आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 सितंबर 2011

कुलकर्णी की जेल यात्रा को फायदेमंद मान रही है भाजपा


नई दिल्ली.भाजपा नेता नोट के बदले वोट कांड में सुधींद्र कुलकर्णी को जेल भेजे जाने के आदेश से परेशान नहीं हैं। पार्टी ने दिल्ली पुलिस की ओर से कुलकर्णी की अंतरिम जमानत की अर्जी खारिज होने पर दिल्ली पुलिस व केंद्र सरकार को निशाने पर तो लिया लेकिन उसे ऐसा लग रहा है कि इससे उसके राजनीतिक ग्राफ में बढ़त होगी।

लिहाजा,पार्टी कानूनी और राजनीतिक, दोनों लड़ाई लड़ने को कमर कस चुकी है। कुलकर्णी लालकृष्ण आडवाणी के सहायक रहे हैं और नोट के बदले वोट कांड में उन्हें प्रमुख साजिशकर्ता बनाया गया है।

मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में कुलकर्णी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर भाजपा ने एक दफा फिर दिल्ली पुलिस की समझदारी पर सवाल खड़ा किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने हैरानी जताई कि जब पुलिस खुद मान रही है कि इस मामले में रिश्वत दी गई तो फिर किसी को लालच देकर फंसाने का मामला कैसे बन सकता है।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट किया कि जिन्होंने रिश्वत दी वे तो सरकार में है और पर्दाफास करने वाले जेल में। यह इस राज का अजीब इंसाफ है। प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि देश की जनता बार-बार यह सवाल कर रही है कि नोट के बदले वोट कांड का असली फायदे किसे मिला।

पार्टी के आला रणनीतिकार यह कहने से नहीं हिचकते कि अन्ना आंदोलन और घोटालों से देश के मध्य वर्ग में जबरदस्त गुस्सा है। ऐसे में पर्दाफाश करने वालों को जेल भेजने से जनता की भावना भाजपा के पक्ष में झुकेगी। यही वजह थी कि कुलकर्णी ने सुबह-सुबह ही अदालत परिसर में बयान दिया कि वह जेल जाने को तैयार हैं।

सूत्रों के मुताबिक आडवाणी की यात्रा में भी यह मुद्दा जमकर उछाला जाएगा। मंगलवार देर शाम आडवाणी के निवास पर पार्टी नेताओं की बैठक में भी इस मामले को लेकर भावी योजना पर चर्चा की गई।

भंवरी के सवाल पर मंत्री की बोलती बंद, जोड़ा हाथ और धीरे से निकल लिए...!

जयपुर.एएनएम भंवरी देवी प्रकरण में नाम आने के बाद से नदारद रहे जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा 27 दिन बाद मंगलवार दोपहर चार बजे के बाद अचानक सचिवालय पहुंचे।

उन्होंने पीएचडी की नीति निर्धारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद जैसे ही मीडिया ने भंवरी देवी से जुड़े सवाल पूछे तो उन्होंने पहले तो जवाब ही नहीं दिया, ज्यादा जोर देने पर कहा कि मामला कोर्ट में है, इसलिए वे कुछ नहीं कहेंगे। यह बैठक बोर्ड के अध्यक्ष मदेरणा के बिना हो नहीं सकती थी। कयास लगाए जा रहे है कि ऊपर से मदेरणा को कामकाज संभालने के निर्देश मिले हैं।

इससे पहले प्रकरण में नाम आने के बाद वे एक बार मीडिया से रूबरू हुए थे, लेकिन उस समय भी उन्होंने अपना वक्तव्य ही पढ़ा और सवालों का जवाब दिए बिना घर में प्रवेश कर गए थे। मदेरणा इस दौरान हुई केबिनेट की अनौपचारिक बैठक में भी शामिल होने के लिए नहीं आए थे।

उल्लेखनीय है कि रहस्यमय ढंग से लापता हुई भंवरी देवी का 27 दिन बाद भी अब तक पता नहीं चल पाया है। इसे लेकर हाईकोर्ट ने भी पुलिस और प्रशासन को विशेष हिदायतें दी हैं। बैठक में जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामलुभाया के साथ विभाग के कई अधिकारी शामिल थे

पीछा नहीं छोड़ रहा 2जी घोटाले का भूत

जिस तरह से 2जी घोटाले में नित नए खुलासे हो रहे है उस हिसाब से लगता है कि जल्द ही मनमोहन सिंह कैबिनेट के कई और मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ सकता है। ताज़ा खुलासे की बात की जाए तो इस बार तो खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कठघरे में खड़े नज़र आ रहे है। आखिर वो कबतक इस बात की दुहाई देते रहेंगें कि वे ईमानदार है,और उनपर कोई दाग नहीं है। सभी मानते और जानते हैं कि वह ईमानदार है मगर उनके सरकार में 2जी समेत कई और घोटाले होते रहे और उन्हें खबर तक नहीं हुई यह बात गले से नहीं उतरती है। वैसे प्रधानमंत्री यह बात सार्वजानिक तौर पर कह चुके हैं कि गठबंधन सरकार चलाने की अपनी मज़बूरी होती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं हो सकता कि जनता की गाढ़ी कमाई लुटती रहे और वे गठबंधन सरकार चलाने की दुहाई देकर बचते रहे।
समय आ गया है कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई करे और जनता को सच बताएं।

