की और डायन होने की बात स्वीकार करने के लिए दबाव डाला।

महिला के मना करने पर मारपीट करते रहे। इसके बाद वे उसे जीप में डालकर आसपुर ले गए। जहां पर नागदा मोहल्ले में दशा माता के स्थानक पर उसे कुर्सी से बांध दिया और दुबारा मारपीट की। यहां आरोपियों ने महिला के बाल काट दिए और अपशिष्ट पदार्थ पिलाया।

आरोपियों ने महिला के साथ हुए पूरे घटनाक्रम की वीडियो क्लिपिंग भी बनाई। इसके बाद आरोपियों ने उसकी पुत्री चुंडियावाडा निवासी गजु कुंवर को पिताजी की तबीयत खराब होने और आसपुर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। इस पर गजु कुंवर मिलने के लिए निकल पड़ी।

वह पूंजपुर बस स्टैंड पर खड़ी थी। इसी दौरान एक जीप में अपनी मां जसु कुंवर को देखकर रो पड़ी। वह उसे पूंजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। उधर, चालक जीप को लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद आसपुर थानाधिकारी हनवंतसिंह व दोवड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी मय जाब्ता पूंजपुर पहुंचे।
पीड़ित महिला के बयान लिए गए हैं।

थोड़ा सा हंस भी लो यार

छोटू ( दुकानदार से ): अंकल रंग गोरा करनेवाली क्रीम है। दुकानदार ( छोटू से ): हां है ... छोटू : तो लगाते क्यों नहीं , मैं रोज आपको देखकर डर जाता हूं।

ओबामा की चुनौती पर एजेंसी की चेतावनी-अभी और गिर सकती है अमेरिका की रेटिंग


 
 
