आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अप्रैल 2012

कुरान का संदेश

HOME

सेहत भरी सौंफ: खाने के बाद चम्मचभर खाने के हैं ये फायदे



आयुर्वेद के अनुसार सौंफ के नियमित सेवन से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं। सौंफ में विटामिन सी की जबर्दस्त मात्रा है और इसमें आवश्यक खनिज भी हैं जैसे कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस, आयरन और पोटेशियम। यूनानी दवाओं में सौंफ की बेहद सिफारिश की जाती है। पेट के कई विकारों जैसे मरोड़, दर्द और गैस्ट्रो विकार के उपचार में यह बहुत लाभकारी है। सौंफ याददाश्त और नेत्र ज्योति बढ़ाती है। इससे कफ का इलाज हो सकता है और इससे कोलेस्ट्रॅाल भी काबू में रहता है।अगर आप चाहते हैं कि आपका कोलेस्ट्रॉल स्तर न बढ़े तो खाने के लगभग 30 मिनट बाद एक चम्मच सौंफ खा लें। पेट की बीमारियों के लिए यह बहुत प्रभावी दवा है जैसे मरोड़, दर्द और गैस्ट्रिक डिस्ऑर्डर के लिए।

बादाम, सौंफ और मिश्री तीनों बराबर भागों में लेकर पीसकर भर दें और रोज दोनों टाइम भोजन के बाद 1 टी स्पून लें। इससे स्मरणशक्ति बढ़ती है। 5-6 ग्राम सौंफ लेने से लीवर ठीक रहता है और आंखों की ज्योति बढ़ती है। तवे पर भुनी हुई सौंफ के मिक्स्चर से अपच के मामले में बहुत लाभ होता है। दो कप पानी में उबली हुई एक चम्मच सौंफ को दो या तीन बार लेने से अपच और कफ की समस्या समाप्त होती है। अस्थमा और खांसी में सौंफ सहायक है। कफ और खांसी के इलाज के लिए सौंफ खाना फायदेमंद है।

आधी कच्ची सौंफ का चूर्ण और आधी भुनी सौंफ के चूर्ण में हींग और काला नमक मिलाकर 2 से 6 ग्राम मात्रा में दिन में तीन-चार बार प्रयोग कराएं इससे गैस और अपच दूर हो जाती है।भूनी हुई सौंफ और मिश्री समान मात्रा में पीसकर हर दो घंटे बाद ठंडे पानी के साथ फँकी लेने से मरोड़दार दस्त, आँव और पेचिश में लाभ होता है। यह कब्ज को दूर करती है। के स्वास्थ्य लाभ होते हैं।

सचिन राज्यसभा से करेंगे राजनीतिक पारी का आगाज



| Email


नई दिल्ली. कांग्रेस के राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव पर सचिन की रजामंदी ने उनकी राजनीतिक पारी के आगाज का रास्ता लगभग साफ कर दिया है।

सचिन तेंदुलकर ने आज अपनी पत्नी अंजली के साथ यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी जिसके दौरान सोनिया गांधी ने सचिन को राज्यसभा में मनोनीत किए जाने के सरकार की इच्छा के बारे में बताया।

मुलाकात के बाद सचिन की ओर से कहा गया था कि वो सोच कर इस विषय में बताएंगे लेकिन अब आ रही रिपोर्टों के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने भी राज्य सभा से राजनीतिक पारी के आगाज का मन बना लिया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी सचिन को राज्यसभा में भेजने के संबंध में गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। गृह मंत्रालय की राय के बाद राष्ट्रपति सचिन को राज्यसभा के लिए मनोनीत कर सकती हैं। राष्ट्रपति ने भी सचिन को मनोनीत किए जाने की सिफारिश मंजूर कर ली है। हालांकि अभी सरकार की ओर से इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है। सचिन के साथ साथ बॉलीवुड अदाकार रेखा को भी मनोनीत किया जाना है।
इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने तक का वक्त लग सकता है। सचिन तेंदुलकर भारत के लिए खेलने के दौरान राज्यसभा के सदस्य बनने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी होंगे।


