आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मार्च 2012

जानिए स्ट्रेस और डिप्रेशन में आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं...

| Email Print Comment

आजकल अधिकांश लोगों के साथ समस्या रहती है असंतुलित खान-पान की। खाने-पीने के संबंध में यदि सावधानी नहीं रखी जाती है तो तुरंत इसके बुरे प्रभाव सामने आ जाते हैं। तेजी से बदलते खान-पान में ऐसी चीजों को छोड़ देना चाहिए जो आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं हैं।

इस दौर में आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जानिए...

यदि आप तनाव के कारण परेशान हैं तो ध्यान रखें ये बात कि स्ट्रेस से दिमाग ऑक्सीडेटिव डैमेज के प्रति संवेदनशील हो जाता है। यानी कोशिकाओं को मिलने वाली ऑक्सीजन की मात्रा प्रभावित होने लगती है। आगे चल कर इसका प्रभाव मस्तिष्क की कार्यप्रणाली पर पड़ता है। ऐसे में एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर खान-पान अपनाने से न सिर्फ मस्तिष्क बल्कि किडनी, लीवर और दिल को भी सेहतमंद बनाए रखा जा सकता है। इसके लिए दिन भर में तीन से पांच छोटे बाउल ताजे फलों का सेवन करें। फल विटामिन सी, केरोटिनायड्स और फाइबर से भरपूर होते हैं। ये कोशिकाओं को पोषण दे, उन्हें क्षतिग्रस्त होने से बचाते हैं। इसके साथ ही ज्यादा कॉफी या चाय पीने से बचें। कैफीन की ज्यादा मात्रा से तनाव में वृद्धि होती है। शाम को तो इनके सेवन से जरूर बचें, क्योंकि कैफीन का असर नींद पर पड़ता है।

जो लोग डिप्रेशन का सामना कर रहे हैं वे दिनभर में सात अखरोट खाएं। ये ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो दिमाग के न्यूरोट्रांसमीटर पर असर छोड़ते हैं। इसके अलावा अगर डिप्रेशन ज्यादा रहता है तो कम वसा वाले डेयरी उत्पाद, मेवे और साबुत अनाज का सेवन करें। इनमें सेलेनियम अच्छी मात्रा में होता है, जो निराशा कम करने में मददगार है। इसके साथ ही विटामिन बी3 से भरपूर बीन स्प्राउट और ब्रोकोली, केले का सेवन करें। इनमें विटामिन सी और ए भी होता है, जो निराशा कम करने में मददगार है। सेब, बादाम और गाजर का सेवन करें, इनमें प्राकृतिक एंटीडिप्रेसेंट फिनेलिथैलेलाइन होता है।

यहां नए साल के स्वागत में खाई जाती है चटनी


| Email Print Comment

आंध्र प्रदेश में हिंदू नव वर्ष का पर्व उगादि के नाम से मनाया जाता है। उगादि का शुद्ध रूप है युगादि, जिसका अर्थ है युग का प्रारंभ। आंध्रा में इस दिन घरों को आम के पेड़ की पत्तियों के बंदनवार से सजाया जाता है। सुखद जीवन की अभिलाषा के साथ-साथ यह बंदनवार समृद्धि, व अच्छी फसल के भी प्रतीक हैं।

उगादि पर्व पर आंध्रा में घर-घर खुशियां मनाई जाती है। सुबह बच्चों को तेल स्नान कराया जाता है। इसके बाद सभी लोग नहाकर नए कपड़े पहनते हैं। तब सभी लोग नव वर्ष की पचादि चटनी का स्वाद लेने के लिए एकत्रित होते हैं। यह चटनी उगादि का विशेष उपहार मानी जाती है। इसमें नीम की नरम कोपलें, गन्ना, गुड़, कच्चे आम की फांके तथा नमक डाला जाता है। चटनी में नीम की कोपलें मिलाने का अर्थ है जीवन मीठा ही नहीं, उसमें थोड़ी कटुता (कड़वापन) भी है।

