आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जून 2012

विश्व रक्तदान दिवसः राह चलते तैयार हो गए रक्तदान के लिए

क़ोटा. शहरवासियों में रक्तदान का जबरदस्त जुनून है। पीड़ितों का दर्द सुन लोग रक्तदान के लिए दौड़े-चले आते हैं। ऐसे लोग ब्लड की कमी से तड़पती जिंदगियां बचाने में अपने को धन्य समझते हैं। बुधवार एक घंटे दोपहर दो से तीन बजे तक एमबीएस व जेकेलोन अस्पताल में ब्लड की जरूरत बताकर लोगों से गुहार की तो वो ब्लड देने को तैयार हो गए।

यहां तड़पती जिंदगी का दर्द सुन कोई तुरंत ब्लड देने को तैयार हुआ तो कोई ब्लड डोनर कार्ड व कोई बाइक पर बिठाकर हाथोंहाथ ब्लड दिलाने के लिए चल पड़ा। भास्कर ने 10 लोगों से ब्लड के लिए गुहार की तो 8 लोग तुरंत ब्लड देने को तैयार हो गए। उनमें ऐसा जज्बा दिखा शहर में ऐसे चिराग हों तो जिंदगियां बुझना मुश्किल है।

डिलीवरी के लिए चाहिए एक यूनिट ब्लड
संवाददाता- भैया, एक यूनिट ब्लड चाहिए।

ब्लड डोनर- कहां से आए हैं, किसलिए चाहिए?
संवाददाता- भाभी अस्पताल में भर्ती है, डिलीवरी में खून की जरूरत है।

ब्लड डोनर- कौनसा ग्रुप है?
संवाददाता- बी-पॉजिटिव
ब्लड डोनर- ठीक है मेरा भी यही है, चलो मैं ही दे देता हूं। चलो बाइक पर बैठो।
(ब्लड डोनर महावीर से हुई बातचीत)
कार्ड ले जाओ मिल जाएगा ब्लड
संवाददाता- अंकल, दो यूनिट ब्लड चाहिए, दोस्त का बेटा अस्पताल में भर्ती है।
ब्लड डोनर- कहां से आए हो, कौनसा यूनिट चाहिए
संवाददाता- कोटा से ही हूं, बी-पॉजिटिव ब्लड चाहिए।
ब्लड डोनर- ब्लड डोनेशन कार्ड लो, एक यूनिट मिल जाएगा। दूसरा यूनिट परिजनों से मिल जाए तो ठीक नहीं तो फ्रेंड को फोन कर देता हूं।
संवाददाता- ठीक है कार्ड दे दो।
(ब्लड डोनर राजेंद्र इस तरह आए मदद को आगे)
जनवरी में रक्तदान किया था अभी ले लो
संवाददाता- एक यूनिट ब्लड चाहिए, भैया का एक्सीडेंट हो गया है? हड्डी वार्ड में भर्ती है।
ब्लड डोनर- कहां से आए हो, किस ग्रुप का ब्लड चाहिए?
संवाददाता- बूंदी से आया हूं। बी पॉजिटिव है।
ब्लड डोनर- जल्दी चलो ब्लड बैंक में मेरा भी बी-पॉजिटिव है। जनवरी में रक्तदान किया था, फिर कर सकता हूं।
(ब्लड डोनर रामरतन भी सहर्ष हो गए तैयार)

‘ब्लड डोनेशन कर हम जैसे बच्चों की जान बचाएं’

आज विश्व रक्तदान दिवस है। कोटा संभाग में लगभग 300 थैलेसीमिक बच्चे हैं, इनमें से अधिकांश को 15 दिन व एक माह में खून की जरूरत होती है। भास्कर ने इस मौके पर थैलीसीमिक मासूम बच्चों से बातचीत कर जाना कि उनकी जिंदगी के लिए रक्तदान कितना जरूरी है। हमारा प्रयास है कि रक्त के अभाव में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हो। शहरवासियों, स्वयंसेवी संस्थाओं को इस बारे में प्रयास करने होंगे। तब जाकर ही हम थैलीसीमिक बच्चों की मदद कर पाएंगे।

