आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अप्रैल 2012

ऑफिस में होता है उत्पीड़न, आखिर हम कहां लगाएं गुहार'


भोपाल। गोविंदपुरा स्थित केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड (भोपाल) में पदस्थ रीनू गुलाटी ने रीजनल डायरेक्टर आरएस माथुर व यूडीसी चंद्रशेखर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला आयोग में शिकायत की थी। इसके बाद उसने 14 अप्रैल को महिला थाने में गुहार लगाई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज न करने पर उसने थाने में धरना देने की धमकी दी, तब कही जाकर उनकी एफआईआर लिखी गई। यह तो महज एक बानगी भर है।

राजधानी में इन दिनों कार्यस्थल पर प्रताड़ना के मामलों में भारी इजाफा हुआ है। इसका अंदाजा पिछले दिनों भोपाल दौरे पर आईं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा के पास पहुंची शिकायतों से लगाया जा सकता है। आयोग अध्यक्ष के पास कार्यस्थल पर प्रताड़ना से पीड़ित करीब डेढ़ सौ महिलाओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, वर्ष 2011 में राज्य महिला आयोग में महिला उत्पीड़न के 650 मामले दर्ज हुए हैं।

महिला उत्पीड़न के मामलों में जनसुनवाई करने वाली संस्था ‘प्रियदर्शिनी एक विचार’ की अध्यक्ष दीप्ति सिंह का कहना है कि महिलाओं के हक में कई कानून हैं, लेकिन वे प्रभावी कम व किताबी ज्यादा साबित हो रहे हैं। वे कहती हैं, जिन सरकारी अफसरों पर कानून के सम्मान की जवाबदारी है, उन्हीं के दफ्तरों में महिला प्रताड़ना के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। ज्यादातर शिकायतें यौन प्रताड़ना से संबंधित हैं।

ऐसे प्रकरण आते हैं आयोग में: आयोग में सबसे ज्यादा प्रताड़ना संबंधित प्रकरण आते हैं। इसके अलावा अफसरों द्वारा समय पर भुगतान न करने, स्कूल-कॉलेजों से बिना नोटिस नौकरी से निकाल देने, मानसिक प्रताड़ना, कर्मचारियों द्वारा अपशब्दों का प्रयोग और अश्लील हरकत करने जैसी शिकायतें भी शामिल हैं।

अधिकारियों से ये महिलाएं हैं पीड़ित

भोपाल निवासी कुमारी दीप पंत्रस ने वर्ष 2010 में महिला आयोग में शिकायत की थी कि सीहोर जनपद पंचायत के सीईओ अजीत तिवारी उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। हालात यह है कि दफ्तर में उनके बैठने के स्थान से कुर्सी-टेबल तक हटा दिए गए। इस मामले की जांच में आयोग ने शिकायत को सही पाया। आयोग ने शासन से सीईओ को तत्काल प्रभाव से हटाने की सिफारिश की, लेकिन दो साल बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई।

ऐसे ही एमपीईबी में कार्यरत काबेरी मोंडल ने अपने अधिकारी आरसी सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आयोग में शिकायत की है। वहीं, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में पदस्थ रीता जैन ने अपने अधिकारी एचके शर्मा के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया। जबकि गीता राधाकृष्णन ने आदिवासी वित्त विकास निगम के कुछ कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

क्या है विशाखा गाइडलाइन

कामकाजी महिलाओं को प्रताड़ना से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 13 अगस्त 1992 को विशाखा गाइडलाइन के संबंध में निर्देश जारी किए थे। इसके तहत जबरन शारीरिक संबंध बनाना या अश्लील हरकतें करना, महिलाओं के सामने द्विअर्थी संवाद, अश्लील साहित्य दिखाना, कोई भी अन्य अशोभनीय कामुकतापूर्ण स्वरूप का शारीरिक, शाब्दिक या सांकेतिक आचरण करना आदि संविधान के मौलिक अधिकार, समानता, जीविकोपार्जन और जीने के अधिकार का हनन है। इसके अंतर्गत सभी सरकारी और प्राइवेट उपक्रमों में यौन प्रताड़ना समिति का गठन होना चाहिए, जिसमें समिति की अध्यक्ष महिला हो।

क्या कहते हैं आंकड़े

वर्ष----कार्यस्थल प्रताड़ना के प्रकरण

2006 - 251

2007 - 440

2008 - 338

2009 - 430

2010 - 560

2011 - 650

कुरान का संदेश

में जाना के एक माँ एक पत्नी कितने समर्पण से अपना घर परिवार बनाती है..उसे ख़ामोशी से चलाती है है

