आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जून 2012

भाई मुमताज़ मसीह के आदर्शवादी जीवन उनकी आदर्शवादी जीवनशेली को सलाम ..........


दोस्तों आप है मुमताज़ मसीह ..मुमताज़ इसलियें के यह हर दिल अज़ीज़ निर्विवाद है और सभी इनसे प्यार करते हैं मसीह इसलियें के यह हर दुःख दर्द से परेशान शख्स के लियें मसीहा बनकर सामने आते है इसीलियें इन्हें मुमताज़ मसीह कहा जाता है ..अभी हाला ही में आप सपरिवार क्रिश्चियन पवित्र यात्रा पर गए वहां भी आपने देश की खुशहाली और तरक्की के लियें दुआएं मांगी .............जी हाँ दोस्तों मुमताज़ मसीह राजस्थान कोंग्रेस के लियें जाना पहचाना नाम है ...एक समर्पित..संघर्षशील ..अनुशासित सिपाही कोंग्रेस सेवादल के प्रमुख पदों पर रहे है ..इन्होने कोंग्रेस संगठन को मजबूत करने के लियें सेवादल कार्यकर्ता के रूप में इंदिरा जी हों ..चाहे राजिव जी हो ..चाहे सोनिया जी हों चाहे राहुल जी हो सभी के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया है .....कोंग्रेस की सरकार में यह हमेशा संगठन से जुड़ कर कोंग्रेस के आँख ...नाक..... कान ..बन कर रहे है ..मुमताज़ साहब की इसी खूबी को देखते हुए अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्हें राजस्थान की किसी भी समस्या किसी भी व्यक्ति की तकलीफ को दूर करने के लिए संकट मोचक का काम दिया है और इन्हें राजस्थान सरकार में जनभाव अभियोग समिति में मंत्री दर्जा देकर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी है ..भाजपा सरकार में यह पद वसुंधरा के वफादार और नीतिनिर्धारक सत्यनारायण गुप्ता के पास था और ..कोंग्रेस सरकार में वफादारी और ज़िम्मेदारी दोनों एक साथ मुमताज़ मसीह में होने के कारण यह पद इन्हें दिया गया है ....मुमताज़ साहब का अपना कार्यालय मुख्यमंत्री कार्यालय के पास है और अधिकतम समस्याओं का निराकरण ये अपने स्तर पर ही कर देते है कोई भी समस्या कोई इश्यु नहीं बने इसके लियें आप पूरी ज़िम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाते है .....कुल मिलाकर राजस्थान सरकार के यह संकट मोचक भी है और मार्द्र्शक भी जो वक्त से पहले ही परेशानियों और मुसीबतों को भांप कर सरकार को अलार्म सावचेत कर देते है और कोई भी षड्यंत्र असफल हो जाता है ..यह सब ताकत इन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सादगी..पारदर्शिता ..साफगोई से मिली है .....हाल ही में जनाभावाभियोग की टीम का इन्होने मुख्यमंत्री जी के निर्देशों पर विस्तार किया है और अब इनकी पकड़ सीधे सम्भाग स्तर पर हो गयी है ...किसी भी शिकायत पर चिंतन करना और फिर उसके निराकरण का प्रयास कर की गयी कार्यवाही से सम्बंधित शिकायतकर्ता को अवगत कराना इनकी आदत है और राजस्थान सरकार में पहले ऐसे ज़िम्मेदार है जो जनता के दर्द को समझते है ..उसका दर्द बांटते है और दर्द निवारण के लियें दवा देकर उसे नुस्खे से सूचित भी करते है ......इस सियासी भरे माहोल में जब सभी लोग अपनी अपनी ढपले अपना अपना राग अलापते है ऐसे सादा जीवन उच्च विचार वाले लोग जब मिलते है तो ऐसे लोगों को सलाम करने का जज्बा पैदा होता है और इसीलियें भाई मुमताज़ मसीह के आदर्शवादी जीवन उनकी आदर्शवादी जीवनशेली को सलाम ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सोशल साईट पर गंदगी..अश्लीलता..नफरत...वैमनस्यता फेलाने वालों का बहिष्कार करें ..फिर भी ना माने तो मुकदमा दर्ज करवाकर जेल का रास्ता दिखाएँ

