आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मई 2012

नारियल के कुछ ऐसे चमत्कारी गुण जिन्हें कम ही लोग जानते हैं..!


नारियल तेल में बड़े ही चमत्कारी औषधीय गुण पाए जाते हैं। यह तेल मधुमेह, एल्जिमर, हार्ट अटेक, मिर्गी...जैसे घातक रोगों को दबाने में बेहद कारगर हो सकता है। एक रिसर्च के अनुसार यह तेल बिना पित्त के ही पच जाता है जबकि अन्य तेल अमाशय में पित्त के साथ मिल कर पचना शुरू करते हैं। नारियल-तेल बिना पित्त के सीधा लीवर में पहुंच जाता है और वहां से रक्त प्रवाह में और स्नायु कोशिकाओं में 'कीटोन बॉडीज' के रूप में पहुंचकर ऊर्जा की पूर्ति करता है।

यह 'कीटोन बॉडीज' अत्यंत शक्तिशाली ढंग से नवीन कोशिकाओं का निर्माण करती हैं, जिस के कारण शर्करा, इंसुलिन आदि की जरूरत ही नहीं रह जाती। इसके इस्तेमाल के बाद मधुमेह रोगी को किसी भी प्रकार दवा की आवश्यक नहीं रह जाती है । शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और यह पूरी तरह से काम करने लगती है जिसके कारण सभी रोग धीरे-धीरे अपने आप ठीक होने लगते हैं।

केवल मधुमेह ही नहीं एल्जिमर, मिर्गी, अधरंग, हार्ट अटैक, चोट आदि के कारण नष्ट हो चुकी कोशिकाएं भी फिर से बनने लगती है तथा ये लाइलाज समझे जाने वाले रोग भी ठीक होने लगते हैं।

प्रयोग विधि

दवाई के रूप में एक दिन में लगभग 45 मि.ली. नारियल तेल का प्रयोग किया जाना चाहिए। शुरुआत केवल एक चम्मच से करते हुए धीरे-धीरे मात्रा बढ़ानी चाहिए अन्यथा हाजमा बिगड़ सकता है। दाल, सब्जी में कच्चा डालकर या तड़के के रूप में इसका प्रयोग किया जा सकता है। गर्मियों में ध्यान रखना चाहिए कि इसके अधिक प्रयोग से शरीर में गर्मी न बढ़ जाए।

...जब इस बुजुर्ग महिला ने तमाम लोगों की आंखों को कर दिया नम

मंदसौर। जीवनभर संगिनी बन कंधे से कंधा मिलाया और फिर वादे अनुसार पति को मुखाग्नि देकर बेटे का धर्म निभाया। पति-पत्नी के संबंध को ऐसा ही नया आयाम मंदसौर की एक बुजुर्ग महिला ने दिया। यह समाज में बदलाव का संकेत है। नई आबादी निवासी सतीश नागर (72) का सोमवार को निधन हो गया। मंगलवार को अंतिम यात्रा निकली। पत्नी कलावती (68) विदाई के लिए साथ चलीं तो लोगों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने सारे क्रियाकर्म खुद किए। श्मशान में चिता सजाई और मुखाग्नि भी दी।

निभाया पति से किया वादा

कलावती की छोटी बहन मधुबाला मेहता ने बताया एक माह पूर्व नागर दंपति ने एक-दूसरे से वादा किया था जीवन भर साथ निभाया है। अंतिम समय में भी साथ रहेंगे। सतीश नागर ने कहा यदि मैं दुनिया से पहले जाऊं तो तुम बेटा बनकर अंतिम विदाई व मुखाग्नि देना। इस पर बहन कलावती ने वादा निभाया और पति का अंतिम संस्कार किया

संसद में गूंजी कोटा के सरकारी स्कूलों की पीड़ा

कोटा. सांसद इज्यराजसिंह ने बुधवार को संसद में शून्यकाल में गवर्नमेंट स्कूलों में चार दीवारी एवं अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कई प्राइमरी एवं सैकंडरी स्कूलों में छात्रों के खेलने के लिए मैदान नहीं है।


