आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अप्रैल 2012

कुरान का संदेश

वकील के साथ दुर्व्यवहार मामले में वकीलों ने फिर किया हंगामा


हाईकोर्ट का आदेश, वकील के साथ दुर्व्यवहार मामले में 24 तारीख तक काम नहीं करेंगे थानाधिकारी

जयपुर। वकील के साथ दुर्व्यवहार मामले में वकीलों ने शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर में हंगामा किया। यहां पर थानाधिकारी रायसिंह बेनीवाल की पेशी थी। उनपर एक वकील के पारिवारिक विवाद मामले में वैशालीनगर थानाधिकारी द्वारा वकील को प्रताडि़त करने और उसके साथ दुव्र्यवहार करने का मामला है।


हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि थानाधिकारी रायसिंह बेनीवाल को 24 अपै्रल तक पदानुसार कोई काम नहीं दिया जाए। न्यायाधीश एम.एन.भंडारी ने यह अंतरिम आदेश शुक्रवार को वकील सतीश बिजराणिया के मामले में दिया। अदालती आदेश के पालन में डीसीपी शरत कविराज अदालत में पेश हुए और सील बंद लिफाफे मे उन्होंने रिपोर्ट पेश की।


गौरतलब है कि अदालत ने गुरुवार को वकीलों की शिकायत पर मामले में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए डीसीपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। साथ ही डीसीपी ने अंडरटेकिंग दी थी कि वे रिपोर्ट पेश होने तक थानाधिकारी को पद पर काम करने नहीं देंगे। वकील बिजराणिया का आरोप है कि थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने थाने में उसके साथ दुव्र्यवहार कर उसे प्रताडि़त किया।


वकीलों ने फिर किया हंगामा


इस दौरान वकीलों ने हाईकोर्ट परिसर में थानाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा किया। कल भी वकीलों ने इस मसले पर काफी हंगामा किया था। वकीलों ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विभूति भूषण शर्मा द्वारा पुलिस अधिकारियों को बार कक्ष में बिठाने पर नाराजगी जताई और हंगामा किया। साथ बार एसोसिएशन अध्यक्ष के खिलाफ भी नारेबाजी की।

दोस्तों खुदा का शुक्र है आज मेरी हिंदी ब्लोगिंग और सोशल साईट फेसबुक के सात सो छियासी दिन पुरे हो गए