दोस्तों एक वक्त था के मिडिया चोथा स्तम्भ था और इसी मिडिया ने देश में आज़ादी की अलख जगा कर देश को आज़ाद कराया था ..मिडिया एक मिशन था ..बाद में व्यापार फिर उद्द्योग बन गया ..और हालत यह है के आज देश में जो कुछ भी है उसके लियें ज़िम्मेदार मिडिय है ..कोई बाबा अगर किसी को ठगता है तो इसके ज़िम्मेदार मिडिया है ..कोई मंत्री अगर घोटाले करता है तो इसके ज़िम्मेदार मिडिया है ...मिडिया इसलियें के जिसके पीछे पढ़े बढ़ जाए और जिसे छोड़े छोड़ जाए ...भंवरी देवी राजस्थान में मरने के एक वर्ष पहले से ही अपनी सी डी सारे मिडिया वालों को दे चुकी थी लेकिन सब गोल था ..ऐसे न जाने कितने कारनामे है जो मिडिया निगल गया ..मिडिया का प्र्स्तुतिकर्ण किसी को भी हीरो और किसी को भी जीरो बना देता है ..आज हम कुछ एक अपवादों को अगर छोड़ दें तो खुद समझ जायेगे के मिडिया क्या है मिडिया से जुड़े पत्रकार राजनितिक गलियारों में प्रवक्ता बनने के लिए चक्कर लगाते है ..और बन भी जाते है कुछ कोंग्रेस के भांड है तो कुछ भाजपा के तो कुछ क्षेत्रीय पार्टियों के भांड है यह मिडिया नहीं यह भांडगिरी है ..खेर पेट पालने के नाम पर यह लोग अपनी मर्यादाएं खो चुके है लेकिन इसी बीच एक पांचवां स्तम्भ सोशल नेटवर्क साईट का जन्म हुआ और इसी साईट की वजह से मिडिया और नेता बेचेन है मिडिया जनता से जो कुछ छुपाना चाहते है उसका अभ्न्दफोद सोशल साईट कर देता है ..जिन अख़बारों में या टी वी चेनलों में संवाददाताओं की खबरों का कत्ल किया जाता था आज वोह संवाददाता भी इस साईट पर देश का सच शेयर कर रहे है और वाहवाही लूट रहे है ....अभी हाल ही में अभिषेक मनु सिंघवी का सच जो मिडिया दबा चूका था सोशल साईट ने उजागर कर उन्हें देश के सामने नंगा कर दिया है .ऐसे कई उदाहरण है के सोशल साइटों ने देश को भी बचाया है और देश को नेताओं को नया मार्गदर्शन भी दिया है .............लेकिन इन दिनों इस सोशल साईट को ग्रां लगने लगा है कुछ लोग है जो इस साईट को बदनाम कर देना चाहते है ..कुछ लोग है जो इस साईट के नाम पर साम्प्रदायिकता का जहर घोल रहे है कुछ लोग है जो इस साईट पर निजी नफरत और गुस्सा निकाल रहे है यह लोगन गिनती के है इन्हें हम प्यार से समझाते रहे है ..यह समझे न समझे हम फिर भी राष्ट्रहित में इन्हें समझाते रहेंगे क्यूंकि हमारे देश के लोग है हमारा अपना हिस्सा है ...यह नादान है यह नहीं जानते के देश के कानून की चाबुक जब इनपर चलेगी तो यह जेल में चक्की पिसेंगे और इनका पुरसाने हाल न धर्म का ठेकेदार होगा न सियासत का पैरोकार एक मुकदमा अगर इनपर लग गया तो यह न तो नोकरी कर सकंगे न व्यवसाय ना इनका पासपोर्ट बनेगा ना यह चुनाव लड सकेंगे और भी कई दिक्क़तें है जो इन्हें भुगतना होंगी खेर कोई बात नहीं इन्हें पता नहीं अभी कई ऐसे सोशल साईट पर नफरत और अश्लीलता परोसने वाले लोग हैं जो या तो जेल में है या फिर पुलिस से भागे भागे फिर रहे है उनकी आज़ादी उनकी सुक्ख शांति छीन गयी हाल फिर भी एक दिन वोह पकड़े जरुर जायेंगे इसलिए कहते है के हम सम्मानित नागरिक है हम किसी को ऐसा मोका क्यूँ दें जो कोई हमे पागल कहे कोई अपराधी और पुलिस हमारे पीछे चाबुक लेकर दोड़ती फिरे ..दोस्तों मेने साइबर क्राइम के कारण और निवारण पढ़े ..................में सोशल साईट से दिल की गहराई से जुडा हुआ हूँ वकील हूँ पत्रकार हूँ और देश का देश के विधान का सम्मान करता हूँ इसलियें मेने बहुत कुछ जाना है बहुत कुछ समझा है जो में आपके साथ शेयर कर रहा हूँ .......मेरे अजीजों दोस्तों सोशल साईट चाहे ब्लोगिंग हो चाहे फेसबुक हो सभी तरफ अपने दिल की बात कहने का सिलसिला है ..एक दुसरे को प्यार मुहब्बत बांटने का दोर चल रहा है लेकिन कुछ गिनती के लोग है जो इस साईट पर गंदगी फेला रहे है ..मेने इंटरनेट क्राइम के कारणों के बारे में पढ़ा है जिसमे साफ़ लिखा है के नाकाम आदमी ..कुंठाओं से ग्रस्त व्यक्ति जो अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाया वोह ऐसी हरकते करता है ..दुसरे जो व्यक्ति अपने माँ बाप का सगा नहीं रहा उनकी परवरिश उनका प्यार उसे नहीं मिला या फिर माँ बाप के लाड प्यार ने उन्हें बिगड़ दिया इन्सान से जानवर बना दिया ..कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हें यह भी पता नहीं के उनके बाप कोन है ..किसी के खून में मिलावट है तो किसी की परवरिश में मिलावट है ..ऐसे लोग डरपोक भी होते है यह ना अपना फोटू लगाते है न सही नाम लिखते है बदल बदल कर आई डी बनाते है यह वोह लोग है जो खुद को उस शतुरमुर्ग की तरह समझते है जो रेट के ढेर में खुद का मुंह छुपा कर यह सोचता है में मुझे कोई नहीं देख रहा यह पागल है यह नहीं जानते के इंटरनेट की एक आई डी ..एक आई पी एद्र्रेस होता है यह कहीं भी हो पुलिस इन्हें पकड़ सकती है चाहें नाम बदल ले चाहे फोटू बदल लें लेकिन उलिस की पकड़ से यह बच नहीं सकते ..दुसरे तरह के लोग पार्टी ..धर्म के पाखंड को दूसरों के प्रति नफरत फेलाकर अपना उल्लू सीधा करने वाले होते है कोई किसी धर्म को गली लिखता है तो कोई किसी धर्म की बुराई बताता है ..कुल मिलकर भडकाने का काम इन लोगों का है ..कुछ लोग है जो कोंग्रेस के राहुल को गाली लिखते है तो कुछ है के मोदी के लियें नफरत भरे अलफ़ाज़ इस्तेमाल करते है कुछ है जो अश्लील फोटू कुटरचित करते है उपहास उड़ाते है ..नफरत और गंदगी फेलाते है ..दोस्तों किया बार तो साईट पर या फेसबुक पर इन घिनोनी करतूतों को देख कर मन करता है के इस साईट से नाता तोड़ लें लेकिन यह इस समस्या का समाधान नहीं है ..हम नफरत फेलएं वालों ..मर्यादाएं तोड़ने वालों को पहले प्यार से समझाएं फिर उनका सामाजिक बहिष्कार करें अपने अपने खतों की फ्रेंड लिस्ट में से उन्हें हटायें और फिर भी अगर यह लोग नहीं मानते है तो एक ऐसा समूह बनाये के जहा ऐसे प्रकाशन हों उसका प्रिंट आउट लें और पास के थाने में साइबर एक्ट के तहत प्रिंट आउट के साथ मुकदमा दर्ज कराए ऐसे कुंठाग्रस्त लोगों को जब जेल की हवा मिलेगी तो इन्हें पता लगेगा के मेरे इस देश में नफरत और गंदगी अश्लीलता फेलाने वालों को बख्शा नहीं जाता है देश आज़ाद हुआ है लेकिन मर्यादित आचरण के लिए नछत पर चढ़ कर नंगा होकर मूतने के लियें नहीं .....देश की मर्यादा है प्यार दो प्यार लो ..एक दुसरे की मदद करो विचार बाटों ..एक दुसरे के धर्म त्योहारों में खुशियों का आदान प्रदान करो ....देश की तरफ कोई अगर आँख उठा कर देखे तो देश के कानून के तहत उसे दंडित करो ..देश के भ्रष्टाचार ..बेईमानियाँ ....धोखेबाज़ लोगों के खिलाफ मर्यादित भाषा में सबूतों के साथ अपनी निष्पक्ष राय समाज को दो ..समाज के सामने उनेह नंगा मत करो बलके उनका सच बता कर उन्हें सम्भालने सुधरने का मोका दो ..भाई मुझे पता नहीं मेरी इन बैटन का अप क्या अर्थ लगायेंगे लेकिन आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन है विनती है के इस सोशल साईट के जरिये हमे एक दुसरे से जुड़ने एक दुसरे के बारे में जान्ने ..प्यार बाँटने का मोका मिला है इसे विकास ..समाज सुधार के लियें काम में लें ..इससे नफरत न फेलाए ..अश्लील हरकतें कर अपने माँ बाप की परवरिश को न लजाये धर्मों की नफरत फेला कर इस देश को कमजोर न करें किसी नेता पर व्यक्तिगत आक्षेप गंदे अलफ़ाज़ ना लिखे इस साईट की मर्यादा बचेगी तो देश एक बार फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ ..गद्दारों के खिलाफ लड़ने के लियें उठ खड़ा होगा ..वरना देखिये में तो ऐसे तीन चार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर चूका हूँ जिनमे से कुछ तो जेल में हिया और कुछ पुलिस से भागे भागे फिर रहे है ..इसलियें प्लीज़ ऐसे अपराधियों का होसला अफजाई ना करे पहले प्यार से समझाएं फिर सोशल साईट से बाईकाट करे और फिर भी ना माने तो जनाब इनकी करतूतों का प्रिंट आउट निकले और पास के थाने में शिकायत दें यह चाहे फर्जी आई डी बना कर काम कर रहे हो चाहे ..नकली फोटू लगाकर बेठे हो यकीन मानिए साइबर एक्सपर्ट इन्हें ढूंढ़ निकालेंगे और इनकी सजा दुसरे लोगों के लियें सबक होगी में तो अकेला इस राह पर निकल पढ़ा हूँ खुदा से उम्मीद है के इस हक की लड़ाई में मेरे पीछे कारवां बनता जाएगा .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कुरान का संदेश

