आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मार्च 2012

अन्ना रामदेव सपा मिलकर सरकार गिराने की कोशिशों में ......

दोस्तों आप सभी जानते है के अन्ना और उनके समर्थको .......बाबा रामदेव और उनके समर्थकों ..समर्थकों का मतलब आप समझ गए होंगे एक वोह जो पर्दे के पीछे हैं और एक वोह जो पर्दे के बाहर होकर खुले में साथ है सभी मिलकर इन दिनों कोंग्रेस से निजी दुश्मनी निकालने के लियें वक्त से पहले सरकार गिराने की योजना में जुट गए है ..अब इन लोगों का मकसद जन लोकपाल या जन हित नही रहा है यह हर हाल में कोंग्रेस की सरकार गिराना चाहते है इस मामले में इन लोगों की समाजवादी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश चुनाव के पूर्व ही मेच फिक्सिंग हो गयी थी और नतीजे सामने हैं अन्ना की चुप्पी ..झुंट मूट के बयान धरने ..और अब दिखावटी उपवास जनता समझती है के पर्दे के पीछे क्या है .....बस ऐसा लगता है के अन्ना..रामदेव..और सपा का यह खेल अंतिम चरणों में है ममता को तो इन दिनों चुनाव होने में सबसे ज्यादा फायदा है जबकि मायावती उत्तर प्रदेश में हारकर दिल्ली में अपनी आवाज़ बुलंद करने की सोचेंगी और घोटालों के मंत्री ..घोटालों की पार्टियां कब अपना रुख बदल ले महाराष्ट्र में कब अपने पुराने साथियों के साथ चलते बने ..कुछ कहा नहीं जा सकता इसलियें कहते है के इन्तिज़ार करो राजनीति क्या क्या सिखाती है हमे ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

थाने में सजा शादी का मंडप, पति ने कहा-जाओ खुश रहो प्रेमी संग


रांची. पति द्वारा पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने का अनूठा मामला राजधानी में गुरुवार को सामने आया। थाने में ही मंडप सजाया गया और पति प्रेमलाल महतो ने पत्नी रूमा का कन्यादान किया। प्रेमी अतुल कुमार दास के साथ रूमा की शादी के बाद प्रेमलाल ने दोनों को आशीर्वाद देकर विदा किया। इस शादी के गवाह पुलिसवाले बने।

यह है मामला

बूटी बस्ती की रहने वाली 19 वर्षीय रूमा की शादी बीते 10 फरवरी को मांडू थाना क्षेत्र के ओरला करीमटी गांव के प्रेमलाल से हुई। रूमा के पिता रामलाल महतो हैं। विदाई के बाद ससुराल पहुंची रूमा कुछ ही दिन बाद वहां से भाग निकली। वह सीधे अपने आशिक अतुल कुमार दास के पास पहुंची। बीते 15 मार्च को दोनों ने खूंटी के एक मंदिर में शादी कर ली।

इस बीच रूमा के घरवालों ने तीन दिन पहले उसकी गुमशुदगी को लेकर सदर थाने में सनहा दर्ज करा दिया। सदर थाना में रूमा ने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अतुल के साथ रहना चाहती है। उसने कहा कि उसे अपने माता-पिता की संपत्ति में भी कोई हक नहीं चाहिए। उसने पति प्रेमलाल महतो के साथ रहने से पुलिस के सामने स्पष्ट इनकार कर दिया। यह सुनकर प्रेमलाल ने रूमा और अतुल की शादी कराने का फैसला किया।

रूमा की खुशी के लिए कराई शादी

प्रेमलाल महतो ने कहा कि जब उसे इस बात का आभास हुआ कि रूमा किसी और से प्रेम करती है, तभी उसने दोनों की शादी का निर्णय ले लिया था। इसीलिए रूमा को मुंह दिखाई में प्रेमलाल ने डेढ़ लाख रुपए के जेवरात दिए और कन्यादान किया। प्रेमलाल ने कहा कि उसने ठान लिया था कि वह रूमा को सारी खुशियां देगा, जो एक बाप अपनी बेटी को देता है।

एक मुस्लिम शासक की इच्छा से हुआ था माँ के इस मंदिर का निर्माण!



