आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मार्च 2012

संसद बढ़ी या जनता इस पर मतदान हो दस फीसदी भी सांसदों के पक्ष में अगर वोट पढ़े तो गर्दन कटा देंगे

दोस्तों इन दिनों अन्ना केजरीवाल ने जब सच कहा तो सारे सांसद ही बुरा मान गए ........अन्ना केजरीवाल का कहना है के जनता ही सांसदों को चुनती है और सांसद जनता के सेवक कहलाते है यही भारतीय विधान और कानून में भी लिखा है और सांसद का सभी काम जनता के हित में जनता की इच्छा के अनुरूप कानून की मर्यादाओं में होना चाहिए ...लेकिन संसद में रिश्वत लेकर विशवास मत के लियें वोट डालना ...रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूंछना ..थोड़े से फायदे के लियें सरकार गिराना और सरकार बचाना ...संसद से महत्वपूर्ण मुद्दों पर बिना वोट दिए बाहर आ जाना ..संसद में बिना बहस किये कुत्तों और बिल्लियों की तरह से लड़ना ..संसद में बेईमान ..भ्रष्ट ..अपराधी दागी लोगों का चुन कर जाना ..और संसद में कई सासदों द्वारा पुरे पांच साल केवल चुप्पी साधे रहना ..आम बात है ..ऐसे में केजरीवाल ने एक तो सच कहा दुसरे यह बताया के जब चपरासी के लियें पुलिस वेरिफिकेशन होता है तो फिर सांसदों के लियें जो देश की गरिमा पूर्ण संसद में जाते है यह व्यवस्था क्यूँ नहीं ..दोस्तों संसद में जो कुछ हो रहा है वोह आप में और जनता सभी जानते है ....इन दिनों सच बोला तो सांसद बुरा माँ गये है और एक जुट होकर केजरीवाल और अन्ना को जेल भेजना चाहते है ....विशेषाधिकार हनन का नोटिस ..अन्ना के खिलाफ कार्यवाही ..भाई संसद का नियम है के जो संसद में नहीं है उस पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती फिर अन्ना का नाम लेना गेर कानूनी और बेवकूफी है या नहीं .......केजरीवाल और अन्ना के खिलाफ कार्यवाही के लियें संसद के पास बहुत से कानून है ..लेकिन जरा संसद और सांसद अपने गिरेबान में तो झाँक कर देखें ....कोई बात नहीं केजरीवाल और अन्ना दोषी हैं तो जनाब इस मुद्दे पर संसद एक बार जनमत करा ले अगर संसद के पक्ष में दस फीसदी वोट भी आजायें तो संसद को जीता हुआ मान लेंगे लेकिन सभी जानते है के संसद के पक्ष में इस मुद्दे पर दस फीसदी लोग भी नहीं हैं वोह भी लोगों को भेड़ बकरियों की तरह से भर कर वोट डलवायेंगे तब दस फीसदी वोट ड्लेंगे वरना सभी के दिलों में संसद और सांसदों के प्रति नफरत और गुस्सा है और इस गुस्से को फूटने के पहले रोकना होगा वरना यह देश के लियें हितकारी नहीं होगा देश में सभी पार्टियां और सभी सांसद चोर है यह हवा जो बन रही है इसमें कुछ सांसदों को नेतिकता का कोई बढा उदाहरण पेश करना होगा वरना यह देश भ्रष्टाचार और मक्कारी के दल दल में और फंसता जाएगा ..केजरीवाल सही हैं या गलत यह बात तो आयने की तरह साफ़ है खुद सांसद लोग अपने परिजनों के यहाँ जाकर अगर गुप्त मतदान करवाए तो उनके खिलाफ ही वोट पढ़ेंगे ऐसे में संसद को वक्त बर्बाद करने की जगह खुद के अतीत ...में झांक कर खुद के गिरेबान में देखें और तार तार गिरेबान को रफू करने की कोशिश करें इस देश को बचाने का यही एक सच्चा रास्ता है के सांसद लोग अपनी जिद और अहंकार छोड़े वोह इस सच्चाई को समझे के वोह जनता के नोकर है और जनता से पूंछ कर उनके बहुमत की मर्जी को देखते हुए ही उन्हें अपनी योजनायें तय्यार करना होंगी वरना सांसदों की यह खरीद फरोख्त ..कालाबाजारी ..अपराधीकरण इस देश को बर्बाद कर देगी और इसके लियें संसद और सांसद ही ज़िम्मेदार होंगे इसलियें खुदा से दुआ है के बेगेरत सांसदों को खुदा जमीर वाला बनाये और वोह आयना देख कर खुद का चेहरा सुधारें वरना संसद के करोड़ों रूपये प्रति दिन केवल अन्न और केजरीवाल पर ही खर्च हो रहे हैं जो बेकार अरबों तक खर्चा पहुंच रहा है और जनता पर बोझ बढ़ रहा है .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

