आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 नवंबर 2011

कुरान का संदेश

यह है गीता का ज्ञान

( प्रभावसहित ज्ञान का विषय )
श्रीभगवानुवाच
इदं तु ते गुह्यतमं प्रवक्ष्याम्यनसूयवे ।
ज्ञानं विज्ञानसहितं यज्ज्ञात्वा मोक्ष्यसेऽशुभात्‌ ॥
भावार्थ : श्री भगवान बोले- तुझ दोषदृष्टिरहित भक्त के लिए इस परम गोपनीय विज्ञान सहित ज्ञान को पुनः भली भाँति कहूँगा, जिसको जानकर तू दुःखरूप संसार से मुक्त हो जाएगा॥1॥
राजविद्या राजगुह्यं पवित्रमिदमुत्तमम्‌ ।
प्रत्यक्षावगमं धर्म्यं सुसुखं कर्तुमव्ययम्‌ ॥
भावार्थ : यह विज्ञान सहित ज्ञान सब विद्याओं का राजा, सब गोपनीयों का राजा, अति पवित्र, अति उत्तम, प्रत्यक्ष फलवाला, धर्मयुक्त, साधन करने में बड़ा सुगम और अविनाशी है॥2॥
अश्रद्दधानाः पुरुषा धर्मस्यास्य परन्तप ।
अप्राप्य मां निवर्तन्ते मृत्युसंसारवर्त्मनि ॥
भावार्थ : हे परंतप! इस उपयुक्त धर्म में श्रद्धारहित पुरुष मुझको न प्राप्त होकर मृत्युरूप संसार चक्र में भ्रमण करते रहते हैं॥3॥
मया ततमिदं सर्वं जगदव्यक्तमूर्तिना ।
मत्स्थानि सर्वभूतानि न चाहं तेषवस्थितः ॥
भावार्थ : मुझ निराकार परमात्मा से यह सब जगत्‌ जल से बर्फ के सदृश परिपूर्ण है और सब भूत मेरे अंतर्गत संकल्प के आधार स्थित हैं, किंतु वास्तव में मैं उनमें स्थित नहीं हूँ॥4॥
न च मत्स्थानि भूतानि पश्य मे योगमैश्वरम्‌ ।
भूतभृन्न च भूतस्थो ममात्मा भूतभावनः ॥
भावार्थ : वे सब भूत मुझमें स्थित नहीं हैं, किंतु मेरी ईश्वरीय योगशक्ति को देख कि भूतों का धारण-पोषण करने वाला और भूतों को उत्पन्न करने वाला भी मेरा आत्मा वास्तव में भूतों में स्थित नहीं है॥5॥
यथाकाशस्थितो नित्यं वायुः सर्वत्रगो महान्‌ ।
तथा सर्वाणि भूतानि मत्स्थानीत्युपधारय ॥
भावार्थ : जैसे आकाश से उत्पन्न सर्वत्र विचरने वाला महान्‌ वायु सदा आकाश में ही स्थित है, वैसे ही मेरे संकल्प द्वारा उत्पन्न होने से संपूर्ण भूत मुझमें स्थित हैं, ऐसा जान॥6॥

( जगत की उत्पत्ति का विषय )
सर्वभूतानि कौन्तेय प्रकृतिं यान्ति मामिकाम्‌ ।
कल्पक्षये पुनस्तानि कल्पादौ विसृजाम्यहम्‌ ॥
भावार्थ : हे अर्जुन! कल्पों के अन्त में सब भूत मेरी प्रकृति को प्राप्त होते हैं अर्थात्‌ प्रकृति में लीन होते हैं और कल्पों के आदि में उनको मैं फिर रचता हूँ॥7॥
प्रकृतिं स्वामवष्टभ्य विसृजामि पुनः पुनः ।
भूतग्राममिमं कृत्स्नमवशं प्रकृतेर्वशात्‌ ॥
भावार्थ : अपनी प्रकृति को अंगीकार करके स्वभाव के बल से परतंत्र हुए इस संपूर्ण भूतसमुदाय को बार-बार उनके कर्मों के अनुसार रचता हूँ॥8॥
न च मां तानि कर्माणि निबध्नन्ति धनञ्जय।
उदासीनवदासीनमसक्तं तेषु कर्मसु ॥
भावार्थ : हे अर्जुन! उन कर्मों में आसक्तिरहित और उदासीन के सदृश (जिसके संपूर्ण कार्य कर्तृत्व भाव के बिना अपने आप सत्ता मात्र ही होते हैं उसका नाम 'उदासीन के सदृश' है।) स्थित मुझ परमात्मा को वे कर्म नहीं बाँधते॥9॥
मयाध्यक्षेण प्रकृतिः सूयते सचराचरं ।
हेतुनानेन कौन्तेय जगद्विपरिवर्तते ॥
भावार्थ : हे अर्जुन! मुझ अधिष्ठाता के सकाश से प्रकृति चराचर सहित सर्वजगत को रचती है और इस हेतु से ही यह संसारचक्र घूम रहा है॥10॥