लड़की को सरेआम कहा'I LOVE U',नहीं मानी तो सड़क पर पीटा

पटना. राजधानी पटना के व्यस्त चौराहों में से एक हड़ताली मोड़ पर सोमवार को एक लड़का खुलेआम एक लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट करता रहा और शहर के लोग तमाशबीन बने देखते रहे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके और गया जिले के मानपुर के रहने वाले पंकज ने मोतिहारी की लड़की पूजा(काल्पनिक नाम) को पहले शादी के लिए सड़क पर प्रपोज किया। जब उसने इंकार किया तो उसके साथ सरेआम छेड़खानी और मारपीट की।

इस बीच हिम्मत करके लड़की ने सिटी एसपी शिवदीप लांडे को फोन किया। लेकिन सिटी एसपी के आने तक लगभग एक घंटे तक बीच सड़क पर यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस बीच सैकड़ों लोगों के बीच लड़की पिटती रही।


दूसरे के साथ देखकर हुई जलन

दरअसल पूजा बोरिंग रोड स्थित कोचिंग में प्रतिदिन पढ़ने जाती थी। सोमवार को वह अपने दोस्त अभिनव के साथ इंडिका कार से कोचिंग जा रही थी। लड़की का कार से पीछा करते हुए पंकज ने हड़ताली मोड़ के पास अभिनव की कार रूकवा ली। बाद में उसने कार के बोनट पर चढ़कर लड़की को प्रपोज किया । जब पूजा ने शादी से इंकार कर दिया तो पंकज आग बबूला हो गया। उसने अभिनव के कार का बोनट तोड़ दिया।

शीशा फोड़ दिया। इस बीच अभिनव, पूजा के साथ कई बार बचकर भागने का प्रयास करता रहा। यह ड्रामा हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा तक चलता रहा। बाद में मौके पर सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने पंकज को हिरासत में लिया। गौरतलब है कि पंकज और पूजा पहले से एक दूसरे को जानते थे।

16 साल बाद मिला ओंकारनाथ को परिवार का साथ

Comment
अजमेर.चित्तौड़गढ़ जिले के दुगार पंचायत के देवीपुरा गांव निवासी ओंकारनाथ को आखिरकार 16 साल बाद परिवार का साथ मिल गया।

वर्षो तक जंजीरों में जकड़े मानसिक रोगी ओंकारनाथ की 29 अक्टूबर 2010 को ‘ खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन हरकत में आया।

मानसिक रोगी ओंकारनाथ को प्रशासन के सहयोग से भरतपुर की अपना घर संस्था में भेज दिया गया था। संस्था द्वारा उसके उपचार की व्यवस्था की गई। जहां से ठीक होने के बाद वह अपने परिवार के साथ रहने लगा है।

मदन नाथ ने बताया कि ओंकार मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। करीब 16 साल पहले वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा। इलाज पर बढ़ते खर्च से परिवार पर आर्थिक भार पड़ने लगा।

ओंकार दिमागी संतुलन खोने की वजह से वह आक्रामक हो गया। उस पर नियंत्रण करने के लिए उसे जंजीरों से बांध दिया गया। मदन ने कहा कि ओंकार की पत्नी अपने बच्चों को साथ लेकर पीहर चली गई।

उसकी देखभाल का सारा जिम्मा उस पर आ गया। उदयपुर भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद चित्तौड़गढ़ कलेक्टर रविकुमार जैन की पहल पर ओंकार को भरतपुर की अपना घर संस्था में भेजा गया।

इलाज के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गया। अपना घर संस्था के संस्थापक डॉ. बीएस भारद्वाज ने बताया कि पांच साल तक ओंकार का इलाज चलेगा। इलाज का सारा खर्चा संस्था वहन करेगी।

लौटी परिवार की खुशी

लंबे समय बाद ओंकार के परिवार में खुशी लौट आई। ओंकार ने बताया कि पत्नी व बच्चे भी उसके पास आ गए हैं। परिवार को अपने पास पाकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। अब वह जिंदगी नए सिरे से शुरू करना चाहता है।

मेहनत मजदूरी कर परिवार व बच्चों का पालन पोषण करना चाहता है। उसने बताया कि उसकी बीमारी की वजह से परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। परिवार को वह खुशी देना चाहता है।

जयपुर में है दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर की खगोलीय वेधशाला!

| Email Print
जंतर मंतर जयपुर: जयपुर के महाराजा जय सवाई सिंह द्वारा निर्मित पांच खगोलीय वेधशालाओं में से एक है जयपुर का जंतर मंतर। जयपुर का यह जंतर मंतर दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर की खगोलीय वेधशालाहै।

जयपुर के सिटी पैलेस के प्रवेश द्वार के पास स्थित इस वेधशाला का निर्माण महाराजा जय सवाई सिंह ने 1727 और 1733 के बीच करवाया था।

जंतर मंतर का प्रारंभिक नाम यन्त्र मंत्र था जिसका अर्थ होता है उपकरण और सूत्र। लेकिन उच्चारण की अशुद्धता के कारण इसका नाम बदलकर जंतर मंतर कर दिया गया। पर्यटन की दृष्टी से जयपुर का जंतर मंतर एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है।

