आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मार्च 2012

घरेलु टिप्स- चिलचिलाती धूप में भी चेहरे पर नहीं पड़ेंगे दाग, धब्बे


गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में अधिकांश लोगों को त्वचा संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तेज धूप त्वचा को झुलसा देती है, चेहरा काला पड़ जाता है और चमक गायब हो जाती है। इस मौसम में बेफिक्र रहना हो और चिलचिलाती धूप को बेअसर करना हो तो अपनाइएं ये घरेलु नुस्खे-

इस मौसम में पसीना अधिक आता है जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इससे निपटने के लिए पर्याप्त पानी पीएं। पर्याप्त मात्रा में पानी से आपकी त्वचा चमकदार बनी रहेगी।

पेट का हाजमा ठीक न हो तो चेहरे पर कील-मुंहासे हो सकते हैं। ऐसे में प्रतिदिन सुबह-सुबह कुनकुने पानी में शहद की कुछ बूंदे डालकर पीएं। इससे कील-मुंहासे की समस्या समाप्त हो जाएगी।

बार-बार ठंडे पानी से चेहरा धोते रहें। साबुन या फेसवॉश का प्रयोग कम से कम ही करें।

यदि आपके चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ गए हैं तो नींबू के छिलके पर थोड़ी सी शकर डालें और फिर छिलके को दाग-धब्बे वाले स्थान पर धीरे-धीरे रगड़ें।

चेहरे की गंदगी और धूल-मिट्टी साफ करने के लिए टमाटर के टुकड़े चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें।

.तो दारू पीने के बाद इसलिए बहक जाते हैं लोग!

नई दिल्ली. अक्सर लोग कहते हैं कि शराब पीने के बाद दिल की बातें जुबान पर आ जाती हैं। इसलिए अक्सर नशे में लोग वो बातें बोल जाते हैं जो होश में रहते हुए कभी भी किसी से नहीं कहते हैं। तो इसके पीछे का कारण एक शोध में सामने आ गया है।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया शोधकर्ता के मुताबिक कुछ लोगों का ब्रेन बहुत जल्द ही किसी वस्तु के प्रभाव में आ जाता है। एल्कोहल मस्तिष्क में एक रासायनिक स्विच की तरह व्यवहार करता है, जो हमारी स्मरणशक्ति को इनकोड करता है जिसके संपर्क में आते ही इंसान अपनी बातों को रिकॉल करता है और उसकी जुबान पर वो सबकुछ आ जाता है जो शायद अपने दिल में छुपा कर रखता है।

हालांकि यह बात सब पर लागू नहीं होती है। 100 में से 40 प्रतिशत लोगों पर यह बातें लागू होती है। शोध में कहा गया है कि शराब पीने के बाद कुछ लोग दूसरों की अपेक्षा बिल्कुल ही असामान्य व्यवहार करते हैं, क्योंकि दारू उनके मस्तिष्क को अधिक प्रभावित करता है। जबकि कुछ लोग सामान्य दिनों की ही तरह व्यवहार करते हैं, क्योंकि यह सब कुछ स्वत: नियंत्रण, ध्यान और मस्तिष्क की कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है।

ऐसे लोग अक्सर दारू पीने के बाद गहरी नींद में सो जाते हैं। लेकिन जो लोग नशे में ऊंट-पटांग हरकत करते हैं वो जब सोकर उठते हैं तो वो यह याद कर पाने में असक्षम होते हैं कि उन्होंने नशे में क्या कहा था।

आतंक के गढ़ में जब राजा ने रोके कदम तो रुकी देवी और बना सिद्ध मंदिर


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का दंतेवाड़ा यूं तो नक्सलियों के आतंक का पर्याय बन चुका है, लेकिन दूसरी चीज भी है, जो इसे खास बनाती है। यहां का सिद्ध दंतेश्वरी माता मंदिर भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक है। मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्दी चालुक्य वंश के राजाओं ने करवाया था।