यह है गीता का ज्ञान

( प्रभावसहित ज्ञान का विषय )
श्रीभगवानुवाच
इदं तु ते गुह्यतमं प्रवक्ष्याम्यनसूयवे ।
ज्ञानं विज्ञानसहितं यज्ज्ञात्वा मोक्ष्यसेऽशुभात्‌ ॥
भावार्थ : श्री भगवान बोले- तुझ दोषदृष्टिरहित भक्त के लिए इस परम गोपनीय विज्ञान सहित ज्ञान को पुनः भली भाँति कहूँगा, जिसको जानकर तू दुःखरूप संसार से मुक्त हो जाएगा॥1॥
राजविद्या राजगुह्यं पवित्रमिदमुत्तमम्‌ ।
प्रत्यक्षावगमं धर्म्यं सुसुखं कर्तुमव्ययम्‌ ॥
भावार्थ : यह विज्ञान सहित ज्ञान सब विद्याओं का राजा, सब गोपनीयों का राजा, अति पवित्र, अति उत्तम, प्रत्यक्ष फलवाला, धर्मयुक्त, साधन करने में बड़ा सुगम और अविनाशी है॥2॥
अश्रद्दधानाः पुरुषा धर्मस्यास्य परन्तप ।
अप्राप्य मां निवर्तन्ते मृत्युसंसारवर्त्मनि ॥
भावार्थ : हे परंतप! इस उपयुक्त धर्म में श्रद्धारहित पुरुष मुझको न प्राप्त होकर मृत्युरूप संसार चक्र में भ्रमण करते रहते हैं॥3॥
मया ततमिदं सर्वं जगदव्यक्तमूर्तिना ।
मत्स्थानि सर्वभूतानि न चाहं तेषवस्थितः ॥
भावार्थ : मुझ निराकार परमात्मा से यह सब जगत्‌ जल से बर्फ के सदृश परिपूर्ण है और सब भूत मेरे अंतर्गत संकल्प के आधार स्थित हैं, किंतु वास्तव में मैं उनमें स्थित नहीं हूँ॥4॥
न च मत्स्थानि भूतानि पश्य मे योगमैश्वरम्‌ ।
भूतभृन्न च भूतस्थो ममात्मा भूतभावनः ॥
भावार्थ : वे सब भूत मुझमें स्थित नहीं हैं, किंतु मेरी ईश्वरीय योगशक्ति को देख कि भूतों का धारण-पोषण करने वाला और भूतों को उत्पन्न करने वाला भी मेरा आत्मा वास्तव में भूतों में स्थित नहीं है॥5॥
यथाकाशस्थितो नित्यं वायुः सर्वत्रगो महान्‌ ।
तथा सर्वाणि भूतानि मत्स्थानीत्युपधारय ॥
भावार्थ : जैसे आकाश से उत्पन्न सर्वत्र विचरने वाला महान्‌ वायु सदा आकाश में ही स्थित है, वैसे ही मेरे संकल्प द्वारा उत्पन्न होने से संपूर्ण भूत मुझमें स्थित हैं, ऐसा जान॥6॥