बिना कटुता का स्वाद चखे आप जीवन के बारे में नहीं जान सकते। आंध्रा में इस दिन लोग किसी स्थान पर एकत्रित होते हैं और नए साल का पंचांग सुनते हैं। उगादि पर वर्ष का नाम भी रखा जाता है। इस प्रकार साठ वर्ष का एक चक्र माना जाता है, जिसमें हर वर्ष का एक नाम होता है जैसे- शुभकृत, क्रोधी, पराभव, विरोधकृत, प्लव आदि।

एक भिक्षु को हवा में उड़ता देख हैरत में पड़ गए लोग !


|
कलाकार ली वेई ने हमेशा कला की सीमाओं को आगे बढ़ाया है,लेकिन उनका यह नवीनतम काम उनके काम को नई उंचाइयां देता है ।
37 वर्षीय चीनी फोटोग्राफर ली वेई ने एक भिक्षु के कपड़े पहन कर अपने आप को तारों के सहारे हवा में ऐसे लटका लिया मानों वह हवा में उड़ रहे हों। इतना ही नहीं उन्होंने अपने जूतों से लाल रंग का धुंआ निकाल कर उड़ने जैसा प्रभाव पैदा किया।
इन तस्वीरों को पेरिस में ला विलेट में लियोन्स फॉनटेन के ऊपर लिया गया है।
बीजिंग में जन्मे ली का यह नवीनतम काम प्रदर्शन कला और फोटोग्राफी का मिश्रण है जो कि कभी- कभी खतरनाक वास्तविकता का भ्रम बनाता है।
ली कहते है कि उन्होंने कभी कंप्यूटर या विशेष प्रभाव का इस्तेमाल नहीं किया,उन्होंने केवल शीशों,तारों,मचान और कलाबाजी का उपयोग किया। वेई ने अपने काम को पूरी दुनिया में प्रदर्शित किया है।
ली ने कहा 'मेरा काम और कलात्मक अनुभव एक अद्वितीय विशिष्टता और ख़ासियत लिए हुए है।'
उन्होंने कहा 'मेरी कलात्मक भाषा सार्वभौमिक है और समकालीन राजनीति और समाज के विषयवस्तुओं के बारे में दुनिया के हर हिस्से में हर किसी के द्वारा समझे जाने वाले प्रतीकों का उपयोग करता है। मैं कला के अस्थिर और खतरनाक पक्ष द्वारा मोहित होता हूं और मैं आशा करता हूं कि मेरे काम इन पहलुओं को प्रतिबिंबित करते हैं ।
वेई की तस्वीरें 8000 डॉलर तक बिक जाती हैं। उनकी तस्वीरें फ्रेंच कलाकार येव्स क्लाइन की प्रसिद्ध तस्वीर से मेल खाती हैंवेई की तस्वीरों में उन्हें ऊंची इमारतों से स्वतंत्र रूप से गिरते हुए दिखाया गया है,जिसमें वे एक खिड़की से बाहर तेजी से आते है।
ली को सड़क से गुजर रहे लोगों से उनके काम को देखकर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं से प्यार है।
वे कहते हैं: 'पहली बार ऐसा होता देख लोग दंग रह जाते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि यह हास्य से भरा हुआ है,वे यह जानने को उत्सुक होते हैं कि मैं ऐसा कैसे कर लेता हूं। कभी- कभी मैं सचमुच खतरे में पड़ जाता हूं-मुझे अपने आप को उंचाई पर तारों से बांधे रखना पड़ता है और लोग मुझे ऐसी हालत में देखकर थोड़े चिंतित हो जाते हैं-लेकिन मैं ठीक हूं।'
ली वेई अपनी कला को लक्ष्य और सही प्रदर्शन दोनों के मिश्रण के तौर पर देखते हैं। उनका लक्ष्य होता है सही फोटोग्राफ के लिए सीन तैयार करना और उसे सही तरीके से अंजाम देकर सही प्रदर्शन करना।




जानें, नए साल की 6 वजह, सीखें वक्त और जीवन बदलने के 6 रोचक तरीके!

