आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जुलाई 2012

कोटा कोंग्रेस में चल रही महाभारत पर कोंग्रेस हाईकमान की चुप्पी यहाँ कोंग्रेस को खत्म कर देगी कोंग्रेस को

राजस्थान के कोटा में इन दिनों फिर से कोंग्रेस में महाभारत की शुरुआत हो गयी है ..तेरी मेरी और एक दुसरे को नीचा दिखने चुनावों में एक दुसरे को पटखनी देने का दोर तेज़ी पर है लेकिन इस मामले में हाईकमान सभी कुछ जानकार भी खामोश है और अब जो हालात बने है वोह विस्फोटक से हो गये है लोगों का कहना है के कोटा कोंग्रेस में तूफ़ान के पहले की ख़ामोशी का माहोल है ...कोटा में कोंग्रेस और कोंग्रेस के अग्रिम संगठन धड़ों में बंटे हैं ........ एक गुट भरत सिंह जो अभी सार्वजनिक निर्माण मंत्री है .दुसरा गुट शांति धारीवाल जो राजस्थान के दिग्गजों और नीतिकारों में गिने जाते है तीसरा गुट नईमुद्दीन गुड्डू का बना है ..पिछले दिनों नईमुद्दीन गुड्डू को कोंग्रेस का बहुमत होने पर भी भाजपा के लोगों के साथ कोंग्रेसियों ने सोदेबाज़ी कर जो क्रोस वोटिंग की थी और नईमुद्दीन गुड्डू को हरा कर भाजपा का जिला प्रमुख और खुद क्रोस वोटर उपजिला प्रमुख बने थे तब से ही गुटबाजी की यह लड़ाई तेज़ हो गयी है .. कोंग्रेस हाईकमान ने इस गंभीर मसले को ठंडे बसते में डाल कर और एजी में घी डालने का काम किया फिर शहर और देहात जिला अध्यक्षों ब्लोक अध्यक्षों की नियुक्ति ने समीकरण बिगाड़ दिए ..भरत सिंह ने खुद का मुस्लिम प्रेम जताने के लियें खुद के ब्लोक से दो मुस्लिम नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में भेज दिया ..भरत सिंह ने पहले सी ऐ डी पुलिस भवन में रोड़ा अटकाया ....फिर कोटा के छत्रविलास उद्ध्यान में ट्रेन संचालन मामले में बाधा डालने की कोशिश की लेकिन राजधानी जयपुर में इसका इलाज हुआ ओर सार्वजनिक पार्क पी डब्ल्यू डी भरत सिंह के नियंत्रण से निकाल कर स्वाय्त्शासं मंत्रालय को दे दिया ..बार के प्रमोद भय हों ..बूंदी नेनवा या उनियारा के रामनारायण मीणा हो सभी कोटा में अपना दखल बनाये हुए है ..खुद कोटा की महापोर भी किसी न किसी तरह से गुटबाजी की शिकार होकर प्रेषण और पीड़ित सी चल रही है..अभी कोटा में सिमलिया ग्रामीण पुलिस क्षेत्र के टोल टेक्स पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ लूट का मामला दर्ज होना था लेकिन देहात ओंग्रेस अध्यक्ष रुकमनी मीणा ने खुद पत्र लिख कर इस मामले में ऐसी वारदात नहीं होने की लिखित जानकारी दी जबकि ..लूट होने पर भी लुटेरों को रियायत देने की पुलिस की इस हरकत से तिलमिलाए मंत्री भरत सिंह ने खुद निजी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना कर इस मामले को पहले गृह मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल और फिर कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोक्टर चन्द्रभान के सामने उठाया ..कोग्न्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामगंज मंडी लालबत्ती की कर में घुमे तो खुद कुछ कोंग्रेसियों ने इस खबर को भास्कर अकह्बर की प्रमुख खबर बनाया ....