सिर व पीठ में दर्द होता है

रामपुरा निवासी राकेश जैन की 16 वर्षीय पुत्री गेवांशी का कहना है कि जब मुझे खून नहीं मिलता तो कमजोरी महसूस होती है और पीठ व सिर में दर्द होने लगता है। मुझे हर 15 दिन में बी पॉजीटिव खून चढ़ता है।

मैं दोस्तों के साथ नहीं खेल पाता

विनोवाभावे नगर निवासी मुकुटबिहारी के 11 वर्षीय पुत्र राहुल का कहना है कि मुझे जब खून नहीं मिलता तो मुझे चलने-फिरने में परेशानी होती है, थकावट महसूस होती है और मैं मेरे दस्तों के साथ नहीं खेल पाता। मुझे हर पौने महीने में एबी पॉजीटिव रक्त की जरूरत होती है।

खून नहीं मिले तो आता है बुखार

विज्ञाननगर निवासी महेश के साढ़े आठ वर्षीय पुत्र यश का कहना है कि मुझे खून नहीं मिलता तो बुखार हो जाता है। भूख कम लगने लगती है। नींद ही नींद आती है। मुझे हर 21 दिन में बी पॉजीटिव खून चढ़ता है।

रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावना नहीं

डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता का कहना है कि नियमित रक्तदान करने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक की संभावना नहीं रहती। यह बात विश्व में हुए सर्वे में सामने आ चुकी है। एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों की जान बचती है। रक्तदान नहीं करने पर भी लाल रक्त कणिकाएं (आर वीसी) 120 दिन में तथा श्वेत कणिकाएं (डब्ल्यू वीसी) 20 से 25 दिन में स्वत:: ही समाप्त होने लगते हैं।

इसलिए मनाते हैं विश्व रक्तदान दिवस

प्रसिद्ध आस्ट्रीयन वैज्ञानिक डॉ. कार्ल लेंड स्टाइनर के जन्म दिन 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने वर्ष 1901 में ए, बी, ओ ब्लड ग्रुप सिस्टम एवं वर्ष 1940 में रक्त में आरएच सिस्टम की खोज की।

मोबाइल ब्लड कलेक्शन वैन आज से चलेगा

कोटा में रक्तदान के प्रति जनजागरण के लिए मोबाइल ब्लड कलेक्शन वैन को गुरुवार सुबह 11 बजे सांसद इज्यराज सिंह बृजराज भवन सिविल लाइन्स से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह वाहन शहर के विभिन्न स्थानों पर रक्तदाताओं से ब्लड कलेक्ट करेगा। इसके अतिरिक्त कैलिबर आईटी जवाहरनगर, एवीआई इंस्टीट्यूट छावनी चौराहा, सारांश ट्यूटोरियल, सीटी मॉल एवं रोटरी बिनानी सभागार तथा कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ओम बिरला रोटरी ब्लड बैंक परिसर में ऑप्टीप्रेस मशीन, डाइगास्ट ब्लड ग्रुपिंग एवं मैचिंग मशीन का उद्घाटन करेंगे।

'भंवरी कांड की तरह ही एक बड़ा सेक्स स्कैंडल है ये भी'

नागौर.खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पिछले दिनों अपहरण के बाद हुआ सवाई सिंह हत्याकांड जोधपुर के भंवरी कांड जैसा ही है। सवाई सिंह की हत्या में भी कई बड़े राजनेता शामिल हैं, मगर पुलिस उन्हें बचाने में लगी है। पुलिस को बड़े लोगों के नाम जनता के सामने लाने चाहिए।