दोस्तों खुदा का शुक्र है आज मेरी हिंदी ब्लोगिंग और सोशल साईट फेसबुक के सात सो छियासी दिन पुरे हो गए है ......अल्लाह का शुक्र यह भी है के आज का दिन जुम्मे का है .........दोस्तों वेसे तो सभी दिन खुदा के बनाये हुए है लेकिन इस्लाम में जुम्मे का दिन और हिंसों में सात सो छियासी की अपनी अलग पहचान मान सम्मान है............ इस अंक का इस्लाम में अपना महत्वपूर्ण महत्व है और इसे शुभ भी मानते है ..............दोस्तों मेरी हिंदी ब्लोगिंग पत्रकारिता को छोड़ने के बाद मेने जब शुरू की तो वकालत की व्यस्तता और तकनिकी कम्प्युत्रीक्रत के ज्ञान के अभाव में में कुछ भी कर पाने में अक्षम था ...लेकिन ब्लोगिग्न के महारथी मेरे भाइयों ने मुझे होसला दिया हिम्मत दी ..और मेरे सभी भाईयों और बहनों के प्यार का ही नतीजा था के में सबसे काम समय में सबसे अधिक पोस्टें लिखने वाला ब्लोगर भी बन गया ..फेसबुक पर सबसे कम वक्त में मेने मेरे दोस्तों की अंतिम सीमा रेखा पांच हजार पूरी कर ली .....दोस्तों मेरे लियें गर्व की बात यह है के अभी तक मेरी छ हजार सात सो चोतींस पोस्टें पूरी हो चुकी है ..मेरी ब्लोगिंग का ट्रेफिक भी लगातार बढ़ता रहा ..पहले ब्लोगिंग की टिप्पणियों को लेकर में हताश जरुर हुआ लेकिन कुछ लोगों ने मुझे होसला दिया ब्लोगिग्न की मुख्यधारा में शामिल कर मुझे जिम्मेदारियां सोंपी और बस में निरंतर बिना पीछे मुड़े लिखता रहा लिखता रहा इसीलियें आज सात सो छियांसी दिनों में छ हजार सात सो से भी अधिक पोस्टें लिखने वाला में अकेला ब्लोगर बन गया हूँ ..में ब्लोगिग्न में वेदों का ज्ञान भी बांटा है तो कुरान की शिक्षा ओर गीता की जानकारियाँ भी लोगों तक पहुंचाई है ..दोस्तों मेरा ब्लोगिंग का अनुभव कहता है के कुछ एक आध अपवाद अगर छोड़ दे तो यह दुनिया प्यार की दुनिया ज्ञान का समुंदर है और मुझे इस दुनिया के लोगों ने बेशुमार प्यार अपनापन और ज्ञान दिया है में इस दुनिया के सभी महारथियों और मेरे भाईयों का शुक्रगुजार हूँ .....दोस्तों दूसरी सोशल साईट फेसबुक का भी मेरा अपना अनुभव है अपने विचार ..अपने दुःख दर्द ..प्यार बाँटने का यह एक महत्वपूर्ण साधन है अगर पांच फीसदी मानसिक रोगियों के हालात बदल दिए जाए तो फेसबुक की दुनिया एक परिचय सम्मेलन का आधुनिक रूप कहला सकता है ..दस फीसदी में इसलियें कह रहा हूँ के यह लोग कहीं ना कहीं किसी ना किसी कुंठा से घिरे हुए है कुछ तो कट्टरपंथी है ..कुछ शरारती हैं ...कुछ सामप्रदायिक है ..कुछ ठग है तो कुछ अपराधिक प्रवर्ती के लोग है जो छदम आई डी और चादं जानकारी फोटू से इस सोशल साईट में गंदगी बनत रहे है ..दोस्तों यह मुट्ठी भर जिन्हें ठीक करना मुख्यधारा में लाना और अमन सुकून में इनका गुस्सा शामिल करना हमारी अपनी ज़िम्मेदारी है ..में इस लड़ाई में हमेशा आगे रहा हूँ इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट के प्रावधानों के तहत इस मामले में सोशल साइटों पर गंदगी फेलाने वालों को दंडित करने का प्रावधान है मेने भी इस मामले में कुछ लोगों को समझाने के बाद जब वोह नहीं समझे तो मुकदमे दर्ज कराए है जिन्हें पुलिस ढूंढ़ रही है और वोह अपने सारे कारोबार छोड़ पुलिस से छुपे छुपे फिर रहे है ...महामहिम राष्ट्रपति के यहाँ मेरी एक याचिका की सुनवाई के बाद कपिल सिब्बल को इस मामले में आवश्यक निर्देश दिए गए और उन्होंने फिर कानून का डंडा घुमाया हालांकि उनकी इस मामले में आलोचना हुई लेकिन सोचिये कोई हमारे माता पिता या परिजनों के लियें अपमानकारी फोटू बनाए और गन्दी भाषा का इस्तेमाल करे तो हमे केसा महसूस होगा इसलियें देश का कानून तोड़ने वालों को तो सजा मिले ही सही ऐसा हमे सोचना ही होगा .....दोस्तों मेरा अनुभव है के कुछ मानसिक रोगी इस सोशल साईट पर नरेंद्र मोदी ..राहुल गाँधी .सोनिया गाँधी ..बाबा रामदेव ..आना हजारे ....दिग्विजय सिंह ..पी चिदम्बरम और कपिल सिब्बल सहित कुछ लोगों के पीछे पढ़े है लेकिन हमे सोचना होगा यह निजी दुश्मनी निकालने या किसी पार्टी ,,किसी धर्म मज़हब के प्रचार का मंच नहीं है ..यह किसी के खिलाफ भी अफवाह फेला कर उसे बदनाम करने का मंच नहीं है यह तो एक ऐसी सुगंध है जिसकी महक से हम अपनी थकान दूर करते है हम अपने भाइयों से प्यार मोहबत का पाठ पढ़ते है ज्ञान देते है ज्ञान लेते है खुदा करे यह सोशल साइटें जिनमे कुछ दिमागी बीमार लोग निजी तोर पर नफरत फेलाते है गुस्सा भडकाते है ..धर्म मजहब राष्ट्रभक्त और गद्दार की परिभाषाएं सिखाते है उनका इलाज हो और वोह देश की सुक्ख शांति अमन चेन फेलाने वाले ऐसे महारथी बने के देश की तस्वीर ही बदल जाए ..... में मेरे ब्लोगिंग और फेसबुक सोशल साईट के सात सो छियाँसी दिन आज के शुभ दिन जुमे को पूरी होने पर खुदा से यही दुआ करता हूँ खुदा मेरी दुआ कुबूल करे आमीन सुम्मा आमीन ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गर्मियों में प्याज का इस्तेमाल करें और भूल जाएं इन सारी बीमारियों को

