आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जून 2012

राजस्थान के जनसम्पर्क निदेशक की लापरवाही के चलते राजस्थान की विकास यात्रा थमी

राजस्थान सरकार का जनसम्पर्क विभाग इन दिनों बीमार चल रहा है ..हालात यह है के जनसम्पर्क निदेशक की मनमानी और लापरवाही के कारण राजथान के सभी जिला जनसम्पर्क कार्यालय अस्तव्यस्त हो गये है ..जनसम्पर्क निदेशक ने पिछले दिनों मनमाने तोर पर ट्रांसफर किये थे उसके बाद से ही हालात बिगड़ जाने से राजस्थान सरकार की उपलब्धिया और विकास की रिपोर्ट आम जनता तक नहीं पहुंच प् रही है और आम जनता के सामने इन योजनाओं की जानकारी और सरकार की उप्लाब्धियाँ नहीं पहुँच पाने से राजस्थान सरकार की तस्वीर एक खतरनाक और जनविरोधी छवि के रूप में उभर का आई है ...राजस्थान सरकार के जनसम्पर्क निदेशक खुद तो रिटायरमेंट का इन्तिज़ार कर रहे है इसलियें वोह नाकामी से सरकार को भी रिटायरमेंट की तरफ ले जा रहे है उन्होंने पिछले दिनों जनसम्पर्क अधिकारीयों की लिस्ट बनाई जिसमे मनमाने निर्णय लिए सीनियर को जूनियर की जगह और जूनियर को सीनियर की जगह ट्रांसफर की लिस्ट तय्यार की लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय में उनकी शिकायत के चलते डिस्कस लिख कर लिस्ट रोक दी गयी ..इस घटना को एक माह से भी उप हो गए है लकिन उक्त तबादला सूचि नहीं निकल सकी है जनसम्पर्क निदेशक ने अभी तक डिस्कस ही नहीं किया है नतीजा यह है के राजस्थान के आधे जिलों के जनसम्पर्क अधिकारी अवकाश पर है तो आधे मन लगाकर काम नहीं कर प् रहे है और हालात जनता के सामने सरकार की छवि धूमिल होने जेसे हो रहे है ..वक्त रहते अगर राजस्थान सरकार नहीं सम्भली तो यहाँ हालत और बिगड़ सकते है क्योंकि जनसम्पर्क निदेशक तो रिटायर हो रहे है उन्हें सरकार की छवि और भविष्य पर होने वाले गलत परिणामों से कोई ख़ास लेना देना नहीं है ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...