आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 फ़रवरी 2012

कुरान का संदेश


जंगल में वायलिन वादन और एक बहरा तेंदुआ


जीवन दर्शन.. एक वायलिन वादक बहुत अच्छी वायलिन बजाता था। लोग उसे दूर-दूर से सुनने आते थे। अनेक कार्यक्रमों में उसे बुलाया जाता और वह उनमें सम्मिलित होकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता। अपनी इस कला के बल पर वायलिन वादक ने काफी धन और यश अर्जित कर लिया था।


इस वजह से उसमें अहंकार आ गया था। उसे लगता था कि इस पृथ्वी पर उससे बढ़कर कोई वायलिन नहीं बजा सकता। एक दिन इसी अहंकार की झोंक में उसके दिमाग में एक विचित्र विचार आया कि अपने संगीत का प्रयोग जंगली जानवरों पर किया जाए। उसे सभी ने समझाया, किंतु वह नहीं माना। उसने अपनी बात को आजमाने के लिए घने जंगल में पहुंचकर वायलिन बजानी शुरू कर दी। कुछ ही देर में एक भयानक शेर, एक खूंखार भेड़िया और एक विशालकाय भालू उसके पास आकर बैठ गए और संगीत सुनने में मस्त हो गए।

अचानक कहीं से एक तेंदुआ आया और वायलिन वादक पर आक्रमण कर उसे मार डाला। यह देखकर शेर ने तेंदुए को डांटते हुए कहा - ‘तुमने इसे क्यों मार डाला? इतना अच्छा संगीत अब हमें कभी सुनने को नहीं मिलेगा।’ तेंदुआ शेर की ओर मुंह करके बोला - महाराज! क्या आपने मुझसे कुछ कहा?’ शेर समझ गया कि यह तेंदुआ ऊंचा सुनता है और वायलिन वादक का संगीत सुने बिना उसे एक शिकार के बतौर इसने मार दिया। कथा का निहितार्थ यह है कि नैसर्गिक शत्रुओं पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योंकि किसी भी प्राणी की मूल प्रकृति कभी नहीं बदलती।

मासूम दिखाती है हैरतअंगेज करतब, उड़ जाते हैं लोगों के होश!



मुंगेर।खेलने-कूदने और ककहरा सीखने वाले जिन बच्चे को स्कूल में होना चाहिए था वह करतब दिखा रहे हैं। करतब भी ऐसे हैरतअंगेज कि जिसे देख व सुनकर किसी का भी मुंह कलेजा को आ जायेगा। ऐसा ही इन दिनों यह कारनामा मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के मोहनगंज के समीप दिखाये जा रहे हैं।

दिलचस्प है कि यह सब बच्चे का शौक नहीं बल्कि गरीबी के कारण अपने और परिवारों का पेट पालने के लिए मजबूरन ऐसा करते हैं। बंजारा जैसी घूम-घूम कर जीवनयापन करने वाले उमेश कुमार मूलत: छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उनके साथ उनकी पत्नी तथा दो बच्चों दीपक और मनीषा के साथ अपनी जान जोखिम डाल कर लोगों को मनोरंजन करते है। इससे होने वाली आमदनी से ही इनके आय का जरिया है।

कैसे करते हैं करतब

ढाई वर्षीय दीपक एक छोटे से लोहे की रिंग में प्रवेश कर अपने पूरे शरीर को रिंग को पार कर लेता है। फिर लोहे का एक जलता हुआ एक बड़ा रिंग के बीच पार होता है। यह दृश्य देख उपस्थित भीड़ तालियों से उसका हौसला अफजाई करते हैं। उसी प्रकार छह बर्षीय मनीषा भी करतब दिखाने में महारत हासिल कर ली है।

वह दो बासों के बीच पलती डोर पर बगैर किसी सहारे सरफट दौड़ लगा लेती है। संतुलन बनाने के लिए हाथों में एक डंडा जरुर रखती है। मनीषा को ना गिरने का डर और ना ही मन किसी प्रकार का खौफ। भीड़ यह देखकर हैरत में पड़ जाते हैं। मनीषा और दीपक के कई कारनामें को देख भीड़ द्वारा दिये गये रुपया-दो रुपया से ही परिवार चलता है।