 
न्यूयॉर्क/नई दिल्ली. अमेरिका ने ओबामा प्रशासन और संसद के बीच देश की आर्थिक सेहत दुरुस्त रखने के लिए हुई रस्साकशी की कीमत अपनी साख गंवाकर चुकाई है। अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारक संस्था स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने 95 साल में पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था अमेरिका की ‘एएए’ रेटिंग खत्म डबल ए प्लस कर दी है। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी रेटिंग में और गिरावट हो सकती है।
अमेरिकी सरकार ने जहां इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, वहीं भारत व चीन जैसी उभरती अर्थ-व्यवस्थाओं वाले देशों ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। रेटिंग घटने से दुनिया के फिर आर्थिक मंदी की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है।
एसएंडपी ने शुक्रवार को कहा कि हमने अमेरिका की रेटिंग को डबल ए प्लस कर दिया है। अमेरिका को एसएंडपी ने जोखिम मुक्त देशों की सूची से बाहर कर दिया है। दो अन्य क्रेडिट एजेंसियों मूडी और फिच ने कहा है कि उनकी अमेरिका को रेटिंग में जोखिम मुक्त श्रेणी से हटाने की तत्काल कोई योजना नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को क्रेडिट रेटिंग घटाए जाने की खबर शुक्रवार शाम दे दी गई थी, जब वे छुट्टियां बिताने कैंप डेविड जा रहे थे।
अमेरिकी प्रशासन ने रेटिंग पर नाराजगी जताते हुए कड़े शब्दों में कहा कि उसकी आर्थिक सेहत का गलत आकलन किया गया है। साख निर्धारण के दौरान सरकारी खर्चो को दो हजार अरब डॉलर अधिक आंका गया है। जो बहुत बड़ी चूक है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कहा कि इस रेटिंग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी प्रतिभूतियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कई बड़ी रेटिंग एजेंसियों की नजर में हम अभी दुनिया की सबसे बड़ी आíथक ताकत हैं।
आर्थिक मंदी की ओर महाशक्ति
अमेरिका के आम आदमी पर क्या असर पड़ेगा
रेटिंग गिरने से सरकार को कर्ज लेना महंगा हो जाएगा। इससे अमेरिकियों को कर्ज पर ज्यादा ब्याज दर चुकानी होगी।
क्या बजट संतुलित नहीं रहा तो रेटिंग और गिरेगी
हां, एसएंडपी का यही कहना है। अगले डेढ़ से दो साल में रेटिंग और भी नीचे गिराई जा सकती है। यदि घाटे को कम करने के ठोस प्रयास नहीं हुए।
क्या विदेशी निवेशक अभी भी यूएस को कर्ज देंगे
चीन और यूके के निवेशक अमेरिका को काफी कम ब्याज पर कर्ज दे रहे हैं। अब निवेशकों को आकर्षित करना अमेरिका के लिए मुश्किल होगा। ऐसी स्थिति में किसी और देश से ज्यादा ब्याज पर कर्ज खरीदने की नौबत आ सकती है।
नौकरीपेशा और स्थानीय निवेशकों का क्या होगा
> क्रेडिट रेटिंग में गिरावट से निवेशक हतोत्साहित होंगे।
> डॉलर कमजोर होगा। अन्य मुद्राओं को मजबूती मिलेगी।
> निर्यात महंगा होगा और मुनाफा कम हो जाएगा।
> अमेरिका में लगेगा अतिरिक्तकर, मांग घटेगी तो निर्यात भी घटेगा।
मायने क्या हैं
क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां वित्तीय स्थिति, निवेश और शेयर बाजारों से मिले रुझानों के आधार पर क्रेडिट रेटिंग जारी करती हैं। अमेरिका की रेटिंग घटने का मतलब है उसे किसी भी तरह का कर्ज देना पहले से ज्यादा जोखिमभरा हो गया है।
क्या अब सुधरेगी
नहीं, अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सुधरने की गति धीमी है। जून में 18000 को रोजगार मिला था। देश के शेयर बाजार 14 महीने की भारी गिरावट पर बंद हुए हैं। एसएंडपी ने कहा है कि आगे भी यही हाल रहा तो रेटिंग एक-डेढ़ साल में और घट सकती है।
वजह क्या रहीएसएंडपी के मुताबिक हाल ही में अमेरिकी संसद ने कर्ज सीमा बढ़ाने वाला जो विधेयक पारित किया है वह सरकार के मध्यम अवधि के कर्ज प्रबंधन को स्थिर करने के लिए पर्याप्त नहीं है। जो विधेयक पारित हुआ, उसमें राजस्व जुटाने के पर्याप्त प्रावधान नहीं हैं।
चीन आक्रामक, जापान निश्चिंत, भारत चिंतित
महाशक्ति कहने का लोभ छोड़े
चीन ने कहा अमेरिका को खुद को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहने का लोभ छोड़ देना चाहिए। डॉलर के स्थान पर विश्व स्तर पर नई मुद्रा स्वीकार की जाए।
जो होना था, वह हो चुका
द.कोरिया ने कहा, अमेरिका की साख घटने का खास असर नहीं दिखेगा। जो होना था, वह शुक्रवार को हो चुका है।
विश्वास कम नहीं होगा
जापान ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर से उसका विश्वास कमजोर नहीं होगा।
समय रहते चेत जाना चाहिए
फिलीपींस ने कहा है कि अमेरिका को समय रहते चेत जाना चाहिए।
भारत पर असर
> चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में निर्यात प्रभावित होगा।
> रुपए में मजबूती से निर्यात महंगा होगा।
> आईटी, परिधान, जेवरात के निर्यात में कमी।
भारत के फंसे हैं 41 हजार अरब डॉलर
भारत और चीन समेत कई एशियाई देशों का करीब 300 हजार अरब डॉलर अमेरिकी अर्थव्यवस्था में फंसा हुआ है। अकेले भारत ने 41 हजार अरब डॉलर की अमेरिकी प्रतिभूतियां खरीद रखी हैं।
अमेरिकी संकट के चलते इस हफ्ते दुनियाभर के शेयर बाजारों को करीब 2.5 खरब डॉलर का नुकसान हो चुका है।
बाजार खुलते ही दिख सकता है असरक्रेडिट रेटिंग में कटौती का दुनिया के बाजारों पर सोमवार को असर दिख सकता है। हालांकि इसकी आशंका पहले से बन रही थी, इसलिए गंभीर असर के आसार कम हैं।
रेटिंग का महत्व
क्रेडिट रेटिंग को देश की वित्तीय स्थिति का सूचक माना जाता है। एसएंडपी को अमेरिका की सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने मान्यता दे रखी है।