( जगत की उत्पत्ति का विषय )
सर्वभूतानि कौन्तेय प्रकृतिं यान्ति मामिकाम्‌ ।
कल्पक्षये पुनस्तानि कल्पादौ विसृजाम्यहम्‌ ॥
भावार्थ : हे अर्जुन! कल्पों के अन्त में सब भूत मेरी प्रकृति को प्राप्त होते हैं अर्थात्‌ प्रकृति में लीन होते हैं और कल्पों के आदि में उनको मैं फिर रचता हूँ॥7॥
प्रकृतिं स्वामवष्टभ्य विसृजामि पुनः पुनः ।
भूतग्राममिमं कृत्स्नमवशं प्रकृतेर्वशात्‌ ॥
भावार्थ : अपनी प्रकृति को अंगीकार करके स्वभाव के बल से परतंत्र हुए इस संपूर्ण भूतसमुदाय को बार-बार उनके कर्मों के अनुसार रचता हूँ॥8॥
न च मां तानि कर्माणि निबध्नन्ति धनञ्जय।
उदासीनवदासीनमसक्तं तेषु कर्मसु ॥
भावार्थ : हे अर्जुन! उन कर्मों में आसक्तिरहित और उदासीन के सदृश (जिसके संपूर्ण कार्य कर्तृत्व भाव के बिना अपने आप सत्ता मात्र ही होते हैं उसका नाम 'उदासीन के सदृश' है।) स्थित मुझ परमात्मा को वे कर्म नहीं बाँधते॥9॥
मयाध्यक्षेण प्रकृतिः सूयते सचराचरं ।
हेतुनानेन कौन्तेय जगद्विपरिवर्तते ॥
भावार्थ : हे अर्जुन! मुझ अधिष्ठाता के सकाश से प्रकृति चराचर सहित सर्वजगत को रचती है और इस हेतु से ही यह संसारचक्र घूम रहा है॥10॥

पेटदर्द से परेशान हैं तो आपके लिए वरदान हैं ये चटपटे नुस्खे

पेट में दर्द होने के अनेक कारण हो सकते हैं। लेकिन अधिकतर पेट दर्द का कारण भोजन न पचना होता है। पेट में किसी भी तरह का दर्द हो बोतल में गर्म पानी भरकर सेंकने से आराम मिलता है। जब तक पेटदर्द शांत न हो जाए तब तक कुछ नहीं खाना चाहिए।

अपच होने पर पेट भारी होकर फूल जाता है,इससे पेट दर्द और बैचेनी जलन और कभी कभी मितली आने लगती है, खट्टी डकारें आती है,पेट में भारीपन महसूस होता है, पेटदर्द और उल्टी आदि की शिकायतें होती है। पेटदर्द मिटाने के लिए कड़वी दवाईयां ले लेकर आप परेशान हो चूके हैं तो आजमाइए पेट दर्द दूर भगाने वाले कुछ टेस्टी नुस्खे-

- दो चम्मच मेथी दाना में नमक मिलाकर सुबह-शाम दो बार गर्म पानी से लें।

- सौंफ और सेंधा नमक मिलाकर पीसकर दो चम्मच गर्म पानी से लें।

- काली मिर्च, हींग, सौंठ समान मात्रा में पीसकर सुबह शाम गर्म पानी से आधा चम्मच लें।

- पिसी लाल मिर्च गुड़ में मिलाकर खाने से पेट दर्द में लाभ होता है।

- दो इलायची पीसकर शहद मिलाकर चाटने से लाभ होता है।

- अनार के दानों पर काली मिर्च और नमक डाल कर चूसें।

- नींबू की फांक पर काला नमक, काली मिर्च व जीरा डालकर गर्म करके चूसें।

- २ ग्राम अजवाइन में एक ग्राम नमक मिलाकर गर्म पानी से लें।

धारीवाल को मिला राजस्थान रत्न व अप्रवासी राजस्थानी हितैषी अवार्ड!