दाल में कुछ काला है ..अन्ना देश के हालातों के लियें ज़िम्मेदार को क्लीन चिट देते हैं तो बाबा रामदेव इनका नाम नहीं लेने देते

देश में इन दिनों भ्रष्टाचार और उसके खिलाफ जंग के गिरगिटी रंग है खुद अपने गिरेबान में झांकते नहीं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने निकल पढ़ते है हालात यह है के आज आरो लगायेंगे और फिर दुसरे दिन आरोप डर कर वापस ले लेंगे .....चोर कोन है बेईमान कोन है इसका नाम लिया तो बाबा रामदेव उसे टोक देंगे अब बताइए चोर का नाम अगर नहीं लिया जाएगा तो फिर देश को पता केसे चलेगा के भ्रष्ट कोन है ...इधर अन्ना जी हैं जो आज क्या कहते है कल क्या कहते है कभी धमकी देते है फिर बिंर पढ़ जाते हैं कभी प्रधानमन्त्री पर आरोप लगाते है फिर यु टर्न लेकर उन्हें इमादर बता देते है ..एक मुखिया जिसके नियंत्रण में सारा निजाम हो और खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा हो तब भी वोह खामोश रहें खुद कुछ नहीं करे अदालत कहे तो कार्यवाही हो तो फिर भाई दाल में तो कुछ काला ही है लेकिन पहले मनमोहन अन्ना और अन्ना टीम के लियें दूध के धुले हुए नहीं थे और अब अचानक मनमोहन अन्ना के लियें दूध से धूल गए है इधर अन्ना ने मनमोहन को इमानदारी का प्रमाण्पत्र दिया उधर मनमोहन जी ने अन्ना के लियें चिट्ठी तय्यार कर ली ..यह सब बातें और पुराने अनुभव सिर्फ किसी डील की तरफ ही इशारा करती है वरना देश के लियें लड़ाई दो मुंह की च्क्लोत बन कर नहीं लड़ी जाती .जो चोर है और जो चोर का सरदार है वोह तो चोर ही रहता है कभी क्या कहते है कभी क्या कहते है कोई समझे न समझे लेकिन देश तो समझ लेता है इसीलियें तो कहते है के यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं दाल में कुछ काला है वरना तो अभी तक तो भ्रष्टाचार खत्म नहीं तो कम तो हो जाता यह तो लगातार जारी है और लड़ने वाले करोड़ों अरबों खर्च करने के बाद भी रुक रुक कर लड रहे हैं सांस ले रहे है हांफ रहे है और फिर आखिर में चोर का नाम लेने से डर रहे है तो फिर देश के इन हालातों के ज़िम्मेदार के लिए जो व्यक्ति है उसे क्लीन चिट दे रहे है देखी ना भ्रष्टाचार के खिलाफ आधुनिक युग की लड़ाई ....सोशल साईट अगर ज़िंदा नहीं होती तो शायद यह चेहरे यूँ बेनकाब भी नहीं होते और खुले आम दाल में काला क्या दाल ही काली करते रहते ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