.इसलिए तोड़ा देवी ने देवताओं का घमण्ड

| Email Print Comment

एक बार देवताओं और दैत्यों में भयंकर युद्ध छिड़ गया। इस युद्ध में देवता विजयी हुए जिससे उनके मन में अहंकर उत्पन्न हो गया। सभी देवता स्वयं को श्रेष्ठ कहने लगे। जब माता दुर्गा ने देवताओं को इस प्रकार अहंकार से ग्रस्त होते देखा तो वे तेजपुंज के रूप में देवताओं के समक्ष प्रकट हुई। इतना विराट तेजपुंज देखकर देवता भी घबरा गए।

तेजपुंज का रहस्य जानने के लिए इंद्र ने वायुदेव को भेजा। अहंकार में चूर होकर वायुदेव तेजपुंज के समीप पहुंचे। तेज ने उनसे उनका परिचय पूछा। वायुदेव ने कहा स्वयं को प्राणस्वरूप तथा अतिबलवान देव बताया। तब तेजस्वरूप माता ने वायुदेव के सामने एक तिनका रखा और कहा कि यदि तुम सचमुच इतने श्रेष्ठ हो तो इस तिनके को उड़ाकर दिखाओ। समस्त शक्ति लगाने के बाद भी वायुदेव उस तिनके को हिला नहीं पाए।

उन्होंने वापस आकर यह बात इंद्र को बताई। तब इंद्र ने अग्निदेव को उस तिनके को जलाने के लिए भेजा लेकिन अग्निदेव की असफल रहे। यह देख इंद्र का अभिमान चूर-चूर हो गया। उन्होंने उस तेजपुंज की उपासना की तब तेजपुंज से माता शक्ति का स्वरूप प्रकट हुआ। उन्होंने ही इंद्र को बताया कि मेरी ही कृपा से तुमने असुरों पर विजय प्राप्त की है। इस प्रकार झूठे अभिमान में आकर तुम अपना पुण्य नष्ट मत करो। देवी के वचन सुनकर सभी देवताओं को अपनी गलती का अहसास हुआ और सभी ने मिलकर देवी की उपासना की।

कुरान का संदेश

एक फोजी जो रिश्वत खोर के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सका वोह काहे का फोजी

दोस्तों एक अजीब मजाक इस देश के साथ हो रहा है देश के फोज के कमांडर जनरल वी के सिंह पहले तो खुद की जन्म तिथि सही लिखना भूल जाते है फिर इसे ठीक कराने के लियें सरकार पर दबाव बनाते है ..सरकार दबाव में नहीं आती तो सुप्रीम कोर्ट जाते है और फिर जब वहां से हार जाते है तो रिटायर होने के पहले उन्हें सच याद आता है एक फोजी जिसके अधीनस्थ तेराह लाख फोजी देश की सुरक्षा के लियें दे रखे है ..वोह फोजी वाहनों की खरीद मामलों में रिश्वत की पेशकश पर सिर्फ और सिर्फ चोंकते है उस पेशकश करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराते उसे सबक नहीं सिखाते उसे गोली नहीं मारते ...यही फोजी जनाब इस मामले में रक्षा मंत्री को यह सब बताने का दावा करते है लेकिन जब रक्षा मंत्री जी कुछ नहीं कर पाते तो यह फोजी जनाब कुछ नहीं करते अपना पूरा कार्यकाल निकाल लेते है और जब कार्यकाल पूरा होने लगता है तब इनका जमीर जागता है और यह सच जनता के सामने लाते है लेकिन जरा सोचो जरा समझो इस तरह की मानसिकता वाले इन जनाब ने देश की सुरक्षा किस तरह से की होगी यह तो आप बहतर समझ सकते है ........................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बजट लाइव: अल्पसंख्यकों, एससी-एसटी के लिए मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा

| Email Print Comment

अल्पसंख्यकों को आईआईटी में प्रवेश पर 1 लाख रुपए के पुनर्भरण और 1000 रुपए मकान किराए की घोषणा, आईआईटी, पीईटी, पीएमटी के लिए कोटा में खुलेंगे कोचिंग सेंटर
जयपुर. मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में अल्पसंख्यकों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके अलावा एससी, एसटी के साथ ही ओबीसी के लिए काफी घोषणाएं की गई हैं।
अल्पसंख्यकों को आईआईटी में प्रवेश पर 1 लाख रुपए के पुनर्भरण और 1000 रुपए मकान किराए की घोषणा की गई है। साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए आरपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। आईआईटी, पीईटी, पीएमटी के लिए कोटा में इनके लिए कोचिंग सेंटर भी खुलेंगे। एससी और एसटी के छात्रों को भी चयन के लिए कोचिंग दी जाएगी।
महिला हेल्पलाइन व महिला प्रकोष्ठ की स्थापना होगी। ताकि महिलाओं की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा सके। 1 लाख रुपए से कम आय वालों को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि निराश्रितों के लिए निराश्रित संबल योजना की घोषणा की गई है। एससी के लिए अलवर, भरतपुर व कोटा-बारां में लड़कियों के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे।
राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेंशन योजना की शुरुआत। स्वरोजगार के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान। जबकि आजीविका परियोजना के तहत 3 लाख लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निशक्तजनों को पेंशन देने की घोषणा की है। पंचायतों के लिए 23 हजार से अधिक नए पद सृजित होंगे। प्रत्येक पंचायत के लिए कंप्यूटर की घोषणा की गई। सभी पंचायतों के नए भवन बनेंगे। जिला परिषदों के भवन के लिए 25-25 लाख रुपए की भी घोषणा।

ये भी है महत्वपूर्ण घोषणाएँ
जयपुर को पाउटर मिल्क प्लांट और सुमेरपुर(पाली) को कैटल मिल्क प्लांट
विद्यार्थी मित्रों के मानदेय में 25 फीसदी बढोती, 1 जुलाई 2012 से लागू
आईआईटी और आईआईएम में प्रवेश पर गरीब छात्रों को एक लाख की फीस पर पचास हजार की छूट
सड़कों के लिएओ करोड़ों का प्रावधान
राजस्थान लोकसेव गारंटी आयोग बनेगा
हर पंचायत को मानिटरिंग के लिए कंप्यूटर
नई पवन ऊर्जा नीति
100 से कम आबादी वाली ढाणियों और 300 तक आबादी वाले गांवों में भी बिजली
भीलवाड़ा, बूंदी और अलवर को चंबल नदी का पानी
नागौर लिफ्ट कैनाल परियोजना के लिए 431 करोड़
लिंग परीक्षण रोकने के लिए टास्क फोर्स
नागौर नावां के गांवों में पेयजल के लिए 125 करोड़
1 लाख तक की आय वाले दंपतियों को 1000 रुपए का चिकित्सा अनुदान
निसंतान दपंतियों को 20 हजार रुपए का चिकित्सा अनुदान
दस लाख गरीब ग्रामीणों को तीन साल में आवास
16 करोड़ की लागत से खोले जाएंगे पुस्तकालय
कोटा में ट्रिपल आईटी खोलने के लिए 100 एकड़ भूमि की जाएगी आवंटित
अल्पसंख्यकों को आईआईटी में प्रवेश पर 1 लाख रुपए के पुनर्भरण और एक हजार रुपए मकान किराए की घोषणा
आरपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे
आईआईटी, पीईटी, पीएमटी की कोचिंग के लिए कोटा में कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे, एससी-एसटी के छात्रों को कोचिंग दी जाएगी
जोधपुर और कोटा में आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे
अलवर, भरतपुर, कोटा और बारां में एससी की छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी
आठवीं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को विशेष लर्निंग लैपटाप दिया जाएगा़
राजकीय और इंजीनियरिंग कालेज में इंग्लिश लैंग्वेज लैब बनाई जाएगी
साथ ही राजकीय कालेजों में इंग्लिश बुक्स लाइब्रेरी
महत्वपूर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस गुना बढ़ेगी, प्रथम पुरस्कार पाने वालों को सरकार की ओर से 50 हजार मिलता था, अब मिलेगा 5 लाख
अलवर, सीकर, पाली, नागौर में खेल संकुल की स्थापना
उदयपुर में खेल स्टेडियम बनेगा
करौली में कबड्डी एकेडमी की स्थापना होगी
कोटा में नौकायान एकडेमी व जैसलमेर में बासकेट बाल एकेडमी की स्थापना होगी

