आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मार्च 2012

उम्र के अंतिम पड़ाव में जेल की चक्की पीसेगा 'हैडकांस्टेबल'!

कोटा.चोरी (बकरी) के विवाद में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या करने के विचाराधीन प्रकरण में दोषी मानते हुए एससीएसटी कोर्ट ने 94 साल के बुजुर्ग रिटायर्ड हैड कांस्टेबल को उम्रकैद से दंडित किया है।

सुकेत निवासी कमालुद्दीन के खिलाफ आरोप था कि उसने चोरी की रंजिश को लेकर 8 अक्टूबर 2008 को बाबूलाल खटीक के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी थी। उन्हें झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां पर 31 अक्टूबर 08 को बाबूलाल की मौत हो गई थी।

पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी कमालुद्दीन को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार कर चालान दाखिल किया था। पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण एससीएसटी कोर्ट में भेज दिया। सरकारी वकील भूपेंद्र मित्तल ने 17 गवाहों के बयान दर्ज कराए। इधर, अभियुक्त पक्ष ने अपनी ओर से एक गवाह के बयान दर्ज कराए।

कोर्ट ने हत्या के आरोप में कमालुद्दीन को दोषी मानते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा भुगतने के लिए कोटा जेल भेज दिया। आरोपी गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में बंद है। इधर, सुकेत पुलिस ने बताया कि कमालुद्दीन पहले कई ग्रामीण थानों में हैड कांस्टेबल रह चुका है।

मोदी राज में 16 हजार करोड़ से भी अधिक का घोटाला


| Email Print

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन कैग की विवादास्पद रिपोर्ट पेश कर दी गई। इस बहुचर्चित रिपोर्ट के मुद्दे पर कांग्रेसी नेताओं ने विधानसभा में भारी हंगामा मचाया, जिसके चलते स्पीकर ने सभी कांग्रेसी नेताओं को सत्र समाप्ति तक के लिए सस्पेंड कर दिया। विधानसभा में पेश की गई कैग की रिपोर्ट में सरकारी तिजोरी को 16, 706.99 करोड़ का नुकसान पहुंचाए जाने की बात कही गई है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में आई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए बताया गया है कि निवेश संबंधी गलत प्रशासकीय निर्णयों के चलते राज्य सरकार को 16 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक का नुकसान हो चुका है।

कैग की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आन्ध्र प्रदेश के केजी बेसिन के लिए गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन की ओर से तकनीकी और वित्तीय पहलुओं पर ध्यान दिए बगैर नीलामी प्रस्ताव दे दिया गया। इसके चलते इस योजना का बजट बेवजह बढ़ा। रिपोर्ट में पेट्रोलियम कार्पोरेशन के कनाडा स्थित कंपनी जियो ग्लोबल रिसोर्सेज से गठजोड़ और संबंधित प्रावधानों पर भी सवाल खड़ा किया गया है। रिपोर्ट 30 मार्च को विधानसभा में पेश की जानी थी।

कुरान का संदेश

खुदा शुक्र है ......जान बच गयी

खुदा शुक्र है ......जान बच गयी ...जी हाँ दोस्तों खुदा का ही शुक्र कहेंगे के आज हमारी मुसीबत श्रीमती रिजवाना घर की छत की सीडियों से गिरीं .....सर के बल नीचे गिरीं उन्होने खुद को बचाने के लिए हाथ टेकना चाहा तो हाथ घमला पर गिरा बेचारा घमला टूट कर चकनाचूर हो गया ..घमला तो टूटा सो टूटा लेकिन हमारी मुसीबत बनी श्रीमती का सीधा हाथ भी पोंचे के यहाँ से टूट गया ...बच्चे नानी के यहाँ है ..मे खुद भी कहीं दूसरी जगह था फोन आया श्रीमती जी के गिरने की खबर मिली .घर पहुंचा तो उनके हाथ की हड्डी टूटी देख कर अस्पताल ले गए जहां प्लास्टर चढ़ा ओर फिर छुट्टी होने पर घर आ गए ..श्रीमती जी हाथ की टूटी हड्डी पर चढ़ा प्लास्टर देख कर रो रही थीं मीने कहा खुदा का शुक्र करो इतने ऊपर से गिरने पर भी मामूली सी चोट आई है सोचो अगर सर पर चोट लग जाती ओर ब्रेन हेमरेज हो जाता तो क्या होता .......श्रीमती जी को तसल्ली हुई उन्होने खुद की जान बच जाने ओर बहुत ज़्यादा नहीं लगने ..पर की हड्डी टूटने से बचने पर खुदा का शुक्र अदा किया ..दवा गोली खाई ओर खुदा का शुक्र अदा कर गहरी नींद मे सो गयी ...मे सोचता रहा के सही है खुदा का शुक्र जितना अदा करो कम है ..अल्लाह ने जान बख्श दी ओर बहुत बहुत सस्ते मे टाल दिया ...खुदा इसी तरह से हमारे गुनाहों को माफ करे ..ओर मुसीबतों को आने के पहले ही टालता रहे ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

वोह अकेला होकर भी सभी का साथी बन कर मर गया

बताओ
वोह कोन था
जो
बुराई और म़ोत से
जीत गया ....
मर्जुल म़ोत में
दवा से हार कर जो बेठा था
देख लो
लोगों की दुआओं से
वोह जीत गया .........
यह चिराग अब तो
बुझने वाला है
हाँ बस यही तो
सभी की बदगुमानी थी ।
तुम खुद ही देख लो
होसलों की उड़ान से
आज वही चिराग
हवा से जीत गया ॥
वोह तो वफा परस्त था
इसीलियें
ना हारा ..ना बेठा ..ना थका
अजीब ताकत दिखा कर
देख लो यह हवा का रुख बदल कर
उस बेवफा की बेवफाई और तन्हाई से जीत गया
शायत इसीलियें आज
वोह अकेला होकर भी
सभी का साथी बन कर मर गया .......................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...