निर्मल बाबा ने जनता को लुटने के लियें मिद्या को दी है पांच करोड़ रूपये प्रतिमाह की रिश्वत

दोस्तों निर्मल बाबा के तीसरे नेत्र का भ्रम जाल देश भर में फेलाने के पीछे मिडिया की भूख है जिसने सभी मर्यादाएं त्याग कर देश में अन्धविश्वास तो पैदा क्या ही है साथ ही देश को लुट्वाया भी है और इसके लियें हमारी केंद्र सरकार और राज्यसरकारों का निठल्लापन पूरी तरह से ज़िम्मेदार है ....देश में कानून है के कोई भी अख़बार..मिडिया या कोई भी संस्था चमत्कारिक विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेगी अगर ऐसा होता है तो विज्ञापन छपवाने वाले और विज्ञापन प्रकाशित प्रसारित करने वाले को गिरफ्तार कर दंडित करवाने का प्रावधान है लेकिन सरकार के लियें तो क्या जनता जाए भाड़ में हमे तो बस कमीशन मिल जाए यही हाल मिडिया का है जनता का क्या लूटे पिटे जाए भाड़ में लेकिन हमे तो हमारा हिस्सा मिल जाए दोस्तों देश की जनता को लुटने के लियें निर्मल बाबा ने मिडिया को जी हाँ कुल चोतीस मिडिया को पांच करोड़ रूपये प्रतिमाह की राशी दी है यह तो एक नम्बर की कहानी है ..लेकिन इतने अपराधों के बाद इन अपराधों को छुपाने और लगातार दरबार का सीधा प्रसारण कर जनता को बेवकूफ बनाकर ठ्ग्वाने के लियें मिडिया ने ऊपर के ऊपर क्या कुछ नहीं लिया होगा सभी जानते है ...अब निर्मल बाबा की पोल खुल रही है लेकिन बात साफ़ है के निर्मल बाबा जेसे अपराधियों को बढ़ावा देने के लियें देश में मिडिया के लोग विज्ञापन के नाम पर जो कुछ करते हैं उससे देश बर्बाद हो रहा है सरकार ने कानून तो बना रखा है लेकिन उसकी पलना के नाम पर हाथ ऊँचे कर रखे है जबकि कोटा में तो इस मामले में मिद्या को सबक सीखने के लियें कोटा के पूर्व कलेक्टर टी रवी कान्त ने आदेश जारी कर दिए थे लेकिन पुलिस ने उन आदेशों की पालना नहीं कर जनहित का राम नाम सत्य कर दिया ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