मान्यता है कि भगवान शिव की पत्नी माता सती का दांत के गिरने पर यहां का नाम दंतेवाड़ा पड़ा और देवी का नाम दंतेश्वरी देवी कहलाया। कहा जाता है कि यहां चौरासी गांवों के देव विराजमान हैं, जिसमें मां दंतेश्वरी प्रमुख देवी के रूप में पूजी जाती हैं।


एक समय की बात है कि काकातिया वंश के राजा अन्नम देव यहां आए, तब मां दंतेश्वरी ने उन्हें दर्शन दिए थे। अन्नम देव को माता ने वरदान दिया, जहां तक भी राजा जाएगा, वह भी उनके पीछे-पीछे चलती रहेंगी और वहां तक की धरती पर राजा राज करेगा।

शर्मसार: यहां के मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते दलित क्योंकि...


मंडी.मंडी जिले के पंडोह क्षेत्र में सात मील कस्बे के नजदीक गांव न्यूली के एक मंदिर में दलितों के जाने पर पाबंदी है। इस संदर्भ में मंदिर कमेटी की ओर से लगाए गए साइन बोर्ड पर चेतावनी भी अंकित है। यह असंवैधानिक तो है ही, समाज में समानता के अधिकार पर भी चोट है।

न्यूली गांव के सोना सिंहासन देवता के मंदिर में टंगे इस बोर्ड पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए जिला मजिस्ट्रेट देवेश कुमार से मांग की है कि इस बोर्ड को तत्काल हटाया जाए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इप्टा संस्था के संयोजक लवण ठाकुर ने इस संदर्भ में तमाम दस्तावेज भी जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस प्रमुख अभिषेक दुल्लर को सौंपे हैं।

छुआछूत को बढ़ावा

संविधान समानता का अधिकार देता है, जिसके मुताबिक, लिंग, जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता, लेकिन मंदिर में टंगा बोर्ड संविधान की धज्जियां उड़ा रहा है। सख्त कानून होने के बावजूद सरेआम छुआछूत को बढ़ावा दिया जा रहा है।

एसपी ने तलब की रिपोर्ट

इप्टा की ओर से साक्ष्यों सहित मिली शिकायत के बाद एसपी मंडी अभिषेक दुल्लर ने अधीनस्थ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। उनके अनुसार इस कृत्य के लिए जिम्मेदार मंदिर कमेटी के सदस्यों के लिए एसटी/एससी प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटी एक्ट 1989 के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकती है। रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में कार्रवाई होगी।

सरकारी स्कूलों में आदर्शों की कमी, बंद कर देने चाहिए'

जयपुर.आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि जिन प्रांतों में नक्सलवाद और हिंसा है, वहां आदर्श विद्यालय नहीं पहुंचे हैं। यदि ऐसी जगहों पर आदर्श विद्यालय खुल जाएं तो वहां कोई बच्चा उद्दंड नहीं होगा। सरकारी स्कूलों में बच्चों में आदर्श की कमी है। सरकारी स्कूल बंद कर देने चाहिएं। श्रीश्री मंगलवार को यहां अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आदर्श शिक्षा परिषद समिति के रजत जयंती समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि नींव मजबूत हो तो आदर्श भी मजबूत होते हैं।

उन्होंने कहा कि जीवन की धारा के लिए लक्ष्य ही आदर्श की धारा है। यही आदर्श हमारे पूर्वजों ने हमें दे रखा है, जिसमें मजबूती हो। ऐसी शिक्षण संस्थाएं और बढ़नी चाहिए। इंसान में 25% संस्कार ईश्वर की देन होते हैं, 25% अध्यापक देता है, 25% माता-पिता और 25% दोस्तों द्वारा दिए होते हैं। जिनके पास विद्या है, उनका हर जगह सम्मान होता है।