इससे पहले टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को भी राज्‍यसभा भेजे जाने की चर्चा हो चुकी है। झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के उपाध्यक्ष समरेश सिंह ने राज्यसभा उम्मीदवार के लिए धोनी के नाम का प्रस्ताव रखा है। उनका दावा है कि इस पर पार्टी विचार कर रही है।


समरेश सिंह ने कहा कि हम उस व्यक्ति को राज्यसभा में क्यों नहीं भेज सकते, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने क्रिकेट विश्‍वकप जीता? हालांकि उनके सवाल पर पार्टी या धोनी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सचिन के राज्यसभा में जाने पर भाजपा ने भी अपनी सहमति जता दी है। कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने सचिन के राज्यसभा में भेजे जाने का स्वागत किया है। सचिन के राज्सभा में जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता बलवीर पुंज ने कहा कि सरकार ने खेलों के महत्व को समझा है और खिलाड़ियों को महत्व दिया है। सचिन पूरे विश्व में खेलों के हीरो हैं। सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया जाना चाहिए।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर का कहना है कि सचिन को अभी खेलना चाहिए, राजनीति में वो बाद में भी आ सकते हैं। ठाकुर ने कहा कि सचिन महान खिलाड़ी हैं, देश के लिए उनका महान योगदान है, सचिन के लिए भारत रत्न की पैरवी की जाती थी और हम भी उसका समर्थन करते रहे हैं।

मुझे लगता है कि भारत के लोग उनके बल्ले के जादू को देखना चाहते हैं, उन्होंने जो हासिल किया है उससे और ज्यादा हासिल करें। मैदान पर उनका हर पल भारत के लिए यादगार रहे। राजनीति में आने के लिए अभी उनकी बहुत उम्र बाकी है।

खेल पर पड़ेगा असर?

समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि राज्यसभा जाने से सचिन के खेल पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि सचिन खुद मानते हैं कि उन्हें अभी चार-पांच साल क्रिकेट खेलना है, हमें डर है कि कहीं इससे उनके खेल पर असर न पड़े।

सचिन की छवि पर पड़ेगा असर?

फिल्मकार अशोक पंडित का कहना है कि एक राजनीतिक पार्टी के प्रस्ताव पर सचिन के राज्यसभा में जाने से उनकी छवि पर असर पड़ेगा। सचिन को राजनीतिक पार्टी के प्रस्ताव पर यह फैसला लेने से पहले सोचना चाहिए था।

कौन है सचिन को राज्यसभा भेजने के पीछे


सचिन के राज्यसभा में जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी़ और उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को अभी और क्रिकेट खेलनी है, सचिन ने खुद कहा था कि उन्हें अभी लंबी पारी खेलनी है, मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि वो अचानक राजनीति में क्यों आ रहे हैं। हमे ये जानना होगा कि उनके इस फैसले के पीछे कौन है। मेरा अभी भी मानना है कि सचिन जिस क्षेत्र में जा रहे हैं वो बहुत भयानक हैं।