| Email Print Comment

बदलाव, इंसान के लिए जीवन के मूल्यांकन का सही मौका होते हैं। चूंकि बदलाव बेहतर भी होते हैं और बदतर भी। इसलिए अक्सर अनिश्चय और कुछ खोने के भय से इंसान बदलाव को फौरन स्वीकार नहीं कर पाते। जबकि वास्तविकता यह भी है कि बदली हुई स्थितियों में स्वयं को ढालने पर ही कोई भी बदलाव अंतत: खुशी का कारण ही नहीं बनता बल्कि इंसान को आगे बढऩे का हौंसला और भरोसा देता है।

सनातन धर्म में ऐसे ही सुखद बदलाव का अवसर चैत्र माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को माना जाता है। हिन्दू माह चैत्र के शुक्ल पक्ष का पहला दिन यानी प्रतिपदा तिथि धार्मिक और लोक मान्यताओं में बहुत ही शुभ माना जाता है। दरअसल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (23 मार्च) से हिंदू नववर्ष के आरंभ होने का मूल भाव भी यही है कि जीवन से अज्ञान, अशांति व कलह रूपी अंधकार यानी सारे कष्ट, दुख, दर्द, कठिनाइयां दूर हो और आनंद, सुख, प्रसन्नता और समृद्धि को पाने के संकल्प के साथ आगे बढ़े।

बीते कल की बुरी यादों को छोड़कर नई और बेहतर सोच रख, बुलंदियों को छूने के इरादों से काम का आगाज करने के ऐसे ही बेहतरीन संदेश व सबक देते हैं चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी हिन्दू नवसंवत्सर व गुड़ी पड़वा से जुड़े धर्मग्रंथों और लोक परंपराओं के अलग-अलग युग व काल के शुभ अवसर व संयोग।


अपराधी तक पहुंचने में एक सांप बना जासूस!



| Email Print Comment
कोटा.कांस्टेबल को चाकू मारने के बाद जेबकतरों के पीछे पड़ी पुलिस को एक सांप ने ऐसे सूत्र दिए कि कुछ ही समय में पूरा गिरोह खुलने के आसार बन गए। पुलिस तो जेबकतरे के पास तक पहुंच नहीं सकी, लेकिन सांप ने एक जेबकतरे को पुलिस के तक पहुंचा दिया।

जिससे पुलिस ने कई तरह के राज उगलवा लिए, जिसके आधार पर पुलिस गिरोह को खंगाल रही है। हालांकि गिरोह के हत्थे चढ़ने के बाद पुलिस सारा क्रेडिट खुद लेना चाहती है, इसलिए सांप वाली घटना पर पूरी तरह पर्दा डाल रखा है।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छावनी फ्लाईओवर के नीचे एक सपेरा बस स्टैंड जाने के लिए खड़ा था। उसी दौरान एक ऑटो रिक्शा वहां आकर रुका, जिसमें पहले से ही दो युवक बैठे हुए थे। ऑटोचालक ने मिनीडोर के दाम में उसे बस स्टैंड छोड़ने के लिए कहा तो सपेरा उसमें सवार हो गया।

जैसे ही वे फ्लाईओवर से कुछ आगे बढ़े ऑटो में पहले से ही बैठे दो युवकों में से एक ने सपेरे के झोले में हाथ डाल दिया। युवक उसमें से रुपए टटोलने लगा। इसी बीच उसका हाथ झोले में बंद सांप पर पड़ा और और सांप ने उसे डस लिया। उसके डसते युवक के होश फाख्ता हो गए।

उसने शोर मचाया तो उसके ही साथी ऑटोचालक ने वाहन रोक दिया। सांप के काटने की बात बताई तो सपेरे को मजरा समझ में आया कि वे जेबकतरे हैं। वो कोई विरोध करता उससे पहले ही तीनों ने मिलकर सपेरे को वहीं उतार दिया। पीड़ित युवक को उसके दोनों साथी ऑटो से लेकर नयापुरा एमबीएस अस्पताल पहुंच गए। इसी बीच वहां पर काफी लोग जमा हो गए। उन्होंने सपेरे को पास ही गुमानपुरा थाने भेज दिया।

सपेरे ने जब गुमानपुरा पुलिस को घटना सुनाई तो पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। पुलिसकर्मी एमबीएस अस्पताल भेजे। जहां सर्पदंश से पीड़ित युवक मिल गया। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से उससे पूछताछ की। पुलिस ने उसे डराया कि सांप के डसने के बाद कोई बचता नहीं है।