स्कूलों में चार दीवारी नहीं हैं। आए दिन उनकी जमीन पर अतिक्रमण हो रहे हैं। प्राथमिक स्कूलों की कक्षाओं में जानवर तक बैठे रहते हैं। उन्होंने मिडिल व सैकंडरी स्कूलों की पीड़ा बताई कि शहर में ऐसे स्कूल है जहां चार दीवारी का अभाव है।


वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। रात के समय शराब का सेवन करते हैं। इस तरह की शिकायतें उन्हें पिछले दिनों संसदीय दौरे में लोगों ने बताई। उन्हांेने कहा कि यहां की स्थिति को स्वयं ने भी देखा है। इससे अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि सभी स्कूलों में चार दीवारी, खेल मैदान एवं शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

जुलाई से लगेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट


जयपुर.प्रदेश में जुलाई से नए और पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बुधवार को परिवहन विभाग और रियल मेजोन राजस्थान प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

अनुबंध के अनुसार नए पंजीकृत होने वाले सभी वाहनों पर कंपनी जिला और प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों में डीटीओ की मौजूदगी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएगी। पुराने पंजीकृत वाहनों पर लगी प्लेट को दो साल में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में बदला जाएगा।

अल्पसंख्यक आयोग, हज कमेटी में सदस्यों का मनोनयन

जयपुर.राज्य सरकार ने बुधवार देर रात अल्पसंख्यक आयोग, राज्य हज कमेटी एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड में सदस्यों का मनोनयन किया है। राज्य हज कमेटी में सांसद अश्क अली टाक, विधायक अलाउद्दीन आजाद एवं राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष लियाकत अली को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। जयपुर में पार्षद आयशा सिद्दीकी, टोंक में पार्षद जेबा खान को हज कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है।

इसके अलावा जोधपुर नगर निगम में उपाध्यक्ष नियाज मोहम्मद, मौलाना मोहम्मद अमजद (अलवर), हतीम भाई बोहरा (सिरोही), मौलाना जमीलुद्दीन (सवाई माधोपुर), सलीम कागजी (जयपुर), वाहिद चौहान (सीकर), मोहम्मद शाहिद (जयपुर), गुलाम निजामुद्दीन और अब्दुल जब्बार (जोधपुर) को भी राज्य हज कमेटी में सदस्य मनोनीत किया गया है।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य के रूप में सुबान खान एडवोकेट, सिस्टर मारियोला सेक्वेरा, सरदार मनिंदर सिंह बग्गा एवं गुरवंत राहुल चावड़ा को मनोनीत किया गया है।

राजस्थान मदरसा बोर्ड में सईद अहमद अलवी (जयपुर), मौलाना मोहम्मद उमर (बाड़मेर), राबिया बानू (बीकानेर), मौलाना मोहम्मद ऊंटडा, मौलाना मोहम्मद रमजान मेव (अलवर), अन्सार अहमद खान (बांसवाड़ा), निलोफर काजी (जोधपुर), अंजुम अली, नाजिया ताजीन, मुफ्ती जमालुद्दीन (बाड़मेर), हाकिम अली (ब्यावर), दौलत अली एडवोकेट, इकराम खान, अशफाक कायमखानी एवं अब्दुल लतीफ आरको (जयपुर) को सदस्य मनोनीत किया गया है।

वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख ने मचाया बवाल, सुरक्षाकर्मी को मारा थप्पड़


मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई करने का आरोप लगा है। आईपीएल की 65वें मुकाबले में जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराया, शाहरुख खान टीम को बधाई देने के लिए मैदान पर जाने लगे। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया।

सुरक्षा कर्मियों के मना करते ही शाहरुख गुस्सा हो गए और उनसे अभद्रता करने लगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य नवीन शेट्टी ने बताया कि शाहरुख खान पूरी तरह से नशे में थे। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने पहले गाली-गलौच की फिर एक सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मार दी।

शेट्टी ने बताया कि वे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और अपील करेंगे कि ताउम्र उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति न मिले।

