आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जून 2012

तहसीलदार की विदाई में बजे बैंड से नाराज हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट

विज्ञापन
खानपुर (झालावाड़). तहसीलदार के स्थानांतरण पर मंगलवार सुबह कार्यालय समय में मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित हुए विदाई समारोह के दौरान आतिशबाजी व बैंडबाजों के साथ जुलूस निकालने से हुए शोर-शराबे से परेशान न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय से बाहर निकल आए और तहसीलदार सहित जुलूस में शामिल एसडीएम को कड़ी फटकार लगाई। बाद में उन्हें इस संबंध में नोटिस देकर सात दिन में जवाब देने को कहा है।


न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इसकी शिकायत जिला मजिस्ट्रेट व राज्य के गृह मंत्रालय से भी की है। तहसीलदार सत्यनारायण बसवाल का ट्रांसफर होने पर सुबह सवा दस बजे करीब मिनी सचिवालय परिसर में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आतिशबाजी करते हुए बैंडबाजे के साथ निकाले गए उनके जुलूस में अन्य कर्मचारियों के साथ एसडीएम नारायण सिंह चारण भी शामिल थे। मिनी सचिवालय परिसर में ही स्थित न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार गुप्ता सुनवाई कर रहे थे।


भारी शोर-शराबे से व्यथित हो गुप्ता अपनी पीठ छोड़कर बाहर निकल आए और मिनी सचिवालय परिसर में निकाले गए इस जुलूस को विधि विरुद्ध मानते हुए एसडीएम और तहसीलदार को फटकार लगाई। गुप्ता ने इन्हें विस्फोटक सामग्री व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कर न्यायिक सुनवाई व राजकार्य में एक घंटे बाधा पहुंचाने तथा गरीब पक्षकारों को परेशान करने का दोषी माना। एसडीएम और तहसीलदार को इस संबंध में दिए गए नोटिस में उन्हें एक सप्ताह में न्यायालय में उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने को कहा है।

कुरान का संदेश

आरक्षण पर प्लीज़ अपनी राय जरुर दीजिएगा वरना फिर मत कहना के देर हो गयी

दोस्तों देश में आरक्षण केवल एक धर्म के लोगों को विशेष निर्देशों के साथ दिया गया था इस कारण दुसरे वर्ग धर्म के लोग पिछड़ते चले गए ..आप जानते है आरक्षण का आधार धर्म नहीं पिछडापन होना चाहिए लेकिन कोई धर्म के आधार पर दिए गए आरक्षण पर अब तक क्यों नहीं बोला ....भाई सभी लोग जानते है के आरक्षण पिछड़ों को उनका हक और बराबरी का दर्जा देने के लियें केवल दस साल के लियें दिया था ..फिर दस साल बढा दिया गया फिर कई बार बढाया ..अप खुद ही बताइए जो लोग आरक्षण का लाभ ले रहे हैं क्या उन्हें अब आरक्षण की जरूरत रह गयी है ..क्या धर्म या जाती वर्ग के आधार पर आरक्षण होना चाहिए ...जब आरक्षण केवल दस वर्ष के लियें दिया था तो फिर उसे बार बार क्यूँ बढा कर हम आम हिन्दुस्तानियों की गरीबी और पिछड़ेपन का मजाक उड़ाया जा रहा है अगर आप संविधान में दस वर्ष के लियें दिए गए आरक्षण को बार बार बडाने के खिलाफ है तो प्लीज़ आवाज़ बुलंद करें ..पिछड़ों का सर्वे हो उनके लियें आर्थिक पैकेज हो उन्हें पढाने ..उनके रोज़गार के लियें विशेष आरक्षित प्रावधान हो लेकिन नोकरी में आरक्षण न बाबा ना ..आप समझ गए ना .........आरक्षण के नाम पर दो नम्बर लाने वाला इंजिनियर ..आरक्षण के नाम पर एक नम्बर लाने वाला डोक्टर देश और देश की जनता का क्या भला कर सकता है प्लीज़ जरा समझिये केवल पिछड़ों को पदाई और रोज़गार के लियें विशेष पैकेज देकर मदद दीजिये उनकी फ़ीस उनकी किताबें दीजिये लेकिन नोकरी में तो जो प्रतिभावान हो उन्हें ही आने दीजिये वरना मेरा यह देश तो बर्बाद हो जाएगा आपकी क्या राय है प्लीज़ खुलेमन से मर्यादित शब्दों में रचनात्मक अंदाज़ में दीजिये ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी के आरोपी सूरज मुनि की हत्या!

पीलीबंगा/जयपुर.गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी करने के आरोपी बाबा सूरज मुनि की सोमवार सुबह धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। सूरज मुनि एक माह पहले हरियाणा से जमानत पर रिहा होकर आए थे। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है। 75 वर्षीय बाबा सूरज मुनि सुबह 11 बजे अपने आश्रम में चारपाई पर लेटे हुए थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने बाबा पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। सूरज मुनि मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे। घटना की खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई। इससे घटनास्थल पर लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और माहौल की गंभीरता को भांपते हुए शव को उठवा कर सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। सूरज मुनि के परिजन देर शाम यहां पहुंचे। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक के भाई हरवंतसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने सेवक सिंह पुत्र प्रीतम सिंह रामदासिया निवासी गांव धूरकोट जिला बरनाला, नागेंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह रामगढ़िया निवासी गांव सहला जिला बरनाला व निर्मल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जट सिख निवासी खरलिया (पीलीबंगा) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...