तेरी तबीयत भी खराब है। अंतिम समय में सच-सच बता दे। बुरी तरह भयभीत युवक ने पुलिस को बताया कि सवारियों की जेब काटने वाला उनका पूरा गिरोह है। साथ ही उसने वारदात के तरीके व कई वारदातें भी बताई। पुलिस उसका इलाज करवाकर उसे थाने ले गए। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। उसके द्वारा बताए गए क्लू के आधार पर पुलिस जेबकतरों की तलाश कर रही है।

अपराधी तक पहुंचने में एक सांप बना जासूस!



| Email Print Comment
कोटा.कांस्टेबल को चाकू मारने के बाद जेबकतरों के पीछे पड़ी पुलिस को एक सांप ने ऐसे सूत्र दिए कि कुछ ही समय में पूरा गिरोह खुलने के आसार बन गए। पुलिस तो जेबकतरे के पास तक पहुंच नहीं सकी, लेकिन सांप ने एक जेबकतरे को पुलिस के तक पहुंचा दिया।

जिससे पुलिस ने कई तरह के राज उगलवा लिए, जिसके आधार पर पुलिस गिरोह को खंगाल रही है। हालांकि गिरोह के हत्थे चढ़ने के बाद पुलिस सारा क्रेडिट खुद लेना चाहती है, इसलिए सांप वाली घटना पर पूरी तरह पर्दा डाल रखा है।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छावनी फ्लाईओवर के नीचे एक सपेरा बस स्टैंड जाने के लिए खड़ा था। उसी दौरान एक ऑटो रिक्शा वहां आकर रुका, जिसमें पहले से ही दो युवक बैठे हुए थे। ऑटोचालक ने मिनीडोर के दाम में उसे बस स्टैंड छोड़ने के लिए कहा तो सपेरा उसमें सवार हो गया।

जैसे ही वे फ्लाईओवर से कुछ आगे बढ़े ऑटो में पहले से ही बैठे दो युवकों में से एक ने सपेरे के झोले में हाथ डाल दिया। युवक उसमें से रुपए टटोलने लगा। इसी बीच उसका हाथ झोले में बंद सांप पर पड़ा और और सांप ने उसे डस लिया। उसके डसते युवक के होश फाख्ता हो गए।

उसने शोर मचाया तो उसके ही साथी ऑटोचालक ने वाहन रोक दिया। सांप के काटने की बात बताई तो सपेरे को मजरा समझ में आया कि वे जेबकतरे हैं। वो कोई विरोध करता उससे पहले ही तीनों ने मिलकर सपेरे को वहीं उतार दिया। पीड़ित युवक को उसके दोनों साथी ऑटो से लेकर नयापुरा एमबीएस अस्पताल पहुंच गए। इसी बीच वहां पर काफी लोग जमा हो गए। उन्होंने सपेरे को पास ही गुमानपुरा थाने भेज दिया।

सपेरे ने जब गुमानपुरा पुलिस को घटना सुनाई तो पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। पुलिसकर्मी एमबीएस अस्पताल भेजे। जहां सर्पदंश से पीड़ित युवक मिल गया। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से उससे पूछताछ की। पुलिस ने उसे डराया कि सांप के डसने के बाद कोई बचता नहीं है।

तेरी तबीयत भी खराब है। अंतिम समय में सच-सच बता दे। बुरी तरह भयभीत युवक ने पुलिस को बताया कि सवारियों की जेब काटने वाला उनका पूरा गिरोह है। साथ ही उसने वारदात के तरीके व कई वारदातें भी बताई। पुलिस उसका इलाज करवाकर उसे थाने ले गए। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। उसके द्वारा बताए गए क्लू के आधार पर पुलिस जेबकतरों की तलाश कर रही है।

रेल मंत्री की संसद में हुई 'रैगिंग'