कृत्रिम श्वास नली बनाकर उसे जीवनदान दिया



जयपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने सांगानेर निवासी 18 वर्षीय अनिल के दिल की झिल्ली (पेरिकार्डियम) से कृत्रिम श्वास नली बनाकर उसे जीवनदान दिया है।

उसे सांस लेने में तकलीफ थी और शरीर नीला पड़ गया था। ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई तकनीक को ट्रैकियल री-कंस्ट्रक्शन तथा बीमारी को ट्रैकियल स्टीनोसिस (टीएस) कहते हैं।

अनिल के परिजन ने बताया- एक माह पहले बुखार होने पर अनिल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। सांस लेने में दिक्कत बढ़ी तो एसएमएस अस्पताल लाए।

कार्डियो थोरेसिक (सीटी) सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरएम माथुर ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन कर दिल की झिल्ली से कृत्रिम श्वास नली बनाई। अब अनिल राहत में है।

बंद श्वास नली बंद पाई गई। मरीज को सांस लेने में तकलीफ व शरीर नीला पड़ने के कारण तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया, जिसमें डॉ.सीके व्यास, डॉ. संजीव देवगढ़ा, डॉ. विमल यादव एवं डॉ.सुनील का सहयोग रहा।

यात्रा की मंत्रियों ने...जेब खाली हुई सरकार


| Email Print Comment

जी हां, एक साल के दौरान केन्द्रीय मंत्रियों की यात्राओं पर सरकार ने मोटा पैसा खर्च किया है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी के मुताबिक बीते एक साल के दौरान केन्द्रीय मंत्रियों की यात्राओं पर 42 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि खर्च की गई है इसमें 37.16 करोड़ रुपए केन्द्रीय मंत्री जबकि 4.76 करोड़ रुपए राज्य मंत्रियों की यात्रा पर सरकार ने खर्चे हैं।

दोनो मंत्रियों के कुल खर्च को जोड़ा जाए तो यह करीब 41.82 करोड़ रुपए बैठता है। यह जानकारी आरटीआई एक्टिविस्ट एससी अग्रवाल द्वारा मांगी गई जानकारी में कैबिनेट सचिवालय ने इन यात्राओं का ब्यौरा दिया।

हांलकि इन यात्राओं का ब्यौरा देने में सरकारी विभाग आना कानी कर रहे थे क्योंकि इसकी जानकारी सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट से जुटानी थी। लेकिन मुख्य सूचना आयुक्त सत्यानंद मिश्रा के आदेश पर यह जानकारी देनी पड़ी


यात्रा की मंत्रियों ने...जेब खाली हुई सरकार


| Email Print Comment

जी हां, एक साल के दौरान केन्द्रीय मंत्रियों की यात्राओं पर सरकार ने मोटा पैसा खर्च किया है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी के मुताबिक बीते एक साल के दौरान केन्द्रीय मंत्रियों की यात्राओं पर 42 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि खर्च की गई है इसमें 37.16 करोड़ रुपए केन्द्रीय मंत्री जबकि 4.76 करोड़ रुपए राज्य मंत्रियों की यात्रा पर सरकार ने खर्चे हैं।

दोनो मंत्रियों के कुल खर्च को जोड़ा जाए तो यह करीब 41.82 करोड़ रुपए बैठता है। यह जानकारी आरटीआई एक्टिविस्ट एससी अग्रवाल द्वारा मांगी गई जानकारी में कैबिनेट सचिवालय ने इन यात्राओं का ब्यौरा दिया।

हांलकि इन यात्राओं का ब्यौरा देने में सरकारी विभाग आना कानी कर रहे थे क्योंकि इसकी जानकारी सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट से जुटानी थी। लेकिन मुख्य सूचना आयुक्त सत्यानंद मिश्रा के आदेश पर यह जानकारी देनी पड़ी


पांच रंगों की विश्व की इस सबसे खूबसूरत नदी के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप

प्रकृति अपने अलौकिक और अद्भुत रूप से जब परिचय कराती है तो उसकी खूबसूरती को व्यक्त करने के लिए हर शब्द के अर्थ बौने नजर आने लगते हैं। अद्भुत और नैसर्गिक खूबसूरती को समेटे प्रकृति का अभिन्न अंग करिस्टेल्स नदी ऐसी ही है। दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया शहर में स्थित इस नदी को अद्भुत रूप से रंगीन होने के कारण 'पांच रंगों की नदी' कहा जाता है।



दुनिया के सबसे खूबसूरत नदियों में शुमार करिस्टेल्स में वर्षा ऋतु में पानी का बहाव तेज और गहरा होता है। जबकि गर्मी की ऋतु में इतना पानी नहीं होता कि ये चमकदार खूबसूरत नजारे दिख सकें। लेकिन इन ऋतुओं के बीच जब पानी का लेवल सही होता है तो पानी में मौजूद विभिन्न शैवाल और काईयां खिलकर नदी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। और नदी खूबसूरत रंगीन दिखने लगती है।



नदी का वह हिस्सा जहां ये रंगीन खूबसूरत नजारे खिलते हैं, सड़क के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता है। साहसी टूरिस्ट ला मैकरिना तक फ्लाइट के जरिए आते हैं उसके आगे का सफर पैदल तय करते हैं। नदी का दर्शनीय स्थल टूरिस्टों के लिए गुरिल्ला गतिविधियों के चलते बंद कर दिया गया था। हलांकि 2009 में इसको फिर खोल दिया गया।