आज शाम 7 बजे मुस्‍कुराने से बदल सकती है आपकी जिंदगी



यदि आप लंबे समय से खुशी के पल के लिए तरस रहे हैं, तो आज शाम 7 बजे अपनी किस्‍मत आजमा सकते हैं। यह किसी साधु संत की भविष्‍यवाणी नहीं है बल्कि शोधकर्ताओं का कहना है कि 6 अगस्‍त को शाम 7 बजे परिवार के सदस्‍यों और दोस्‍तों के साथ मिलकर मुस्‍कुराने से खुशिया आपके जीवन में हमेशा शामिल रहेंगी।

मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि आज 6-7-8 के जादुई संयोजन के कारण ऐसा हुआ है। मनोवैज्ञानिकों ने इसका नाम खुशी का समय रखा है। मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ज्योफ बियटी का कहना है कि ऐसा संयोग सालों बाद आता है जब खुशियों की तरंग आपके आसपास घूमती हैं। बस जरूरत है मुस्‍कुराकर इनका स्‍वागत करने की।

शोधकर्ताओं का कहना है कि यूं भी सभी दिनों में शनिवार के दिन आप ज्‍यादा खुशी महसूस करते हैं क्‍योंकि इस दिन आप मानसिक और शारीरिक रूप से रिलैक्‍स होते हैं और शाम 7 बजे दोस्‍तों के साथ मिलकर खुश होते हैं। साथ ही अगस्‍त के इस महीने में मौसम खुशनुमा हो जाता है। व्‍यक्ति में नई उर्जा का संचार होता है

फेसबुक पर राष्ट्रपति से फ्रेंडशिप की मची होड़!


 
 
चंद्रपुर. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील यदि आपकी फेसबुक फ्रेंड बन जाएं और विश्व फ्रेंडशिप-डे की पूर्व संध्या पर आपकी दोस्ती का आमंत्रण स्वीकार करें तो यह किसी भी भारतीय के लिए गर्व की बात होगी।

विश्वभर के युवाओं के लोकप्रिय सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के दीवाने तो अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी हैं। ऐसे में विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की पहली महिला राष्ट्रपति के फेसबुक से जुड़ाव होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

लेकिन राष्ट्रपति के फेसबुक में जोड़ी गई तस्वीरों के कारण उनका यह अकाउंट फर्जी होने का संदेह पैदा करता है। इसके बावजूद करीब ढाई हजार फेसबुक यूजर्स राष्ट्रपति की फ्रेंड लिस्ट में शामिल हैं। जिसमें देश के कई पत्रकार व महाराष्ट्र के कई विधायक भी शामिल हैं।

फेसबुक के इंफो कैटेगरी में खुद को भारतीय गणराज्य की राष्ट्रपति का उल्लेख किया है। 19 दिसंबर 1934 की जन्म तिथि दर्शाने वाली फेसबुक की इस जानकारी के अनुसार प्रतिभा पाटील जलगांव निवासी हैं।

अकाउंट पर दी गई जानकारी में उनका ई-मेल आईडी भी दिया गया है। साथ ही उनके राजनीतिक कार्यकाल का लेखा-जोखा मराठी में दिया गया है।

फर्जी अकाउंट होने की आशंका

फेसबुक पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के अकाउंट की सत्यता जानने के लिए दैनिक भास्कर ने उनके पुत्र तथा अमरावती के विधायक रावसाहब शेखावत से संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने अकाउंट के फर्जी होने की आशंका व्यक्त की है।