माँ के नाम अनेक हैं और उनके नामों के अनुरूप उनके शक्तिपीठ भी कदम कदम पर मिल जाते हैं, कहीं माँ दुर्गा के रूप में विराजमान है तो कहीं विजयासन देवी के रूप में, कहीं वह शारदा है तो कहीं काली के रूप में भक्तो का उद्धार कर रही है। इसी तरह ज्वाला, जगदम्बा आदि नाम से भी माँ के शक्तिपीठ भक्तो की मनोकामनाएं पूरी कर रहे हैं।

माँ के महान शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है, इस शक्तिपीठ को भद्रकाली के नाम से जाना जाता है, यहाँ माँ अपने तामसी स्वरुप में विराजमान है और अपने भक्तों का लगातार कल्याण कर रही है।प्रति शनिवार माँ के इस मंदिर में भक्तों की लम्बी कतारें देखना आम बात है, लेकिन चैत्र नवरात की अष्टमी और नवमी तिथि को इस मंदिर में राजस्थान के साथ-साथ हजारों की संख्या में हरियाणा, पंजाब के भक्तों का भी तांता लगा रहता है।

इस मंदिर का निर्माण लगभग 600 वर्षों पूर्व हुआ था, बीकानेर के छठवें महाराज राम सिंह के अनुसार यह मंदिर सम्राट अकबर की इच्छा से बनवाया गया था। यह मंदिर हनुमानगढ़ से 7 किमी की दूरी पर स्थित है

कुरान का संदेश


भारत की सीमा में 7 किमी तक घुसे चीनी हेलीकॉप्‍टर




नई दिल्‍ली. चीनी सेना ने एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। पड़ोसी देश के आर्मी हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन करते हुए हिमाचल के लाहौल-स्पीति वैली में सात किलोमीटर तक घुस आए। ये हेलीकॉप्टर देश की सीमा में 15 मिनट तक घूमते रहे। कौरिक क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में आईटीबीपी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है।

वाकया बीते 16 मार्च का बताया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐसी घटनाओं के लिए केंद्र की यूपीए सरकार को निशाने पर लिया है। यह मामला गुरुवार को राज्‍य विधानसभा में भी खूब गूंजा। हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चीनी सैनिकों की लेह-लद्दाख में घुसपैठ और तिब्‍बत में उनकी गतिविधियों की अनदेखी कर रही है, इसलिए ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

हिमाचल सरकार ने चीन के कब्जे वाले तिब्बत में 100 किलोमीटर दूरी पर हवाई अड्डा और रेल नेटवर्क बना लेने पर चिंता जाहिर की। सीएम धूमल ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण मामला है। उन्‍होंने कहा कि चीनी हेलीकॉप्टरों से जुड़े मामले पर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। धूमल आज दिल्‍ली में ही हैं। उम्‍मीद है कि वो इस मामले को यहां भी केंद्र सरकार के सामने उठाएं।

पिछले साल भी चीनी हेलीकॉप्टर प्रदेश की सीमा में दाखिल हो गया था। स्पीति के गज्जू गांव में चीन का झंडा लगाया गया था। देश के सीमावर्ती स्पीति क्षेत्र में सुरक्षा देने के लिए एयर फोर्स को अंबाला एयर बेस कैंप से यहां पहुंचने में आधा घंटा से अधिक समय लग जाएगा।

चीनी युवक की चुप्पी से सुरक्षा एजेंसियां सकते में
आईपीएल सीजन-5 के धर्मशाला में आयोजित होने वाले मैचों से पहले मैक्लोडगंज में बिना वैध वीजा व दस्तावेजों के चीनी युवक की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं। मैक्लोडगंज के जैडकेएल बौद्ध मठ के गेस्ट हाउस से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार चीनी युवक ली चिंगसे की चुप्पी और इसके जांच में सहयोग न करने से केंद्रीय सुरक्षा एजंसियों के अधिकारियों को पूछताछ में परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।

छमत्रुल रिम्पोछे के बौद्ध मठ के गेस्ट हाउस में कमरा लेकर रह रहा ली चिंगसे तिब्बती बौद्ध तांत्रिक विद्या में रुचि दिखा रहा था। छमत्रुल रिम्पोछे तिब्बती बौद्ध धर्म में तंत्र विद्या के बहुत बड़े ज्ञाता हैं तथा वर्तमान में उनके पास 37 देशों के बौद्ध अनुयायी स्टूडेंटस तंत्र विद्या का अध्ययन कर रहे हैं। ली चिंगसे ने तंत्र विद्या के प्रति रुचि दिखाते हुए तिब्बतियों के सर्वोज्च धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने की इज्छा भी जताई थी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...