अभी हाल ही में नईमुद्दीन गुड्डू कोंग्रेसी होने के नाते कोटा मार्केटिंग का चुनाव लड़े उनका बहुमत था लेकिन कोंग्रेसियों ने ही सभी मर्यादाएं लांघ कर भाजपा के बने सिंह को फ़ोरम भरवा कर उसे अल्पमत होने के बाद भी चेयरमेन बनवा दिया और नईमुद्दीन गुड्डू को हरा दिया ..समर्थकों में अब इस बात को लेकर तना तनी ही दोनों तरफ पुतले जलाने का बचपना चल रहा है ..एक गुट दुसरे के गुट को घुरा घारी कर रहा है दिलों में दोनों गुटों के जहर भरा हुआ है हालात यह है के दोनों गुटों के अधिकतम मुस्लिम जांबाज़ कार्यकर्ता है जो बिना किसी वजह के गुटबाजी के शिकार होकर एक दुसरे के खिलाफ गलत फहमी बनाकर एड दुसरे से दुश्मनी बढ़ा रहे है ..कोटा में आम मुसलमानों के दिल और दिमाग में यह बिठाया गया है के कोंग्रेस कोटा में किसी भी तरह से मुस्लिम नेता को उभरने नहीं देना चाहती इत्तेफाक कहें या हालात लेकिन हाडोती का इतहास इन आरोपों को साबित करता है पहले स्वर्गीय सत्तार भाई ..अज़ीज़ुल्ला ..इकबाल साहब और अब नईमुद्दीन गुड्डू सभी कट्टर कोंग्रेसी होने के बाद भी बहुमत कोंग्रेस का होते हुए भी चुनाव हर रहे है जिससे कोंग्रेस की तस्वीर बनी है के कोंग्रेस मुसलमानों के वोट लेकर कुर्सी तो हांसिल कर लेती है लेकिन जब वोट देने का नंबर आता है तो बहुमत होने पर भी कोंग्रेसी ही कोंग्रेस के मुस्लिम प्रत्याक्षी को भाजपा से सांठ गांठ कर हरा देते है ..बस इसी हवा ने कोंग्रेस के परम्परागत मुस्लिम वोटर्स में विभाजन कर दिया है ..कोंग्रेस और कोंग्रेस के नेता चाहे शतुरमुर्ग की तरह इस सच से रेट में मुंह छुपा कर कहें के विरोधी मुट्ठी भर लोग है और कोंग्रेस में आल इस वेळ है तो यह सोच कोंग्रेस और कोंग्रेस के नेताओं के लियें घातक होगी ...ताज्जुब तो इस बात पर है के इन गंभीर परिस्थितियों में भी कोंग्रेस हाईकमान चुप खामोश बता है और दिल्ली या जयपुर की तरफ से किसी भी प्रकार के डेमेज कंट्रोल या विवादों के निस्तारण के लियें समझोता वार्ताएं कर सुलह की पहल नहीं की गयी है ..कोटा कोंग्रेस जो इन दिनों सबसे मजबूत है अगर आपसी सर फुटव्वल से नहीं बचाई गयी तो यहाँ के हालात बुरे से बहुत बुरे होंगे और कोंग्रेसी नेतओं के अहंकार की आग में कोंग्रेस की कामयाबी यहाँ दफन होकर रह जायेगी इसलियें अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है कोंग्रेस हाईकमान इस गम्भीरता को नोटिस ले यहाँ के सभी गुटों को बुलाकर समझोता वार्ता करे और डेमेज कंट्रोल कर गुटबाजी खतम करे ताके कोंग्रेस एक बार फिर टार्गेट २०१४ पूरा कर सके और अपनी जीत का जश्न मना सके .......... । अगर कोंग्रेस हाईकमान इन गम्भीर परिस्थितयों में भी मूकदर्शक रहा तो हालात सर फुटव्वल और सडकों पर मारपिटाई के भी हो सकते है .......अगर ऐसा हुआ तो कोग्न्रेस हाईकमान खुद को कभी माफ़ नहीं कर सकेगा .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गया वो जमाना! अब च्यवनप्राश खाने से नहीं मिलेगी शक्ति