जोधपुर.प्रदेश के गृहमंत्री शांति धारीवाल को राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) कनाडा की ओर से राजस्थान रत्न व राना कैलिफोर्निया की ओर से अप्रवासी राजस्थानी हितैषी अवार्ड दिया गया।

राना की ओर से ये अवार्ड राना के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी भारत लेकर आए और धारीवाल के जयपुर स्थित निवास पर उन्हें समारोहपूर्वक सौंपा। उल्लेखनीय है कि धारीवाल को वर्ष 2009 में राना कैलिफोर्निया ने भी राजस्थान रत्न अवार्ड प्रदान किया था।


समारोह में सेबी के पूर्व अध्यक्ष डीआर मेहता, कर्नाटक तथा तमिलनाडु के मुख्य न्यायाधीश एनके जैन, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त एमडी कोरानी, पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक पदमपाल चंद भंडारी, जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर कमल मेहता, बगरू विधायक गंगादेवी, न्यूयार्क राना के अध्यक्ष हरिदास कोटेवाला सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर भंडारी ने कहा कि राना गैर राजनीतिक संगठन है। भंडारी ने शांति धारीवाल को अप्रवासियों की आवाज बताया। धारीवाल ने अवार्ड के लिए राना का आभार भी जताया।

कार्यक्रम में परफ्यूम व्यवसायी कनक गोलिया की ओर से महावीर विकलांग समिति के लिए तीन लाख रुपए का चेक शांति धारीवाल के हाथों सेबी के पूर्व अध्यक्ष डीआर मेहता को प्रदान किया गया।

राजस्थानी मान्यता के लिए छात्र नेता लामबंद

प्रेम भंडारी ने इस कार्यक्रम के बाद राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता की मांग के लिए जयपुर में छात्र नेताओं से मुलाकात की। भंडारी अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजक हैं व राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए जन-जागरण करने के लिए खासतौर से भारत लौटे हैं।

भंडारी ने छात्र नेताओं की ओर से इस मसले पर राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी के कार्यालय पर आयोजित एक बैठक मंे भाग लिया। इस अवसर पर छात्र नेताओं ने भंडारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर राजस्थानी मान्यता आंदोलन में पुरजोर सहयोग का भरोसा दिलाया।

प्रभा चौधरी ने कहा कि राजस्थानी हम सबकी मातृभाषा है और इसके सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करना हमारा फर्ज है। चौधरी ने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया जाएगा। बैठक में कई कॉलेजों के छात्र संघ अध्यक्ष, छात्र नेता तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

काम की गारंटी देने में जेडीए-निगम पहले ही दिन फेल


जयपुर.राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए लोक सेवा गारंटी कानून की जयपुर विकास प्राधिकरण में पहले ही दिन धज्जियां उड़ा दी गईं। काम जल्दी होने की उम्मीद लेकर आए लोगों से नागरिक सेवा केंद्र में आवेदन तो स्वीकार किए गए, लेकिन उन्हें काम पूरा होने की तिथि नहीं बताई गई।

मजेदार बात यह कि यहां अधिनियम के तहत जिन 2 तहसीलदारों व लिपिकों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्होंने ज्वॉइन ही नहीं किया। जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में पहले दिन विभिन्न सेवाओं के लिए 79 लोगों ने आवेदन किया था।

इससे पहले सुबह केंद्र के बाहर बोर्ड लगा दिया गया, जिसमें जेडीए की 9 सेवाओं को कानून में शामिल करने और काम पूरा होने के अवधि की जानकारी दी गई थी। तय अवधि में काम पूरा नहीं होने पर प्रथम अपील सचिव व दूसरी अपील आयुक्त के यहां करने के लिए लिखा था।

काम करने वाले नहीं आए

"नागरिक सेवा केंद्र में जो आवेदन आए, उन्हें संबंधित जोन में भेजेंगे। जेडीए की जिन सेवाओं को कानून में शामिल किया गया, इन सेवाओं से संबंधित आवेदनों को कानून के तहत माना गया। कानून के तहत आने वाले आवेदनों की जांच के लिए दो तहसीलदार व दो कनिष्ठ लिपिक लगाए गए थे, लेकिन दोनों ने ज्वॉइन नहीं किया। इसलिए काम पूरा होने की तिथि नहीं दी जा सकी। चारों के ज्वॉइन नहीं करने की रिपोर्ट अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) को दे दी गई।"