इससे पहले समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस मौके पर भामाशाह राकेश खंडेलवाल, निरंजन लाल गुप्ता, रामावतार, रघुनाथ, राम निवास शर्मा, हनुमान प्रसाद, शंकरलाल खूंटेटा, श्याम लाल जींदगर और कबड्डी में अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णपदक विजेता शालिनी पाठक को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एआरजी ग्रुप के चेयरमैन आत्माराम गुप्ता, विशिष्ट अतिथि यतींद्र कुमार शर्मा, भारतीय शिक्षा समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद खंडेलवाल व डॉ. बनवारी लाल नाटिया ने श्रीश्री का सम्मान किया।

गार्ड ने की यात्री पर पेशाब, सांसद ने कहा-मामूली बात



कोलकाता. कोलकाता से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस में तृणमूल कांग्रेस की सासंद काकोली घोष दस्तीदार के सुरक्षा गार्ड ने एक यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया। वह शराब के नशे में धुत था। जब यात्रियों ने विरोध किया तो गार्ड ने अपने रिवॉल्वर से उन्हें डरा-धमका दिया।
वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए काकोली घोष ने कहा कि उनके यात्री ने कोई बदतमीजी नहीं की है, यह एक मामूली घटना है जिस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास बोगी में अपने कुत्ते के साथ यात्रा कर रही थीं। उनका सुरक्षा गार्ड इसी ट्रेन में एसी सेकेंड क्लास में यात्रा कर रहा था। जिस बोगी में दस्तीदार का सुरक्षा गार्ड बर्थ नंबर 19 पर सफर कर रहा था, उसी बोगी में इलाहाबाद जा रहे कलकत्ता हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील आर्यक दत्ता भी अपने मुवक्किल के साथ मौजूद थे।

दत्ता के मुवक्किल की तरफ से दर्ज शिकायत के मुताबिक रात में दो बजे दस्तीदार का सुरक्षा गार्ड उनके मुवक्किल के ऊपर पेशाब करने लगा। दत्ता के मुताबिक इसके बाद उन्होंने अपने मुवक्किल के साथ इसका विरोध किया तो दस्तीदार के गार्ड ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर उन पर तान दी और डराने धमकाने लगा। पीड़ित यात्री ने इलाहाबाद स्टेशन पर उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आर्यक दत्ता का कहना है कि सांसद के गार्ड का नाम शिकायत में इसलिए नहीं है क्योंकि वह सांसद के अटेंडेंट के तौर पर सफर कर रहा था। वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिसके खिलाफ शिकायत की गई है, वह पुलिस वाला था या नहीं, साफ नहीं है।

कोलकाता में रेलवे के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा, 'ट्रेन दिल्ली से अभी नहीं लौटी है, इसलिए हमने अभी शिकायत देखी नहीं है। लेकिन ट्रेन के स्टाफ से हमारी बात हुई है और उन्होंने पुष्टि की है कि इस बारे में शिकायत की गई है। जिस शख्स के बारे में शिकायत की गई है, वह सांसद के अटेंडेंट के तौर पर रेलवे के रिकॉर्ड में दर्ज है।'

हालांकि, जीआरपी, इलाहाबाद के सूत्रों ने एसी सेकेंड क्लास के बर्थ नंबर 19 पर यात्रा कर रहे व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज होने की पुष्टि की है। जब कुछ टीवी चैनलों ने दस्तीदार को फोन कर घटना के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। हालांकि, एक चैनल का दावा है कि दस्तीदार ने एसएमएस का जवाब देते हुए कहा कि ट्रेन में कुछ नहीं हुआ था।
सोशल वेबसाइटों पर हलचल
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल वेबसाइटों पर भी हलचल है। टीएमसी एमपी ट्विटर पर भारत में यह आठवें नंबर ट्रेंड कर रहा है। लोग लगातार ट्विटर टिप्पणियां कर टीएमसी सांसद और उनकी गार्ड के बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं। निर्मल्या ने ट्वीट किया, 'तृणमूल कांग्रेस की ही ओर से नए रेल मंत्री भी बने हैं। अब आगे क्या होगा?' ट्विटर पर कई लोग यह भी कह रहे हैं कि क्या तृणमूल ने मां, माटी और मानुष का अपना नारा बदल लिया है?