इंसान के रूप में भगवान ने लिया जन्म? आज भी पूजते हैं लोग

नोयडा। बात तीन साल पुरानी है। नोयडा के सैनी गांव में एक बच्ची ने जन्म लिया। पर इस बच्ची के पैदा होते ही पूरे गांव में हड़कम्प मचगई। दूर दूर से लोग इकठ्ठे होने लगे। दरअसल यह बच्ची कोई सामान्य शिशु नहीं है। इसके एक नहीं तीन मुंह है। इस तरह का विचित्र शिशु हजारों, लाखों में नहीं करोड़ों में एक होता है।


हिन्दु धर्म की मान्यता के अनुसार, अधिकांश देवता कई मुख वाले होते हैं। जैसे पंचमुखी गणेश, पंचमुखी शिव और त्रिमुखी विष्णु। गांव वालों की मान्यता है कि यह लड़की इंसान नहीं भगवान है। इस लड़की को गांव में ही नहीं पूरे देश में पूजा जाने लगा। आज भी लड़की मां बाप ने इसक ऐसे ही रखा है। लड़की बड़ी हो रही है, लेकिन इसको पूरे गांव में लक्ष्मी मानकर पूजा की जाती है।


स्थानीय डॉक्टर के मुताबिक, यह वैज्ञानिक कारण है। स्त्री पुरूष के गुण सूत्रों में कुछ भेद होने की वजह से ऐसा होता है। वैसे ऐसे केस करोड़ों में एक होते हैं। ड़ॉक्टरों ने लड़की के ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन मां-बाप ने मना कर दिया।

चौकीदारों से पंगा क्या लिया नेता जी ने, ऐसी धुनाई हुई कि पूछिए मत!

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व की शांति सोमवार रात अचानक उस समय भंग हो गई, जब भाजपा युवा मोर्चा के कुछ नेताओं ने अचानकमार के पुराने रिसोर्ट का कमरा न खोलने पर चौकीदारों की पिटाई कर दी। इससे नाराज ग्रामीणों ने नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बौराए ग्रामीणों से बचकर वे कार छोड़कर भाग खड़े हुए। मंगलवार को युवक कार लेने पहुंचे। तब तक उसके शीशे तोड़ दिए गए थे। कोटा थाने में घटना की रिपोर्ट कराई गई है, लेकिन मामला सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोगों का होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।


घटना सोमवार की शाम करीब 7 बजे की है। भाजपा युवा मोर्चा के दक्षिण मंडल के अध्यक्ष राजकिशोर शर्मा ऊर्फ बंटी अपने साथियों दीपक सिंह, दुर्गेश पांडेय, राजकिशोर शर्मा, विष्णु व बंटी यादव के साथ दो कारों में अचानकमार पहुंचे। अचानकमार बेरियर पर इनकी वैगनआर कार नंबर सीजी 10, एफ-4833 और मारुति स्विफ्ट नंबर सीजी 10, एफ-3100 की इंट्री की गई। दोनों कारों में सवार मोर्चा नेता और उनके साथी रेस्टोरेंट के पास पुराने रिसोर्ट पहुंचे और चौकीदार लालजी गोंड़ व अजीत पनिका को बुलवाया। राजकिशोर शर्मा ने अपना विजिटिंग कार्ड देते हुए रिसोर्ट का कमरा खोलने के लिए कहा। चौकीदार के इनकार करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद नेता के साथियों ने भी दबंगई दिखाई।


घटना की खबर मिली तो वहां रहने वाले ग्रामीणों ने मोर्चा नेता व उनके साथियों को घेर लिया। इन ग्रामीणों में कुछ वन सुरक्षा समिति के सदस्य भी थे। तब तक आरोपी अचानकमार बेरियर के पास पहुंच गए। भड़के ग्रामीणों के साथ इनकी झूमाझटकी और हाथापाई हुई। इसके बाद झगड़ा बढ़ता देखकर मोर्चा नेता और उसके साथी वहां से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ाया।


किसी तरह वे एक स्विफ्ट कार में फरार हो गए। दूसरी कार वे वहीं छोड़कर भागे। मामला गरमाने पर बीट गार्ड संतोष यादव ने दोनों चौकीदारों के साथ देर रात कोटा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मंगलवार को इसकी लिखित शिकायत की गई। पुलिस ने प्रकरण विवेचना के लिए रखा है, पर किसी कार्रवाई की अब तक कोई सूचना नहीं है।

3 छिपकलियां दीवार पर चल रही थीं...


3 छिपकलियां दीवार पर चल रही थीं .


एक ने गाना शुरू किया


जैसे ही गाना बंद किया बाकि की दो छिपकली गिर पड़ी !


बोलो क्यों ?


अरे बाबा इसलिए


बाकि दोनों ने ताली बजाई ....