Comment
ग्वालियर। च्यवनप्राश की शक्तियां कमजोर पड़ती जा रही हैं। ऐसा च्यवनप्राश के निर्माण में प्रयोग होने वाली 54 औषधियों में से कई के विलुप्त होने की वजह से हो रहा है।

नई दिल्ली स्थित केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) ने देश के सभी 32 केंद्रीय आयुर्वेद रिसर्च सेंटरों के डायरेक्टर्स और आयुर्वेद कॉलेजों को पत्र लिखा है। इसमें उन्हें आगाह किया गया है कि अष्ट वर्ग (आठ औषधियों का समूह) की सात औषधियों समेत कुल 32 औषधियां विलुप्तप्राय हैं। जिन इलाकों में पहले यह पर्याप्त मात्रा में मिलती थीं वहां भारी दोहन और रखरखाव के अभाव में ये विलुप्तप्राय स्थिति में पहुंच गई हैं।

च्यवनप्राश में लगती हैं 54 औषधियां

च्यवनप्राश बनाने में अष्ट वर्ग के साथ अग्नि मंथ, ब्रिहाती, करकट संगी, मांस पर्णी सहित करीब 54 प्रकार की औषधियां प्रयोग में लाई जाती हैं। अष्ट वर्ग शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। अष्ट वर्ग आठ हिमालयन औषधियों रिद्धि, वृद्धि, जीवक, ऋषभक, मेदा, महामेदा, काकोली, छीरकाकोली से मिलकर बनता है।

ये औषधियां जो नहीं मिल रहीं

अग्निमंथ (दो प्रकार), ब्रिहाती, भारंगी, चव्य, दारूहरिद्रा (तीन प्रकार), गजपीपली, गोजीहवा, ऋषभक, जीवक, काकोली (दो प्रकार), क्षीरकाकोली, करकटसरंगी, ममीरा, मासपर्णी, मेदा, मुदगापर्णी, परपाटा, दक्षिणी परपाटा, प्रसारणी, प्रतिविषा, रेवाटेसिनी, रिद्धि, सलामपंजा, सप्तारंगी, रोजा सेंटीफोलिया, उसवा व विधारा प्रमुख हैं।

अष्ट वर्ग दूर रखता है बुढ़ापा

‘च्यवनप्राश में प्रयुक्त होने वाला अष्ट वर्ग हिमालयन प्लांट का एक समूह है। अष्ट वर्ग मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के साथ रक्त संचार और श्वसन तंत्र को व्यवस्थित करता है। इसके सभी अवयव शक्तिवर्धक हैं। यह बुढ़ापे को दूर रखता है। इसके लगातार सेवन से बुढ़ापा लंबी उम्र तक नहीं छू पाता।’
-डॉ. रामकुमार पाराशर, सेवानिवृत्त प्राध्यापक, शा. आयुर्वेद कॉलेज ग्वालियर

विकल्प खोजने की कोशिश

अष्ट वर्ग की औषधियां विलुप्तप्राय हैं। इन दवाइयों के विकल्प का प्रयोग हो रहा है। जिन दवाइयों के विकल्प नहीं हैं उन्हें खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-डॉ. एमडी गुप्ता, प्रभारी अधिकारी राष्ट्रीय आयुर्वेद एवं सिद्ध मानव संसाधन विकास अनुसंधान संस्थान, ग्वालियर

विकल्प पर भी संकट

यह सही है कि च्यवनप्राश का प्रमुख अंग अष्ट वर्ग अब नहीं मिल पा रहा है। अष्ट वर्ग के विकल्प के रूप में सिदारीकल का उपयोग च्यवनप्राश कंपनियां कर रही हैं, लेकिन यह इसका पूर्ण विकल्प नहीं है। सिदारीकल मप्र के अमरकंटक के ढालों और सागर के आसपास के क्षेत्र में खूब पाया जाता था। भारी दोहन के कारण यह भी अब दुर्लभ स्थिति में पहुंचता जा रहा है।
- डॉ.ओपी मिश्रा, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर, सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज, नई दिल्ली

खुद के नियम बनाकर बांट दिया 21 लाख का पेट्रोल

कोटा. नगर निगम में 70 से अधिक कर्मचारी व अभियंता वाहन भत्ते के नाम पर हर माह 25-25 लीटर पेट्रोल लेकर निगम खजाने को खाली कर रहे हैं। पिछले कई सालों से चल रहे इस भत्ते के लिए न तो सरकार से स्वीकृति ली गई, न ही निगम एक्ट में कोई प्रावधान है।