सरकार! जरा आंखें खोलिए और बताइए कहां घटी गरीबी!


इंदौर। सोमवार को जारी योजना आयोग के आंकड़ों के अनुसार देश में गरीबी घट गई है। पहले जिस व्यक्ति का 32 रुपए प्रतिदिन खर्च हो रहा था, अब मात्र 28 रुपए में उसका काम हो रहा है। मगर हकीकत यह है कि न तो पहले 32 रुपए में जीवन चल पा रहा था और न ही अब 28 रुपए में चल पा रहा है। महंगाई मुंह फाड़ रही है और गरीबी आंकड़ों में उलझी पड़ी है। इन दोनों के बीच गरीब कराह रहा है। आइए जानें क्या है सरकार का दावा और क्या है जीवन की हकीकत..

गरीबी की नई परिभाषा

ग्रामीण इलाकों में 672.80 रु. मासिक (यानी 22.42 रु. रोज) जबकि शहरी इलाकों में 859.60 मासिक (यानी 28.65) से कम आय वाला व्यक्ति ही गरीब है। आंकड़ा प्रति व्यक्ति के हिसाब से है।

सितंबर 2011 में कहा था

योजना आयोग ने गरीबी रेखा को परिभाषित करते हुए कहा था कि शहरों में जो व्यक्तिहर महीने 965 रु. मासिक (यानी 32.16 रु. रोज) व गांवों में 781 रु. मासिक (यानी 26.03 रु. रोज) खर्च करता है वो गरीब नहीं माना जाएगा।

सरकार का हिसाब (रु .में)

दूध--2.33
दाल--1.02
चावल-गेहूं--5.50
सब्जी--1.95
फल--0.44
चीनी--0.70
मसाले--0.78
तेल--1.55
ईंधन--3.74
मकान किराया--1.65
स्वास्थ्य--1.32
शिक्षा--0.99
कपड़े--2.04
जूते-चप्पल--0.32
साजो सिंगार--0.96
अन्य निजी खर्च--6.70
कुल खर्च--32.00 रु.

हकीकत का जवाब
वस्तु-------मात्रा-------वर्तमान भाव-------लागत (रु .में)
गेहूं-------250 ग्राम-----18 रु.किलो--------4.50
दाल-------50 ग्राम------78 रु. किलो-------3.90
चावल------100 ग्राम-----30 रु. किलो-------3.00
तेल-------20 मिली.-------78 रु. लीटर-------1.56
शकर-------30 ग्राम-------32 रु. किलो-------0.96
दूध-------200 मिली.-------32 रु. लीटर-------6.40
फल-केला----1 नग-------24 रु. दर्जन-------2.00
मिश्रित सब्जी--150 ग्राम-------30 रु. किलो-------4.50
ईंधन-------------------455 रु. सिलेंडर-------3.80
यानी खाने का कुल खर्च-------32.32

गरीबी मापने का पैमाना
योजना आयोग ने दिसंबर 2005 में तेंडुलकर समिति का गठन किया था। समिति के सुझाए पैमानों के आधार पर आयोग किसी परिवार की गरीबी का आकलन करता है। पैमाने में स्वास्थ्य, शिक्षा पर किए जा रहे खर्च और भोजन में कैलोरी की गणना भी की जाती है।

कुरान का संदेश

कोंग्रेस में जो कचरा भर गया है जो कोंग्रेस और देश को बर्बाद करने पर तुला है उसे आयना दिखा कर बाहर का रास्ता दिखाने का अभियान चलायें और कोंग्रेस बचाए द