नई दिल्ली. नए रेल मंत्री मुकुल रॉय के सामने भले ही रेलवे को आर्थिक संकट से निकालने की 'पहाड़' जैसी चुनौती है, लेकिन शायद यह उनकी पहली प्राथमिकता नहीं लगती है। कुर्सी संभालने के बाद सबसे पहले रेल मंत्री ने अपने अधिकारियों को दफ्तर का फर्नीचर बदलने का फरमान सुनाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनका दफ्तर उसी तरह से सजाया संवारा जाए जैसा पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी के समय था। इससे पहले दिनेश त्रिवेदी ने अपनी पसंद के मुताबिक रेल मंत्री के कार्यालय की साज सज्जा करवाई थी।

मुकुल रॉय ने मंगलवार को रेल मंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके तत्काल बाद उन्हें सदन में रेल बजट पर सवालों के जवाब देने थे। लेकिन इस दौरान उनकी अच्छी 'रैगिंग' हो गई।

दरअसल, राष्ट्रपति भवन में शपथ लेने के बाद रॉय मंगलवार को सीधे संसद पहुंचे। लेकिन लोकसभा में रेल बजट पर चर्चा शुरू हो जाने के बाद भी वह सदन में मौजूद नहीं थे। इस पर विपक्ष ने पूछना शुरू कर दिया कि मंत्री जी कहां हैं? इस दौरान रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा कि रॉय राज्य सभा में मौजूद हैं, जहां प्रधानमंत्री सदन से उनका परिचय करवा रहे हैं। वे जल्द ही लोकसभा पहुंच जाएंगे। लेकिन बीजेपी के सदस्य हंगामा करते रहे।

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने मुनियप्पा की बात का समर्थन किया। जब सुदीप अपनी बात रख रहे थे, तभी मुकुल रॉय लोकसभा में दाखिल हुए और बताया कि वह प्रधानमंत्री के साथ राज्य सभा में थे। इस पर विपक्ष शांत हो गया।

लेकिन थोड़ी देर बाद विपक्ष ने मुकुल रॉय से चुटकी लेने की कोशिश तब की जब वे लोकसभा से बाहर जाने लगे। बीजेपी के सदस्यों ने इस पर टिप्पणी की, मंत्री जी कहां जा रहे हैं? यह सुनकर मुकुल रॉय ने जवाब दिया, 'मैं राज्य सभा जा रहा हूं।' फिर सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, 'वे राज्य सभा जा रहे हैं, वहां मतदान हो रहा है।'

इस दौरान बीजेपी की नेता और सांसद सुमित्रा महाजन रेल बजट पर अपनी बात रख रही थीं। उन्होंने मौके की नज़ाकत को भांपते हुए मुकुल रॉय पर कटाक्ष किया, 'मुझे कोई समस्या नहीं है। जाइए मंत्री जी। आना-जाना लगा रहेगा।' महाजन की टिप्पणी सुनकर सदन में ठहाके गूंज उठे।

बाबा रामदेव ने की 5 करोड़ की टैक्स चोरी?


नई दिल्ली. बाबा रामदेव काले धन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते आ रहे हैं। लेकिन 'तहलका' पत्रिका ने योग गुरु और उनके ट्रस्टों के कामकाज पर एक रिपोर्ट प्रकाशित कर उनके 'काले' सच को सामने लाने का दावा किया है।

तहलका में 'बाबा रामदेव्ज एपिक स्विंडल' शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में बाबा रामदेव से जुड़े ट्रस्टों पर टैक्स चोरी के सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2004-05 में बाबा रामदेव से जुड़े ट्रस्ट दिव्य फार्मेसी ने 6, 73, 000 रुपये की दवाओं की बिक्री दिखाकर 53000 रुपये बिक्री कर के तौर पर चुकाए। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस तरह से पतंजलि योग पीठ के बाहर लोगों को हुजूम लगा रहता था, उस हिसाब से आयुर्वेदिक दवाओं का यह आंकड़ा बेहद कम था।