-अरुण कुमार कपूर, इंचार्ज नागरिक सेवा केंद्र, जेडीए

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत नगर निगम लोगों के काम समय पर पूरे कर पाएगा, इसमें संदेह है। कारण, निगम में या दो अफसरों के तबादले हो गए हैं या वे लंबी छुट्टियों पर हैं। सीईओ सहित पांच कमिश्नरों के पद खाली हैं।

पिछले डेढ़ साल के दौरान मेयर व अफसरों के बीच विवादों का असर अब दिखाई दे रहा है। पांच आईएएस व एक दर्जन से अधिक आरएएस अफसर बदले जा चुके हैं। अगस्त में सीईओ राजेश यादव के तबादले के बाद नया सीईओ नहीं लगा।

विजिलेंस कमिश्नर लोकेश सोनवाल व मोतीडूंगरी जोन कमिश्नर जयनारायण मीणा एपीओ हो गए। फिर आयोजना व विद्याधर नगर जोन कमिश्नर महेंद्र खींची का तबादला हो गया। दो माह से मानसरोवर जोन कमिश्नर अनिता मीणा अवकाश पर हैं।

हेड क्वार्टर कमिश्नर किशोर कुमार की भी बदली हो गई है। विजिलेंस कमिश्नर का काम विजिलेंस सीआई दिनेश शर्मा देख रहे हैं। मोतीडूंगरी जोन कार्यालय में राजस्व अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव को कमिश्रर बनाया हुआ है।

विद्याधर नगर जोन कमिश्नर का चार्ज कर निर्धारक करणी सिंह के पास है। मानसरोवर जोन का काम भी राजस्व अधिकारी दिनेश पारीक देख रहे हैं। हिंगोनिया गौशाला का काम राजस्व अधिकारी अशोक स्वामी व रोड लाइट व गौशाला का काम उम्मेदसिंह को दे रखा है।

ढाई माह के पेंडिंग काम

-सीवर लाइन की 175 शिकायतें लंबित

- अतिक्रमण व अवैध निर्माण की 200 शिकायतें लंबित

- सफाई की 71 शिकायतें लंबित

- आवारा पशु की 51 शिकायतें लंबित

ऐसे लोगों को सजा देते और रूलाते हुए ले जाया जाता है यमपुरी

| Email

कहते हैं मौत के बाद इंसान अपने कर्म के अनुसार स्वर्ग या नर्क में जाता है। धर्मशास्त्रों के अनुसार मृत्यु के बाद इंसान को अपने किए कर्मों का फल मिलता है। गरुड़ पुराण के अनुसार गरुड़ भगवान से पूछते हैं कि जीव किन पापों से यमलोक में जाता है। किन पापों से वैतरणी नदी में गिरता है। तब भगवान उत्तर देते हैं। जो शुभ काम नहीं करते हुए हमेशा अशुभ काम करता हो वह नरक में जाता है। धर्मराजपुर के चार दरवाजे हैं। उनमें पूर्व पश्चिम व उत्तर तीनों धर्मात्माओं के लिए होते हैं।

दक्षिण दिशा का दरवाजा पापी पुरुषों के लिए होता है। ब्रम्ह्म हत्या करने वाले, मदिरा पीने वाले, गोहत्या करने वाले, बालघाती, स्त्रीघाती, विश्वासघाती, स्त्रियों को विश्वास दिलवाकर उनसे धन छिनने वाला, जहर मिश्रित अन्न देकर किसी को मारने वाला, नीचपुरूष से स्नेह रखने वाला, सुखी को दुखी बनाने वाला, कड़वा बोलने वाला, मन में बुरी बात रखने वाला, हित की बात भी न सुनने वाला, उधार लेकर वापस न देने वाला, बच्चों का धन छिनने वाला शास्त्रों की आज्ञा न मानने वाला, अभिमानी, मुर्ख अपने को पंडित मानने वाले, ऐसे बताए गए पाप जो भी करता है वह जीव दिन-रात रोते हुए सजा पाते हुए यमलोक को जाता है।