कुरान का संदेश

शुक्र के कारण होगी अच्छी बारिश, नवतपा करेगा बेहाल

बारिश का मौसम शुरु होने में अभी थोड़ा समय शेष है। इधर ज्योतिषियों का कहना है कि ग्रहों की चाल बता रही है कि इस बार पूरे देश में बारिश काफी अच्छी होने की उम्मीद है। हालांकि बारिश से पहले सूर्य देव अपना रौद्र रूप दिखाकर भीषण गरमी उत्पन्न करेंगे और जनता बेहाल नजर आएगी।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष ग्रहों का राजा जलीय ग्रह शुक्र है। साथ ही मंत्री और मेघेष भी शुक्र ही है, जिसके कारण अच्छी बारिश होने की उम्मीद बन रही है। 21 जून से शुक्र के रोहिणी में प्रवेश और वृषभ राशि पर गुरु-शुक्र की युक्ति से 31 जुलाई तक जोरदार वर्षा की संभावना बन रही है। इस दौरान 11 जुलाई से 17 जुलाई तथा 24 जुलाई से 31 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।

ग्रहों की चाल पर गौर करें तो इस बार औसत से अधिक बारिश होने की संभावना बन रही है। ज्योतिषियों का कहना है कि बारिश से पहले सूर्य देव भी अपने रौद्र रूप में आकर गरमी से सबको बेहाल कर देंगे। नवतपा यानी 25 मई से 8 जून तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहेगा। इस दौरान सूरज खूब तपेगा।

पाकिस्तान गया था आतंकी बनने, लौटा तो बदल चुका था दिल

सोनीपत. अल्ताफ कश्मीर से पाकिस्तान गया था आतंकी बनने। लेकिन वापस लौटते समय जैसे ही उसका स्पर्श मादरे वतन की मिट्टी से हुआ, उसके दिल से आवाज आई..अल्ताफ क्या तू अपने मादरे वतन पर गोलियां बरसाएगा। और अल्ताफ ने एके 47 वहीं फेंक दी। सीधे घर पहुंच गया। बाद में पकड़ा गया।



दो साल की सजा काटी। फिर उसने फैसला लिया देशभक्ति और अमन का संदेश देने का। 24 सितंबर 2010 को मुंबई से कश्मीर तक पैदल मार्च के लिए निकले अल्ताफ ने मंगलवार को कुंडली बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश किया। अल्ताफ के मुताबिक वह 1999 में 18 वर्ष की उम्र में आतंकी बनने पाक गया था। उसे पीओके में ट्रेनिंग दी गई और कर्नल अफगानी नाम देकर तबाही मचाने के लिए वापस भेज दिया गया। दिल की आवाज पर उसने एके 47 रायफल को सीमा पर ही फेंक दिया।


साथी के बयान पर पकड़ा गया

वह घर पर रह रहा था तभी उसके साथ आतंकी ट्रेनिंग लेने वाला एक युवक पकड़ लिया गया। उसके बयान पर आर्मी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उसे कश्मीर की जेल में दो साल तक रखा गया। जब उसका किसी भी आतंकी घटना या संगठन से संबंध साबित नहीं हुआ तो उसे रिहा कर दिया गया। उसके बाद उसने देश प्रेम व अमन का संदेश देने का फैसला लिया और मुंबई से कश्मीर तक पैदल मार्च पर निकल पड़ा।



देश के लिए कुर्बान है जीवन

अल्ताफ का कहना है कि उसकी जान को आतंकियों से खतरा है, लेकिन उसे इसकी परवाह नहीं है। अल्ताफ ने युवाओं को संदेश दिया कि पैसे के लालच में कभी देश के साथ गद्दारी न करें। भारत जैसा प्यारा और इंसानियत की कद्र करने वाला देश पूरे जहां में नहीं है।

सेहतमंद दिमाग और धारदार याददाश्त के बहुत ही सरल नेचुरल तरीके



सेहतमंद दिमाग के लिए सही खान-पान जरुरी है। दरअसल याददाश्त तेज रखने का राज हमारी आम दिनचर्या में ही छिपा है। चिकित्सको के अनुसार भरपूर नींद, पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम आदि सभी बातों का ध्यान रखा जाए तो याददाश्त कभी कमजोर नहीं होती है। लेकिन अगर आप इन सब बातों का ध्यान नहीं रख पाते हैं और कमजोर याददाश्त से परेशान हैं तो नीचे लिखे आसान उपायों को जरूर अपनाएं।