| Email Print Comment



गर्मियों में प्याज सेहत के लिये वरदान से कम नहीं क्योंकि प्याज शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को इतना अधिक बढ़ा देती हैं कि उस पर बीमारियां का असर होता ही नहीं। कहते हैं प्याज का तड़का खाने का स्वाद कई गुना बढ़ा देता है।लेकिन प्याज सिर्फ खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता यह बहुत अधिक गुणकारी भी है। आइए आज हम आपको बताते हैं प्याज के कुछ ऐसे प्रयोग जिन्हें अपनाकर आप भी कई गंभीर समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। प्याज को काटकर सूंघने से भी सिर का दर्द ठीक होता है।

जो खाली पेट रोज सुबह प्याज खाते हैं उन्हें किसी प्रकार की पाचन समस्यायें नहीं होती और दिनभर ताजगी महसूस करते हैं। मासिक धर्म की अनियमितता या दर्द में प्याज के रस के साथ शहद लेने से काफी लाभ मिलता है। इसमें प्याज का रस 3-4 चम्मच तथा शहद की मात्रा एक चम्मच होनी चाहिए। गर्मियों में प्याज रोज खाना चाहिए। यह आपको लू लगने से बचाएगा। प्याज का रस और सरसों का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर मालिश करने से गठिया के दर्द में आराम मिलता है।

प्याज के 3-4 चम्मच रस में घी मिलाकर पीने से शारीरिक शक्ति बढ़ती है। प्याज के रस में चीनी मिलाकर शर्बत बनाएं और पथरी से पीडि़त व्यक्ति को पिलाएं। इसे प्रात: खाली पेट ही पिएं। मूत्राशय की पथरी छोटे-छोटे कणों के रूप में बाहर निकल जाएगी। लेकिन ध्यान रहे, एक बार में इसका बहुत अधिक सेवन न करें।

बवासीर में प्याज के 4-5 चम्मच रस में मिश्री और पानी मिलाकर नियमित रूप से कुछ दिन तक सेवन करने से खून आना बंद हो जाता है। घाव में नीम के पत्ते का रस और प्याज का रस समान मात्रा में मिलाकर लगाने से शीघ्र ही घाव भर जाता है। प्याज के रस में दही, तुलसी का रस तथा नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बालों का गिरना बंद हो जाता है और रूसी की समस्या से भी निजात मिलती है।

फिर धमकी- सिंघवी को 7 दिन में नहीं हटाया तो लाएंगे सिंघवी का नया सेक्‍स वीडियो


नई दिल्ली. इंटरनेट का दुरुपयोग केंद्र सरकार खास तौर पर कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गया है। फेसबुक पर सिंघवी का कथित सेक्‍स वीडियो अपलोड करने वाले शख्‍स ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सिंघवी को कांग्रेस पार्टी से नहीं निकाला गया तो वो एक हफ्ते के अंदर एक और सीडी इंटरनेट पर जारी करेगा जो इससे भी ज्यादा सनसनीखेज होगी।