20 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी

10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की घोषणा
250 से 500 वाली आबादी वाले गांवों को सड़कों को जोड़ा जाएगा
2036 किलोमीटर लंबे मेगा हाईवे बनाए जाएंगे, इनमें कोटपूतली-नीमकाथाना, भरतपुर-अलवर-बहरोड़, मथुरा-भरतपुर, चौमूं-रेनवाल, रावतसर-हिसार, केकड़ी-देवली, रेवाड़ी सीमा से लक्ष्मणगढ़, जालौर से देवधर आदि शामिल।
राज्य में 25 प्राइमरी हेल्थ सेंटर को सीएचसी में बदला जाएगा। साथ ही 120 नए पीएचसी खोले जाएंगे।


300 नए सब चिकित्सा सेंटर खोले जाएंगे, अस्पतालों में 100 बैड वाले वार्ड बढ़ाए जाएंगे।

राजस्थान के 3207 मदरसों को मिलेगा फायदा

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, बजट घोषणाओं से मदरसों को आधुनिक बनाने में मिलेगी मदद

जयपुर. मुख्यमंत्री की मदरसों को लेकर की गई बजट घोषणाओं से राज्य के मदरसों की दशा सुधर सकेगी। मदरसों में कमरों का निर्माण हो सकेगा और अल्पसंख्यक छात्रों को आधुनिक शिक्षा मिल सकेगी। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फजले हक ने इस बजट को मदरसों के लिए ऐतिहासिक बताया है।


फजले हक का कहना है कि मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना में 10 करोड़ के प्रावधानों से मदरसों की दशा सुधर सकेगी। राज्य में 3207 पंजीकृत मदरसों में जहां कमरों की कमी है। इस योजना से कमरों का निर्माण हो सकेगा।

इसके साथ ही 1 हजार उर्दू शिक्षा सहयोगियों और 1 हजार कंप्यूटर शिक्षा सहयोगियों की भर्ती से मदरसों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी और क्वालिटी एजुकेशन का सपना साकार हो सकेगा। जबकि उर्दू शिक्षा सहयोगियों का मानदेय 25 प्रतिशत बढ़ाने से उनका मानदेय अब करीब 4500 रुपए हो जाएगा।