- पीपल के पेड़ के 5 पके फल रोजाना खाने से भी स्मरण शक्ति बढ़ती है।

- रोजाना अखरोट का सेवन करें।

- शहद लेने से याददाश्त अच्छी रहती है।

- कद्दू की सब्जी हफ्ते में एक बार खाना याददाश्त बढ़ाने का अचूक उपाय है।

- खाना खाने से पहले एक मीठा सेव बिना छिले खाने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है।

- चुकंदर का रस दिन में दो बार एक कप लेने से स्मरण शक्ति बढ़ती है।

- गेंहू के जवारे का रस रोज पीने से सभी मानसिक रोगों में लाभ होता है और याददाश्त तेज होती है।

मैजिक रेमेडी एक्ट' के तहत निर्मल बाबा धोखेबाज? कोर्ट ने भेजा नोटिस



नई दिल्ली.निर्मल बाबा की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं। आज उनके खिलाफ एक याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इस याचिका के आधार पर कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस दिया है। अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा है वह निर्मल बाबा को भी पार्टी बनाएं।

याचिकाकर्ता के वकील सुग्रीव दूबे ने निर्मल बाबा की मंशा और उनके काम पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज़ (ऑब्जेक्शनेबल एडवर्टीजमेंट) एक्ट, 1954' के तहत वे लोगों को धोखा देने के दोषी हैं। वकील दूबे ने कहा कि निर्मल बाबा अजीब-ओ-गरीब उपाय बताकर भोले भाले लोगों का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे आज शाम तक निर्मल बाबा को भी पार्टी बनाने के लिए अर्जी देंगे। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में सुग्रीव दूबे ने आरोप लगाया है कि झारखंड में कपड़े और ईंट के कारोबार में नाकाम होने के बाद निर्मल बाबा आशीर्वाद देने का कारोबार कर रहे हैं और अरबों रुपये कमा रहे हैं।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक वकील ने अवैध वसूली और धन हड़पने के आरोपों के तहत निर्मल बाबा के खिलाफ बुधवार को स्थानीय अदालत में अर्जी दी। स्थानीय अधिवक्ता अरुण द्विवेदी ने मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में निर्मल बाबा के खिलाफ परिवाद दायर किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। द्विवेदी का आरोप है कि निर्मल बाबा दसवंद के नाम पर भक्तों से धन लेकर उससे अपनी सम्पत्ति बना रहे हैं। इस अर्जी के आधार पर अदालत निर्मल बाबा को अदालत समन जारी कर सकती है। कुछ दिनों पहले ही अदालत के आदेश पर लखनऊ के गोमतीनगर थाने में निर्मल बाबा के खिलाफ धोखाधड़ीऔर अंधविश्वास फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह देश का लोकतंत्र है जहाँ सांसद महीनों जेल में रहने के बाद भी न तो निलम्बित होता है और ना ही बर्खास्त वोह तो संसद में मजे करता है

