आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 मई 2012

कुरान का संदेश

सरकार का दो बच्चों का कानून भी बच्चियों को गर्भ में ही हत्या कर देने का कारण बन रहा है

राजस्थान में सत्यमेव जयते के नाम पर फिल्म अभिनेता आमिर खान ने बेटी बचाओ के नाम पर धूम मचा डी है राजस्थान के संवेदन शील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे गंभीरता से लिया और आज हालात यह हैं के राजथान सरकार का फॉक्स बेटी बचाओ मुद्दे पर ही हो गया है ..हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस फास्ट ट्रेक कोर्ट खोलने को तय्यार है और सरकार इस मामले में मुखबिरी योजना चला रही है ,,....समाज सेवी संगठन इसे गम्भीरता से लेकर इस मुद्दे पर बैठकें कर रहे है राजस्थान में यह मुद्दा नया नहीं है यहाँ रोज़ बाल विवाह और बेटी बचाने पर चर्चा होती है लेकिन कुछ बात है आमिर में जो इस मुद्दे को आमिर ने फोकस कर दिया है ...मजेदार बात तो यह है के कहावत अपनी तो चलती है तेरी क्यूँ जलती है की तर्ज़ पर कुछ लोगों ने आमिर पर उसकी निजी जिंदगी को लेकर हमले किये वोह भी उन लोगों ने जिनके नेताओं के निजी राज़ निजी जिंदगियां अगर फेसबुक पर शेयर की जाने लगी तो बवाल मच जायेगा खेर बहस इस मुद्दे पर नहीं है बहस तो बेतिया बचाने ..गर्भ में उनकी हत्या को रोकने पर हो रही है ..... दोस्तों इस्लाम में सबसे बढ़ा अपराध गर्भ में बच्चे को मरना और बेटियों को पैदा होने के बाद उसकी हत्या करदेने का माना गया है यहाँ तक कहा गया है के जिस घर में चार बेटियाँ हुईं वहां उसने जन्नत में अपना मुकाम पक्का कर लिया लेकिन कुछ धर्मों में पुत्र नहीं हो तो मुक्ति नहीं मिलने का नियम है सभी अपने अपने धर्म के प्रति कट्टर होते है लेकिन अब उदारता आई है ...इस्लाम में गर्भ में बच्चे मारना और बच्चे पैदा होने से रोकने के लियें प्रयास करना गुनाह है कहा गया है के बच्चों को पैदा होने से इस डर से ना रोको के उसका इन्तिज़ाम कोन करेगा इसके लियें अल्लाह बहतर जानता है लेकिन जो लोग खुदा पर विश्वास नहीं रखते सभी ने परिवार नियोजन अपना लिया है और जो लोग खुदा पर विश्वास रखने का ढोंग करते है वोह भी अस्पतालों में गर्भपात करवाने वालों की लाइनों में है खेर यह तो खुदा और उनके बीच की बात है वही जाने लेकिन दुसरे धर्म में जहाँ लडकी और फिर लडकी तलाक का कारण बन जाती है वहन भी अब पुत्र नहीं होने पर लडकियाँ पिता के शव को अग्नि देने लगी है और लडकों से ज्यादा लडकियाँ अव्वल है .......इधर हमारे देश में तीस प्रतिशत लडकियाँ सरकार के कानून की वजह से मरती है यहाँ दो संतानों से अधिक संताने है तो चुनाव नहीं लड़ सकते ..नोकरी नहीं कर सकते नोकरी में बच्चे हो गए तो फिर प्रमोशन नहीं ले सकते या फिर नोकरी से हटाने का खतरा है यह कानून देश की भावनाओं के खिलाफ है देश के विधान के खिलाफ है लेकिन सभी ने इसे ल्ब्बेक कह दिया है एक विधायक .एक सांसद एक मंत्री एक राष्ट्रपति तो दो बच्चों से ज्यादा वाला बन सकता है लेकिन एक चपड़ासी एक पंच एक सरपंच एक वार्ड पार्षद दो बच्चों से ज्यादा वाला नही बन सकता यह प्रतिबन्ध भी एक तरह से गर्भ में ही लडकियों की हत्या का कारण बना हुआ है .आप और सभी जानते है के जिसके पहली लडकी हुई अगर दूसरी भी लडकी है लिंग परीक्षण हुआ तो फिर वोह देशी भाषा में सफाई कराना या फिर डी ऍन सी कराने की बात कहेगा सभी चिकित्सक अपने सीने पर हाथ रख कर सोचें वोह कितने लिंग परीक्षण करके ऐसी गर्भ में पलने वाली बेटियों की हत्या कर देते है ....यह कानून अगर बदल जाए तो काम से काम तीस प्रतिशत लडकियों की तो गर्भ में हत्या होना बंद हो जाए लेकिन सरकार तो सरकर है सरकार की बला से बच्चियां पेट में मरती है तो मरने दो ....जेसे तम्बाकू ..सिगरेट .शराब स्वास्थ्य के लियें हानिकारक है सरकार जानती है खाने पीने वाले को चेताती है लेकिन रूपये कमाने के लियें यह जहर जनता के बीच में खुद ही बिकवाती है ऐसे ही यह दोहरी चाल सरकार एक तरफ गर्भ में बच्चियों की हत्या रोकने का कानून बनाती है तो दुरी तरफ ऐसे कानून बना कर इस काम के लिए जनता को उकसाती है ...एक और बात सरकार चाहे तो भारत में आने वाली सभी विदेशी सोनोग्राफी मशीनों और देश में बन्ने वाली सोनोग्राफी मशीनों में एक सोफ्टवेयर ऐसा डलवा सकती है जिससे इस मशीन से लिंग परीक्षण किसी भी सूरत में नहीं हो सके और अगर कोई करे तो वोह मशीन में अंकित हो जाए जिससे ऐसे कारोबारियों को पकड़ने में आसानी हो सकेगी लेकिन भाइयों चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात यहाँ रोज़ ज़िंदा लोग मरते है तो गर्भ में मरने वाली बेटियों से सरकार को क्या हमदर्दी हो सकेगी इसके लिए चिकित्सा कोंसिल भी गम्भीर नहीं है वरना चिकत्सक खुद इसे व्यवसाय से अलग करदें और सख्ती से ऐसे परीशां कराने वालों को जेल भिजवाये तो यह हालात खुद सुधार जाए लेकिन क्या ऐसा हो सकेगा शायद हाँ शायद नहीं ..................... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भारत को जवाब, पाक ने बनाया एक नया 'हथियार' !


इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को परमाणु क्षमता वाली हत्फ-3 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। इसे गजनवी नाम भी दिया गया है। पाक सेना ने इस मिसाइल के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।

सेनाध्यक्षों की संयुक्त समिति के चेयरमैन जनरल खालिद शमीन ने परीक्षण के बाद बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘इस परीक्षण के साथ ही पाकिस्तान ने अपनी परमाणु शक्ति और बढ़ा ली है। हमारी सेना किसी भी तरह के हमले से देश को बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।’ इस मौके पर सेना के कई बड़े अधिकारी और वैज्ञानिक मौजूद थे।

हत्फ-3 पर नजर

5256 किलो वजनी
9.64 मीटर लंबी
0.88 मीटर चौड़ी
सिंगल स्टेज सॉलिड फ्यूल रॉकेट मोटर इंजन
सॉलिड फ्यूल ईंधन पर काम करेगी मिसाइल।

ऐ पी जे कलाम तो निर्भीक और निष्पक्ष हैं उन्हें कोंग्रेस क्यूँ पसंद करेगी

देश में इन दिनों राष्ट्रपति की तलाश में कोंग्रेस और भाजपा भटक रहे है दोनों पार्टियों को ही नहीं सहयोगी दलों को भी अपनी मर्ज़ी के राष्ट्रपति की तलाश है अभी हाल ही में एक टी वी चेनल ने खुलासा किया है के जनता की सर्वाधिक पसंद इस पद के लियें पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अब्दुल कलाम है ....कलाम के बारे में मशहूर है के वोह रबड़ की स्टेम्प नहीं है वोह वही करेंगे जो विधान में लिखा है या फिर उनके दाइत्वों में आता है ..लेकिन अजीब बात तो यह है के कोंग्रेस इन्हें मुसलमान होने के कारण या फिर किसी भी कारण से पिछले चुनाव में ही रिजेक्ट कर चुकी है वेसे फिर यही नाम भाजपा ने उछाला है भाजपा इस नाम पर राजनीति कर रही है या नहीं यह तो पता नहीं लेकिन यह तय है के राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग अगर हुई तो कोंग्रेस प्रत्याक्षी के साथ धोका हो सकता है ..कोंग्रेस के लियें तो कलाम जेसे राष्ट्रपति की कोई अहमियत नहीं है क्योंकि वोह तो मिसाइल में है मिसाइल में तो राष्ट्रीयता को नमन करता है किसी के आगे सर नहीं झुकता शायद यही राष्ट्रीयता और निर्भीकता निष्पक्षता निडरता ऐ पी जे कलाम को दुबारा राष्ट्रपति बनने से रोकती रही है खेर देखते है कोंग्रेस की पसंद देश के लियें महंगाई किंग नेता होते है या फिर कोई और यह तो वक्त ही बताएगा ...............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हिरोशिमा की तरह मक्का-मदीना को बर्बाद करेगा अमेरिका?