केवल बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया और उसे लागू कर दिया। गत दो सालों में ही इससे निगम को 21 लाख रुपए का चूना लग चुका है। उधर, भास्कर ने पड़ताल की तो निकला कि निगम के अधिकारी-कर्मचारी एक लीटर पेट्रोल भरवाने के बावजूद एक दिन में 15-20 किलोमीटर से ज्यादा कोई नहीं घूमता।


इस वाहन भत्ते में सीएसआई, एसआई, राजस्व विभाग के कर्मचारी, गोशाला में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं। इनको मिल रही यह सुविधा देखकर वर्ष-09 में तकनीकी विभाग के अभियंताओं ने भी इस सुविधा के आदेश करा लिए। उन्होंने पहले इसे बोर्ड की बैठक में पारित कराया, इसके बाद तत्कालीन महापौर मोहन लाल महावर से यू नोट लिखाकर यह सुविधा शुरू करा ली। तत्कालीन सीईओ ने 7 अक्टूबर-09 को इसके आदेश जारी किए। इसके आधार पर अब तकनीकी विभाग के 3 एईएन व 9 जेईएन भी यह लाभ उठा रहे हैं।

गैराज प्रभारी तो और आगे निकले

निगम गैराज प्रभारी एक्सईएन मोहन लाल चोकनीवाल तो इससे भी आगे निकले। निगम की ओर से दी गई मोटरसाइकिल आर.जे-20-7350 का तो उपयोग करते रहे। साथ ही अनुबंध कार आर.जे.-20-0909 का भी उपयोग करते रहे। उन्होंने दोनों वाहनों का लाभ उठाया।

1 लीटर पेट्रोल, घूमते हैं 15 किलोमीटर

निगम के तकनीकी अभियंता व कर्मचारी निगम से एक लीटर पेट्रोल तो लेते हैं, लेकिन घूमते मात्र 15 से 20 किलोमीटर ही हैं। सफाई बेड़े में शामिल सीएसआई, एसआई व अन्य कर्मचारियों की भी यही हालत है। जमादार अवश्य वार्ड में दिखाई देते हैं, जबकि इंसपेक्टर कभी-कभी ही दिखाई देते हैं। यही हाल एईएन व जेईएन का है। एईएन सुभाष अग्रवाल ने माना कि रोजाना 15 से 20 किलोमीटर तो जाना ही पड़ता है, वहीं अशोक गोयल रोजाना 25 से 30 किलोमीटर साइड पर आना-जाना बताते हैं। एईएन प्रेमशंकर शर्मा ऐसे एईएन हैं, जो यह सुविधा नहीं लेकर सरकार की ओर से मिलने वाला भत्ता ही लेते हैं।

स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की ओर से इन दिनों निगम के कार्यो की आडिट की जा रही है। इसमें ही कर्मचारियों व अभियंताओं को अलाउंस के नाम पर पेट्रोल देने का खुलासा हुआ है। विभाग की टीम ने माना कि पेट्रोल देने के लिए न तो निगम एक्ट में प्रावधान है न ही सरकार ने इसके आदेश दिए हैं। केवल बोर्ड की बैठक व महापौर के आदेश पर यह व्यवस्था की गई है। इससे दो साल में ही निगम को 21 लाख रुपए का चूना लगा है।

पेट्रोल देने का फैसला काफी पुराना है। इसकी सरकार से अनुमति नहीं है, मुझे जानकारी नहीं है। बोर्ड की मोहर इस पर लगी हुई है। यदि बिना सरकार की अनुमति से इसे दिया जा रहा है तो बंद कर दिया जाएगा। जिन्होंने भत्ते से अधिक पेट्रोल उठा लिया, उनसे वसूली की जाएगी।

-दिनेश चंद्र जैन, सीईओ निगम

तड़प-तड़प कर मर गई तीसरी कक्षा की छात्रा, शिक्षक नाश्ता करते रहे!

