आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अप्रैल 2012

हाईटेक मोदी से ‘साइबर जंग’ में भी पीछे है कांग्रेस


अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के चुनावों में अब लगभग 8 महीने का समय ही शेष रह गया है। वैसे तो आम जगह पक्ष-विपक्ष खुलेआम मैदान में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आते हैं। लेकिन गुजरात का माहौल कुछ दूसरी तरह का है। दरअसल यहां पर राजनीतिज्ञों ने फिलहाल इंटरनेट को अपना हथियार बना रखा है। इन दिनों गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विरोधियों के बीच जमकर साइबर जंग छिड़ी हुई है।
एक तरफ मोदी सरकार द्वारा फेसबुक, ट्विटर, ब्लॉग और ई-मेल के जरिए अधिक से अधिक संख्या में युवाओं का जोड़ने का अभियान चल रहा है तो दूसरी तरफ मोदी के विपक्षी भी उन्हें लोगों की नजर में कुख्यात साबित करने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का आईटी सेल पिछले कुछ दिनों से एक्टिव हो गया है जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक इसी काम में लगा रहता है। कांग्रेस की इस ‘साइबर आर्मी’ के सेनापति हैं गुजरात कांग्रेस प्रमुख अजरुन मोढवाडिया।



सोशल नेटवर्किग साइट बनी रण मैदान

मोदी के विरोधियों विशेषकर कांग्रेस द्वारा मोदी को ‘इंटरनेट मेनिप्युलेटर’ ठहराया जा रहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से मोदी जबर्दस्त तरीके से इंटरनेट की दुनिया में छाए हुए हैं। इसीलिए कांग्रेस भी साइबर जंग में पीछे नहीं रहना चाहती। कांग्रेस समझ चुकी है कि मोदी को पराजित करना इतना आसान नहीं, क्योंकि गुजरात मंे मोदी की छवि जनमानस के अंतर्मन पर गहरे रूप से बनी हुई है। इसलिए कांग्रेस छोटे-मोटे मुद्दों को हथियार बनाकर उन्हें खलनायक सिद्ध करने के प्रयासों में लगी हुई है।
इसी के चलते अजरुन मोढवाडिया की अध्यक्षता में साइबर सेल बनाई गई है, जो सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक काम करती है। इस सेल को साइबर दुनिया में मोदी के बढ़ते वर्चस्व को टक्कर देने का काम सौंपा गया है।
हालांकि इस मामले में भी कांग्रेसी मोदी से पीछे ही हैं, क्योंकि इंटरनेट, सोशल नेटवर्किग साइट पर मोदी बहुत पहले से ही एक्टिव रहे हैं और उनके समर्थकों की संख्या लाखों में है। अब देखने वाली बात है कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में यह ‘साइबर वार’ किस तरह की भूमिका निभा पाता है?

ऐसा क्या हुआ कि मार्शल के आगे झुक गए रक्षामंत्री!

नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को सेना के सम्मान समारोह में अजीब वाकया हुआ। रक्षामंत्री एंटनी कुर्सी से जैसे ही उठे, उनके हाथ से कागज गिर गया। वे उसे उठाने के लिए झुके।


वहीं बैठे एयरफोर्स के मार्शल अर्जन सिंह ने अपना हाथ उनकी पीठ पर रख दिया। पास बैठे सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह यह देख मुस्कुरा दिए। अर्जन सिंह फाइव स्टार रैंक तक पहुंचने वाले वायुसेना के इकलौते अफसर हैं। और वह शायद ऐसे पहले मार्शल होंगे जिनके आगे संयोग से ही सही रक्षा मंत्री झुक गए।

कटोरे में बिछु लेकर आये महिपाल मदेरणा


जयपुर.भाजपा के चार नेता मंगलवार को सेंट्रल जेल में बंद नेताओं से मिलने गए तो दुख दर्द से ज्यादा बिच्छुओं की चर्चा हुई। हुआ यों कि भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ से मिलने के बाद महिपाल मदेरणा से मिलवाने का आग्रह किया तो थोड़ी देर बाद मदेरणा हाथों में एक कटोरा लेकर आए जिसमें बिच्छू था। बिच्छू देखकर भाजपा नेता अचंभित रह गए। इन नेताओं में पूर्व सांसद सुभाष महरिया व निहाल चंद, विधायक सूर्यकांता व्यास और वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलावत खान थे।

सुभाष महरिया के अनुसार मदेरणा ने शिकायत की कि जिन कोठरियों में उन्हें रखा गया है, उनमें माहौल बदबूदार है और बिच्छू घूम रहे हैं। महरिया और अन्य नेताओं ने जेल अधिकारियों से मौके पर ही आपत्ति जताई और कहा कि मदेरणा और राठौड़ को साफ-सुथरे माहौल में रखा जाना चाहिए। उधर जेल में बिच्छू निकलने के बारे में जेल अधीक्षक ओआर रोहिन ने इनकार किया है। उनका कहना है राठौड़ से मिलने आए भाजपा नेताओं को जहां मिलाया गया था, वहां पर महिपाल कैसे आ गए। भाजपा नेताओं का कहना था कि उन्होंने राठौड़ के साथ साथ मदेरणा से भी मुलाकात का आग्रह जेल अधिकारियों से किया था।

कुरान का संदेश सुरे अल अम्बिया

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...