छोटे-छोटे घरेलू टिप्स...थोड़ी सी कालीमिर्च कर देगी इन सारे रोगों को ठीक

- कालीमिर्च का चूर्ण नाक में डालने से बेहोशी दूर होती है।

- सूजन पर कालीमिर्च का लेप करने से वह ठीक हो जाती है।

- काली मिर्च व तुलसी के पत्ते का काढ़ा बनाकर छानकर उसमें बताशा मिलाकर पीने से जुकाम ठीक होता है।

- कालीमिर्च व काला नमक अंदाज से लेकर दही में मिलाकर पीने से खाना न पचने की समस्या दूर होती है।

- कालीमिर्च को पीसकर पुराने गुड़ के साथ देने से नाक से गिरने वाला खून बंद हो जाता है।

- कालीमिर्च को घी में मिलाकर या मिश्री के साथ सुबह उठते ही खाने से अनेक प्रकार के नेत्र रोग मिटते हैं।

- कालीमिर्च को पीसकर तेल में मिलाकर लकवे के रोगी को लेप करने से लाभ होता है।

- त्वचा पर कहीं भी फुंसी होने पर, काली मिर्च को पानी के साथ पत्थर पर घिस कर अनामिका अंगुली से सिर्फ फुंसी पर लगाने से फुंसी खत्म जाती है।

- काली मिर्च को सुई से छेद कर दिये की लौ से जलाएं। जब धुआं उठे तो इस धुएं को नाक से अंदर खीच लें। इस प्रयोग से सिर दर्द ठीक हो जाता है। हिचकी आना भी भी बंद हो जाती है।

- काली मिर्च 20 ग्राम, जीरा 10 ग्राम और शक्कर या मिश्री 15 ग्राम कूट पीस कर मिला लें। इसे सुबह-शाम पानी के साथ फांक लें। बवासीर रोग में लाभ होता है।

- शहद में पिसी काली मिर्च मिलाकर दिन में तीन बार चाटने से खांसी बंद हो जाती है।

- आधा चम्मच पिसी काली मिर्च थोड़े से घी के साथ मिला कर रोजाना सुबह-शाम नियमित खाने से नेत्र ज्योति बढ़ती है।

- काली मिर्च 20 ग्राम, सोंठ, पीपल, जीरा व सेंधा नमक सब 10-10 ग्राम मात्रा में पीस कर मिला लें। भोजन के बाद आधा चम्मच चूर्ण थोड़े से जल के साथ फांकने से मंदाग्रि (खाना न पचना) दूर हो जाती है।

- चार-पांच दाने कालीमिर्च के साथ 15 दाने किशमिश चबाने से खांसी में लाभ होता है।

- कालीमिर्च सभी प्रकार के संक्रमण में लाभ देती है।

- यदि आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है, तो दिन में दो-तीन बार पांच दाने कालीमिर्च के साथ 21 दाने किशमिश का सेवन करे।

- बुखार में तुलसी, कालीमिर्च तथा गिलोय का काढ़ा लाभ करता है।

रोज पीना चाहेंगे टमाटर सूप जब जान लेंगे इसका ये अनोखा गुण....


यूं तो हर फल एवं सब्जियों में कुछ न कुछ औषधीय गुण होते हैं ,लेकिन वैज्ञानिकों की माने तो, अब टमाटर दर्द निवारक दवा एस्पिरीन का विकल्प हो सकता है। एस्पिरिन को दर्द निवारक के साथ-साथ खून पतला करने वाली दवा के रूप में जाना जाता है,अब ऐसे ही कुछ गुणों को टमाटर में भी देखा गया है।