फेसबुक पर एक वीभत्स तस्वीर पर मेने जो लिखा उस पर छिड़ा विवाद

यह एक वीभत्स तस्वीर पाकिस्तान के खतरनाक लोगों द्वारा बाई गयी है वहाँ हमारे देश के म्ज़्हब हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों का तिरस्कार ओर नरसंहार किया गया वोह भी जब तब हमारी सरकार ने पाकिस्तान के ज़रदारी साँप को दूध पिलाया मनपसंद बिरियानी खाना खिलाया हमारे देश वासियों हमे इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए ओर आपस मे देश का माहोल बिगाड़ने के लिए नफरत फेलाने के स्थान पर भारत सरकार पर पाकिस्तान पर इस मामले मे हमले का दबाव बनाना चाहिए एक बार सबक़ सिखाया ..मर्दानगी दिखाई ..कहानी खत्म ओर रोज़ रोज़ के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी ..लेकिन इसके लिए परमाणु ताक़त वाले हमारे इस देश की मर्दानगी हमे याद दिलाना पढ़ेगी हमारे देश मे पाकिस्तान की घटना के नाम पर वातावरण बिगाड़ने के बदले पाकिस्तान को विश्व के नक्शे से खत्म कर भारत के नक्शे मे केसे मिलाया जाये सोचना होगा ..क्योंकि हमारे देश मे हिन्दू नीति की बात करने वाले कई अधिकारी ओर नेता पाकिस्तान के एजेंट के रूप मे स्थापित हैं ओर कई तो रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद जेल मे है इसलिएन kuchh लोग अभी भी इस नाम पर हमारे देश मे पाकिस्तान से रिश्वत लेकर नफरत फेलाने की कार्यवाही मे जुट सकते है ऐसे लोगों को भी बेंकाब करना होगा ओर जय हिन्द जय भारत कह कर हमारी नपुंसक सरकार को महाभारत का पाठ पढ़ना होगा ताकि हम सर उठा कर जी सकें ओर रोज़ रोज़ के इस झंझट से मुक्ति पाएँ......
भारत में मुस्लिम और उनके पक्षधर हरामी सेकुलर ( जिसमे हमारी मीडिया और नेताओं का भी बहुत बड़ा हाथ है) अक्सर यह बात यह बात कहते नहीं थकते हैं कि......""आतंकवाद का कोई धर्म नहीं "" होता है और ""आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद"" ही होता है...!

अगर.. उनकी इस बात को सच मान लिया जाए तो..... क्या कोई मुस्लिम या हरामी सेकुलर मुझे ये समझाएगा कि....
हमारे कश्मीर से ""सिर्फ हिन्दू ही क्यों भागे""....??????? और, वहाँ सिर्फ हिन्दुओं को ही क्यों प्रताड़ित किया गया....????

कृपया लोगों के बहकावे पर मत जाएँ.... और सच्चाई को समझाने का प्रयास करें........ नहीं तो ये मुस्लिमों और सेकुलरों का गठजोड़ हम हिन्दुओं को गिद्ध की तरह नोच-नोच कर खा जाएँगे....!