भंवरी सेक्‍स सीडी कांड: गहलोत ने झाड़ा पल्‍ला, हाईकोर्ट ने सीबीआई को फटकारा



जोधपुर. भंवरी के भंवर में फंसी राजस्‍थान की गहलोत सरकार के साथ इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की भी मुश्किल बढ़ गई लगती है। राजस्‍थान हाईकोर्ट ने सोमवार को सीबीआई को ढीली जांच के लिए फटकार लगाते हुए कहा है कि वह जल्‍द पता लगाए कि भंवरी देवी जिंदा है या मर गई है। अदालत ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि भंवरी कांड का हश्र भी कहीं नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हत्‍याकांड की तरह न हो जाए।

हाईकोर्ट ने भंवरी मामले की ढीली जांच पर सीबीआई को फटकार लगाई। अदालत ने सीबीआई से कहा है कि वह दस दिन के भीतर बताए कि भंवरी देवी जिंदा है या मर गई है। जांच एजेंसी को हिदायत दी गई है कि वह इस बात की पूरी कोशिश की जाए कि भंवरी कांड को आरुषि हत्‍याकांड की तरह न खींचा जाए।

अदालत ने 10 दिनों के भीतर भंवरी केस पर स्‍टेटस रिपोर्ट मांगी है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 नवंबर की तारीख तय की गई है। सीबीआई ने कोर्ट से इस मामले की जांच के लिए और चार हफ्ते का वक्‍त मांगा था लेकिन अदालत ने ऐसी मंजूरी नहीं दी। भंवरी के पति अमरचंद की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में सीबीआई व राज्य सरकार ने सोमवार को हाईकोर्ट में प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की।

सीबीआई की विशेष अदालत ने शहाबुद्दीन का नारको टेस्‍ट कराए जाने की इजाजत देने पर फैसला टाल दिया है। सीबीआई ने भंवरी मामले में मुख्‍य अभियुक्‍त शहाबुद्दीन के नारको टेस्‍ट की इजाजत मांगी थी। सीबीआई के अधिकारियों ने विधायक मलखान सिंह के भाई पारस राम बिश्‍नोई से सोमवार को पूछताछ की।

गहलोत की मुश्किल

खबर है कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के छह सहयोगी मंत्रियों ने जयपुर में गुप्‍त बैठक की है। ये मंत्री मंत्रिमंडल में प्रस्‍तावित फेरबदल से नाराज बताए जा रहे हैं। इनकी बैठक को मुख्‍यमंत्री पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। ये चाहते हैं कि गहलोत को मंत्रिमंडल में फेरबदल से किसी तरह रोका जाए।
उधर, लापता नर्स भंवरी देवी से संबंध स्‍वीकार चुके राजस्‍थान के पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा का सीबीआई इंतजार कर रही है। उन्‍हें अस्पताल से छुट्टी मिली तो उनसे पूछताछ होगी। डॉक्टरों के अनुसार मदेरणा की अधिकांश जांच रिपोर्ट सामान्य हैं पर ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है।

भंवरी और मदेरणा की कथित सीडी पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को पहली बार चुप्‍पी तोड़ी। उन्‍होंने कहा, 'मीडिया में दिखाए जाने से पहले मुझे इस ‘फूहड़ सीडी’ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी'। हालांकि आरोप लग रहे थे कि गहलोत को भंवरी और मदेरणा के संबंधों के बारे में पहले से ही पता था। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने हाल में जब एक विधायक की बहन से पूछताछ की तो उसने दावा किया कि भंवरी डेढ़ साल पहले गहलोत से मिली थी और सीएम को उस सीडी के बारे में बताया था जिसमें मदेरणा के साथ वह आपत्तिजनक अवस्‍था में दिखाई देती है।

मदेरणा की मुश्किल पुडुचेरी के पूर्व उप राज्यपाल और कांग्रेस नेता रहे स्व. गोविंद सिंह गुर्जर के दत्तक पुत्र सुनील गुर्जर के एक दावे से और बढ़ सकती है। गुर्जर ने दावा किया है कि मदेरणा व भंवरी की आपत्तिजनक क्लिपिंग उसके पास डेढ़ साल पहले आ गई थी। मदेरणा को बताने पर उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा था कि वे मामले को संभाल लेंगे। सुनील सोमवार को जयपुर में मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखने वाले हैं। वह उन दो युवकों को भी सीबीआई के समक्ष पेश करेंगे, जो मदेरणा की क्लिपिंग लाए थे