हो जाती है कमाई

उमेश बताते हैं कि खुले मैदान, सड़क, मेले, ग्रामीण हाट-बजारों आदि जगहों पर करीब घंटे भर तक करबत दिखाने पर सौ से ढेड़ सौ रुपया तक की कमाई हो जाती है। दिन भर में चार-पांच बार कर पाते हैं। उमेश की मानें तो रोजी-रोटी के चक्कर में कई सालों तक अपने घर भी नहीं जा पाते। जहां शाम हुई वहीं बसेरा डाल लेते हैं।

देख लो देश में कहने को तो कानून है के य्हना बच्चों को पढने की उम्र में कोई काम नहीं करवाना चाहिए साथ ही जोखिम भरे काम करवाना तो अपराध है और इस अपराध को देश की पुलिस अदालतें और मंत्री वगेरा सब देख कर खामोश हैं तो फिर पत्रकारों को तो क्या कहिये ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इस अद्भुत किले को अंग्रेजों ने जैसे ही देखा, मुंह से निकला 'वॉव'!



ग्वालियर। ओ माय गॉड.. सो नाइस क्लाइमेट.., वॉव! ब्यूटीफुल फोर्ट.. कुछ इस प्रकार की चर्चाएं इंग्लैंड से आए एम्पलफोर्थ कॉलेज के अठारह सदस्यीय दल में आपस में चल रही थीं। इंग्लैंड का यह दल सिंधिया स्कूल फोर्ट में क्रिकेट मैच खेलने के लिए तीन दिवसीय दौरे के लिए भारत आया हुआ है। दल में शामिल सदस्यों ने शुक्रवार को सिंधिया स्कूल का भ्रमण किया, साथ ही यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। दल में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के 14 विद्यार्थियों के साथ स्कूल टीचर और अभिभावक मौजूद थे।

तीन दिवसीय दौरे के लिए इंग्लैंड का यह दल गुरुवार को शहर में पहुंचा। इस दौरान सभी विदेशी मेहमानों को सिंधिया स्कूल में ही ठहरने की व्यवस्था की गई है। पहले दिन सिंधिया स्कूल और इंग्लैंड की टीम ने स्कूल परिसर के क्रिकेट मैदान में 35 ओवर का एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों से स्कूल के प्राचार्य शमीक घोष और स्पोर्ट्स डीन जीएस बक्षी ने परिचय प्राप्त किया। वहीं विद्यार्थियों के साथ आए अभिभावकों ने फोर्ट स्थित मानसिंह पैलेस, सास बहू मंदिर, गूजरी महल और कर्ण महल को देखा।

ये हैं इंग्लैंड दल में शामिल दल में ग्रोफ थ्रोमन, फोरगस ब्लैक , डेबिड थापम, जोशुआ रेड, मैथ्यू विलिंस, टॉबी, जोडिन टॉच, बेन नॉक, एलिस्टर बिलल, जैकब, जॉय और एडवर्ड आदि शामिल हैं।

19 को रवि प्रदोष, जानें व्रत की कथा व महत्व



19 फरवरी को रवि प्रदोष व्रत है। इस व्रत के प्रभाव से लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य मिलता है। इस व्रत की कथा इस प्रकार है-

एक गांव में एक दीन-हीन ब्राह्मण रहता था। उसकी धर्मनिष्ठ पत्नी प्रदोष व्रत करती थी। उनका एक पुत्र था। एक बार वह पुत्र गंगा स्नान को गया। दुर्भाग्यवश मार्ग में उसे चोरों ने घेर लिया और डराकर उससे पूछने लगे कि उसके पिता का गुप्त धन कहां रखा है। बालक ने दीनतापूर्वक बताया कि वे अत्यन्त निर्धन और दु:खी हैं। उनके पास गुप्त धन कहां से आया। चोरों ने उसकी हालत पर तरस खाकर उसे छोड़ दिया। बालक अपनी राह हो लिया।

चलते-चलते वह थककर चूर हो गया और बरगद के एक वृक्ष के नीचे सो गया। तभी उस नगर के सिपाही चोरों को खोजते हुए उसी ओर आ निकले। उन्होंने ब्राह्मण बालक को चोर समझकर बन्दी बना लिया और राजा के सामने उपस्थित किया। राजा ने उसकी बात सुने बगैर उसे कारागार में डलवा दिया। उधर बालक की माता प्रदोष व्रत कर रही थी। उसी रात्रि राजा को स्वप्न आया कि वह बालक निर्दोष है यदि उसे नहीं छोड़ा गया तो तुम्हारा राज्य और वैभव नष्ट हो जाएगा।