ऐसा नहीं हुआ तो सात दिन के भीतर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की जाएगी। अपने निवास ग्रामीणों से ज्ञापन लेने के बाद बुधवार को खींवसर विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मातासुख के सवाई सिंह की हत्या उसकी शादी के एक माह बाद ही कर दी गई। उसकी पत्नी व दो युवकों को गिरफ्तार कर मामले को अवैध संबंधों का रूप दे दिया गया, जबकि हत्या की आरोपी सवाई सिंह की पत्नी व सियाराम व महेश से इस मामले में फिर से पूछताछ होनी चाहिए।

तीनों की कॉल डिटेल निकलवाकर उन नेताओं से भी पुलिस को बयान लेने चाहिए, जिन्होंने एक माह के भीतर तीनों आरोपियों से बात की थी। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सवाई सिंह की हत्या राजनेताओं की शह पर हुई है। यह बड़ा सेक्स स्कैंडल है। इसकी सही जांच होने पर कई पर्दे उठेंगे। इस मामले को लेकर पूरे किसान समाज में आक्रोश है। शीघ्र ही वे मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे। ऐसा नहीं हुआ तो सात दिन में कलेक्टर व एसपी कार्यालय का घेराव किया जाए

लड़कियों को न्यूड कर कराते थे योगा और बच्चों से ओरल सेक्स


चंडीगढ़.‘अपना घर’ में लड़कियों को टूथपाउडर के नाम पर दिया जाने वाला सफेद पाउडर नशा था जिसका इस्तेमाल लड़कियों के यौन उत्पीड़न के लिए किया जा रहा था। लड़कियों के गर्भवती हो जाने पर उनका जबरन गर्भपात तक कराया गया। यह रिपोर्ट बुधवार को हाईकोर्ट में दो वकीलों की कमेटी ने दी। रिपोर्ट में कहा गया कि शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों को बड़े रसूखदार लोगों के सामने परोसा जा रहा था।
न्यूड कर करवाया जाता था योगा

रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़ित लड़कियों को लंबे समय तक न्यूड रखा जाता था और उनकी इस बेबसी की तस्वीरें ली जाती थी। यही नहीं लड़कियों को इस हालत में योगा करने के लिए विवश किया जाता था। थोड़ी ज्यादा आयु वाली लड़कियों को रात के समय नाचने व अनैतिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पांच साल तक के बच्चों ने कमेटी से शिकायत की कि उन्हें ओरल सेक्स के लिए विवश किया जाता है। यही नहीं छोटे बच्चों को मंदिरों में चोरी करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और इसके लिए उन्हें गंजा करके रखा जाता था। एक लड़की मेडिकल रिपोर्ट में एचआईवी पीड़ित पाई गई।
पुलिस वाले होटल में ले जाते थे
‘अपना घर’ से यमुनानगर के छछरौली स्थित बाल कुंज पहुंचे 12 बच्चों ने कमेटी को बताया कि उन्हें रोहतक में शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्हें शराब पिलाकर न्यूड कर दिया जाता था। अपना घर चलाने वाली जसवंती उन्हें नौकर की तरह रखती थी। दो से तीन दिन तक खाना नहीं दिया जाता था। बड़ी आयु की लड़कियों की शिकायत थी कि उन्हें होटल के कमरों में ले जाया जाता था जहां पुलिस वाले उनसे संबंध बनाते थे।
करनाल, पानीपत में भी ऐसा ही
रिपोर्ट में बताया गया कि करनाल के नारी निकेतन में रहने वाली पांच लड़कियों ने कमेटी के समक्ष शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत की। लड़कियों ने कहा कि उन्हें जबरन गोलियां खिलाकर उनका गर्भपात कराया गया। पानीपत स्थित मदर टेरेसा मिशनरी ऑफ चेरेटी में रहने वालों की हालत तो ऐसी थी कि वे अपनी शिकायत भी नहीं बता पाए। उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि बच्चे नशे की हालत में हैं। गुड़गांव स्थित शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों ने कमेटी के सदस्यों को बताया कि उन्हें सेक्स करने से पहले जबरन शराब पिलाई जाती थी। इसके बाद उनकी नग्न तस्वीरें ली जाती थीं।