वॉशिंगटन.दुनिया भर को 'धार्मिक सहिष्णुता' और 'आज़ादी' की नसीहत देने वाले अमेरिका के सैनिकों को इस्लाम के खिलाफ जंग के लिए तैयार किए जाने का मामला सामने आया है। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के लिए तैयार कोर्स में यह पढ़ाया जा रहा था कि अमेरिका मुस्लिमों के खिलाफ जंग लड़ रहा है। विवादास्पद पाठ्यक्रम के मुताबिक द्वितीय विश्व युद्ध में हिरोशिमा की तर्ज पर अमेरिका को अंत में जाकर मक्का और मदीना जैसे पवित्र इस्लामिक शहरों के वजूद को मिटाना पड़ सकता है।

दूसरे विश्व युद्ध में हिरोशिमा और नागासकी पर अमेरिका ने परमाणु हमले कर इन्हें तबाह कर दिया था। पाकिस्तान अखबार डॉन में छपी खबर में कहा गया है कि यह पाठ्यक्रम अमेरिकी अधिकारियों के उस रुख से बिल्कुल उलट है, जिसमें बीते एक दशक से वे कहते रहे हैं कि अमेरिका की लड़ाई उन आतंकवादियों के खिलाफ है जो इस्लाम के संदेशों के उलट काम कर रहे हैं और यह लड़ाई इस्लाम धर्म के खिलाफ नहीं है।

हालांकि, अमेरिकी रक्षा विभाग ने ज़्वॉइंट स्टाफ कॉलेज में पढ़ाए जा रहे इस भड़काऊ पाठ्यक्रम पर पिछले महीने ही रोक लगा दी थी। लेकिन इस पाठ्यक्रम में क्या पढ़ाया जा रहा था, इसका खुलासा अब हुआ है। अमेरिका के ज़्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेंप्से ने पाठ्यक्रम को आपत्तिजनक, गैरजिम्मेदाराना और धार्मिक आज़ादी के अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ करार दिया है।

हिरोशिमा की तरह मक्का-मदीना को बर्बाद करेगा अमेरिका?


वॉशिंगटन.दुनिया भर को 'धार्मिक सहिष्णुता' और 'आज़ादी' की नसीहत देने वाले अमेरिका के सैनिकों को इस्लाम के खिलाफ जंग के लिए तैयार किए जाने का मामला सामने आया है। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के लिए तैयार कोर्स में यह पढ़ाया जा रहा था कि अमेरिका मुस्लिमों के खिलाफ जंग लड़ रहा है। विवादास्पद पाठ्यक्रम के मुताबिक द्वितीय विश्व युद्ध में हिरोशिमा की तर्ज पर अमेरिका को अंत में जाकर मक्का और मदीना जैसे पवित्र इस्लामिक शहरों के वजूद को मिटाना पड़ सकता है।

दूसरे विश्व युद्ध में हिरोशिमा और नागासकी पर अमेरिका ने परमाणु हमले कर इन्हें तबाह कर दिया था। पाकिस्तान अखबार डॉन में छपी खबर में कहा गया है कि यह पाठ्यक्रम अमेरिकी अधिकारियों के उस रुख से बिल्कुल उलट है, जिसमें बीते एक दशक से वे कहते रहे हैं कि अमेरिका की लड़ाई उन आतंकवादियों के खिलाफ है जो इस्लाम के संदेशों के उलट काम कर रहे हैं और यह लड़ाई इस्लाम धर्म के खिलाफ नहीं है।

हालांकि, अमेरिकी रक्षा विभाग ने ज़्वॉइंट स्टाफ कॉलेज में पढ़ाए जा रहे इस भड़काऊ पाठ्यक्रम पर पिछले महीने ही रोक लगा दी थी। लेकिन इस पाठ्यक्रम में क्या पढ़ाया जा रहा था, इसका खुलासा अब हुआ है। अमेरिका के ज़्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेंप्से ने पाठ्यक्रम को आपत्तिजनक, गैरजिम्मेदाराना और धार्मिक आज़ादी के अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ करार दिया है।