पीठ पूरे देश में और विदेशों में दवाएं पार्सल के जरिए भी भेजता था। रामदेव की लोकप्रियता और उनकी दवाओं की बिक्री को देखते हुए उत्तराखंड के बिक्री कर विभाग (एसटीओ) को बाबा रामदेव के ट्रस्ट के बिक्री के आंकड़ों पर शक हुआ। एसटीओ ने उत्तराखंड के सभी डाकखानों से सूचना मांगी। डाकखाने से मिली जानकारी ने एसटीओ के शक को पुख्ता कर दिया। तहलका में छपी रिपोर्ट में डाकखानों से मिली सूचना के हवाले से कहा गया है कि वित्त वर्ष 2004-05 में दिव्य फार्मेसी ने 2509.256 किलो ग्राम दवाएं 3353 पार्सल के जरिए भेजा था। इन पार्सलों के अलावा 13,13000 रुपये के वीपीपी भी किए गए थे। इसी वित्त वर्ष में दिव्य फार्मेसी को 17, 50, 000 रुपये के मनी ऑर्डर मिले थे।

इसी सूचना के आधार पर बिक्री कर विभाग की विशेष जांच शाखा (एसआईबी) ने दिव्य फार्मेसी में छापा मारा। तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर जगदीश राणा ने छापे के दौरान एसआईबी टीम का नेतृत्व किया था। रिपोर्ट में राणा ने कहा, 'तब तक मैं भी रामदेव जी का सम्मान करता था। लेकिन वह कर चोरी का सीधा-सीधा मामला था।' राणा के मुताबिक उस मामले में ट्रस्ट ने करीब 5 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की थी। पत्रिका ने इन्हीं तथ्यों के आधार पर बाबा रामदेव के काले धन के आंदोलन और सरकार पर काले धन को संरक्षण देने के आरोपों पर सवाल उठाए हैं।

तहलका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उस दौरान बाबा के ट्रस्ट पर पड़े छापे से तत्कालीन राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल बहुत नाराज हुए थे। उन्होंने राज्य सरकार को छापे से जुड़ी रिपोर्ट देने को कहा। बाबा रामदेव ने तब आरोप लगाया था कि छापे के दौरान बिक्री कर विभाग के अधिकारियों ने गलत बर्ताव पेश किया था। लेकिन सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के कई अधिकारी यह मानते हैं कि छापे की वजह से राणा पर जबर्दस्त दबाव पड़ा था। इन अधिकारियों के मुताबिक राणा पर इतना दबाव पड़ा कि उन्हें चार साल पहले ही रिटायरमेंट लेना पड़ा। पत्रिका के मुताबिक बताया जाता है कि उस छापे के बाद एसआईबी के छापे के बाद न तो केंद्र और न ही राज्य सरकार के किसी विभाग ने आज तक बाबा रामदेव के आश्रमों या ट्रस्टों पर छापा मारा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि बिक्री कर की चोरी करना सिर्फ पूरे घपले का एक हिस्सा है। आरोप है कि दिव्य फार्मेसी ट्रस्ट दूसरे तरीकों से भी कर चोरी कर रहा है। तहलका का दावा है कि उसके पास ऐसे कागजात हैं, जो साबित करते हैं कि दिव्य फार्मेसी ने 30,17000 रुपये कीमत की दवाएं बाबा रामदेव के दूसरे ट्रस्ट दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को ट्रांसफर किए। ट्रस्ट की ओर से दिए गए आयकर रिटर्न में बताया गया कि सभी दवाएं गरीब और जरूरतमंदों में मुफ्त में बांट दी गई। लेकिन तत्कालीन बिक्री कर अधिकारियों का कहना है कि इन दवाओं को कनखल में मौजूद दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट ले जाकर बेचा गया। इस ट्रस्ट के नजदीक रहने वाले एक शख्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कई बरसों से दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट से गरीबों को मुफ्त दवा नहीं मिली है।

आरोप है कि दिव्य फार्मेसी ट्रस्ट बाबा रामदेव द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग ट्रस्टों को दवाएं सप्लाई कर रहा है। बताया जाता है कि आज तक दिव्य योग मंदिर और पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट बिक्री कर विभाग में पंजीकृत तक नहीं हैं। नियमों के मुताबिक गैर पंजीकृत ट्रस्ट बिना औपचारिकताएं पूरी किए कुछ भी बेच नहीं सकते हैं। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे ट्रस्ट लाखों रुपये की दवाएं बेच रहे हैं।

कुरान का संदेश ............

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...