अरे ये क्या!अमेरिकी राष्ट्रपति ने खोली दुकान..बेचने लगे टी-शर्ट, कुत्ते की बेल्ट

वॉशिंगटन। बराक ओबामा ने अगले साल होने वाले चुनाव के प्रचार के लिए अनोखा रास्ता अपनाया है। उनके प्रचार प्रबंधकों ने उनकी आधिकारिक वेबसाइट बराक ओबामा डॉट कॉम पर टी-शर्ट, हैंडबैग, बेल्ट, मग, कुत्ते का पट्टा, कपड़े, स्टीकर और टोपी तक बेचना शुरू कर दिया है। साथ ही, दान देने वालों को ओबामा के साथ डिनर करने का प्रस्ताव भी दिया जा रहा है।

वेबसाइट पर फेसबुक के वन-लाइक-वन डॉलर अभियान के बारे में जानकारी दी गई है। इस मुहिम में लोगों के इस्तेमाल में आने वाला सामान जैसे कपड़े में लगने वाले बटन, सामान रखने का पैकेट आदि भी बेचे जा रहे हैं।

इनकी कीमत 3 से 65 अमेरिकी डॉलर है। सभी वस्तुओं पर 2012 लिखा है। ओबामा ने इस बिक्री से मिलने वाले धन का नाम ओबामा विक्ट्री फंड रखा है। हालांकि खरीदारी पर ओबामा के समर्थकों को कोई कर रियायत नहीं मिलेगी।

डोनेशन देने वालों में से चार लोगों को ओबामा के साथ डिनर करने का मौका मिलेगा। उन्हें प्रचार करने के नए तरीके ढूंढ़ कर लाने होंगे। इन लोगों के आने-जाने और खाने का खर्च उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विमान यात्रा का खर्च भी प्रबंधक देंगे।

ओबामा की रेट-लिस्ट

टी-शर्ट : 1500-2250 रुपए

हैंडबैग : 2500 रुपए

कुत्तों को बांधने का पट्टा : 750 रुपए

बिल्ली को बांधने का पट्टा : 600 रुपए

टोपी: 1250 रुपए

कॉफी मग : 750 रुपए

ओबामा की तस्वीर वाला कप : 1000 रुपए

2012 लिखा प्लेकार्ड : 250-750 रुपए

ओबामा का स्टीकर : 500 रुपए

बटन या बैच : 250-22500 रुपए

ब्रिटेन ने लूटा भारत का 1000 करोड़ का बेशकीमती खज़ाना !

मियामी। करीब 70 साल बाद ब्रिटिश शासकों द्वारा भारत से लूटे गए खजाने से लदे एक ब्रिटिश जहाज ‘एसएस गायरसोपा’ को फ्लोरिडा की समुद्र खोजकर्ता कंपनी ‘ओडिसी मैरीन एक्सप्लोरेशन’ ने समुद्र की गहराइयों में खोज निकाला है।
इसमें 219 टन चांदी लदी हुई थी। चांदी की उस समय कीमत थी 6 लाख पाउंड थी, जिसकी वर्तमान कीमत 210 मिलियन डॉलर (करीब 10.30 अरब रुपए) आंकी गई है।
यह जहाज आयरलैंड से 490 किमी दूर अटलांटिक महासागर में डूब गया था। 1941 में कलकत्ता (कोलकाता) बंदरगाह से गालवे-आयरलैंड जाते समय समुद्री तूफान और जर्मनी की टॉरपीडो मिसाइलों के कारण। ये मिसाइलें इसलिए छोड़ी गई थीं क्योंकि उस समय द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था।

खुशखबरीः अब दुकानदार को लेना पड़ेगा बिका हुआ माल

.प्रदेश में अब कोई भी दुकानदार बिका हुआ माल वापस नहीं लेने से इनकार नहीं कर सकेगा। इतना ही नहीं वे कैश मेमो व बिलों पर बिका हुआ माल वापस नहीं की शर्त भी प्रिंट नहीं करा सकेंगे।

खाद्य विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने कलेक्टरों को जिला उपभोक्ता परिषद के जरिए इसकी पालना कराने के निर्देश दिए हैं।

खाद्य विभाग के अनुसार कैशमेमो पर बिका हुआ माल वापस नहीं लेने और नहीं बदलने की शर्त प्रिंट करवाना अवैधानिक और अनुचित व्यापारिक प्रक्रिया है। साथ ही यह उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों की मूल भावना के ही खिलाफ है।

अगर दुकानदार नहीं मानें तो

दुकानदार अगर बिल पर बिका माल वापस नहीं लेने की शर्त प्रिंट करवाकर ग्राहक को सामान देता है तो इसकी शिकायत जिला उपभोक्ता न्यायालय और जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद से की जा सकती है। ऐसा करने पर दुकानदार पर जुर्माना लगेगा।

सख्ती से पालना कराएंगे

"कोई भी विक्रेता बिका माल नहीं बदलने की शर्त नहीं डाल सकता। इस प्रावधान की सख्ती से पालना कराई जाएगी।"

जे.सी. महांति, प्रमुख सचिव, खाद्य विभाग

सीईओ पर पड़ा 'घूस' का घूसा, चले गए सलाखों के पीछे!

| Email

सीकर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सीनियर आरएएस बुधराम मीणा को रिश्वत में वाटर प्यूरीफायर (आरओ) लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने इसकी मांग सर्व शिक्षा अभियान के एईएन राजेंद्र सिंह से उनके कार्यो का सत्यापन करने की एवज में की थी। सीईओ के पास पिछले दो दिन से कलेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार भी है। मीणा को करीब दो माह पहले ही जयपुर से तबादला कर यहां सीईओ लगाया गया था।