सुबह जागते ही राजा ने बालक को बुलवाया। बालक ने राजा को सच्चाई बताई। राजा ने उसके माता-पिता को दरबार में बुलवाया। उन्हें भयभीत देख राजा ने मुस्कुराते हुए कहा- तुम्हारा बालक निर्दोष और निडर है। तुम्हारी दरिद्रता के कारण हम तुम्हें पांच गांव दान में देते हैं। इस तरह ब्राह्मण आनन्द से रहने लगा। शिव जी की दया से उसकी दरिद्रता दूर हो गई।

पढ़ें यह दिलचस्प किस्सा! शिव का एक अनोखा रूप जानकर रह जाएंगे दंग



हिन्दू धर्म के पांच प्रमुख देवताओं में शिव साकार और निराकार दोनों ही रूप में पूजनीय है। शिव को अनादि, अनंत भी माना गया है। पंचदेवों के रूप में शिव जहां कल्याणकारी देवता माने गए हैं तो वहीं त्रिदेव शक्तियों में वह दुष्ट वृत्तियों के विनाशक के रूप में भी पूजनीय है।

खासतौर पर शिव के निराकार स्वरूप शिवलिंग पूजा समस्त सांसारिक कामनाओं को पूरा करने और दु:ख-संताप का अंत करने वाली बताई गई है। यही नहीं शिवलिंग के दर्शन मात्र धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देने वाला बताया गया है।

शिव पुराण में शिवलिंग प्राकट्य के प्रसंग भी निराकार स्वरूप शिवलिंग की शक्तियों और उपासना का महत्व ही उजागर नहीं करते, बल्कि घट-घट में बसे शिव स्वरूप की अपार महिमा बताते हैं। इसी कारण शिव ही नहीं उनके अनेक अवतार भी धर्म परंपराओं में संकटमोचक माने गए हैं। जिनमें हनुमान, भैरव लोक प्रसिद्ध है।

शिवलिंग की ऐसी ही महिमा बताते हुए एक रोचक प्रसंग शिव पुराण में आया है। जिसमें शिव के एक अद्भुत शिवलिंग की स्थापना का रहस्य भी है। जानते हैं यह दिलचस्प प्रसंग -

एक बार दो असुरों विदल और उत्पल ने तप कर ब्रह्मदेव से यह वर पाया कि उनकी किसी पुरुष के हाथों मृत्यु न होगी। इसके बाद दोनों असुरों ने देवताओं पर आक्रमण कर बुरी तरह से हरा दिया। पराजित देवगणों ने ब्रह्मदेव के सामने अपना दु:ख प्रगट किया। तब ब्रह्मदेव ने सभी देवताओं को यह बताया कि शिवलीला से दोनों असुरो का देवी के हाथों अंत होगा।

इसी शिवलीला के चलते नारद ने दोनों दैत्यों के आगे पार्वती की सुंदरता का बखान किया। यह सुनकर दोनों उस स्थान पर पहुंचे जहां माता पार्वती गेंद से खेल रही थी। उनके रूप से मोहित दोनों दुष्ट दैत्य वेश बदलकर देवी के करीब पहुंचे। किंतु महादेव ने उनकी आंखों को देखकर यह जान लिया कि वह दैत्य हैं। शिव ने देवी की ओर संकेत किया।

देवी शिव का इशारा समझ गई और उन्होनें बिना देरी किए अपनी गेंद से दोनों राक्षसों पर घातक प्रहार किया। जिससे चोट खाकर विदल और उत्पल नामक दैत्य धराशायी होकर मृत्यु को प्राप्त हुए और उस गेंद ने शिवलिंग रूप ले लिया।

शिवपुराण के मुताबिक यही शिवलिंग गेंद यानी कन्दुक के नाम से कन्दुकेश्वर लिंग के रूप में काशी में स्थित है, जो सभी बुरी वृत्तियों का नाशक व समस्त सांसारिक सुख और मोक्ष देने वाला माना गया है।