जय महाकाल...!!!
1 · ·
    • ahhtar khan ji pehle to aap sahi naam se id banao or phir meri baat ka javab dena
      8 hours ago · · 1
    • Fazal M Patel PAKISTAN KO BHARAT MEN MILA LOGE TO IKSARIYAT - BAHUMAT MUSLIMON KA NAHIN HO JAYEGA ? VEISE HI DESH MEN MUSLIM ABADI JORON SE BADH RAHI HE.
      7 hours ago · · 1
    • Raaj Chaturvedi I 100% Agree With u.............Akhtar Bhaai.
      6 hours ago · · 1
    • Mumtaz Khan HUME TO USNE BAKSHI THI IK HI DHARTI HUMNE HI KAHI HINDUSTAN KAHI IRAN BANAYA :- BADI AJIB BAT HAI JO LOG CHEETI MACHCHER KO MARNE MAI AAHINSA SAMAJHTE HAI WO LOG INSANO KE KHUN SE KHUSH HOTE HAI
      5 hours ago · · 2
    • Nadeem Firoz Rizvi अख्तर साहेब...इस तरह के post को share करके और उस पर इस तरह के comments देकर अपनी देशभक्ति को साबित करने की आपकी ये कोशिश बहुत हास्यास्पद लगती है मुझे..आप इस तरह की चीजों को share करके लोगों के बीच सिर्फ दूरियां बढ़ाने का काम ही कर रहें है, भले ही आप इस बात से अनजान हों, मेरी सलाह है आपसे..इस तरह के posts को फ़ैलाने में आप कम से कम शामिल ना हों..ज़्यादातर pics उस से संदर्भित होती ही नहीं है, जो कुछ उसके साथ लिखा जाता है | आपको follow करने वालों की संख्या बहुत है, इसीलिए आपकी ज़िम्मेदारी बनती है की आप कम से कम इस तरह की चीजों को फ़ैलाने में जाने-अनजाने शामिल ना हो...माफ़ कीजियेगा, मेरे शब्द थोड़े कड़े हैं इस बार..पर मैं मजबूर हुआ ऐसा करने को...
      5 hours ago · · 1
    • Nadeem Firoz Rizvi अख्तर साहब, आपने सतीश कुमार के द्वारा share किये हुए इस photo पर लिखे हुए comments पढ़े ? मै ये उम्मीद कर रहा हूँ कि आपने नहीं पढ़े होंगे तभी इसे share किया | और अगर आपने पढ़ने के बाद share किया है तो आपने बहुत बड़ी गलती की है जानबूझ के, क्या आपको ये सही लगा कि जिन्होंने इन comments को नहीं पढ़ा, आपके share करने के बाद पढ़के उनके दिल-ओ-दिमाग में क्या बातें आएँगी ? हिन्दू या मुस्लिम, जो भी पढ़ेगा, उनके मन में एक-दूसरे के लिए नफ़रत ही बढ़ेगी...क्या ये बात आपके दिमाग में नहीं आई ? या शायद आप अपने आप को एक देशभक्त मुस्लिम साबित करना चाह रहें है facebook पर | माफ़ कीजियेगा, यहाँ इस तरह की बड़ी-२ हवाई बातें करने से कोई देशभक्त नहीं बन सकता, देशभक्तों की ज़ात ही अलग होती है...और उनकी जुबां ख़ामोश....सबसे आख़िर में मै ये पूछना चाहूँगा आपसे, 'क्या आपने ये सब कुछ जानते-समझते हुए किया' ?
      4 hours ago · · 6
    • Zafar Ali Ansari oooooooooooooooooo teriiiiiiiiiiiiiiiiii
      4 hours ago · · 1
    • Ch Mohd Asad Dear Adv. Mr Akhter Saheb, have you started the work to achieve the ultimate goal of R.S.S.
      about an hour ago · · 1
    • Shekhar Sen sabi musalmano ko sayed saahi baat galat lagti hai
      about an hour ago · · 1
    • Shekhar Sen yahi karan hai ki akhtar ji ke photo upload karne se hi aap log ublne lagte ho
      about an hour ago · · 1
    • Shekhar Sen is country mai hindu muslim do aalag - aalag daray hai jo sayed kabi mil nahi sakti kyoki muslim kabi dusre darma ka samman nahi karte samman kerne ka natak jarur karte hai
      about an hour ago · · 1
    • अख्तर खान अकेला शेखर भाई माफी चाहूँगा जो भी अपने अपने धर्मों को प्यार से पढ़ता है उनकी मर्यादाओं ओर नीति नियमों को जीता है वोह इंसान बन जाता है ओर इंसान को हिंसा ..झगड़े फसाद .बेईमानी मारकाट से नफरत होती है इसलिएन कहता हूँ दोस्तों जो हिन्दू है वोह खुद के धर्म को न्ज़्दिक से पढे जो मुसल्माना है वोह कुरानशरीफ को तर्जुमे से पढ़ें सभी को हर सवाल का जवाब मिल जाएगा ...कोण कहता है के भारत हिंदुओं का देश है यहाँ अभी सरकारों मे क्या हो रहा है जनता के साथ क्या सुलूक है ..गुजरात मे क्या हुआ ....इसी त्राह कोण कहता है के पाकिस्तान मुसलमानों का देश है वहाँ मुजाहिरों के साथ क्या होता है हिन्दू हो या मुस्लिम उन्हे इंसान क्यूँ नहीं समझते मेरे भाइयों यूं बहस करके नफरत फेलने से अच्छा है हम ओर आप एक बार सिर्फ एक बार अपने अपने धर्मों के सिद्धनात ..शिक्षा ओर ग्रंथों को सीधी ज़ुबान मे पढ़ ले उन के प्प्र्दि जो भ्रांतियाँ हैं दूर करे ओर एक दूसरे के गले लग जाये मेरे bhai का koi क्यूटीएल karne भाई to कोई हाथ मे खंजर हों ओर उसका सीना आप फाड़ दें आप पर कोई आंच आए तो मे बीच मे ढाल बनकर खड़ा हो जाऊन लेकिन हमारे भारत मे कुछ लोग है जो यहाँ कट्टरवाद के नाम पर हिन्दू समाज मे नफरत भड़का रहे है ओर पाकिस्तान मे काफी है ऐसे लोग जो यही आम केआर रहे है ओर अमेरिका है के मज़े कर रहा है ........