बालेसर (जोधपुर).आगोलाई के राजकीय बालिका प्राथमिक स्कूल में सोमवार सुबह तीसरी कक्षा की एक छात्रा की टांके में डूबने से मौत हो गई। स्कूल स्टाफ ने कुछ छात्राओं को दरियां व फर्श धोने के लिए पानी लेने भेजा था। स्टाफ कमरे में चाय-नाश्ता कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। इस दौरान अन्य छात्राओं ने स्टाफ को भी बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया। ग्रामीणों ने बच्ची को बाहर निकालकर डॉक्टर को भी बुलाया, लेकिन उसने भी आने से इनकार कर दिया।

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और शाम तक शव नहीं उठाया। बाद में पूरे स्कूल स्टाफ, डॉक्टर व नोडल अधिकारी को एपीओ करने पर ग्रामीण शांत हुए। सरपंच राजूराम चौधरी ने बताया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुमन शर्मा व अन्य शिक्षकों ने छात्राओं को फर्श व दरियां धोने के लिए कहा और खुद स्टाफ रूम में जाकर चाय-नाश्ता करने लगे।

तीसरी कक्षा की छात्रा अन्नु (10) पुत्री मुकनपुरी स्वामी टांके से तीन बाल्टियां पानी भरकर लाई। चौथी बार पानी निकालते हुए वह टांके में गिर गई। यह देख अन्य छात्राओं ने स्टाफ को बुलाया, मगर कोई भी नहीं आया। इस पर विद्यार्थी अपने घरों से परिजनों को बुलाकर लाए जिन्होंने बच्ची को बाहर निकाला।


टीचर्स-डॉक्टर की आपराधिक लापरवाही

पानी की बाल्टियां भरती-भरती मासूम टांके में गिर पड़ी। बच्चे टीचर्स को बताने दौड़े लेकिन उन्हें लगा जैसे कुछ हुआ ही न हो। ग्रामीण डॉक्टर को बुलाने गए तो उसने भी आने से मना कर दिया। जब ग्रामीण फट पड़े और प्रदर्शन किया तो प्रशासन जागा।

सांसें टूटी, तब पहुंचा डॉक्टर

इस बीच कुछ ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. संजयकुमार को बुलाया। लेकिन डॉक्टर ने भी मौके पर आने से इनकार करते हुए बच्ची को अस्पताल लाने को कहा। बाद में काफी संख्या में ग्रामीणों के एकत्र होने पर डॉक्टर चलने को राजी हुआ, लेकिन तब तक मासूम की सांसें उखड़ चुकी थीं।

ग्रामीणों ने की स्कूल में तोड़फोड़

हादसे की खबर पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए तथा स्कूल स्टाफ व डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के बर्तन फेंक दिए और फर्नीचर तोड़ दिया। मामला बढ़ने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ, नोडल अधिकारी व डॉक्टर को हटाने की मांग व मृतक मासूम के परिवार को पांच लाख मुआवजा दिलाने की मांग की।

बच्चे ही तो करेंगे सफाई: नोडल अधिकारी

मामला चल रहा था कि इसी दौरान क्षेत्र के नोडल अधिकारी नखतसिंह बोले कि स्कूल में साफ-सफाई बच्चे नहीं तो कौन शिक्षक करेंगे? इस बात पर ग्रामीण और भड़क गए।

सबको एपीओ करने पर माने ग्रामीण

एसडीएम निसार खान ने शाम 6 बजे कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका सुमन शर्मा, शिक्षिका निर्मला डाबी, वीणा पुरोहित, मधुबाला माथुर, रेखा सिसोदिया, कविता शेखावत, नोडल अधिकारी नखतसिंह और डॉक्टर संजय शर्मा को एपीओ करने की घोषणा की। इसके बाद ग्रामीणों ने शव उठाया।

दो स्कूलों में खुले पड़े हैं नौ टांके

स्कूल प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि कस्बे के दो सरकारी स्कूलों में नौ टांके खुले ही पड़े हैं। इन टांकों में कई फीट पानी भरा रहता है। यहां रोजाना सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। जरूरत का पानी भी अधिकांशत: विद्यार्थियों से ही मंगवाया जाता है। इन टांकों में किसी जानवर या विद्यार्थी के गिरने की आशंका हमेशा बनी रहती थी। आखिर सोमवार को इसी लापरवाही ने अन्नु की जान ले ली।