चाहे आधी रोटी खाना पढ़ जाए लेकिन अपने बच्चों को जरुर पढ़ायें ..मोलाना फजले हक

चाहे आधी रोटी खाना पढ़ जाए लेकिन अपने बच्चों को जरुर पढ़ायें ..ऐसा करने पर ही मुस्लिम समाज में और देश में खुशहाली आ सकेगी ............यह उदगार प्रकट करते हुए कोटा जिले की सांगोद तहसील में आज आयोजित एक सम्मान समारोह में बोलते हुए राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक ने कहा के समाज में जो अँधेरा है वोह इल्म की रौशनी से ही दूर हो सकता है और इसके लियें मज़हबी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम की क ख ग भी सीखना पढ़ेगी ..मोलाना फजले हक के सम्मान में आज सांगोद जिला वक्फ कमेटी ..नगर पालिका सनागोद ..कोग्रेस ब्लोक कार्यकारिणी और अंजुमन सहित अनेक संस्थाओं ने एक भव्य समारोह का आयोजन रखा गया था ....कार्यक्रम में बोलते हुए मोलाना फजले हक ने कहा के देश के मुसलमानों के साथ मेरा एक ही नारा है के वोह चाहे आधी रोटी खाकर अपना गुज़ारा करे लेकिन अपने बच्चों को तालीम जरुर दे ऐसा करने पर ही वोह देश और समाज के साथ कदम से कदम चलाकर चल सकेंगे ..मोलाना ने कहा के देश में कुछ साम्प्रदायिक ताकतें बच्चों और युवाओं के हाथ में कलम के स्थान पर त्रिशूल थमा कर देश का माहोल बिगाड़ने की साजिस रचती है लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक ऐसे विकासवादी लीडर है जो बच्चों के हाथों में कलम थमाकर देश के मुस्तकबिल को रोशन करने का सपना देख रहे है और इसीलियें उन्होंने मदरसों को कई सुविधाएँ दी हैं ...मोलाना ने कहा के लोग कहते है के मदरसों में आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन इसे दिल से मत लगाओ ...उन्होंने कहा के मदरसों में अब छब्बीस जनवरी को तिरंगा फेहराया जाता है वहां बच्चों को सरकार के रीती नियमों से सरकार द्वारा निर्धारित सिलेबस से पढ़ाया जाता है और अगर अभी भी कोई मदरसों में आतंकवाद की बात करता है तो फिर तो राजस्थान के ही नहीं सारे राजस्थान में आतंकवाद पनपने के आरोप लगना चाहिए ..उन्होंने कहा के इल्म और तालीम हमे अपने पेरों पर खड़ा कर देश के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने की ताकत देता है ..उन्होंने कहा के मदरसे ही थे जिन्होंने देश के गद्दारों और दुश्मनों के खिलाफ जिहाद के फतवे जारी कर मुसलमानों को आज़ादी की लड़ाई लड़ने के लियें तय्यार किया था और इसी मदरसे के जज्बे से लोग आज़ादी की लड़ाई में शामिल हुए शहीद हुए मुकाबले से लड़े और नतीजा आज आज़ाद भारत हमारे सामने है ..मोलाना फजले हक ने कहा के हाल ही में विधवा और परित्यक्ताओं को नियुक्ति दी जा रही है और जल्दी ही खाली पढ़े पदों पर सभी पेराटिचारों को नियुक्त कर दिया जायेगा ...कार्यक्रम का आयोजन जिला वक्फ कमेटी सांगोद के प्रभारी असलम अंसारी ने किया था जबकि अल्पसंख्यक अधिकार रोनक खान ने भी समारोह को सम्बोधित किया समारोह में जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष अज़ीज़ अंसारी ..अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के एजाज़ उर्फ़ अज्जू भाई ....कथुन नगर पालिका के चेयरमेन नसरुद्दीन अंसारी ..वक्फ कमेटी के नायब सदर अख्तर खान अकेला एडवोकेट ....सदस्य शाहिद मुल्तानी ..जमील कादरी भी शामिल थे जबकि कार्यक्रम को उप खंड मजिस्ट्रेट अम्बिका दत्त चतुर्वेदी ने भी सम्बोधित किया ..इसके पूर्व मोलाना फजले हक का काफिला मंडाना और कनवास होते हुए सांगोद पहुंचा जहाँ उनका ऐतिहासिक सेकड़ों लोगों ने स्वागत किया और बेंड बाजे के साथ उनके सम्मान में स्वागत जुलुस निकाल कर उनका अभिवादन किया ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...