कुरान का संदेश

महामहीम बनाने के लियें ऐसी उठापटक होगी तो केसे चलेगा देश का विधान और देश का काम

महामहीम ऐसे बनेंगे तो केसे चलेगा देश का काम ..जी हाँ दोस्तों आप सभी देख रहे है किस तरह से एक महामहिम की तलाश में कोंग्रेस और उससे जुए लोग चिंतन मंथन कर रहे है भाजपा अपनी जगह सियासत खेल रही है तो फिर कोग्रेस के साथ सत्ता का मजा भोग रहे राजनितिक दल अपनी रोटियां सेक रहे है ..रोज़ महामहिम के लियें नये नाम उछल रहे है जो भी नाम उछल रहे है वोह ऐसे नाम है जो सियासत के गुलाम है किसी विशिष्ठ पार्टी और उसके अध्यक्ष की दया पर जीवित है तो दोस्तों हमारे भारत के विधान में महामहिम चुनाव में इस पद के उम्मीदवार के चायांप्र्क्रिया में ऐसी दुर्गन्ध फेलेगी कभी संविधान निर्माताओं ने ख़्वाबों में भी नहीं सोचा होगा ..आप सोचें जो पार्टी और किसी विशिष्ठ नेता के प्रति जवाबदार होगा उसका देश और देश के नागरिकों से क्या लेना देना उसके हालात तो बस ऐसे ही होंगे के तुम कहो रात तो में रात कहूँ तुम कहो दिन तो में दिन कहूँ ..तो दोस्तों भाजपा ने ऐ पी जे कलाम का फिर नाम उछाला था लेकिन कोंग्रेस को स्वतंत्र सोच वाला व्यक्ति इस पद पर नहीं चाहिए उसे तो ऐसा व्यक्ति चाहिए जो बेठे तो कुर्सी पर लेकिन उसके दिमाग का रिमोट उनके पास हो ..लेकिन ममता और सपा इनका खेल बिगाड़ने में लगे है इधर कम्युनिस्ट पिटने और हारने के बाद हामिद अंसारी को आगे नहीं बढ़ा पा रहे है.....देश में राष्ट्रपति महामहिम जेसे पद के लियें ऐसी उठापटक और सोदेबजी होगी किसी ने शायद ख़्वाबों में भी नहीं सोचा होगा और यही कारण है के अब इस पद पर भी गुणवत्ता वाले लोगों की अहमियत नहीं रही है सभी जानते है सभी ने संविधान पड़ा है लेकिन देश इन दिनों जिस संकट के दोर से गुजरा है ..चाहे कला धन हो चाहे भ्रस्टाचार मामला हो ..चाहे आन्दोलन हो सभी मामलों में महामहीम के लियें कहने और करने को काफी कुछ था लेकिन सब कुछ सब कुछ जिसमे देश रसातल में जा रहा हो और महामहीम विशेष शक्तियों का प्रयोग नहीं करें तो फिर संविधान में तो ऐसे अधिकार देने वालों ने दे दिए थे लेकिन जनहित में इन अधिकारों का उपयोग नहीं हो तो देश और देश की जनता कहाँ जायेगी यहाँ तो गरीबों को रोटी के लियें अट्ठाईस रूपये और खुद की लेट्रिन के लियें लाखों रूपये खर्च करने वालों की ही अहमियत बन गयी है जिन्हें बर्खास्त करने के अधिकारों के बाद भी इन पदों पर बेठे लोगों की चुप्पी तोबा का मुकाम है ..देखते है हालात और वक्त अभी आगे इस देश और देश की जनता को क्या कुछ दिखाता है ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जेल भेजे गए स्‍वामी नित्‍यानंद