शराब मामले में रविसिंघानिया जी का संदेश

Ravi Singhania
क्यूं पीते हो मेरे भाई तुम शराब,
जब इस पे लिखा है मैं हूँ से ख़राब ,
क्या मिलता है तुमको इसे पीने से ,
क्यूं प्यार नहीं तुमको अपने जीने से ,

अपनी न सही, अपने कुटुंब की तो सोचो ,
अगर पीकर इसको तुम न रहे तो ,वो
क्या करेंगे,कहाँ जायेंगे , सोच के सोचो ,,
पीने से पहले सौ बार उनके बारे में सोचो,

कहते हो तुम, के मिलती है इस से राहत,
लेकिन वो राहत बन जाती है , उनकी आफत ,
हाँ, इस लत को छोड़ पाना है बड़ा मुश्किल,,
पर क्या नहीं होता, गर मजबूत करलो दिल ,

''रवि ' की ये बात मान कर तो देखो,
क्या क्या मिलता है फिर जिंदगी में देखो..

द टाइटेनिक कोंग्रेस को डूबने से बचा लो यारों ................

दोस्तों देश के जो हालात है आपके सामने है ..ओर सत्ता पार्टी कॉंग्रेस ओर उसके नेताओं की प्रतिक्रियाएँ कारनामे आप से छुपे नहीं है लेकिन यह जो तस्वीर आप कॉंग्रेस की देख रहे हो कॉंग्रेस की नहीं बालके उन नदी नालों की गंदगी है जो कॉंग्रेस महासमुद्र मे डुबकी लगा गए है विलीन हो गए है ..दोस्तों कॉंग्रेस एक महासमुंदर है वर्तमान मे उसकी गंदगी ko साफ करने के लिए यहाँ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुद्धिकरण की आवश्यकता है .मुझे कॉंग्रेस का वॉटर होने के कारण अफसोस होता है जब कुछ कॉंग्रेस के ही लोग टाइटेनिक जहाज़ पर बनी फिल्म की तर्ज़ पर कुछ शॉट उसमे से निकाल कर द टाइटेनिक कॉंग्रेस के नाम से फिल्मे बना कर मोबाइलों मे अपलोड करते है दोस्तों यह लोग लबादा तो कॉंग्रेस का ओड़ते है ओर कहीं ना कहीं सत्ता मे आने की कोशिशों मे नेताओं को ब्लेकमेल करते है ...अभी वर्तमान परिस्थितियों मे अगर सोनिया गांधी अपने नाक कान आँखें खोल लें व्र्मान हालातों मे कड़े ओर बहुत कड़े निर्णय लेकर मक्कारों को सबक़ सीखा दें ..राहुल गांधी को प्रधान मंत्री पद का कार्यभार दें ओर मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बना दें दूसरे उनकी एक सेल रिटायर्ड आई बी अधिकारियों की बनाएँ जो देश के विभिन्न हिस्सों मे वेतन पर रखे जाएँ ओर सोनिया गांधी को देश ओर कॉंग्रेस के सच्चे हालात बताएं शायद कॉंग्रेस जन नदी नालों से मिली गंदगी को दूर करदेगी तो फिर से कॉंग्रेस एक महासमुंदर मीठा समुन्द्र बन जाएगा ओर कॉंग्रेस पुनर्जीवित हो जाएगी वर्ना यह कड़वी ओर सच्ची सीधी बात है के हम कॉंग्रेस को ढूंढते ही रह जाएँगे केवल हम जेसे लोग ही कॉंग्रेस को दो चार वोट देकर अनुगर्हित करेंगे दूसरे मोकापरस्त लोग तो डूबते जहाज़ को छोड़ कर दूसरे जहाज़ मे जाकर आरामदायक सफर मे lag जाएँगे तो जनाब अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है कॉंग्रेस की जो सोशल साइटें बनीं है क्ंग्रेस के जो हमदर्द बने है वोह इस तहरीर को इतना शेयर करे इतना शेयर करें के कॉंग्रेस हाइकमान इस फार्मूले पर गोर करने के लिएन मजबूर हो जाये ओर फिर से कॉंग्रेस का परचम देश मे विश्व मे तिरंगे की शान के साथ साथ लहराता रहे ओर सांप्रदायिक ताक़तें ओर जो लोग कॉंग्रेस मे रहकर सांपदायिकता felaa रहे है गोपालगढ़ राजस्थान के हीरो बने है उन्हे भी सबक मिले उन्हे भी धूल चटाएँ.....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अम्रीका ने फिर नरेंद्र मोदी का अपमान किया

