आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जून 2012

आग का गोला बनी निजी बस, 19 लोग जिंदा जले

सांचौर/चितलवाना (जालौर).जालौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर शुक्रवार शाम 5:30 बजे सिवाड़ा के पास ट्रेलर से भिड़ंत के बाद निजी बस में आग लग गई। 19 जिंदा जल गए, 42 यात्री झुलस गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सांचौर के अस्पताल पहुंचाया। राजमार्ग तीन घंटे जाम रहा। देर रात तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। आग पर करीब एक घंटे बाद काबू पाया जा सका।

सूचना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किए। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। करीब तीन घंटे बाद इस मार्ग पर यातायात बहाल नहीं हो पाया।

केमिकल था ट्रेलर में

>एडीएम चुन्नीलाल सैनी के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि ट्रेलर में केमिकल रखा था। आग भी उसी से लगी।

>बस शाम पांच बजे सांचौर से बाड़मेर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेलर बाड़मेर की ओर से आ रहा था।

आंखों देखी: देखते ही देखते लपटों से घिरे

मैं चौथी सीट पर बैठा था। अचानक धमाका हुआ। पड़ोस में बैठा व्यक्ति बेहोश हो गया। बस आग में घिरने लगी। मैंने हिम्मत की। खिड़की का कांच तोड़ा। पास बैठे व्यक्ति को खिड़की से बाहर निकाला, फिर मैं भी कूद गया।

-हादसे में बचे कोटड़ा निवासी हरिंगा राम

बस हादसे में बचे बस यात्री कोटड़ा निवासी हरिंगा राम ने बताया कि वह बस की चौथी सीट पर बैठा था। तभी धमाका हुआ। मैं सीट के बीच में फंस गया। साथ में बैठा व्यक्ति बेहोश हो गया। देखते ही देखते बस को आग ने घेर लिया। मैंने जैसे-तैसे हिम्मत बांधी और खिड़की का कांच तोड़ा। इसके बाद पास में बैठे व्यक्ति को खिड़की से बाहर की तरफ फेंक दिया और मैं भी बस से कूद गया।

इसके बाद पूरी बस धू धूंकर जलने लगी। बस में मौजूद लोगों के चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। वे मदद के लिए चिल्ला रहे थे। जिंदा इंसान आग से लिपटे हुए बस में इधर उधर दौड़ रहे थे, लेकिन हम कुछ नहीं कर पाए। देखते ही देखते उन्होंने दम तोड़ दिया।

हरिंगाराम विश्नोई, कोटड़ा, बस यात्री

पुलिस चौकी पास में, फिर भी एक घंटे तक सरकारी मदद नहीं

घटनास्थल से मात्र सौ मीटर दूर पुलिस चौकी है। इसके बावजूद सरकारी मदद पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लग गया। रात करीब नौ बजे तक एडीएम और एसपी मौके पर नहीं पहुंचे थे।

कुरान का सनदेश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...