BUDGET: राजस्थान में होगा पेट्रोल एक रुपए सस्ता





मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में की घोषणा, 20 हजार शिक्षकों की भर्ती, 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की घोषणा
जयपुर।सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसे ही बजट भाषण पढ़ना शुरू किया, आशाओं के अनुरूप सब अच्छा अच्छा दिखाने की कोशिश की। उन्होंने सड़क, शिक्षा, बिजली और पानी पर जोर दिया। कई जिलों में पानी को लेकर नई परियोजनाएं शुरू हुईं। इधर, गहलोत ने 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती औऱ 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की
बजट भाषण शुरू होने से पहले हंगामा
विधानसभा में जैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण शुरू किया, एक विधायक ने किसानों के मुआवजे को लेकर जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया। इस पर खासा हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने सीएम पर आरोप लगाया कि किसानों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। फसलों के खराबे को लेकर विधानसभा के बाहर किसी भी प्रकार का पैकेज घोषित नहीं किया जाए। यह गंभीर मामला है।
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का इस बार का वित्तीय घाटा कम हुआ है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था सहित अपने कई कार्य गिनाए हैं। जननी सुरक्षा योजना से के अलावा बीपीएल आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करा रहे हैं। इंदिरा आवास योजना के तहत हुडको के सहयोग से 10 लाख ग्रामीण बीपीएल लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना क्रियान्वित की जा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में राज्य विधानसभा में बजट भाषण में राज्य में अब तक किए गए प्रावधानों, कार्यों का उल्लेख किया है। गहलोत का कहना है कि पिछले बजट में जो प्रावधान किए गए थे, उनमें से ज्यादातर पर काम हो रहा है।

सड़कों को सुदृढ़ किए जाने पर जोर:सार्वजनिक निर्माण में गांवों को ग्रेवल रोड से जोड़ा जाएगा। 250 से 500 वाली आबादी वाले गांवों को इससे जोड़ा जाएगा। विश्व बैंक के सहयोग से 1000 गांवों को फायदा पहुंचाया जाएगा। राज्य मार्गों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 2036 किलोमीटर लंबे मे मेगा हाईवे बनाए जाएंगे। इनमें कोटपूतली-नीमकाथाना, भरतपुर-अलवर-बहरोड़, मथुरा-भरतपुर, मथुरा-भरतपुर, चौमूं-रेनवाल, रावतसर-हिसार, केकड़ी-देवली, रेवाड़ी सीमा से लक्ष्मणगढ़, जालौर से देवधर आदि शामिल। 2600 किलोमीटर की जिला सड़कों को भी अच्छा बनाया जाएगा। इनमें ज्यादातर जिले शामिल होंगे।
चिकित्सा क्षेत्र में भी कई घोषणाएं:मेडिकल कॉलेजों में विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्य में 25 प्राइमरी हेल्थ सेंटर को सीएचसी में बदला जाएगा। साथ ही 120 नए पीएचसी खोले जाएंगे। इनके अलावा 300 नए सब चिकित्सा सेंटर खोले जाएंगे। अस्पतालों में 100 बैड वाले वार्ड बढ़ाए जाएंगे। उप जिला अस्पतालों में 30-30 बैड वाले वार्ड बनेंगे। साथ ही सेटेलाइट व अन्य अस्पतालों में 20-20 बैड वाले वार्ड खोले जाएंगे।

साथ ही जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में औषधी जांच प्रयोगशाला बनाई जाएंगी। क्रिटिकल केयर यूनिट्स भी बनेंगी। लिंग परीक्षण पर रोक के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स गठित की जाएगी। इसके अलावा अस्पतालों के लिए 120 नए पद सृजित किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन मेडिकेयर यूनिट बनेंगी। जननी सुरक्षा के तहत सभी कॉलेजेज व अस्पतालों में 400 महिला व 300 शिशु सहयोगिनियों की भर्ती होगी।