दोस्तों एक खबर अमेरिका के हवाले से आई है के उन्होने एक बार फिर नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री को अमेरिका का वीज़ा देने से इंकार कर दिया है ..कहने को तो मोदी के कार्यालय से भी कहा गया है के उन्होने वीज़ा के लिए अपलाई नहीं किया ...खेर सच क्या है यह तो खुदा ही जाने लेकिन नरेंद्र मोदी का अमेरिका द्वारा वीज़ा नहीं देने का तिरस्कार ओर फिर उसकी सार्वजनिक घोषणा यह अकेले नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं देश का अपमान है ......यह बात अलग है के देश मे नरेंद्र मोदी को लेकर कट्टरपंथी ओर हीरो के मामले मे उन्हे हत्यारा सामूहिक नरसंहार का सांप्रदायिक चेहरा साबित करने की बहस छिड़ी हुई है अदालतों मे मामले विचाराधीन है लेकिन हमारे देश का अपना मामला है ..नरेंद्र मोदी अगर गुनहगार है तो उसे हमारा देश हमारे देश के नागरिक सज़ा देंगे इस मामले मे कोई जनच hogi तो वोह हमारे अपने देश मे हमारे देश के कानूनों से होगी लेकिन एक लोकतान्त्रिक तरीके से देश के प्रदेश का निर्वाचित मुख्यमंत्री को इस त्राह से अपमानी करने का अधिकार अमेरिका को नही है वेसे शाहरुख खान जेसे बार बार अमेरिका अपमानित होने जाते है वेसे ही नरेंद्र मोदी ने यह दूसरी बार अमेरिका के हाथों अपमान सहा है ओर इस मामले मे हमरी केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर कडा रुख प्रदर्शित कर अमेरिका की आलूचना करना चाहिए ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजीव दासोत की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खनन विभाग में नियुक्ति होते ही राजस्थान के खान माफियाओं में भगदड़ का माहोल है