मोहब्बत के लिए 36 वर्ष पानी में रहकर की तपस्या


पानीपत.हजरत शाह शैफुद्दीन बू अलीशाह कलंदर की सुगंध उनके देह छोड़ने के 750 वर्ष बाद भी पानीपत को महका रही है। दोस्ती और प्यार की प्रतीक इस दरगाह में हजरत अलीशाह कलंदर और उनके शिष्य हजरत मुबारिक अली शाह की मजारें हैं।

सूफियाना संगीत से गुंजायमान होने वाली बाबा कलंदर की दरगाह आज भी अकीदतमंदों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र है। कहा जाता है कि यहां पहुंचने वाले हर अकीदतमंद की मुराद बाबा का सजदा करने पर पूरी होती है। दरगाह की प्रसिद्धि इतनी है कि देश-विदेश से यहां लोग अर्जी लगाने के लिए आते हैं।

पानीपत शहर की तंग गलियों से गुजरते हुए कलंदर चौक पहुंचते ही बू अलीशाह का दर आ जाता है। हर गुरुवार को यहां अकीदतमंद श्रद्धा और विश्वास की चादर चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं और बाबा के चरणों में सजदा कर उनका आशीर्वाद पाते हैं।

कैसे बनी दोस्ती की प्रतीक

सुलतान ग्यासुद्दीन के पुत्र शहजादा मुबारिक खां हजरत कलंदर के शिष्य बने। उन्हें मुबारिक खां से इतना प्रेम था कि वे उन्हें क्षणमात्र भी खुद से अलग नहीं होने देते थे। मुबारिक खां का बाल्यावस्था में ही अल्लाह की बंदगी में मन लग गया था और वे हजरत कलंदर की सेवा से लाभान्वित होने लगे।

मुबारिक खां की योग्यताओं से बाबा कलंदर बहुत प्रभावित हुए। एक दिन सुल्तान अलाउद्दीन शिकार खेलते हुए पानीपत आए। यहां वे हजरत कलंदर की सेवा में भी गए। उन्हें देखकर हजरत कलंदर ने कहा कि ठीक समय पर आए हो अलाउद्दीन, हमारे लिए एक छतरी और गुंबद का निर्माण कराओ। इसे अलाउद्दीन ने अपना सौभाग्य समझा।

इसके बाद अलाउद्दीन ने कई किस्म के भोजन हजरत कलंदर की सेवा में प्रस्तुत किए। इनमें से एक बोटी चूसकर हजरत साहब ने अपने प्रिय शिष्य मुबारिक खां को कुएं में डालने को दी, जिसे प्रसाद समझकर उन्होंने स्वयं खा लिया। बोटी खाते ही मुबारिक खां व्याकुल हो गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना जब हजरत कलंदर को हुई तो एकाएक उनके मुंह से निकला- इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन।

इसके बाद उन्होंने मुबारिक अलीशाह की लाश मंगाकर कहा कि ऐ दोस्त! वज्म-ए-यार में जाना तुझे मुबारक हो।ञ्ज हजरत कलंदर ने जो छतरी और गुंबद अलाउद्दीन से बनवाया था, उसी के अंदर ही में हजरत मुबारिक खां को दफन किया गया। लोगों का मानना है कि हजरत कलंदर ने कहा था जो कोई भी अकीदतमंद मेरे मजार पर आए, वह पहले मुबारिक खां की मजार पर जाकर हाजिरी दे। तब से हर कोई सबसे पहले मुबारिक अली शाह की मजार पर हाजिरी देता है। कहा जाता है कि बू अलीशाह कलंदर ने पानी के अंदर ३६ साल तक तपस्या की थी।

विश्व में हैं ढाई कलंदर

विश्व में अब तक केवल ढाई कलंदर ही हुए हैं। इनमें से पहले हरियाणा के पानीपत शहर में हजरत शाह शैफुद्दीन बू अलीशाह कलंदर के नाम से जाने जाते हैं।

दूसरे कलंदर पीर पाकिस्तान में शकील लाल शाहबाज कलंदर, सेवन शरीह सिंध हुए और आधी कलंदर एक महिला हुईं। इनका नाम राबिया बसरी है। इनकी मजार इराक के बसरा नामक स्थान पर मौजूद है।

कसौटी का पत्थर भी है यहां

हजरत कलंदर की इस दरगाह पर कसौटी के पत्थर लगे हुए हैं। इसके अलावा कसौटी का यह पत्थर वैतूल मुकद्द में लगा है। इस पत्थर की धार्मिक आस्था यह है कि यह पत्थर लोगों की इच्छाओं को कसौटी पर परखता है।

शुक्र है खुदा का राजस्थान को एक अदद फूल टाइम राज्यपाल तो मिला लेकिन ............