टमाटर के बीजों से बनाए गए प्राकृतिक जेल शरीर में खून के प्रवाह को बढाने वाले तथा रक्त के थक्कों के बनने से रोकने वाले पाए गए हैं ,यह बात हम नहीं, रोवेट संस्थान के प्रोफेसर असीम दत्त रॉय के शोध के परिणाम कह रहे हैं। यूरोपीयन यूनियन के स्वास्थ्य अधिकारी तो पहले ही इस बात को मान चुके हैं, यह बात उन करोड़ों लोगों के लिए एक सुखद एहसास है ,जो अपने खून को पतला रखने के लिए एस्पिरिन का सेवन कर अल्सर जैसे दुष्प्रभाव को झेलने को मजबूर हैं।

प्रो असीम दत्त रॉय के अनुसार आज तक इस जेल के कोई भी साईड इफेक्ट नहीं देखे गए हैं ,इस अध्ययन के अनुसार टमाटर के बीजों से बने जेल के सेवन के तीन घंटे के अन्दर ही यह रक्त के प्रवाह को बढ़ा देता है ,तथा इसका अपना प्रभाव 18 घंटे तक बना रहता है, तो है न कमाल। पीएं टमाटर का सूप या टमाटर के बीजों का जेल और कर लें खुद को एस्पिरिन लेने की टेंशन से फ्री।

ब्रह्मांड में होगी भयंकर टक्कर- सूर्य, पृथ्वी की बदल जाएगी जगह...


ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं के बीच भयंकर टक्कर होगी और सूरज छिटककर आकाशगंगा के दूसरे कोने में पहुंच जाएगा। घबराइए नहीं। दरअसल यह ब्रह्मांडीय टक्कर निकट भविष्य में नहीं होने जा रही है।

अमेरिका में बाल्टीमोर स्थित नासा के स्पेस टेलीस्कोप इंस्टीट्यूट के खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार हमारी आकाशगंगा मिल्की वे और पड़ोसी आकाशगंगा एंड्रोमेडा के बीच सीधी टक्कर का होना निश्चित है। यह ब्रह्मांडीय घटना चार अरब वर्ष बाद होगी। इस टक्कर के पश्चात सूरज अपने स्थान से हट जाएगा और तारे उछलकर दूसरी कक्षाओं में पहुंच जाएंगे। इस टक्कर से हमारी पृथ्वी व सौरमंडल को कोई खतरा नहीं है, लेकिन वे अपनी आकाशगंगा में अपने मौजूदा स्थान से धकेल दिए जाएंगे। मिल्की वे और एंड्रोमेडा के भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लग रही थीं, लेकिन नासा इंस्टीट्यूट के एक वैज्ञानिक सेंग्मो टोनी सोन का कहना है कि अब हम भविष्य में होने वाली खगोलीय घटना की साफ तस्वीर देख सकते हैं। मिल्की वे से एंड्रोमेडा की भिडं़त के बाद एक अंडाकार आकाशगंगा बनेगी। हबल टेलीस्कोप से मिले आंकड़ों के आधार पर कंप्यूटर द्वारा लगाए अनुमान के अनुसार दोनों आकाशगंगाओं के संपूर्ण विलय में दो अरब वर्ष और लगेंगे। आकाशगंगाओं के एक-दूसरे से टकराने के बावजूद प्रत्येक आकाशगंगा में मौजूद तारे दूसरे तारों से नहीं टकराएंगे। हमारा सौर मंडल मिल्की वे आकाशगंगा के मध्य भाग से हटकर दूसरी जगह पहुंच जाएगा। एंड्रोमेडा इस समय पृथ्वी से 25 लाख प्रकाश वर्ष दूर है। यह आकाशगंगा हमारी आकाशगंगा की तरफ करीब 4 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है।

खगोल वैज्ञानिकों का ख्याल है कि एक तीसरी छोटी आकाशगंगा, ट्रायनगुलम भी इस महाभिड़ंत में शामिल हो सकती है। आकाशगंगाओं की टक्कर के बारे में ये निष्कर्ष वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के कुछ खास क्षेत्रों पर पांच से सात साल की निगरानी के बाद निकाले हैं। हबल टेलीस्कोप द्वारा ब्रह्मांड में दूर तक गहराई से किए अध्ययन से पता चलता है कि अतीत में इस तरह की टक्करें सामान्य बात थीं, जब ब्रह्मांड का आकार छोटा था।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...