राजस्थान के तेज़ तर्रार ..निर्भीक ..ईमानदार छवि के वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी जनाब राजीव दासोत की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खनन विभाग में नियुक्ति होते ही राजस्थान के खान माफियाओं में भगदड़ का माहोल है ....अभी राजीव दासोत ने अपने पद पर कार्यभार सम्भाला ही है के खनन माफिया अपनी जमीन तलाशने में जुट गए हैं ............जी हाँ राजीव दासोत जिनके बारे में मशहूर है के निर्दोष को छेड़ना नहिनो और अपराधी को छोड़ना नहीं ..का सिद्धांत है जिस पर दासोत हमेशा कायम रहते हैं ...राजीव दासोत का पुलिस करियर प्रारम्भिक स्तर पर कोटा से .शुरू हुआ और फिर तो इनकी निष्पक्ष और निर्भीक कार्यशेली ने इन्हें राजस्थान पुलिस का हीरो बना दिया ...चाहे सीमावर्ती इलाके हो ..चाहे रेगिस्तान हो ...चाहे अपराधिक क्षेत्र हो सभी स्थानों पर राजीव दासोत ने अपनी नियुक्ति के दोरान नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं ....छोटे से अपराध से लेकर बढ़े अपराधियों तक उनकी खुद की निगाह रहती है और नकबजनी से लेकर बढ़े मामलों में उनकी अपनी पुलिसींग उनकी अपनी मुखबीरी रंग लाती है और इसीलियें दासोत जहाँ भी तेनत रहे हैं इन्हें अपराध के अग्रिम जानकारियाँ मिलने से कई बढ़े अपराधों को घटित होने के पहले ही इनके निर्देशों पर नाकाम कर अपराधियों को धृ दबोचा गया है ..चाहे ओपरेशन मजनू चलाकर महिलाओं को उनका सम्मान और सुरक्षा लोटाने का मामला हो ,,,,चाहे नोजवानों को स्मेक और दुसरे नशे के आदतन अपराधियों से बचाने की मुहीम हो ..चाहे नकब जनों और लुटेरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की बात हो दासोत की पुलिसिंग कमाल की रही है और इसीलिए सत्ता किसी की भी हो आप के कर्तव्य परायणता के चलते इनकी निष्पक्षता और कार्यशेली पर कोई ऊँगली नहीं उठा सका है ..सियासत से कोसों दूर रहकर सियासी लोगों में भी अपराध नियंत्रण का जज्बा फूंक कर यह अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने की सक्षम कार्यवाही करते रहे हैं और इसीलियें यह ना किसी की ताकत से दबे ..ना सियासत के आगे झुके और ना ही चान्दी की टकसालों ने इन्हें डिगाया है यह निरंतर अपराध नियंत्रण और सूक्ष्म अनुसन्धान का हुनर अपने अधीनस्थों में बांटते रहे है ....राजस्थान में टोंक में रहकर इस लाल ने पुलिस को एक नई दिशा नयी कार्यशेली दी है ...अभी राजीव दासोत जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर थे ..इसके पूर्व यह कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पद पर कार्यरत थे जहां इनकी कार्यशेली आज भी आम जनता में यादगार बनी है ..अब पदोन्नति के बाद राजीव दासोत को राजस्थान में निरंतर बढ़ रही अवेध खनन के कारोबार की शिकायतों को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खनन विभाग के पद पर नियुक्त किया है ..अभी यह राजस्थान की खनन प्रकिर्या और अवेध खनन के कारोबार का सर्वे करवा रहे है और अचानक जब इनकी कार्यवाही शुरू होगी तो सफेदपोश लोग जो धरती का सीना चीर कर अपने अपने घर भरने में लागे है वोह सब या तो जेल में होंगे या फिर राजस्तान छोड़ जायेंगे और राजस्थान की धरती को जो अवेध रूप से चीर कर पत्थर निकालकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है वोह जीरो हो जायेंगे ऐसे पुलिस अधिकारी को जो इस माहोल में इन हालातों में निर्भीकता ..निष्पक्षता ..सटीक और बहादुरी से अपने कर्तव्यों को बेदाग़ छवि रख कर सफलता से अंजाम दे रहे है उन्हें मेरा सलाम .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...