दोस्तों एके पत्नी और एक माँ की क्या जिम्मेदारियां होती है यह इन दिनों नजदीक से जानने को मिला ....कहने को हम किसी भी होरत को बेकार ..निकम्मी ..कामचोर कह देते है लेकिन एक ओरत किस तरह से अपने निजी कामकाजों के साथ सभी के काम कर उन्हें संतुष्ट रखने की कोशिश करती है इनदिनों में रोज़ नये नये अंदाज़ में सकझ रहा हूँ दोस्तों मुझे यह स्वीकार करने में जरा भी शर्म नहीं है के में भी मजबूरी में ही सही लेकिन रसोई का अस्थाई सदस्य बन गया हूँ .............मेने जब से होश सम्भाला है तबसे खुदा का शुक्र है के मेरी अम्मी ने मुझे बढ़े प्यार से शाही अंदाज़ में पाला है ....मुझे एक रुमाल तक धोने की जरूरत नहीं पढ़ी है ..वक्त पर धुले हुए प्रेस किये कपड़े मिलना ..खाना मिलना और मोज करना मेरी आदत रही है ..खुदा का शुक्र यह भी रहा के मेरी शादी हुई और मेरी शरीके हयात ने भी इसी का अनुसरण किया ..टेबल पर खाना ..नहाने के पहले कपड़े ..टवाल ..सुबह वक्त पर चाय और मनचाही फरमाइश वक्त पर पूरी होना ..एक यांत्रिक तरीके से बच्चों का स्कुल जाना ..मम्मी पापा के बारे में सभी कामकाज होना रोज़ मर्रा की जिंदगी थी... लेकिन यकीन मानिये मुझे यह पता नहीं था के इन सब में मेरी शरीके हयात की खामोशी और समर्पण भी शामिल है .रोज़ सुबह वक्त से पहले फजर यानि पांच बजे उठना ..देनिक नमाज़ वगेरा के बाद सुबह की चाय .बच्चों की तय्यारी ..बच्चों का स्कूली टिफिन ...वालिद साहब का नाश्ता ...वाल्दा की चाय मेरे कपड़ों की प्रेस ..नहाने के पहले कपडे और टावल रखने सहित सभी आवश्यक कार्यों के अलावा वक्त पर खुद के स्कूल जाना रोज़मर्रा की बात थी ....अभी इन दिनों अचानक ना जाने कोनसी गलती हुई के खुदा नाराज़ हुआ या यूँ कहिये के आप लोगों की ढेर सारी दुआएं थी के बढ़े गुनाह की सजा की जगह खुदा ने सिर्फ प्रतीकात्मक तरीके से सबक सिखाया और मेरी शरीके हयात का सीधा हाथ फेक्चर हो गया प्लास्टर दो महीने का बांधा गया ..डोक्टर ने आराम की सलाह दी वेसे भी सीधे हाथ में चोट लगने के कारण सभी कामकाज प्रभावित थे ..एक तो शरीके हयात सेठानी का काम भी कर रही थी ..इनके बेंक खाते में माल था बच्चों की फ़ीस वगेरा का वज़न अब चेक पर साइन केसे हों ..खेर कार्ड से काम चला लिया गया ..इसी बीच वालिद की तबियत खराब ..वाल्दा के पाँव में बालतोड़ हों जाने से मामला और मुझ पर ज़िम्मेदारी का बन गया ..यकीन मानिये सुबह बच्चों को स्कूल जाना उनके लियें टिफिन की जरूरत सुबह की चाय जरूरी थी ..में अपने जीवन में कभी किचन में नहीं गया था मेने किचन में कोनसी चीज़ कहाँ रखी है बाई से समझी ..मेरे रईसी ठाठ हवा हुए ....मेने अलार्म लगाया सुबह उठा ..चाय बनाई ..बच्चों के टिफिन के लियें परांठे बनाये ...ब्रेड बटर का काम किया ..बच्चों को तय्यार किया ..खुद अलमारी को बिखेर कर मेरे कपडे बनियान वगेरा निकल कर ढूंढे ..नहाया धोया ..बच्चों को टिफिन दिया स्कूल पहुंचाया हो गए दो घंटे खत्म ..मम्मी पापा को भी चाय नाश्ता कराया और अदालत रवानगी हो गयी .....शुरू में तो शरीके हयात ने काफी रोकना चाहा लेकिन मजबूरी का नाम महात्मा गाँधी है ..काम करने वाली बाई दस बजे आती है ..स्कुल का टिफिन और नाश्ता चाय सुबह तय्यार करना होती है ..नहाने धोने के लियें कपडे वगेरा सुबह जरूरी होते है ..तो दोस्तों यकीन मानना कुछ हालत ऐसे बने के मेने जो जीवन में कभी किचन नहीं देखी थी किचन सुबह ही सही लेकिन सम्भाल ली ..पहले तो में आस पडोस को पता न चले छुप कर काम करता था लेकिन एक दिन दो दिन वक्त गुज़रा और लोगों को भी पता शायद चला ही होगा.. क्योंकि बाई जी को भी बुरा लगता था लेकिन सुबह आना उनके लियें सम्भव भी नहीं था ..खेर में दिल मजबूत किया और पहले जो में किसी भी घर के कामकाज को करने में शर्मिंदगी समझता था जब मुझे मजबूरी में यह काम करना पढ़े तो में खामोश चोरों की तरह से छुपा छुपा फिर लेकिन अब मेने जाना के एक ओरत अपने परिवार को चलाने.. बच्चे पालने और सास ससुर और रिश्तेदारों को बनाये रखने के लियें कितनी महनत करती है.. कितनी बातें सुनती है और फिर भी कई जगह ओरत को गलियाँ और दुत्कार के सिवा कुछ नहीं मिलता ..मेने दिल मजबूत किया और एक सप्ताह तक सोचने के बाद मेरे अन्दर के इस सच को आप लोगों के साथ शेयर करने का साहस किया है खुदा ना करे मेरी जेसी परेशानी किसी और पर आये लेकिन सच यही है के ओरत का वुजूद आदमी को कुशल प्रबंधन ,,,,सुकून की नींद ,,बेफिक्री और एक जन्नत सा आनंद देने के लियें काफी है ....................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...