खुदा का शुक्र है ले राजस्थान को कई सालों बाद एक अदद राज्यपाल मिल गया है और वोह भी फूल फ्लेश ......राजस्थान इस उपलब्धि पर फुला नहीं समां रहा है राजस्थान की जनता को इन राज्यपाल महोदय से बहुत बहुत उम्मीदें है .राजस्थान में इन दिनों कोंग्रेस भाजपा में घमासान है जनता चारों तरफ से दुविधा में है महंगाई ..भ्रष्टाचार ..बेईमानी ..उत्पीडन नोकरशाही से यहाँ की जनता तंग हो गयी है हालात यह है के राजस्थान सरकार के पक्ष में रहने वाले सांसद और विधायक भी अब सरकार के हालातों से त्राहि त्राहि पुकारने लागे है ऐसे में अगर राजस्थान के हालातों को सुधारना है तो राज्यपाल महोदय को रबर स्टेम्प बनकर नहीं एक कर्तव्यनिष्ठ रुरल एक दर्द संकल्प निष्पक्ष राजधर्म की भूमिका निभाना होगी उन्हें सक्रिय होकर सम्भाग स्तर पर जनता की शिकायतों की सुनवाई के शिविर लगाना होंगे जिसमे जनता से गुप्त रूप से बंद कमरे में सिलसिलेवार वार्ता हो उनका दुःख दर्द सुना जाए फिर जो किस्से सामने आयें उनमे अगर मंत्री हो चाहे संतरी जीकी भी प्रमाणित गडबडी पकड़ी जाए उसकी वाट लग जाए तो सही में बात बन जाए देखते है यह राज्यपाल महोदय राजस्थान की जनता के लियें राजस्थान की पीड़ा के लियें राजस्थान के विकास के लियें केसी साबित होती है .................

शनिवार को शाम 5.30 बजे अल्वा राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी

जयपुर. नव नियुक्त राज्यपाल मारग्रेट अल्वा शुक्रवार की सुबह जयपुर पहुंच गईं। यहां रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्पगुच्छ भेंट करके उनकी अगवानी की। इस दौरान उनका अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से परिचय भी करवाया। अल्वा शनिवार को शाम 5.30 बजे राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी।

जयपुर पहुंचने पर मारग्रेट अल्वा को आर.ए.सी. के अधिकारियों व जवानों की टुकड़ी ने सलामी दी। राज्यपाल ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। रेल्वे स्टेशन पर मुख्यमंत्री गहलोत, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे, संसदीय सचिव, जनप्रतिनिधिगण, महापौर, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित प्रशासनिक, पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।


इसके बाद रेलवे स्टेशन से राजभवन अतिथिगृह पहुंचने पर अल्वा की राज्यपाल सचिवालय के अधिकारियों ने अगवानी की। मनोनीत राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय लिया। रेलवे स्टेशन से राजभवन के मार्ग में खड़े नागरिकों का अल्वा ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। अल्वा के साथ उनके पति निरंजन अल्वा सहित उत्तराखंड राजभवन के अधिकारी वरिंदर जीत सिंह, डॉ. सुनीता नंदवानी, हंसी बृजवासी और कमरूद्दीन भी साथ आए हैं।

'खतरनाक हैं भारत के परमाणु हथियार'



नई दिल्‍ली. भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण की 14वीं बरसी से ऐन पहले पाकिस्‍तान ने परमाणु क्षमता वाली हत्फ-3 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया तो पूर्व अमेरिकी सांसद ने भारत के परमाणु कार्यक्रम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत ने 11 मई और 13 मई 1998 को राजस्‍थान के पोखरण में पांच परमाणु परीक्षण किए थे। बीते महीने भारत ने इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का परीक्षण किया।

कैलिफोर्निया से नौ बार सांसद रह चुकीं डेमोक्रेट नेता जेन हरमैन ने ‘लॉस एंजिलिस टाइम्‍स’ में एक लेख के जरिये अपनी आपत्ति जाहिर की है। अमेरिकी संसद की सुरक्षा मामलों की कई समितियों में शामिल रह चुकीं हरमैन ने कहा है कि 2008 में भारत-अमेरिकी परमाणु करार को लेकर वह बेहद चिंतित थीं। इस करार के चार साल बाद भारत की ओर से परमाणु मिसाइल का परीक्षण किए जाने से हरमैन की चिंता और भी बढ़ गई है।