गुरुवार देर शाम किसी ने यूट्यूब पर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का कथित सेक्स वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने के लिए फेसबुक पर सिंघवी वीडियो के नाम से एक पेज भी बनाया गया है। इस पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही यूट्यूब से यह वीडियो हटा दिया गया। उसे दोबारा पोस्ट किया गया। लेकिन एक बार फिर यूट्यूब से उसे हटा दिया गया। तब फेसबुक पर ही इसे एक पेज पर पोस्ट किया गया और सिंघवी वीडियो नाम के पेज पर शेयर किया गया।

इस बार सिंघवी का वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने बेहद गंभीर चेतावनी दी। उसने कहा कि जितनी बार भी यह वीडियो डिलीट किया जाएगा उतनी बार ही वह अन्य वेबसाइटों के जरिए इसे पोस्ट करेगा। वीडियो पोस्ट करने वाले ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि यदि इस बार यह वीडियो हटाया गया तो वो केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम का वीडियो अपलोड कर देगा।
सिंघवी की कथित सीडी के प्रसारण पर हाई कोर्ट ने रोक लगाई थी।इस मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को सिंघवी और उनके पूर्व ड्राइवर ने अदालत को बताया कि इन्‍होंने शांतिपूर्ण तरीके से इस विवाद का निपटारा कर लिया है।

वीडियो को दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए और फेसबुक और यूट्यूब जैसी वेबसाइटों के नियमों का उल्लंघन करते हुए पोस्ट किया गया है। यह साइबर अपराध के तहत भी आता है।

भारत ने क्‍यों छिपाई अग्नि-5 की यह बड़ी हकीकत?


बीजिंग. भारत ने परमाणु क्षमता वाली मिसाइल अग्नि-5 का पहली बार सफल परीक्षण किया। अग्नि-5 की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर बताई जा रही है, लेकिन चीन के जानकारों का मानना है कि यह मिसाइल 8,000 किलोमीटर दूरी तक के टारगेट को निशाना बनाने की ताकत है।

चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने पीएलए एकेडमी ऑफ मिलिट्री साइंसेज में रिसर्च कर रहे डू वेनलॉन्ग के हवाले से कहा है कि दरअसल अग्नि-5 की 8,000 किलोमीटर दूरी तक के लक्ष्य को भेदने की क्षमता है। वेनलॉन्ग ने यह भी कहा कि अग्नि-5 को लेकर अन्य देशों में चिंता न बढ़े, इसलिए भारत सरकार ने जानबूझकर इस मिसाइल की मारक क्षमता कम बताई है।

अग्नि मिसाइल 20 मिनट में 5000 किमी तक पहुंचेगी। इस तरह चीन ही नहीं पूरा एशिया, अफ्रीका, यूरोप तक इस मिसाइल के दायरे में होंगे। मिसाइल डेढ़ हजार किलो एटमी हथियार लेकर डेढ़ मीटर के टारगेट यानी एक कार तक पर सटीक निशाना लगा सकेगी। मिसाइल ने हिंद महासागर में 5000 किमी दूर रखे लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। इस परीक्षण के साथ भारत इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) बनाने वाला दुनिया का पांचवां देश हो गया है। अमेरिका, चीन, फ्रांस और रूस के पास पहले से ही आईसीबीएम है।

लेकिन चीन के जानकार भारत के इस दावे पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। ‘ग्‍लोबल टाइम्‍स’ ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर झांग झाओजोंग के हवाले से कहा कि चीन के मानक के मुताबिक एक आईसीबीएम की मारक क्षमता कम से कम 8,000 किलोमीटर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्नि-5 को आईसीबीएम बनाने के लिए उसकी मारक क्षमता और बढ़ाई जा सकती है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...