बेंगलुरु. विवादास्‍पद धर्मगुरु नित्‍यानंद स्‍वामी को एक दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कई दिनों से 'लापता' चल रहे नित्‍यानंद ने बुधवार को अचानक रामनगरम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। स्‍वामी ने जमानत की अर्जी दी लेकिन अदालत ने उनकी अर्जी स्‍वीकार नहीं की। सरकार द्वारा गिरफ्तारी के आदेश जारी किए जाने के बाद पुलिस इस धर्मगुरु की जोरशोर से तलाश कर रही थी।

नित्‍यानंद द्वारा कथित रूप से यौन उत्‍पीड़न का शिकार लड़की आरती राव मीडिया के सामने आई हैं। उनका कहना है कि नित्‍यानंद उन्‍हें अपना दुश्‍मन मानते हैं और उनसे उनकी जान को खतरा है।

इस बीच, स्‍वामी के खिलाफ सुबूत जुटाने का काम भी जारी है। नित्‍यानंद पर आरोप है कि उनकी सरपरस्‍ती में आश्रम में अवैध गतिविधियां चलती थीं। पुलिस आश्रम में इसके सुबूत तलाश रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं उन्‍होंने जमीन का अतिक्रमण तो नहीं किया था।

एसपी अनूप अग्रवाल ने बताया कि 22 एकड़ में फैले स्‍वामी के आश्रम के सर्वर रूम की भी तलाशी ली गई है और पुलिस को कुछ हार्ड डिस्‍क और सीडी और अन्‍य दस्‍तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की रही है।

नित्‍यानंद ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्‍होंने अदालत से मांग की थी कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने का आदेश दिया जाए। उनके आश्रम में गत सप्‍ताह हुई हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।

श्री हनुमान से सीखें ताकतवर बनने के ये 4 बेहतरीन तरीके


जीवन में किसी भी लक्ष्य को भेदना शक्ति के बिना संभव नहीं है। यह शक्ति अनेक रूपों में प्रकट होती है। सांसारिक जीवन में भी इंसान अनेक लक्ष्यों को पाने के लिए शक्ति का संचय किसी न किसी रूप में करता है और अलग-अलग तरह की गुण और शक्तियों के द्वारा सफलता की ऊंचाईयों को छूता भी है।

शक्ति साधना के इन उपायों में साक्षात शक्ति स्वरूप श्री हनुमान का स्मरण भी अचूक माना जाता है। श्री हनुमान शक्ति व पुरुषार्थ के साक्षात स्वरूप हैं। जहां एक ओर समुद्र को लांघना, माता सीता की खोज, लंका दहन, रावण व मेघनाथ जैसे महावीरों से टकराना उनके अद्भुत युद्ध कौशल, जुझारुपन और शूरता को उजागर करता है, तो वहीं दूसरी ओर राम भक्ति व सेवा से भरा व्यक्तित्व व चरित्र ही उन्हें रामायण रूपी महामाला का रत्न बनाता है।

श्री हनुमान चरित्र व नाम स्मरण बच्चों से लेकर बुजुर्गों को भी ऊर्जावान व जाग्रत कर देता है। खासतौर पर आज के दौर में ऊर्जा व जोश से भरे सफलता के इच्छुक युवा अपनी शक्तियों को किस तरह सकारात्मक दिशा में मोड़ शक्ति संपन्न बने? इस संबंध में श्री हनुमान का चरित्र खासतौर पर चार सूत्रों को उजागर करता है।

हनुमान चरित्र पर गौर करें तो चार तरह की शक्ति यानी बल हर इंसान, खासतौर पर युवाओं के लिए सुखी, शांत और कामयाब जीवन के लिए बहुत जरूरी है, जिनको पाना, बढ़ाना या बनाए रखना हर इंसान का लक्ष्य होना ही चाहिए -

