आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जुलाई 2012

12 साल के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड, 12 घंटे में पढ़ा कुरान

भोपाल।अहमदनगर (महाराष्ट्र) के 12 साल के बच्चे हाफिज मोहम्मद जबी उल्लाह ने 12 घंटे में कुरान शरीफ पढ़कर रिकॉर्ड कायम किया।

- जबी उल्लाह राजधानी की ताजुल मसाजिद में संचालित दारूल उलूम मदरसे का छात्र है। यहीं से उसने तालीम हासिल की है।

- यह रिकॉर्ड उसने मदरसे के प्रमुख पीर सईद मियां मुजदीदी, मौलाना असद खान नदवी, मौलाना नौशाद साहब एवं अन्य मौलानाओं और उलेमाओं की मौजूदगी में बनाया।

- छात्र ने सुबह आठ से रात आठ बजे तक संपूर्ण पवित्र कुरान पढ़ा। जबी उल्लाह का कहना है कि उसने आठ महीने में कुरान हिफ्ज (कंठस्थ) किया है।

' मुझे पाकिस्तान जाने दो हिन्दुस्तान में आईजी ने रेप किया, नहीं मिला इंसाफ'

अटारी बार्डर.हरियाणा पुलिस प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाली यमुनानगर की अरविंदर कौर (38) ने शुक्रवार को अटारी बार्डर पर अच्छा-खासा हंगामा खड़ा कर दिया। भारतीय कानून व्यवस्था से असंतुष्ट अरविंदर पाकिस्तान में राजनीतिक शरण लेने के लिए जा रही थी, मगर जरूरी दस्तावेज न होने के कारण उसे बार्डर पर ही रोक लिया गया और उसने वहीं पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया।

अरविंदर कौर का कहना है कि उसके साथ नाइंसाफी हुई है और उसे कहीं भी इंसाफ नहीं मिला। भारत में उसकी जान को खतरा है। यहां कानून व्यवस्था, लोकतंत्र तथा इंसानियत सभी खत्म हो गए हैं। इसलिए वह पाकिस्तान में शरण लेना चाहती है। अब वह इस बात पर अड़ गई है कि जब तक उसे इंसाफ या फिर पाकिस्तान जाने का वीजा नहीं दिया जाता, वह यहीं रहेगी।

यह है मामला

एलएलबी पास अरविंदर कौर की शादी 2001 में यमुनानगर में ही अजमेर के रहने वाले दलजीत सिंह से हुई थी। इसके बाद पति-पत्नी में दहेज को लेकर विवाद खड़ा हो गया। तदोपरांत मामला पुलिस में गया और काफी समय तक चलता रहा। इसके बाद अरविंदर कौर ने तत्कालीन एसएसपी महिंदर सिंह अहलावत (रिटा. आईजी) पर पैसे मांगने और फिर सेक्सुअल उत्पीड़न का आरोप लगाया।

मामला अदालत में गया और जब उससे पूछा गया कि उसके साथ बलात्कार हुआ या फिर कोशिश की गई तो उसने बलात्कार करने की कोशिश की बात कही और अहलावत को जमानत मिल गई। यही नहीं अरविंदर कौर ने चौटाला परिवार के लिए भी मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश की। इस पर भी बेवजह आरोप-प्रत्यारोप के कारण कई मामले दर्ज हुए थे।

जब घोड़ा पछाड़ सांप लोगों को काटने के लिए दौड़ाने लगा

जबलपुर। जीसीएफ इस्टेट स्थित राम मंदिर परिसर में एक 8 फीट का घोड़ा पछाड़ सांप जा घुसा और यहां-वहां घूमकर आतंक मचाने लगा। इस पर स्थानीय युवक छोटू कठेरिया द्वारा सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा को सूचना दी गई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर अपने कब्जे में लिया।

इस संबंध में सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि सूचना पर जब वे यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सांप मंदिर के नीचे रखे टपरे के नीचे गिलहरी का शिकार कर आराम कर रहा था। उन्होंने टपरे को अलग कराकर सांप को पकड़ना चाहा, लेकिन वह गुस्से में आ गया और हमला करने की कोशिश करने लगा। बाद में बेहद सतर्कता से उन्होंने इस सांप को पकड़ा और सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया।

घर में घुसा नाग

इसी तरह सोनपुर में रहने वाले लक्ष्मण कुशवाहा के घर पर एक 5 फीट का नाग प्रवेश कर गया और आतंक मचाने लगा। इस पर सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी गई, जिसके बाद उन्होंने पहुंचकर देखा तो नाग घर में बनी सीढ़ी के नीचे छिपकर बैठा था। इस पर उन्होंने सावधानीपूर्वक उसे पकड़ा और पास के जंगल में छोड़ दिया।