दोस्तों हमारा भारत महान विश्व का सबसे बढ़ा लोकतंत्र लेकिन इस लोकतंत्र की अजीब बात यह है के यहाँ अगर कोई सरकारी कर्मचारी किसी अपराधिक मुकदमे में जेल चला अजय तो चोबीस घंटे की जेल के बाद उसका नोकरी से निलम्बन और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू हो जाती है फिर इस मामले में चाहे चपड़ासी हो चाहे प्रशासनिक अधिकारी कोई भेदभाव नहीं रहता लेकिन दूसरी तरफ जो देश के लियें कानून बनाते है संसद में बेठ कर देश को मर्यादाओं का पाठ पढाते है देश की सुरक्षा अस्मत के ठेकेदार होते है उन पर यह नियम लागू नहीं होता जनाब ऐसे लोग जेल में जाते है गुर्राते है और फिर संसद में ठहाके लगाते है कितनी अजीब बात है के कोनीमोझी..सुरेश कलमाड़ी ..ऐ राजा और ना जाने कितने विधायक कितने सांसद भ्रष्टाचार के मामलों में कई दिनों ..कई महीनों तक जेल में रहते है और फिर यही लोग संसद में जाकर जनता को ईमानदारी और मर्यादाओं का पाठ पढ़ते है तो है न मजेदार लोकतंत्र जहां अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक कानून है के नोकर या अधिकारी कोई गलती करे तो उसका निलम्बन ...उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही और अगर सांसद ..विधायक मंत्री कुछ क्या बहुत बढ़ी गलती बहुत बढ़ा अपराध भी कर ले तो उसके लियें ना कानून ना मर्यादा ना सिद्धांत ना ही संसद का कोड ऑफ़ कन्डक्ट बस जनाब जेल से निकले नहाए धोये और फिर से संसद में मजे करते है इनके निलम्बन इनकी बर्खास्तगी का कोई कोड ऑफ़ कन्डक्ट इस देश में नहीं है यह तो अंग्रेजों से भी खतरनाक काला कानून हुआ न जबकि क्विन एलिजाबेथ दागी एजेंटों को तो सजा देती थी लेकिन यहाँ तो यह भी नहीं है खाते है और गुर्राते है शायद इसी का नाम मेरे भारत का लोकतंत्र हो गया है .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जोया खान ने बारहवी मेरिट में नवां स्थान प्राप्त कर कोटा का गोरव बढाया है

दोस्तों कहते है के हिम्मत अगर है ..लक्ष्य अगर है और उस लक्ष्य प्राप्ति के लियें आप महनत और लगन से लग जाते है तो कामयाबी आपके कदम चूमती है यह साबित कर दिखाया है कोटा के विज्ञाननगर के एक स्कुल में बारहवीं में पढने वाली छात्रा जोया खान ने वोह बारहवीं विज्ञान परीक्षा में हाडोती में दुसरे और राजस्थान में नवें नम्बर पर आई है ........एक अध्यापक अब्दुल रहीम की बच्ची गुड्डी की लाल है यह तो दसवीं की मेरिट के दोरान ही सभी को पता था लेकिन कुदरत और परीक्षाओं के कुप्रबंध के चलते उसे दसवी में जब पता चला के उसका नाम मेरिट में नहीं है तो उसे विशवास ही नहीं हुआ उसने कोपियों की दुबारा जान्च कराई और अपने भरोसे पर वोह खरी उतरी द्बारा कोपियों की जान्च में उसके नंबर बढ़े और फिर वोह दसवीं की मेरिट में आ गयी लेकिन कोटा जिला प्रशासन इस बीच मेरिट में आने वाली बच्चियों को सम्मानित कर चुका था ..दुबारा इसके सम्मान के लियें कोई तय्यार नहीं था सभी इसका उत्साहवर्धन करने की जगह टालमटोल कर रहे थे ..इनके पिता और बढ़े पापा मेरे मित्र है पिता अध्यापक हैं और बढ़े पापा रईस खान सुल्तानपुर कोटा पंचायत के उप प्रधान है उन्होंने मुझे भी बताया हमने वर्मन जिला कलेक्टर जी एल गुप्ता को सारी कहानी बताई कलेक्टर ने कहा के बच्ची का हक नहीं मारा जाएगा और उसे उसकी महानत का सम्मान जरुर मिलेगा ..और इस जुस्तजू के बाद जोया खान को जिला प्रशासन ने गणतन्त्र समारोह में सम्मानित किया तभी से जोया खान के दिल में एक आग थी एक लगन थी और वोह कोटा का सर गर्व ऊँचा करने की कोशिशों में जुट गई खुदा ने उसकी सुनी और आज जब परिणाम आये तो वोह फिर से बारहवीं विज्ञान में राजस्थान में नवें नम्बर पर और हाडोती कोटा बूंदी झालावाड बार जिलों में दुसरे नम्बर पर है तो दोस्तों कोई काम नहीं है मुश्किल जब किया इरादा पक्का यह नारा जोया खान ने बुलंद किया है उसके होसले उसकी हिम्मत उसकी महनत और लगन कामयाबी को सलाम ..................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स की 'गोराई बढ़ाने वाली' क्रीम के विज्ञापन पर गाज