एसीबी ने शहर में फतेहपुर रोड स्थित सीईओ के सरकारी आवास पर यह कार्रवाई मंगलवार सुबह आठ बजे की। सीईओ को फिलहाल सदर थाने में रखा गया है। उन्हें बुधवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसीबी सूत्रों के अनुसार सीईओ के जयपुर में दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के पास शांति नगर स्थित आवास पर भी तलाशी ली गई। कार्रवाई की जानकारी पंचायतीराज विभाग को दे दी गई है।

एसीबी के एएसपी डॉ. मूलसिंह राणा ने बताया कि मानसरोवर (जयपुर) निवासी सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह ने 22 सितंबर को परिवाद पेश किया कि सीईओ बुधराम ने उन्हें ऑफिस में बुलाकर कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत कराए गए कार्यो का सत्यापन किया जाएगा और नौकरी करनी है तो वे जो कहेंगे, मानना पड़ेगा।

इसके बाद 21 सितंबर को अपने सरकारी आवास बुलाकर आरओ की मांग रखी। परिवादी ने सीईओ द्वारा बताई गई कंपनी का 15,500 रु. मूल्य का आरओ जयपुर से खरीद लिया। इसे पहले एसीबी कार्यालय में मंगवाकर जरूरी कानूनी कार्रवाई की गई। फिर इसे देकर राजेंद्र सिंह को सुबह करीब आठ बजे सीईओ के बंगले पर भेजा गया था।

इस महिला के हौसले की कहानी सुन हर कोई कहेगा..भई वाह

उमा रतनू ने परदे से निकलकर सफलता की राह चुनी। उन्होंने अपने इस कारवां में कई महिलाओं को जोड़ा है। विराट नगर में नारी उत्थान संस्थान चलाने वाली उमा जरूरतमंद महिलाओं को हैंडीक्राफ्ट आइटम्स बनाने की ट्रेनिंग दे रही हैं। साथ ही गर्ल्स एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए भी अवेयरनैस ला रही हैं। पेश है उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी-

अपना लक्ष्य पाने के लिए सबसे बड़ी रुकावट मेरा महिला होना था। यही वजह है कि जब मैं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती, तो लोगों को दिक्कत होने लगी, लेकिन मैंने अपनी इच्छाशक्ति से आगे बढ़ते हुए 1995 में अपने ससुराल लक्ष्मणगढ़ से चार-पांच महिलाओं के साथ मिलकर सेल्स हेल्प ग्रुप में काम करना शुरू किया।

इसमें महिलाओं को काम सिखाने के साथ अर्निग के तरीके भी बताए। धीरे-धीरे हमारे साथ कई महिलाएं जुड़ती गईं। इसी का नतीजा है नारी उत्थान संस्थान।

इसमें मैंने महिला शिक्षा पर भी जोर दिया। मेरे संस्थान से जुड़ी लड़कियां एमए बीएड करते हुए सरकारी जॉब के लिए कोशिश कर रही हैं। आज लगभग एक हजार महिलाओं के साथ मिलकर काम कर रही हूं। मैंने सभी को काम सिखाकर विमन एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिया है।

मंत्री के बयान पर बवाल, पुलिस से कहा-पिटकर नहीं,पीटकर आओ!


जयपुर.गृह मंत्री शांति धारीवाल की ओर से रविवार को आरपीए में दिए गए विवादास्पद बयान के बाद बवाल हो गया है।

धारीवाल ने पुलिसकर्मियों को सलाह दी थी कि किसी गांव में पिटने की स्थिति में दुबारा ट्रक भरकर जाकर सबक सिखाएं। मंगलवार को इस बयान पर धारीवाल ने कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी, उनका अभिप्राय पुलिस का इकबाल बनाए रखने और अपराधियों को सबक सिखाने से था।

बेकसूरों को पीटने की सलाह देने का नहीं था। इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने कहा कि मैंने बयान सुना या पढ़ा नहीं है, लेकिन मेरा कहना है कि जो लोग सार्वजनिक जीवन में हैं उनको मर्यादित भाषा का उपयोग करना चाहिए। भाजपा ने भी गृह मंत्री के बयान की आलोचना की है।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान :

> 17 जुलाई को कोटा में रेंज मीटिंग में भी कहा था, पुलिस कहीं पिट जाए तो और ज्यादा तादाद में लौटकर वहां जाओ और पीटने वालों घेरकर पीटो और अच्छी तरह सबक सिखाओ।

>जयपुर में अगस्त में शूटिंग रेंज के उद्घाटन के समय कहा, नगर निगम नरक निगम बन गया है।

>जयपुर में मेट्रो के काम से सड़कों की स्थिति पर कहा, मेट्रो का सुख लेना है तो गड्ढे तो झेलने ही पड़ेंगे।

यह कहा था धारीवाल ने

बेकसूर पिट जाएं तो भी कोई बात नहीं पिट के मत आओ। अगर तीन मुल्जिमों को पकड़ने के लिए आपने दो कांस्टेबल गांव में भेज दिए, और वो पिट गए तो वापस गांव में जाओ। ट्रक भर के जाओ और गांव को घेरो, चाहे तो दो-चार बेकसूर पिट जाएं, कोई बात नहीं। लेकिन पिटकर मत आओ।