अब सीईओ राजेश यादव ने मेयर पर चलाया सूचना का हथियार

| Email  Print 
 
 
जयपुर. मेयर ज्योति खंडेलवाल से अनबन के कारण विवादों में आए सीईओ राजेश यादव अब नगर निगम से सूचना के अधिकार में मेयर से जुड़ी सूचनाएं मांगने को लेकर फिर से चर्चा में हैं। निगम के प्रशासनिक मुखिया द्वारा आरटीआई में सूचनाएं मांगने का निगम अफसर व जनप्रतिनिधि अपने-अपने अंदाज में मतलब निकाल रहे हैं। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि वे सारी फाइलें जो सीईओ की टेबल से होकर गुजरती हैं, आखिर उन्हीं को आरटीआई में मांगने का कारण क्या है?
सवाई जयसिंह हाईवे पर भूखंड की नीलामी मामले में मेयर व सीईओ के बीच तलवारें खिंची हुईं हैं। नीलामी मामले में सीईओ व अन्य अफसरों पर मेयर ने 7 करोड़ रु. घूस लेने का आरोप लगाया था और मामला एसीबी को जांच के लिए भिजवाया था।बाद में सीईओ यादव ने पलटवार करते हुए मेयर के निजी मकान के बिजली बिलों के निगम से भुगतान को मुद्दा बनाकर एसीबी में मेयर के खिलाफ शिकायत भेजी थी। मेयर और सीईओ के बीच जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो सरकार ने सीईओ यादव को लंबी छुट्टी पर भेज दिया। वर्तमान में सीईओ 18 अगस्त तक छुट्टी पर हैं और उन्होंने छुट्टी पर रहते ही सूचना के अधिकार के तहत 17 महत्वपूर्ण मामलों की पत्रावलियां निगम से मांगी है।> जयसिंह हाईवे स्थित भूखंड संख्या सी-4 की फाइल।
> मेयर द्वारा एसीबी से की गई शिकायत की प्रतिलिपि।
> मेयर आवास के बिजली बिल मामले की नोटशीट।
> मेयर कार्यालय और निवास पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के पोस्टिंग ऑर्डर।
> मेयर के खिलाफ सांगानेर जोन आयुक्तकी ओर से सीईओ को भेजे गए पत्र की फोटोकॉपी।
> हवामहल के तत्कालीन आयुक्तकी ओर से प्रेषित पत्र की फोटोकॉपी।
> फरवरी, 09 से 3 अगस्त, 11 तक स्वीकृत बीट्स की पत्रावलियों पर जारी स्वीकृतियों की नोटशीट की कॉपी।
> होर्डिग्स की पत्रावली। निदेशक स्थानीय निकाय विभाग द्वारा अस्वीकार किए गए पत्र की फोटोकॉपी।
> केके कॉम्प्लेक्स की पत्रावली की नोटशीट की कॉपी।
> पान बूथ आवंटन की फाइल, सुंदर सिंह भंडारी नगर में भूखंडों की नीलामी की फाइल।
> सीईओ कार्यालय से मेयर कार्यालय में नवंबर 2009 से मार्च 2011 तक भेजी गई फाइलों की सूची।मोह नहीं छोड़ पा रहे सीईओ
सीईओ ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है तो अफसरों से कहेंगे कि उन्हें जानकारी उपलब्ध कराएं। वैसे यह आश्चर्यजनक है कि सीईओ छुट्टी पर होने के बावजूद निगम का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं।
-ज्योति खंडेलवाल, मेयर

दबी जुबान में सेना ने माना, काट लिए गए जवाने के सिर!

| Email  Print 
 

 
नई दिल्ली. पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले आतंकवादियों ने दो भारतीय जवानों के सिर उनके धड़ों से अलग कर दिया और सिर अपने साथ ले गए। इस नृशंस घटना से भारतीय सेना के अधिकारी भी हैरान हैं।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक घटना जुलाई के आखिरी हफ्ते की है जब कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि आतंकवादियों ने 20 कुमाऊं रेजिमेंट के दो जवानों की हत्या करके उनके सिर बतौर वॉर ट्रॉफी अपने साथ ले गए। लेकिन सेना के अधिकारी इस घटना की पुष्टि नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि इसका कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा ले रहे दूसरे जवानों के मनोबल पर बुरा असर पड़ सकता है।