नई दिल्ली .अब बच्चों को 'एडल्ट' विज्ञापनों से बचाने की कवायद शुरू हो गई है। विज्ञापनों पर नजर रखने वाली संस्था 'एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया' (एएससीआई) ने ऐसे कई टीवी विज्ञापनों का प्रसारण रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच करने की सिफारिश की है।

सूचना व प्रसारण मंत्रालय इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। काउंसिल की यह सिफारिश विशेषकर 'फास्ट ट्रैक' (इसमें एक पुरुष और स्त्री को एक कार में आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया था), 'वाइल्ड स्टोन डिओ' (कार में पुरुष और स्त्री आपत्तिजनक अवस्था में), 'टाटा डोकोमो' जैसे विज्ञापनों के संदर्भ में दी गई। इन विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतों को हालांकि काउंसिल ने सही नहीं ठहराया।
रात 11 बजे के बाद का स्लॉट ए सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्मों के लिए माना जाता है। पुरुषों के परफ्यूम हों या फिर मोबाइल फोन, बच्चों के कपड़े हों या साबुन, टीवी पर इन उत्पादों के कई विज्ञापनों को अश्लील मानते हुए पिछले एक साल में कई शिकायतें हुई हैं। एएससीआई (विज्ञापन इंडस्ट्री द्वारा गठित आत्म नियंत्रण से जुड़ी संस्था) ने संबंधित विज्ञापनदाताओं को विज्ञापन हटाने की अपनी सलाह दी है और सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे विज्ञापनों के प्रसारण करने वाले चैनलों को कारण बताओ नोटिस भेजे हैं।

हाल में टीवी पर सबसे अधिक दिखने वाले डियोडरेंट के विज्ञापनों को सबसे अधिक अश्लील मानते हुए देश भर से व्यक्तियों और समूहों या संगठनों ने सरकार और एएस सीआई के सामने एक्स इफैक्ट, जटक, सेट वेट, किलर डिओ, वाइल्ड स्टोन डिओ, एक्स्ट्रा स्ट्रांग एक्स जैसे कई उत्पादों के टेलीविजन विज्ञापनों को बंद करने से जुड़ी शिकायतें भेजी हैं जिनमें महिलाओं को आपत्तिजनक तरीके से पेश करने के कारण इन्हें अश्लील माना गया है।

एएससीआई ने कई विज्ञापनदाताओं को इन विज्ञापनों में संशोधन करने या इन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं लेकिन इनमें से कई विज्ञापन हर चैनल पर बाकायदा जारी हैं। ऐसी कुछ शिकायतों को इसने सही नहीं ठहराया और उन विज्ञापनों को जारी रखने की सलाह भी दी है । इनमें आयडिया थ्री जी मोबाइल, मेनफोर्स कंडोम , लिलिपुट किड्सवेयर आदि से जुड़े टीवी विज्ञापन थे।

हाल में जिस एक उत्पाद के टीवी विज्ञापन (क्लीन एंड ड्राइ इंटिमेट वाश) को निहायत ही अश्लील माना गया है , उसके विज्ञापनदाताओं को एएससीआई ने सलाह दी कि वे या तो विज्ञापन को सुधार लें या फिर इसे हटा लें। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने भी हाल में इस विज्ञापन का प्रसारण करने वाले चैनलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सरकार बुलाएगी बैठक
टीवी पर आपत्तिजनक विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए विभिन्न दलों की राय ली जाएगी। इसके लिए सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। सूचना-प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल में यह जानकारी दी। सोनी ने बताया कि इस संबंध में मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है। यह समूह सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है।

इससे पहले विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इस बैठक का सुझाव दिया था। उनके मुताबिक विपक्षी दल इस बैठक में न केवल अपनी राय देंगे बल्कि सरकार को सहयोग भी करेंगे। सोनी ने कहा कि ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए 15 कानून मौजूद हैं। लेकिन इस बारे में कोई सख्त कानून नहीं होने से उनका मंत्रालय इन्हें पूरी तरह नहीं रोक पा रहा। इसलिए इस दिशा में सही निर्णय लेने के लिए संसद के सभी सदस्यों का सहयोग चाहिए।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...