भंवरी देवी प्रकरण में सुनील गुर्जर की कथित भूमिका को लेकर कई तरह चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि सीबीआई उसे तलाश रही है, इसीलिए वह भूमिगत हो गया है। सुनील ने दावा किया कि मैं स्थायी रूप से जयपुर में रह रहा हूं, मेरा फोन भी चालू है, न मैं भूमिगत हूं और न ही मेरा इस मामले में कोई लेना-देना है।

हेलीकॉप्‍टर के पास पहुंचे सपाइयों को सांसद ने पीटा, राहुल का सवाल-कब तक मांगोगे भीख?

इलाहाबाद. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इलाहाबाद के समीप झूंसी में रैली कर उत्‍तर प्रदेश में चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी। उन्‍होंने मायावती के शासन में राज्‍य में फैले भ्रष्‍टाचार की बात की और कहा कि केंद्र सरकार पैसे भेजती है, लेकिन राज्‍य में सब भ्रष्‍टाचार की भेंट बढ़ जाता है।

कांग्रेस महासचिव ने बेरोजगारी और दूसरे राज्‍यों में होने वाले पलायन के मसले पर भी अपना गुस्‍सा जाहिर किया। उन्‍होंने प्रदेश की जनता की सवाल किया कि, 'आप कब तक महाराष्‍ट्र में भीख मांगेंगे? आप कब तक पंजाब और दिल्‍ली में मजदूरी करेंगे? मुझे इसका जवाब चाहिए।' राहुल ने जहां भाषण के जरिए मायावती पर निशाना साधा, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने सड़कों पर उतर कर राहुल और कांग्रेस का विरोध किया। प्रदेश में उनका काफी विरोध हुआ

फूलपुर में रैली के लिए पहुंचने पर राहुल गांधी के हेलीकॉप्‍टर के पास कुछ युवक पहुंच गए। वे काला झंडा लिए थे। बताया जाता है वे सपा कार्यकर्ता थे। इनमें से एक युवक वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेताओं के हत्‍थे चढ़ गया। उन्‍होंने इस युवक को लात-घूंसे से पीट दिया। पीटने वालों में प्रमोद तिवारी और जतिन प्रसाद भी शामिल हैं

सपा नेता मोहन सिंह ने इस घटना को नेहरू का अपमान करार दिया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि लात-घूंसे कांग्रेस की कार्यपद्धति है। मोहन सिंह ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती थी। हालांकि कांग्रेसी सांसद राज बब्‍बर ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं की इस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा के लिहाज से ऐसा किया जाना गलत नहीं है।
इससे पहले राहुल के समर्थकों की अन्‍ना हजारे के समर्थकों से भी भिड़ंत हुई। अन्‍ना समर्थकों ने कांग्रेस विरोधी नारे लगाए। राहुल की रैली वाले जगह पर जब अन्‍ना समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी हल्‍की झड़प हुई।
टीम अन्‍ना के समर्थक रैली स्‍थल के बाहर हाथों में भ्रष्‍टाचार विरोधी नारे वाले बैनर थामे हुए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इन प्रदर्शनकारियों को आरएसएस का समर्थन मिला है।
इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास राहुल गांधी का पुतला भी फूंका और रेलवे ट्रैफिक को रोकने की कोशिश की। पुलिस ने इन सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इससे पहले भी इलाहाबाद में राहुल गांधी के दौरों पर काले झंडे दिखाकर उनका विरोध कर चुके हैं। कांग्रेस के महासचिव और अमेठी से सांसद राहुल गांधी के समर्थकों की अन्‍ना हजारे के समर्थकों से भी भिड़ंत हुई है।
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने फूलपुर की सभा से ठीक पहले एक बड़ा संकेत देते हुए कहा है कि राहुल गांधी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं। दिग्विजय ने आज सुबह ट्वीट किया है कि उनकी पार्टी अगले दो महीनों में प्रदेश की हर विधानसभा में रैली करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर बताया है कि जनवरी या फरवरी में लखनऊ में महारैली होगी, जिसमें पार्टी राज्यपाल को प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार की सूची सौंपेगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...