ये भी है महत्वपूर्ण घोषणाएँ
20 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी
10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की घोषणा
जयपुर को पाउटर मिल्क प्लांट और सुमेरपुर(पाली) को कैटल मिल्क प्लांट
विद्यार्थी मित्रों के मानदेय में 25 फीसदी बढोती, 1 जुलाई 2012 से लागू
आईआईटी और आईआईएम में प्रवेश पर गरीब छात्रों को एक लाख की फीस पर पचास हजार की छूट
सड़कों के लिएओ करोड़ों का प्रावधान
राजस्थान लोकसेव गारंटी आयोग बनेगा
हर पंचायत को मानिटरिंग के लिए कंप्यूटर
नई पवन ऊर्जा नीति
100 से कम आबादी वाली ढाणियों और 300 तक आबादी वाले गांवों में भी बिजली
भीलवाड़ा, बूंदी और अलवर को चंबल नदी का पानी
नागौर लिफ्ट कैनाल परियोजना के लिए 431 करोड़
लिंग परीक्षण रोकने के लिए टास्क फोर्स
नागौर नावां के गांवों में पेयजल के लिए 125 करोड़
1 लाख तक की आय वाले दंपतियों को 1000 रुपए का चिकित्सा अनुदान
निसंतान दपंतियों को 20 हजार रुपए का चिकित्सा अनुदान
दस लाख गरीब ग्रामीणों को तीन साल में आवास
16 करोड़ की लागत से खोले जाएंगे पुस्तकालय
कोटा में ट्रिपल आईटी खोलने के लिए 100 एकड़ भूमि की जाएगी आवंटित
अल्पसंख्यकों को आईआईटी में प्रवेश पर 1 लाख रुपए के पुनर्भरण और एक हजार रुपए मकान किराए की घोषणा
आरपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे
आईआईटी, पीईटी, पीएमटी की कोचिंग के लिए कोटा में कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे, एससी-एसटी के छात्रों को कोचिंग दी जाएगी
जोधपुर और कोटा में आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे
अलवर, भरतपुर, कोटा और बारां में एससी की छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी
आठवीं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को विशेष लर्निंग लैपटाप दिया जाएगा़
राजकीय और इंजीनियरिंग कालेज में इंग्लिश लैंग्वेज लैब बनाई जाएगी
साथ ही राजकीय कालेजों में इंग्लिश बुक्स लाइब्रेरी
महत्वपूर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस गुना बढ़ेगी, प्रथम पुरस्कार पाने वालों को सरकार की ओर से 50 हजार मिलता था, अब मिलेगा 5 लाख
अलवर, सीकर, पाली, नागौर में खेल संकुल की स्थापना
उदयपुर में खेल स्टेडियम बनेगा
करौली में कबड्डी एकेडमी की स्थापना होगी
कोटा में नौकायान एकडेमी व जैसलमेर में बासकेट बाल एकेडमी की स्थापना होगी
250 से 500 वाली आबादी वाले गांवों को सड़कों को जोड़ा जाएगा
2036 किलोमीटर लंबे मेगा हाईवे बनाए जाएंगे, इनमें कोटपूतली-नीमकाथाना, भरतपुर-अलवर-बहरोड़, मथुरा-भरतपुर, चौमूं-रेनवाल, रावतसर-हिसार, केकड़ी-देवली, रेवाड़ी सीमा से लक्ष्मणगढ़, जालौर से देवधर आदि शामिल।
राज्य में 25 प्राइमरी हेल्थ सेंटर को सीएचसी में बदला जाएगा। साथ ही 120 नए पीएचसी खोले जाएंगे।
300 नए सब चिकित्सा सेंटर खोले जाएंगे, अस्पतालों में 100 बैड वाले वार्ड बढ़ाए जाएंगे। 11 हजार 590 करोड़ रुपए की बिजली परियोजनाओं को मंजूरी
जयपुर में खुलेगी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी
125 सीसी तक के टू व्हीलर सस्ते होंगे। वैट 8 से कम कर 4 फीसदी
10 लाख से ज्यादा कीमत की कारों पर वैट कम
जयपुर भरतपुर में नए प्रादेशिक परिवहन कार्यालय
स्नातक बेरोजगारों को 650 रुपए बेरोजगारी भत्ता
नए जिलों के गठन के लिए कमेटी
कर्मचारियों का चिकित्सा शुल्क नहीं लगेगा
पेट्रोल पर वैट दर 2 प्रतिशत कम। लगभग 1 रुपए 5 पैसे पेट्रोल सस्ता
तंबाकू, पान मसाले महंगे होंगे, वैट 40 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...