राजस्थान के गृह मंत्री शांति कुमार धारीवाल एक विकास पुरुष और तेज़ तर्रार गहलोत मंत्री मंडल के प्रमुख मंत्री हैं और इसीलियें कुछ लोग उनकी छोटी छोटी बातों को बढ़ा चढ़ा कर उनके खिलाफ माहोल तय्यार करने का प्रयास कर रहे हैं आज राजस्थान में जो शान्ति धारीवाल ने किया है अब तक के इतिहास में शायद ही कोई मंत्री इतने अल्प समय में कर पाया होगा .जहां तक पुलिस को उनकी हिदायत का सवाल है अनेकों बार उन्होंने कहा है के पुलिस अपना काम करे बिना दबाव के करे लेकिन निर्दोषों को परेशान ना करे और जो बदमाश हो चाहे कितने ही प्रभावशाली हो उन्हें किसी भी सिफारिश पर नहीं बख्शें बस बिना सिफारिश वाली इसी कार्यवाही से लोग उनसे नाराज़ होकर उनके खिलाफ माहोल तय्यार करने का प्रयास कर रहे हैं ....

नवरात्रि में राशि के मुताबिक बोलें ये लक्ष्मी मंत्र..कभी न होंगे पैसों से मोहताज


आज के भौतिक सुख-सुविधाओं के युग में जरूरतों का दायरा इतना अधिक बढ़ चला है कि आमदनी पर खर्च भारी पड़ता है। गंभीरता से विचार करने पर अक्सर एक बात सामने आती है कि सुख-सुविधाओं की चकाचौंध में विवेक कहीं खो रहा है, मन पर इच्छाएं हावी है और उन इच्छाओं को किसी भी रूप में पूरा करने की भावना जरूरतों को बढ़ा रही है। यही कारण है कि देव उपासना में भी धन से सबल बनने की कामनाएं भी अहम हो गई हैं।

शास्त्रों के मुताबिक सुखी जीवन के लिये कामनाओं पर काबू ही श्रेष्ठ उपाय है। वहीं जीवन में सुखी और सकारात्मक उद्देश्य से धन अर्जन या संचय पुरुषार्थ के रूप में अहम दायित्व भी बताया गया है। क्योंकि धन का अभाव अन्य पुरुषार्थों को पाने में बाधक बन सकता है। धन सुख, पद, प्रतिष्ठा व यश देने का साधन माना गया है।

किसी भी रूप में शक्ति संपन्न बनने के लिये देवी उपासना प्रभावी मानी जाती है। इसलिए धन बल बढ़ाने के लिए नवरात्रि में देवी लक्ष्मी की पूजा न केवल सुख, ऐश्वर्य और धन की कामना को पूरा करती है, बल्कि रोग, दरिद्रता को भी दूर कर रखती है।

नवरात्रि में शाम या रात्रि में लक्ष्मी पूजा शुभ मानी गई है। इसलिए यथासंभव विद्वान ब्राह्मण की सलाह से मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। किंतु अगर यह संभव न हो सके तो मात्र पंचोपचार पूजा यानी लाल चंदन, अक्षत, लाल फूल, दूध से बनी मिठाई का भोग अर्पित करने के बाद लक्ष्मी की धूप व घी के दीप से कर यहां बताए जा रहे एक खास उपाय को अपनाएं।

पूजा के बाद यह आसान उपाय है- अपनी राशि के मुताबिक कुछ विशेष लक्ष्मी मंत्रों का जप। लाल आसन पर पूर्व दिशा की ओर मुख कर तुलसी या चंदन के दानों की माला से यहां बताए जा रहे 12 राशियों के लिए लक्ष्मी के शुभ मंत्र बारह माह ही पैसों की तंगी से दूर रखेंगे -

मेष, वृश्चिक - ऊँ ऐं क्लीं सौं:

वृषभ, कर्क - ऊँ ऐं क्लीं श्रीं

मिथुन - ऊँ क्लीं ऐं सौं:

सिंह - ऊँ ह्रीं श्रीं सौं:

कन्या - ऊँ श्रीं ऐं सौं:

तुला - ऊँ ह्रीं क्लीं श्री

धनु व मीन - ऊँ ह्रीं क्लीं सौं:

मकर - ऊँ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:

कुंभ - ऊँ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं

अमेरिका के खिलाफ 'जिहाद' की धमकी, सड़कों पर उतरे पाकिस्‍तानी

| Email Print Comment

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के आतंकी गुटों से रिश्‍ते होने के आरोप और हक्‍कानी गुट के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्‍तान पर बढ़ रहे अमेरिकी दबाव के चलते दोनों देशों के रिश्‍ते और कटु होते दिख रहे हैं। पाकिस्‍तान में अमेरिका के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं तो पाकिस्‍तानी कबायली लोगों ने अमेरिका के खिलाफ 'जिहाद’ की धमकी दी है। अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर गुरुवार को हो रही सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

पाकिस्‍तान में सत्‍तारुढ़ पीपीपी के सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कराची स्थित अमेरिकी कॉन्‍सुलेट के बाहर प्रदर्शन किया। यूथ पार्लियामेंट के सदस्‍यों ने भी कराची प्रेस क्‍लब के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनाकारियों ने अमेरिकी आरोपों की निंदा की जिसमें कहा जा रहा है कि आईएसआई के हक्‍कानी गुट से रिश्‍ते हैं।

