आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मार्च 2012

सड़क पर थैले में बंद बच्ची का क्रंदन सुन रुक गए उनके पैर

| Email Print Comment
सीकर.सिहोट बड़ी के कालाणा जोहड़ में शनिवार सुबह सड़क के किनारे एक नवजात बच्ची जीवित मिली। बच्ची को एक कपड़े के थैले में डालकर सड़क के किनारे रखा हुआ था। रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी।

गांव के सरपंच चुनाराम फौजी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव के कुछ युवक खेत में जा रहे थे तभी रोड के किनारे रखे एक थैले से बच्चे के रोने की आवाज आने पर उन्होंने सरपंच को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीण व सरपंच उसे फागलवा अस्पताल लेकर आए।जहां से सीकर रैफर कर दिया गया। एसके अस्पताल में नवजात बच्ची का इलाज जारी है।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि बच्ची करीब साढ़े सात महीने में ही जन्मी हुई है और प्रसव भी घर पर ही हुआ है। बच्ची का वजन कम है और ठंडी हो रही थी। इस कारण उसे वार्मर पर रखा गया है। प्रसव भी सुबह ही हुआ है। इस संबंध में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सफेद रंग की जीप पर शक

सरपंच के मुताबिक मौके पर पहुंचे युवकों ने कुछ देर पहले ही एक सफेद रंग की जीप को देखा था। जो वापस मुड़कर आई थी और उसमें महिला भी लेटी हुई थी। इस आधार पर ग्रामीणों व पुलिस का शक आस पास के गांवों पर ही जा रहा है।

संतोष और प्रसन्नता के लिए आज चंद्रघंटा की पूजा!

अजमेर.चैत्र नवरात्र में घट स्थापना के बाद शनिवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की विधि विधान के साथ पूजा की गई। मंदिरों में विशेष आरतियां और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना हुई। मंदिरों में मां के ज्योत स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइनें लगी।

बड़ी संख्या में लोगों ने व्रत और उपवास भी रखे। घरों में भी मां की पूजा अर्चना हुई। बोराज स्थित मां चामुंडा मंदिर, बजरंग गढ़ चौराहा स्थित अंबे माता मंदिर, फॉय सागर रोड स्थित मां काली माई मंदिर, रामगंज काली माता मंदिर, नौसर घाटी स्थित नौसर माता मंदिर, शास्त्री नगर स्थित मेंहदी खोला माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मां की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। कई स्थानों पर रात्रि जागरण भी हुए। गायकों ने रात भर मां के भजन गाकर स्तुति की।

मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा

नवसंवत्सर चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई।देवी ब्रह्मचारिणी का स्वरूप उनके नाम अनुसार तपस्विनी जैसा है। देवी दुर्गा का यह स्वरूप भक्तों एवं सिद्धों को अमोध फल देने वाला है। इसकी उपासना से तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है। मां की सिद्धि से विजय और वैभव की प्राप्ति होती है। ब्रह्मचारिणी का अर्थ है तप का आचरण करने वाली। यह ज्योति स्वरूपा है और मां दुर्गा की नौ शक्तियों में से द्वितीय शक्ति है।

आज मां श्री चंद्रघंटा की पूजा

रविवार को आदि शक्ति मां दुर्गा के तीसरे रूप श्री चंद्रघंटा के स्वरूप की पूजा होगी। इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। नवरात्र में घट स्थापना के तीसरे दिन मां के इस रूप की पूजा की जाती है। मान्यता है कि मां के इस रूप की विधि विधान से पूजा करने वाले साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां मिलती है।

चंद्रघंटा देवी का स्वरूप तपे हुए स्वर्ण के समान कांतिमय है। चेहरा शांत एवं सौम्य है और मुख पर सूर्यमंडल की आभा है। मां के इस रूप से साधक को संतोष और प्रसन्नता मिलती है। मां का यह स्वरूप सिंह पर सवार होकर अपने दस हाथों में खड्ग, तलवार, ढाल, गदा, पाश, त्रिशूल, चक्र, धनुष लिए मंद-मंद मुस्क राता है।