दोस्तों वंस अपोंन ऐ टाइम यानि एक बार की बात है जब देश हाँ मेरे इस देश को अंग्रेजों ने गुलाम बनाकर जागीरदारों के जरिये मेरे देश वासियों पर ज़ुल्म ढहाना शुरू किया था .. इन अंग्रेजों ने एक महिला एलिजाबेथ के इशारे पर मेरे भाईयों और बहनों पर ज़ुल्म किये उन्हें लुटा खसोटा और फिर यह लोग मेरे देश की संपात्ति .....सोना ..चांदी और नकदी को विदेशों में ले जाने लगे इन्हें रोकने वाला कोई नहीं था सब बेबस से टकटकी लगाये यह सब बर्दाश्त कर रहे थे तब अंग्रेजों तक अपनी बात कहने के लियें ऐ ओ ह्युम ने कोंग्रेस यानी इन्डियन नेशनल कोंग्रेस का गठन किया ..इस कोंग्रेस में गांधी जी अहिंसा के रास्ते पर चल कर देश को आज़ाद कराने और लुटेरे अंग्रेजों को भगाने में कामयाब हुए ..अनशन के हथियार से गांधी ने अंग्रेजों को जीता ..........देश आज़ाद हुआ और गुलामी से मुक्त भारत की बागडोर इंडियन नेशनल कोंग्रेस यानी भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस के हाथ में आ गयी ...कोंग्रेस ने देश को आज़ादी ..तिरंगा दिया ..संविधान दिया ...राष्ट्रगान ..राष्ट्रगीत दिया ..विकास दिया ..सुरक्षा दी ...पाकिस्तान को नाको चने चबाए ..बंगलादेश को आज़ाद कराया ..कोंग्रेस ने विश्व स्तर पर अपना झंडा गाडा ....इंदिरा के नेत्रत्व में देश का नेत्रत्व विश्व स्तर पर क्या .......देश को स्वाभिमान से जीना सिखाया .....भूखे को रोटी ..नंगे को कपड़ा दिया ..बेघर को मकान और बेकार बेरोजगार को रोज़गार दिया .....राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी हों चाहे इंदिरा गाँधी हों ..चाहे राजिव गाँधी हों ..सभी ने इस देश की एकता अखंडता शांति और विकास के लियें अपनी जान की बली चढा दी ..राजिव गान्धी ने देश को एक सच दिखाया ..देश के नेता और देश के अधिकारीयों की सही तस्वीर उजागर की उनका कहना था के वोह देश के विकास के लियें अगर एक रुपया भेजते है तो यह सब लोग जनता तक केवल बीस पेसे ही पहुंचने देते है बाक़ी सब यह लोग कहा जाते है ....कोंग्रेस ने अपनी इस जिंदगी में काफी उतर चढाव देखे .लेकिन कोंग्रेस डटी रही ..न थकी ना हारी ..देश के सभी राज्यों और सभी लोकसभा सीटों पर हर बार चुनाव लड कर अपने दम पर बहुमत लाने वाली कोंग्रेस देश की जनता के दिलों की धडकन बनी थी ..इसी कोंग्रेस ने कोंग्रेस संगठन के संचालन के लियें एक कोंग्रेस विधान दिया जिसमे भुखमरी ..गरीबी के मामले में संघर्ष करना सिखाया ......खादी पहनना ..देश के कानून ..संविधान ..तिरंगे और राष्ट्रगान ..राष्ट्रगीत का सम्मान करना सिखाया .....बेघरों को घर देना सिखाया ....निरक्षरों को पढना और गरीबों को अमीर बनने का सपना दिखाया ..जो लोग भ्रष्ट है उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखने का कानून बनाया ....कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं के लियें देश से बढ़ कर कुछ ना होगा यह फार्मूला कोंग्रेस ने लिखित में कार्यकर्ताओं को सिखाया ..इतना ही नहीं प्रत्येक कोंग्रेसी के लियें खुद की चल अचल सम्पत्ति की जानकारी आवश्यक की गयी और जो भी वार्षिक कमाई हो उसकी बेलेंस सहित के साथ कोंग्रेस फंड में रुपया जमा करना का विधान बनाया ..