पेट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा रहा 19 राजपूत रेजिमेंट का एक अन्य जवान भी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया था। सेना के अधिकारी दबी जुबान में कह रहे हैं कि कुमाऊं रेजिमेंट के दो जवानों के सिर धड़ से अलग कर दिए गए थे। उनके धड़ को भी विकृत कर दिया गया था। यह घटना तकरीबन उसी दौरान हुई जब पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत के दौरे पर थीं। शहीद जवानों की पहचान हवलदार जयपाल सिंह अधिकारी और लांस नायक देवेंद्र सिंह के रूप में की गई है। हालांकि, गोली से शहीद हुए तीसरे जवान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जवानों का उनके पैतृक जिलों-पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि शव ऐसी हालत में थे कि उनके परिवार या रिश्तेदारों को देखने की इजाजत नहीं दी गई। इस पुलिस अधिकारी का कहना है कि सेना की तरफ से मिली सूचना में कहा गया है कि गोलीबारी के दौरान इनके सिर धड़ से अलग हो गए। वहीं, लांस नायक देवेंद्र सिंह के चाचा ने भी इस बात को माना कि परिवारवालों को शहीद का शव देखने नहीं दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड से जवानों पर हमला किया और उनके सिर उड़ा दिए गए। हेडक्वॉर्टर15 कॉर्प्स के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बरार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। उधमपुर में मौजूद उत्तरी कमांड के आधिकारिक प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास मौजूद फरकियां गली में आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जहां तीन आतंकवादी मारे गए थे। जवानों के सिर काटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में ब्योरा उपलब्ध नहीं है।
खबरों के मुताबिक सेना के मेजर रैंक के अफसर ने इस बात की पुष्टि की है कि यह घटना कुपवाडा़ सेक्टर में 30 जुलाई को शाम 4.40 बजे तब घटी जब सेना की एंबुश पार्टी तीन ओर से घिर गई। गौरतलब है कि 1999 में कारगिल जंग के हीरो लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया और पांच अन्य जवानों को पाकिस्तानी सैनिकों ने पकड़ लिया था। बाद में पाकिस्तानी सैनिकों ने उन पर जुल्म ढाए और आखिर में उन्हें गोली मार दी।
 

सुप्रीम कोर्ट जज ने की अन्‍ना की वकालत, वरुण ने अनशन के लिए की बंगले की पेशकश

 
नई दिल्ली. भ्रष्टाचार के खिलाफ और सख्त लोकपाल बिल के मुद्दे को लेकर आजादी की दूसरी लड़ाई के नाम से आंदोलन चला रहे अन्ना हजारे के समर्थन में भाजपा सांसद वरुण गांधी खुलकर आ गए हैं। दिल्ली प्रशासन जहां अन्ना को १६ अगस्त से अनशन के लिए अनुमति देने में आनाकानी कर रहा है वहीं उत्तर प्रदेश  के पीलीभीत से भाजपा सांसद और स्वर्गीय इंदिरा गांधी के पोते वरुण गांधी ने अन्ना हजारे से अपील की है कि वो दिल्ली में उनके निवास स्थान १४ अशोका रोड पर अनशन करें। वरुण के मुताबिक यह शर्मनाक  है कि भारत को जागृत करने वाले अन्ना हजारे के आंदोलन को इस तरह कुचलने की साजिश की जा रही है। सरकार द्वारा दिल्ली में धरने की अनुमति न देना अपने ही लोगों के खिलाफ युद्ध जैसा है। चुनी हुई सरकार अब स्वयं को चुनने वाले से ही युद्ध कर रही  है।

भ्रष्‍टाचार पर निगरानी के लिए मजबूत लोकपाल लाने की मुहिम में जुटे अन्‍ना हजारे को न्‍यायपालिका से भी बड़ा समर्थन मिला है। सुप्रीम कोर्ट के एक मौजूदा जज ने सार्वजनिक रूप से टीम अन्‍ना की इस दलील का समर्थन किया है कि लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री को भी लाना चाहिए। जस्टिस ए.के. गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा कि इस बात में कोई दम ही नहीं है कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे से बाहर रखा जाए।

जस्टिस गांगुली 2जी स्‍कैम की जांच पर नजर रखने के लिए बनाए गए पैनल के भी सदस्‍य हैं। उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार निषेध कानून की भी आलोचना की और कहा कि इस कानून में भ्रष्‍टाचारियों की सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। उन्‍होंने कहा, 'जब तक मंजूरी नहीं मिले तब तक आप किसी भ्रष्‍ट व्‍यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते। पर मंजूरी देगा कौन? कार्रवाई करने के अनुरोध को या तो ठुकरा दिया जाता है या दबा कर रखा जाता है।'