कुरान का संदेश

देश में अल्पसंख्यक वोटर्स को लुभाने के लियें राजस्थान के कोटा मोडल को अगर अंगीकार किया जाए तो शायद कई स्थानों पर कोंग्रेस को फायदा मिल सकता है

देश में अल्पसंख्यक वोटर्स को लुभाने के लियें राजस्थान के कोटा मोडल को अगर अंगीकार किया जाए तो शायद कई स्थानों पर कोंग्रेस को फायदा मिल सकता है ...जी हाँ राजस्थान के कोटा जिले में इन दिनों कोंग्रेस के विधायक और विधि न्याय स्वायत्त शासी मंत्री की पहल पर मुस्लिम कल्याण सार्वजनिक हित के करोड़ों के काम स्वीक्रत किये गए है और अब आगामी पन्द्रह जुलाई को कोटा स्थित भंवर शाह तकिया परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है .....जिला वक्फ कमेटी के सचिव आबिद हुसेन अब्बासी और सदर अज़ीज़ अंसारी के अनुसार कोटा की वक्फ सम्पत्तियों पर सरकार की पहल पर शांति धारीवाल ऐतिहासिक रिकोर्ड तोड़ विकास कार्य करवा रहे है ....आबिद अब्बासी और अज़ीज़ अंसारी ने बताया की शान्ति धारीवाल को जिला वक्फ कमेटी और शहर काजी अनवर अहमद ने कोटा के आम मुसलमानों के विकास और कल्याण के लियें कई कार्य कराने का निवेदन किया था जिसमे से पचास बीघा का रंगबाड़ी कब्रिस्तान का विवाद प्रमुख था अब इस विवाद को सुलझाकर इस कब्रिस्तान को वक्फ बोर्ड के राजस्व रिकोर्ड में दर्ज करवाकर वक्फ कमेटी कोटा को मालिकाना हक के दस्तावेज दिए जायेंगे ..नयापुरा..भीमगंज मंडी , अनंत पूरा , छावनी, बोरखेडा, कुन्हाड़ी ,रंगबाड़ी कब्रिस्तानों पर करोड़ों के विकास कार्य किये गए है और अभी काम चल रहा है ..कोटा में स्टेशन क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए वहां साढ़े छ बीघा कब्रिस्तान की भूमि और आवंटित की गयी है .....मकबरा क्षेत्र में पचास लाख रुए से भी अधिक की लगत का एक सामुदायिक भवन ..नान्ता मुनिजिका कुंड और लाडपुरा सहित कई स्थानों पर सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है ...जन्ग्लिशाह बाबा परिसर में महफिल खाने का विस्तार कर करीब एक करोड़ की लागत से नया पहली मंजिल का आधुनिक साज सज्जा वाला महफिल खाना तय्यार किया जा रहा है ..इसी तरह से महिला छात्रावास जो तीन मंजिला होगा जिसमे सभी आवश्यक सुविधाएँ होंगे उसका निर्माण भी शुरू किया जा रहा है ..एक समझोते वार्ता के तहत कई विवादास्पद मामलों का निस्तारण किया गया है ..मदरसों की ज़मीन आवंटित की जा रही है और मुस्लिम बस्तियों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लियें विकास कार्य शुरू कर दिए गए है ..मदरसों का आधुनिकीकरण कर उनमे कम्प्यूटर उपलब्ध करवाए जा रहे है कुल मिलाकर कोटा के मंत्री शांति धारीवाल के कहने पर कोटा में करीब आठ करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए है और करोड़ों की लागत की ज़मीं अल्पसंख्यकों को आवंटित की गयी है .............अभी इन कामों के अलावा कुछ काम बाक़ी है जिनमे विज्ञान नगर के कब्रिस्तान की ज्वलंत समस्या प्रमुख है ..स्टेशन ड्डवाड़ा क्षेत्र में माचिस फेक्ट्री कब्रिस्तान मामला भी उलझा हुआ है ..साजी देहडा मदरसे के लियें भूखंड आवंटन का मामला भी लोगों के लियें प्रमुक्ख मांग है अभी जो काम हुए है वोह सभी काम कोटा के इतिहास में महत्वपूर्ण इसलियें है के यहाँ केवल कोटा में ही नहीं राजस्थान में ही नहीं पुरे हिंदुस्तान में किसी मंत्री ने पहली बार मुस्लिम कल्याण के लियें करोड़ों के कार्य करवाए है ............खेर शांति धारीवाल इन सभी स्वीक्रत कार्यों की संगे बुनियाद आगामी पन्द्राह जुलाई को कोटा में रखेंगे यह कम आम मुसलमानों का है इसलियें इस काम में किसी को क्यूँ एतराज़ हो सकता है बस कुछ निजी हितों वाले लोग इसका विरोध कर सकते है जो बेमानी सा लगता है .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...