अमेरिका और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पीपीपी कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी कॉन्‍सुलेट के सामने अमेरिकी झंडे भी जलाए। प्रदर्शनकारियों ने अपने राष्‍ट्रीय गान गाए और पाकिस्‍तानी सेना के समर्थन में नारेबाजी की।

इसके अलावा पाकिस्‍तान के पश्चिमोत्‍तर सीमावर्ती इलाकों में कबायली समुदाय के सैकड़ों लोगों ने अमेरिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्‍व धार्मिक संगठन जमात-ए-इस्‍लामी ने किया। हाथों में अत्‍याधुनिक हथियार लिए और सिर पर रिबन बांधे प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की। जमात-ए-इस्‍लामी के नेता सिराज उल हक ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि अमेरिका पाकिस्‍तान पर हमला करता है तो हम अमेरिका के खिलाफ जिहाद का ऐलान करते हैं और पाकिस्‍तानी सेना से कंधा से कंधा मिलाकर अमेरिका के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ेंगे।’

हैवान बाप के जुल्मों से थर्रा गई मासूमियत,


| Email Print Comment

मथुरा। यूपी के मथुरा में एक बाप के जुल्मों से मासूमियत थर्रा गई। जिसने भी यह वाकया सुना उसका दिल बैठ गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि एक बाप अपने जिगर के टुकड़ों के साथ ऐसी हैवानियत कैसे कर सकता है। दरअसल, देवी की सिद्धि प्राप्त करने के लिए पिता अपने ही जिगर के टुकड़े का हर सोमवार को खून निकालता था।

जानकारी के मुताबिक, यह हैवान बाप नेत्रपाल खून निकालने के लिए कभी सिरिंज की सहायता लेता था तो कई बार चाकू से शरीर में कट लगाता था। आखिर वे घर से भाग गए। इस पर उसने कुल्हाड़ी से काटने के लिए उनका पीछा किया।

पुलिस के मुताबिक, नगला विजयी निवासी तांत्रिक नेत्रपाल की हकीकत इस घटना के बाद सामने आई। इसे सुन ग्रामीणों का भी खून खौल उठा। ग्रामीणों ने मासूमों के सामने ही उसकी जमकर धुनाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इस तांत्रिक के तीन मासूम बच्चे अब राहत की सांस ले रहे हैं।

कल बुधवार-नवरात्रि का संयोग..यह गणेश मंत्र बोल बने दिमाग से दमदार


बुद्धि भी शक्ति है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि बुद्धि और शक्ति का मेल बेजोड़ ही नहीं बनाता, बल्कि ताउम्र सफलता कीहर बाधा को टालता है। जिससे इंसान न केवल मनचाहे नतीजे पाता है, बल्कि यशस्वी, समृद्ध व सफल जीवन को प्राप्त करता है।

कल बुधवार और नवरात्रि की शुरुआत का सुखद संयोग बुद्धि और शक्ति की ऐसी ही कामना को पूरा करने वाला गया है। क्योंकि हिन्दू धर्म में बुधवार बुद्धि के स्वामी भगवान गणेश और नवरात्रि शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की उपासना का शुभ काल है। ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक इस दिन हस्त नक्षत्र और बुधवार का संयोग भी है, जो सर्वसिद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है।

यही कारण है कि आज जबकि प्रतियोगिता के दौर में आगे बढऩे के लिए दिमागी तंदुरुस्ती बेहद अहम है। इसलिए बुधवार-नवरात्रि के इस शुभ मौके पर शक्ति की उपासना के साथ ही भगवान गणेश की विशेष मंत्र से पूजा-उपासना बुद्धि संपन्न और समृद्धि बनाने वाली बताई गई है। यह मंत्र ध्यान देवी पूजा की शुरुआत में बोलना भी बहुत ही मंगलकारी होगा -

- प्रात: स्नान के बाद भगवान गणेश की पंचोपचार पूजा या घटस्थापना के दौरान श्री गणेश की सिंदूर, अक्षत, केसरिया चंदन, केसरिया वस्त्र, दूर्वा अर्पित कर व मोदक का भोग लगाकर धूप, दीप जलाकर सद्बुद्धि की कामना व संकट, विघ्न के नाश की भावना से नीचे लिखे गणेश मंत्र का स्मरण करें और अंत में गणेश आरती कर प्रसाद ग्रहण करें -

आलम्बे जगदालम्बं हेरम्बचरणाम्बुजम्।

शुष्यन्ति यद्रज:स्पर्शात् सद्य: प्रत्यूहवार्धय:।।

या

अजं निर्विकल्पं निराकारमेकं निरानन्दमद्वैतमानन्दपूर्णम्।

परं निर्गुणं निर्विशेषं निरीहं परब्रह्मरूपं गणेशं भजेम।।

जरा अजगर के इस कारनामे को तो देखिए

जयपुर/चित्तौड़गढ़(राजस्थान). दुर्ग स्थित मृगवन में शनिवार सुबह एक 14 फीट लंबे अजगर ने चीतल के बच्चे को निगल लिया। काफी प्रयास के बाद भी वह उसे हजम नहीं कर पाया। परेशान होकर कुछ देर बाद उसे उगल दिया।



वनकर्मियों ने रस्सी से अजगर का पेट बांधा और चीतल को बाहर निकालने में मदद की। वनकर्मियों ने अजगर को पकड़कर बस्सी सेंचुरी में छोड़ दिया।



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...