आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 अप्रैल 2012

राजस्थान मदरसा बोर्ड आपके द्वार कार्यक्रम कोटा से शुरू .....गोपालगढ़ मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच का प्रस्ताव पारित

राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक ने आज कोटा से मदरसा बोर्ड आपके द्वार शिक्षा अभियान की शुरात की ..इस अवसर पर मोलाना फजले हक ने तय्यबा क्लासेस का भी शुभारम्भ किया ...............मोलाना फजले हक पिछले किस सालों से कोटा में गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को दिनी उर्दू तालीम से जोड़ने के लियें एक माह का दीनी तरबियती क्लासेज़ चलते हैं जिसके प्रभारी मोलाना सईद मुख्तार को बनाया गया है ............मोलाना फजले हक ने कहा के राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मदरसा अधुनिकिकर्ण कल इयें पहली बार दिल खोल कर दस करोड़ रूपये का बजट दिया है उन्होंने कहा के मदरसा बोर्ड आज आपके द्वार है मदरसा शिक्षकों और मदरसा संचालकों की जो भी दिक्कते है वोह उन्हें बताई जाए ..मदरसों में सुधार के लियें जो भी सुझाव हों वोह भी उन्हें बताए जाए ..उन्होंने कहा के मदरसा सम्बद्धित कोई भी काम हो अगर कहीं कोई किसी तरह के सेवा शुल्क की बात करता हुआ मिले तो तुरंत उसकी शिकायत करे और अगर कोई भी किसी भी इस तरह सेवा शुल्क लेने वाले को रंगे हाथों पकडवा देता है तो उसे एक लाख रूपये का इनाम निजी तोर पर दिया जाएगा ..........मोलान फजले हक ने कहा के कोटा के मदरसों में से कुछ मदरसों को आधुनिकीकरण के लियें चयनित किया जाएगा जिसमे मदरसा बोर्ड भी मदद करेगा जबकि सनासाद और विधायक कोष के अलावा स्थानीय निकायों से भी इस मामले में मदद ली जाएगा उन्होंने कहा के दो हज़ार पेरातिचर्स और कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जायेगी ..मोलाना फजले हक ने कहा के देश में कहीं भी किसी भी धर्म मज़हब के आदमी के साथ अन्याय होता है तो उसे इंसाफ दिलाने के लियें हम सभी को जुस्तजू करना पढती है उन्होंने कहा के राजस्थान के गोपालगढ़ में जो कुछ भी हुआ वोह अफसोसनाक था वहन के पीड़ितों को इन्साफ मिलना चाहिए हम सब उनके साथ है लेकिन ऐसे संवेदनशील मामलों में जब लोग पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की जगह सियासी रोटियां सेंकने लगे तो वोह अफसोसनाक बात है ........बैठक में अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के राजस्थान अध्यक्ष एजाज़ अज्जू भाई ने भी मदरसा शिक्षा को अधुनिकिक्र्ट करने पर जोर देते हुए कहा के हम मोलाना की ताकत है और शिक्षा के इस अभियान में हम मोलाना फजले हक के मददगार बने ताके कोटा को अपना हक मिल सके ....बैठक में अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट राजस्थान के प्रदेश संयोजक अख्तर खान अकेला ने एक प्रस्ताव रखा जिसमे गोपालगढ़ भरतपुर की घटना की निंदा करते हुए वहां सी बी आई से तुरंत निष्पक्ष और त्वरित कार्यवाही करने के लियें प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह से मांग करने के लियें पत्र लिखने का कहा गया जिसे सभी उपस्थित लोगों ने हाथ खड़ा कर समर्थन किया ............बैठक में मोलाना सईद मुख्तार ने सभी लोगों से तय्यबा क्लासेस में लोगों से मददगार बनने का आह्वान किया .................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...