देह बल - निरोगी, ऊर्जावान और तेजस्वी शरीर सफल जीवन की पहली जरूरत है। यह खान-पान व रहन-सहन में संयम और अनुशासन के द्वारा ही संभव है। श्री हनुमान की व्रज के समान मजबूत, तेजस्वी देह, ब्रह्मचर्य व्रत का पालन, पावनता, इंद्रिय संयम व पुरुषार्थ, तन को हष्ट-पुष्ट और स्वस्थ रखने की अहमियत बताता है।

बुद्धि बल - बुद्धि बल व कौशल सफल, सुखी और शांत जीवन के लिए सबसे बड़ी ताकत बन जाता है। बुद्धि के अभाव में शरीर से बलवान और धनवान भी दुर्बल हो जाता है। संदेश है कि ज्ञानवान व दक्ष बनें। श्री हनुमान भी ज्ञानियों में अग्रणी पुकारे गए हैं। शास्त्र भी हनुमान के बुद्धि चातुर्य से बाधाओं को दूर करने के अनेक प्रसंग उजागर करते हैं।

देव बल - ईश्वर का स्मरण एक ऐसी शक्ति है, जो ऊर्जा, एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली होती है। शास्त्रों में भगवान के मात्र नाम का ध्यान भी देवकृपा करने वाला माना गया है। श्री हनुमान की श्रीराम भक्ति, नाम स्मरण और सेवा इसका श्रेष्ठ उदाहरण है। इसमें सूत्र यही है कि जागते और सोते वक्त देव स्मरण व उपासना से ऊर्जावान व शक्ति संपन्न बने रहें।

धन बल - शास्त्र पुरुषार्थ के रूप में सुखी जीवन के लिए अर्थ या धन की अहमियत बताते हैं। जहां धन का अभाव व्यक्ति को तन, मन और विचारों से कमजोर बनाता है, वहीं सेवा, कर्म और समर्पण से धन संपन्नता व्यक्ति के आत्मविश्वास और सोच को मजबूत बनाती है। श्री हनुमान चरित्र में माता सीता के आशीर्वाद से अष्ट सिद्धियों व 9 निधियों को पाना, इसी बात की ओर ही संकेत है।

खुद को कृष्ण और लड़कियों को राधा कहकर सेक्स करता था नित्यानंद!


बैंगलोर. रेप और सेक्स के आरोपों से घिरे विवादस्‍पद स्‍वामी नित्‍यानंद की एक पूर्व शिष्य़ा ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। आरती राव नामक इस शिष्या के मुताबिक, स्वामी लड़कियों को भगवान के नाम पर बहला-फूसला कर सेक्स करता था। वह खुद को कृष्ण और लड़कियों को राधा कहता था। यौन शोषण करने के बाद उन्हें अपराधबोध ना हो, इसके लिए राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम का उदाहरण देता था।

आरती के मुताबिक, वह शादी शुदा है। अमेरिका में रहती है। नित्यानंद से इसकी मुलाकात वहीं हुई थी। उसे उन्होंने अपनी निजी सेवा के लिए चुना, लेकिन सेवा के नाम पर यौन शोषण करना शुरू कर दिया। अपने कुकर्म को सही ठहराने के लिए श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम का उदाहरण दिया। इस तरह से 6 साल तक उसका यौन शोषण होता रहता था।

महिला के मुताबिक स्वामी कहता था कि वह भाग्यशाली है जो बाबा के पर्सनल काम के लिए चुनी गई है। इस तरह से धर्म के नाम पर बहका कर वह अनेक लड़कियों का शोषण करता रहा। जब उनके सेक्स वीडियो का खुलासा हुआ तो वह महिला टूट गई। खुद को ठगा महसूस करने लगी। उसके बाद से उसका इस तरह के बाबाओं से ही मोहभंग हो गया।

गौरतलब है कि स्वामी के इन आपत्तिजनक गतिविधियों को देखते हुए उनके गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 504, 324 और 149 के तहत मामला दर्ज किया है। बाबा की तलाश जारी है। कहा जा रहा है कि वह अंडरग्राउंड हो चुके हैं। उनका कोई पता नहीं है। नित्‍यानंद जिन दो कारों में आना-जाना करते हैं, उनमें से एक का पता नहीं चल रहा है।