मुंबई में लोगों को खाना मुहैया कराने वाले डब्‍बावालों ने 16 अगस्‍त को अपनी सेवा बंद रख कर अन्‍ना हजारे को समर्थन देने का ऐलान किया है। डब्‍बावाले मुंबई में रोज 2 लाख लोगों को खाना पहुंचाते हैं। लेकिन उस दिन अन्‍ना के अनशन को समर्थन देने के लिए उन्‍होंने खाना नहीं पहुंचाने  का फैसला किया है

पानी में डूबा अनंतपुरा, हाड़ौती में 6 की डुबने से मौत

 
| Email  Print 
 
 
 
कोटा. शनिवार को बारिश से अनंतपुरा तालाब बस्ती पानी से घिर गई। तेज बरसात से रानपुर, लखावा व अनंतपुरा के तालाब में काफी पानी आ गया, जिससे करीब 80 घरों की इस बस्ती के मकानों में 6 से 8 फीट तक पानी भर गया। 50 से अधिक लोग वहां फंस गए। निगम, प्रशासन व पुलिस के बचाव दल ने प्रभावित लोगों को देर रात नावों से बाहर निकाला।

गोबरिया बावड़ी के मकानों में एक से डेढ़ फीट तक पानी भरा हुआ था। यहां नाले का पानी उफन कर सड़क पर आ गया, जिससे सीएडी से केशवपुरा की ओर जाने वाला मार्ग बंद हो गया।

कैथून में बस्तियां खाली कराई

नदी व नालों के उफन जाने से कैथून कस्बे में बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है। इसे देखते हुए कई कालोनियों को जिला प्रशासन ने खाली करा लिया। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। ऐहतियात के तौर पर श्रीरामनगर कच्ची बस्ती, मीरा बस्ती गांव घेर के पास की बस्ती को खाली कराकर जगात स्कूल, बाजुल माता मंदिर, अंतल स्कूल, कानूनगो भवन में ठहराया गया है।

बैराज के तीन गेट खोले

कोटा बैराज के शनिवार को तीन गेट 2-2 फीट खोलकर 7 हजार 293 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। बारिश से बैराज का जलस्तर बढ़ने लगा था। दोपहर साढ़े तीन बजे दो गेट 2-2 फीट खोल कर 4 हजार 842 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। शाम 5 बजे एक गेट और खोल कर 7 हजार 293 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

बांध लबालब, 13 पर चादर

कोटा। हाड़ौती के छोटे-बड़े 91 बांधों में से 39 बांध लबालब हो गए हैं। इनमें से 13 बांधों पर चादर चल रही है। चंबल के चार बांधों को छोड़ कर बाकी सभी 48 बांध भी 50 से 75 फीसदी और कहीं तो 90 फीसदी तक भर चुके हैं। सावनभादो, विलास, बैथली, गोपालपुरा, अकलेरासागर, कालीसौंठ, रटलाई, उतावली, हिंगलोट, बरधा, पाईबालापुरा, रूणिजा, चाकन, छापी बांध भर गए हैं।

भीमसागर, सारनखेड़ी, कालीखार, गूलंडी और भीमनी बांध शामिल हैं, जबकि 150 एमसीएफटी से कम क्षमता के डोलिया, चांदा का तालाब, महोदरी, नाहरगढ़, फालिया, सेमलीफाटक, नारायणखेड़ा, रतई, छीरिया, बैदरा, जसवंतपुरा, विनायका, बोरदा, बिस्तूनिया, कंवरपुरा, मोड़ी, हरीगढ़, जूनापानी, चाहिला और गणोशपुरा डैम शामिल हैं।

पानी में छह डूबे

हाड़ौती में शनिवार को वर्षाजनित हादसों में छह जनों की मौत हो गई। मोडक स्टेशन क्षेत्र की छापल्डा बस्ती में आठ वर्षीय बालक पुलिया पर तेज बहाव में बह गया। कोटा में किशोरपुरा इलाके में एक युवक चंबल में गिर गया। सोगरिया के पास चंबल में एक व्यक्ति का शव दिखा, लेकिन मिला नहीं। महावीर नगर क्षेत्र में घंरौदा योजना के पास गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। छबड़ा में किशोरी तालाब में डूब गई।

मौके पर पहुंचे बचाव दल ने खासी मशक्कत के बाद उसका शव निकाला। दो घटनाएं चंबल की डाउन स्ट्रीम में हुई। यहां कोटा बैराज के पास चट्टानों पर बैठी एक महिला अचानक गेट खुलने पर पानी में गिर गई। उसे पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