प्रत्येक कोंग्रेस की लियें जरूरी किया गया के वोह देश में कमसे कम सात दिन कर सेवा करे ..समाज सेवा करें वोह सब इसलियें के कोंग्रेस जनता के दिलों की अगर धडकन थी तो वोह जनता के दिलों पर अपने आचरण से सदियों तक नहीं ताउम्र ता कयामत राज करती रहे ...लेकिन दोस्तों यह कोंग्रेस का कल था ....अब कोंग्रेस का आज देख लिजियें कोंग्रेस के नेताओं के काले कारनामों के कारण ..चोरी और सीना जोरी की बेशर्मी के कारण हमारे और आपके जेसे कोंग्रेसियों का तो घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है कुछ तो ऐसे है जो इन हालातों में चुल्लू भर पानी में डूब मरने की सोचने लगे है ..कोंग्रेस के सिद्धांतों को तार तार कर दिया गया है ..कोंग्रेस को संचालित करने का जी विधि जो विधान बनाया गया है वोह सिर्फ एक सजाने की किताब बन गया है कोंग्रेस संगठन से नहीं अब कोंग्रेस को सत्ता से चलाया जाने लगा है ..कोंग्रेस में दागियों और भ्रष्टों की सूचि बढ़ गयी है ,,कोंग्रेस अपने इन कारनामों से आज राष्ट्रिय पार्टी के स्थान पर क्षेत्रीय पार्टियों की तरह चुनाव लड़ने लगी है ..अकेले के दम पर सरकार बनाने वाली कोंग्रेस अब कभी सपने में भी सरकार बनाने का नहीं सोच पाती है ..जिस कोंग्रेस से अँगरेज़ डरा करते थे आज उसी कोंग्रेस के बजट का निर्धारण अमेरिकन और उनकी रीती निति तय्यार करवाती है ....जिन कोंग्रेसियों से अँगरेज़ डर कर भाग जाते थे आज इसी कोंग्रेस के मंत्री और प्रधानमंत्री अमेरिका के हवाई अड्डों पर अपमानित कर नंगे किये जाते हैं ...आज जनता के दिलों में कोंग्रेस के लियें प्यार कम नफरत ज्यादा है ..क्या देश के किसी कोंग्रेसी ने इन कारणों को समीक्षा की ..इन कारणों को दूर कर फिर से कोंग्रेस के प्रति प्यार पैदा करने की कोशिश की नहीं ना क्योंके सभी को अपनी अपनी पढ़ी है कोंग्रेस को बचाने की कोशिश कोई नहीं कर रहा है ...एक अकेला गांधी परिवार जिसकी कुर्बानियों से कोंग्रेस हर बार मुर्दा होने पर भी ज़िंदा हो गयी है लेकिन यह परिवार आखिर कब तक कोंग्रेस में जान फूंक सकेगा यह परिवार भी अब थक चुका है ..पहले महात्मा गांधी ....फिर इंदिरा ..फिर राजिव गांधी कोंग्रेस में जान फूंकते रहे है ..अब सोनिया ..राहुल और प्रियंका यहाँ तक के उनके बच्चे भी कोंग्रेस को बचाने की कोशिशों में अपना सब कुछ न्योछावर करने को तत्पर हैं लेकिन हमारे देश के बेईमान भ्रष्ट मंत्री .......आदरणीय प्रधानमन्त्री जी हैं जिन्हें कोंग्रेस की कोई चिंता नहीं है हो भी क्यूँ क्योंकि आज तक उन्होंने कोंग्रेस के सिद्धांत और विधान पढ़ा ही नहीं है तो उस पर अमल केसे करेंगे ..लेकिन दोस्तों टिमटिमाता चिराग एक बार फिर इस कचरे को साफ़ करने के बाद देश को रोशन करेंगा तो आओं इस देश की कोंग्रेस में जो कचरा भर गया है जो कोंग्रेस और देश को बर्बाद करने पर तुला है उसे आयना दिखा कर बाहर का रास्ता दिखाने का अभियान चलायें और कोंग्रेस बचाए देश बचाएं क्योंकि सभी जानते हैं कोंग्रेस मज़बूत है तो मेरा भारत एक ..अखंड और महान है ...तो आओ एक बार फिर गांधी परिवार के कंधे से कंधा मिला कर कोंग्रेस शुद्धिकर्ण अभियान में लग जाएँ ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...