मेहदी हसन नहीं रहे

Email Print Comment



कराची. मशहूर गजल गायक मेहदी हसन का आज निधन हो गया। टीवी पर आ रही खबरों के मुताबिक मेहदी हसन यहां के एक अस्‍पताल में भर्ती थे। 18 जुलाई 1927 को जन्‍में मेहदी हसन की तबीयत कई महीने से खराब थी। मशहूर पार्श्‍व गायिका लता मंगेशकर ने उनके बारे में एक बार कहा था, 'मेहदी साहब की आवाज में खुदा का नूर नजर आता है।'


मेहंदी हसन के बेटे आरिफ मेंहदी और आसिफ मेंहदी काफी अर्से तक गुलकारी करते रहे। डॉक्टरों के मुताबिक मेहंदी हसन के जिगर और फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था। उनकी मौत की खबर आते ही अस्पताल के बाहर चाहने वालों की भीड़ लग गई।

मेहंदी हसन फेफड़ों का इलाज कराने के लिए दिल्ली के अस्पताल आने वाले थे। उन्हें भारत ने वीजा भी जारी कर दिया था लेकिन पाकिस्तान के डॉक्टरों ने उन्हें सफर की इजाजत नहीं दी थी।

मेहदी हसन नहीं रहे

Email Print Comment



कराची. मशहूर गजल गायक मेहदी हसन का आज निधन हो गया। टीवी पर आ रही खबरों के मुताबिक मेहदी हसन यहां के एक अस्‍पताल में भर्ती थे। 18 जुलाई 1927 को जन्‍में मेहदी हसन की तबीयत कई महीने से खराब थी। मशहूर पार्श्‍व गायिका लता मंगेशकर ने उनके बारे में एक बार कहा था, 'मेहदी साहब की आवाज में खुदा का नूर नजर आता है।'


मेहंदी हसन के बेटे आरिफ मेंहदी और आसिफ मेंहदी काफी अर्से तक गुलकारी करते रहे। डॉक्टरों के मुताबिक मेहंदी हसन के जिगर और फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था। उनकी मौत की खबर आते ही अस्पताल के बाहर चाहने वालों की भीड़ लग गई।

मेहंदी हसन फेफड़ों का इलाज कराने के लिए दिल्ली के अस्पताल आने वाले थे। उन्हें भारत ने वीजा भी जारी कर दिया था लेकिन पाकिस्तान के डॉक्टरों ने उन्हें सफर की इजाजत नहीं दी थी।

मोदी भाषण देते रहे, जवान गश खाकर गिरते रहे


वडोदरा। गुजरात पुलिस लोकरक्षक दल के सात नव प्रशिक्षित जवान मंगलवार को गश खाकर गिर पड़े। यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे घटी। उस वक्त मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उमस भरे माहौल में डिहाइड्रेशन के चलते यह घटना हुई। पानी पिलाने के बाद जवानों की हालत ठीक हुई। बेहोश हुए जवानों में एक प्लाटून कमांडर भी शामिल है। पीटीएस-वडोदरा का यह ऐसा पहला दीक्षांत समारोह था जिसमें मुख्यमंत्री पहुंचे हों।

तीसरी बार हुआ ऐसा वाकया :

पासिंग-आउट परेड में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जवानों के गश खाकर गिरने की हाल के दिनों में यह तीसरी घटना है। इनमें दो महिला जवानों सहित 15 जवान बीमार हो गए। सभी घटनाएं संबोधन के ही दौरान हुईं। पहले दो मामले पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र-कराई-गांधीनगर के हैं। पिछले माह 14 मई को कराई में पासिंग-आउट परेड के दौरान छह जवान बेहोश हो गए थे। 11 जून को कराई में दो जवान गिर पड़े थे।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...