हरमैन इस करार का विरोध करने वाले 59 सांसदों में से एक थीं। उन्‍होंने भारत के परमाणु कार्यक्रम को अमेरिकी सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने पर भी चिंता जताई है।


इससे पहले, पाकिस्तान ने गुरुवार को परमाणु क्षमता वाली हत्फ-3 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। इसे गजनवी नाम भी दिया गया है।

कलंकित हुआ इस्‍कॉन मंदिर: पुजारी ने दूसरे पुजारी के साथ किया कुकर्म



नयी दिल्‍ली .इस्‍कान मंदिर में एक पुजारी के दूसरे पुजारी के साथ अप्राकृतिक दुराचार करने की कोशिश की लेकिन मंदिर प्रशासन ने बीच बचाव करके मामला रफा दफा कर दिया। इतना होने पर भी हवस मिटाने के भूखे पुजारी ने एक दिन मौका पाकर पीडि़त पुजारी के साथ कुकर्म को अंजाम दे डाला।अब इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।इनमें एक व्‍यक्ति मंदिर की गवर्निंग बॉडी का सदस्‍य है।

पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में शिकायत करने वाले पुजारी ने कहा कि एक अन्‍य पुजारी ने उसके साथ 15 फरवरी की रात को अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की। जब उसने यह जानकारी मंदिर प्रशासन को दी तो मंदिर महाराज के हस्‍तक्षेप के बाद उसने अपनी शिकायत वापस ले ली। इसके बाद भी उसी पुजारी ने कुरूक्षेत्र में उसके साथ कुकर्म कर डाला। पीडि़त पुजारी ने इसकी जानकारी गवर्निंग बॉडी को दी लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।

इस्‍कान मंदिर प्रशासन ने ऐसी किसी घटना के होने से इंकार करते हुए आरोपों को निराधार बताया है।

कार्टून पर हल्‍लाबोल: कांग्रेसी सांसद ने ही की सरकार की किरकिरी, विपक्ष भी भड़का

Comment


नई दिल्ली.एनसीईआरटी की एक किताब में प्रकाशित संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के एक विवादित कार्टून को लेकर शुक्रवार को लोकसभा और राज्‍यसभा में दलित सांसदों ने हंगामा किया। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
कांग्रेसी सांसद और अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समीति के अध्यक्ष पीएल पूनिया ने कहा कि इस कार्टून का प्रकाशन कपिल सिब्बल की बड़ी भूल है। मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर चुका हूं। कपिल सिब्बल को इस मुद्दे पर तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संसद में कार्टून विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'मैं सदन में व्यक्त की गई सदस्यों की भावनाओं की कद्र करता हूं। डॉ. अंबेडकर भारत के संविधान के निर्माता हैं। उनके प्रयासों के बिना देश सामाजिक-आर्थिक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। जो हुआ है वो दुर्भाग्यपूर्ण है।'
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्र सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। बाबा अंबेडकर कोई मामूली व्यक्ति नहीं थे। वो भारतीय संविधान के निर्माता थे। भारतीय संसद भी संविधान से ही चल रही है। यह अंबेडकर का अपमान नहीं है बल्कि देश की संसद का अपमान है। केंद्र सरकार को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु करनी चाहिए। मायावती ने यह भी कहा कि वो इस मुद्दे के समाधान तक संसद को नहीं चलने देंगी।
एनसीईआरटी की 11वीं कक्षा की राजनीति शास्त्र की किताब में भीमराव अंबेडकर का एक कार्टून छपा है। इसे लेकर दलित समुदाय नाराज है। इस कार्टून के जरिए बताया गया है कि संविधान बनाने की प्रक्रिया काफी सुस्‍त थी। कार्टून में अंबेडकर को एक घोंघे पर बैठा दिखाया गया है और भारत के पहले प्रधानमंत्री कोड़े मारकर इसे तेज चलने के लिए कह रहे हैं।

कार्टून चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट के लिए शंकर द्वारा बनाया गया है। कार्टून का विरोध करने वालों का कहना है कि इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि एनसीईआरटी संविधान के निर्माण में हुई तीन वर्ष की देरी के लिए भीमराव अंबेडकर को जिम्मेदार ठहरा रही है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...