कुरान का संदेश

अंशुमान पर घमासान: पोल खोल देने की धमकी पर भड़की भाजपा


नई दिल्ली. झारखंड से राज्यसभा का चुनाव लड़ने से पीछे हटे अंशुमान मिश्रा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कई सनसनीखेज दावे किए हैं। मिश्रा ने बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली और यशवंत सिन्हा जैसे नेताओं की तीखी आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि वह सबकी पोल खोल देंगे।

अंशुमान के ताज़ा बयानों के बाद बीजेपी ने अंशुमान के दावों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने कहा है, 'अंशुमान को राज्यसभा चुनाव में समर्थन नहीं दिया गया, इसलिए बयानबाजी कर रहे हैं। जरूरत समझी गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।'

इससे पहले एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के कई नेता मुझसे डरते हैं, इसलिए वे मुझे पार्टी में नहीं आने देना चाहते हैं। अंशुमान ने यह भी कहा, 'मुरली मनोहर जोशी ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के आरोपियों विनोद गोयनका और शाहिद बलवा से मेरी मौजूदगी में मुलाकात की थी और पार्टी को फंड देने को कहा था। अंशुमान ने कहा कि जोशी ने निजी हित के लिए बल्कि पार्टी के लिए फंड मांगा था। 2 जी स्पेक्ट्रम की जांच कर रही लोकलेखा समिति के अध्यक्ष जोशी विनोद गोयनका और शाहिद बलवा के दोस्त हैं। '


मिश्रा के मुताबिक, 'जोशी ने मुझसे कहा था कि मैं पूरे मामले को समझना चाहता हूं, इसलिए 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के कुछ आरोपियों से मिलना चाहता हूं।' मिश्रा ने दावा किया कि विनोद गोयनका और शाहिद बलवा 2000 से 2012 तक बीजेपी को सहयोग करते रहे हैं। मिश्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने मित्रों से भी बीजेपी को फंड दिलवाया है और खुद भी ऐसा किया है। मिश्रा का दावा है कि विनोद गोयनका, कुमार मंगलम बिड़ला, अब्दुल कलाम उनके दोस्त हैं।

अंशुमान ने कहा, ' अगर डॉ. मुरली मनोहर जोशी की फोन कॉल डिटेल निकलवाई जाए तो मैं उनके कितने करीब रहा हूं, यह साफ हो जाएगा। जोशी से मेरी मुलाकात अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जहां उन्हें मेरे अंदर स्वामी विवेकानंद की झलक दिखी थी। लेकिन आज मैं बुरा आदमी हो गया हूं।' अंशुमान ने कहा कि जितना कानून अरुण जेटली जानते हैं, उतना ही कानून मैं भी जानता हूं। मिश्र ने कहा कि अरुण जेटली लंदन में मेरे यहां आते हैं। साथ मैच देखते हैं। उनके कई ऐसे लोगों से संबंध हैं जिन पर घोटालों के आरोप लग चुके हैं। उन्होंने कहा, 'चूंकि मैं पढ़ा लिखा युवा हूं, मेरे पास चार पैसे हैं इसलिए कई लोग मेरे राजनीति में आने से डरते हैं। लोग मेरे खिलाफ मीडिया में कैंपेन चलवा रहे हैं। मैं स्वच्छ राजनीति करना चाहता हूं।'

अंशुमान ने दावा करते हुए कहा, 'बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजने की पेशकश की थी। लेकिन मैंने कहा चूंकि यहां राज्यसभा की एक ही सीट पर जीता जा सकता है, इसलिए मैंने झारखंड का चुनाव किया। मुझे लगता था कि जो कार्यकर्ता समर्पित होकर काम कर रहा है, उसका हक मारा जाए, यह अच्छा नहीं है।' अंशुमान ने खुलासा किया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझसे कहा था अगर आप झारखंड में 10-12 वोट का इंतजाम कर सकें तो आप वहां से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अंशुमान ने किसी नेता का नाम नहीं लिया।
मिश्रा ने ललित मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'ललित मोदी सुषमा स्वराज को आईपीएल के मैच दिखाने ले गए। मैंने ललित मोदी के साथ दो मैच देखे हैं। वे लंदन में रहते हैं। मैं उनसे वहां कभी नहीं मिला।'
उन्होंने साफ किया कि भले ही उन्हें भले ही उन्हें राज्यसभा चुनाव से पैर पीछे खींचने पड़े हैं, लेकिन इस बात ने जनता के बीच जाकर राजनीति करने का आधार तैयार कर दिया है। अमर सिंह के बारे अंशुमान मिश्रा ने कहा कि वह इतिहास हो चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार बृजेश मिश्रा से कोई लेना-देना नहीं है।

बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा के जबर्दस्त विरोध के बाद राज्यसभा चुनाव में झारखंड से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अंशुमान मिश्रा अपना नाम वापस ले चुके हैं। उनके नाम का प्रस्ताव रघुवर दास, उमाशंकर अकेला, अमित यादव, सत्यानंद बाटुल, बिमला प्रधान, सुधा चौधरी, चंद्रप्रकाश चौधरी, उमाकांत रजक, हरेकृष्ण सिंह ने किया था।

अंशुमान के आरोप बेबुनियाद : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी पर प्रवासी भारतीय कारोबारी अंशुमान मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि ये आरोप संसदीय समिति की छवि खराब करने के प्रयास हैं। अंशुमान का आरोप है कि जोशी ने उनसे 2जी घोटाले में संलिप्त आरोपी कारोबारियों के साथ मुलाकात कराने के लिए कहा था।

भाजपा के राज्यसभा के सदस्य तरुण विजय ने कहा, "ये आरोप आधारहीन हैं। पीएसी की छवि खराब करने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं। वास्तव में, 2जी घोटाला मामले को भाजपा ने सबसे पहले उठाया और पार्टी की वजह से पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा जेल में हैं।"

अक्षिता पाखी को उनके जन्म दिन पर मुबारकबाद

के के यादव और आकांक्षा यादव की लाडली बिटिया अक्षिता पाखी का कल जन्म दिन है उनको उनके जन्म दिन पर दिली मुबारकबाद .............अक्ष्शिता पाखी के बारे में में क्या कहूँ कुछ उनकी जुबानी ही सुन लीजिये जनाब .......

मेरे बारे में

मेरा फोटो
मेरा नाम अक्षिता (पाखी) है. जन्म-25 मार्च, कानपुर. ममा-पापा : श्रीमती आकांक्षा-श्री कृष्ण कुमार यादव. छोटी बहन - अपूर्वा. पोर्टब्लेयर में LKG में पढ़ती हूँ. रुचियाँ - ड्राइंग बनाना, प्लेयिंग, डांसिंग, नई-नई जगहें घूमना, आइसक्रीम व चाकलेट खाना और ढेर सारी शरारतें करना. इन सब बातों को सहेजने के लिए ही तो ममा-पापा ने 24 जून, 2009 को मेरा यह ब्लॉग बनाया- 'पाखी की दुनिया'. पाखी माने पक्षी या चिड़िया. मैं भी पक्षी की तरह दिन भर फुदकती रहती हूँ. यहाँ आप पाएंगें मेरी ढेर सारी बातें, घूमना-फिरना, मेरी ड्राइंग और क्रिएटिविटी, मेरी फेमिली और स्कूल की बातें और भी बहुत कुछ. अभी तो मैं छोटी हूँ, इसलिए ममा-पापा के माध्यम से ही मेरी भावनाएं यहाँ व्यक्त होंगीं. वैसे मेरी ड्राइंग कई पत्र-पत्रिकाओं और इंटरनेट पर प्रकाशित हो चुकी है.वर्ष 2010 में 'परिकल्पना ब्लागोत्सव' में प्रकाशित मेरे रेखा-चित्रों के आधार पर अन्तराष्ट्रीय ब्लागर्स कांफ्रेंस में उत्तरांचल के मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी द्वारा 'परिकल्पना-हिंदी साहित्य निकेतन सर्वश्रेष्ट नन्हें ब्लागर' का ख़िताब भी मिला.वर्ष 2011 में बाल-दिवस पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में श्रीमती कृष्णा तीरथ जी, महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार ने 'कला और ब्लागिंग' के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मुझे 'राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2011' प्रदान किया.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...