शुक्र है खुदा का आज सपना मेरा पूरा हुआ ,,खुदा बुरी नज़र से बचाए इस सद्भाव की ब्लोगिंग को

                                                                  
                                                                                 
     

 जी हाँ दोस्तों यह मेरे दिल की आवाज़ है के ....शुक्र है खुदा का आज सपना मेरा पूरा हुआ ,,खुदा बुरी नज़र से बचाए इस सद्भाव की ब्लोगिंग को ..मार्च २०१० में जब में ब्लोगिग्न की दुनिया में आया था तो यहाँ अफरा तफरी एक दुसरे की छिचालेदारी करने में सभी लोग लगे थे ..सभी ब्लोगर भाई एक दुसरे की धार्मिक भावनाओं को भड़का रहे थे ..तो एक दुसरे को एक दुसरे की बुराई करने के लियें उकसा रहे थे ..में इस ब्लोगिंग की दुनिया के इन हालातों को देख कर हेरान परेशां था ..मेने सभी ब्लोगर भाई एक दुसरे के शुभचिंतक बने , एक दुसरे के दोस्त बने इसका प्रयास भी किया ,,मेरे इस प्रयास में कई ब्लोगर मेरे ऊपर भी हमलावर हुए और ब्लोगिंग की दुनिया में मुझे जिस तरह के संदेश भेजे आज में उनके बारे में सोच कर भी काँप उठता हूँ ..उस वक्त मेरी खुदा से सिर्फ एक ही दुआ थी या इलाही तू सभी ब्लोगर भाइयों को सद्बुद्धि दे और कुछ ऐसा करिश्मा कर के सभी ब्लोगर भाई एक साथ मिले एक साथ बेठें और ब्लोगिग्न की दुनिया में भैअचारे सद्भाव , प्यार मोहब्बत का माहोल रहे .उस वक्त तो बिगड़े हालत में मेने इसे नामुमकिन समझ लिया था लेकिन इस माहोल को सकारात्मक बनाने के लिये मुझ सहित मेरे कई ब्लोगर भाइयों ने सफलतम प्रयास किये .और आज गर्व से कहता हूँ के में भारतीय ब्लोगर हूँ वोह ब्लोगर जो देश के दुःख दर्द को समझता है वोह भारतीय ब्लोगर जो देश के साहित्य भाषा गरीबी भुखमरी पर लिख कर इसमें सुधर करना चाहता है वोह ब्लोगर जो दूर दराज़ बैठकर एकदूसरे के काम आना चाहता है उसके सुक्ख दुक्ख में उसे याद करता है और आज जब कोसों दूर मेरा ब्लॉग खराब हो जाता है तो मुझ नोसिखिये के ब्लॉग को ठीक करने के लियें मेरे ब्लोगर भाई तड़प उठते है ब्लोगिंग की दुनिया में ऐसा भाई चारा सद्भाव कभी देखा नहीं है और जो देखा है जो प्यार सद्भाव मित्रता चल रही है वोह मेरा गर्व से सीना फुलाने के लियें काफी है मुझे गर्व है मेरे भारतीय ब्लोगरों पर जो विश्व स्तर पर दुसरे देशों में जाकर भी भारतीय संस्क्रती भारत की मर्यादाओं का मान सम्मान रखते है मुझे गर्व है मेरे उन भारतीय ब्लोगर्स पर जो अपने छोटे छोटे आलेखों से देश की घटनाओं , विचारों से ब्लोगिंग की दुनिया को सजा संवार रहे हैं खुदा इस प्यार इस सद्भाव को हमेशा ज़िंदा रखे और कभी नज़र न लगाए ..........................आज अन्तराष्ट्रीय सद्भाव दिवस पर इस आलेख को लिखते वक्त मेरी आँखों में ख़ुशी के आंसू हैं और इसके लियें मेरे जो भी फेसबुक फ्रेंड ,साँझा ब्लोगर,ब्लॉग फ्रेंड , मुझ पर उपकार करने वाले भाई , दुसरे ब्लोगर हैं सभी को इस दिवस पर बधाई .................मित्रता दिवस मुबारक हो .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...