देशभर में लागू होगा राजस्थान का क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग सिस्टम

जयपुर.राजस्थान पुलिस का क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) देशभर में लागू किया जाएगा। यह बात नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल शफी आलम ने सोमवार को यहां पुलिस अकादमी में में कही।

वे राजस्थान पुलिस की ओर से फरवरी 2011 में लागू किए गए सीसीटीएनएस के बारे में जानकारी लेने आए थे। स्टेट क्राइम ब्रांच के हैड और सीसीटीएनएस के नोडल ऑफिसर शरत कविराज ने सिस्टम के बारे में उनको जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी हरीशचंद्र मीना से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि यह योजना लागू होने के बाद दूसरे राज्यों की पुलिस को अपराध व अपराधियों के आंकड़े शेयर करने में आसानी होगी। इससे यह होगा कि अगर कोई अपराधी दूसरे राज्य में जाकर अपराध करेगा तो उसकी जानकारी संबंधित थाने को ऑनलाइन मिल जाएगी और उसको ट्रैकिंग कर पकड़ना आसान हो जाएगा।


राजस्थान में हुआ सबसे पहले लागू


शरत कविराज ने बताया कि क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग सिस्टम देश में पहली बार राजस्थान में 8 फरवरी 2011 को लागू हुआ था। इसमें राजस्थान में 1960 से अब तक के अपराधियों के बारे में ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध है। सिस्टम लागू होने के बाद राज्य के थानों से 32140 पुराने आपराधिक मामलों का निस्तारण हुआ है। अभी 47903 मामलों में कार्रवाई होनी है।

मुस्तैदी से काम करे पुलिस : कमिश्नर

कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी अपराध नियंत्रण के लिए मुस्तैद होकर कार्य करें। उन्हें बांटी गई बीट बुक की सभी प्रविष्टियां नियमित भरें, ताकि अपराधियों को पकड़ने में विशेष मदद मिल सके। यह बात पुलिस कमिश्नर बी.एल. सोनी ने कही।

वे शहर पुलिस लाइन में सोमवार से शुरू हुई कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) स्तर तक के पुलिसकर्मियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में बोल रहे थे। तीन दिवसीय कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को पुलिस अनुसंधान एवं पुलिस व्यवहार से संबंधित विषयों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

देशभर में लागू होगा राजस्थान का क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग सिस्टम

जयपुर.राजस्थान पुलिस का क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) देशभर में लागू किया जाएगा। यह बात नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल शफी आलम ने सोमवार को यहां पुलिस अकादमी में में कही।

वे राजस्थान पुलिस की ओर से फरवरी 2011 में लागू किए गए सीसीटीएनएस के बारे में जानकारी लेने आए थे। स्टेट क्राइम ब्रांच के हैड और सीसीटीएनएस के नोडल ऑफिसर शरत कविराज ने सिस्टम के बारे में उनको जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी हरीशचंद्र मीना से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि यह योजना लागू होने के बाद दूसरे राज्यों की पुलिस को अपराध व अपराधियों के आंकड़े शेयर करने में आसानी होगी। इससे यह होगा कि अगर कोई अपराधी दूसरे राज्य में जाकर अपराध करेगा तो उसकी जानकारी संबंधित थाने को ऑनलाइन मिल जाएगी और उसको ट्रैकिंग कर पकड़ना आसान हो जाएगा।


राजस्थान में हुआ सबसे पहले लागू


शरत कविराज ने बताया कि क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग सिस्टम देश में पहली बार राजस्थान में 8 फरवरी 2011 को लागू हुआ था। इसमें राजस्थान में 1960 से अब तक के अपराधियों के बारे में ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध है। सिस्टम लागू होने के बाद राज्य के थानों से 32140 पुराने आपराधिक मामलों का निस्तारण हुआ है। अभी 47903 मामलों में कार्रवाई होनी है।

मुस्तैदी से काम करे पुलिस : कमिश्नर

कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी अपराध नियंत्रण के लिए मुस्तैद होकर कार्य करें। उन्हें बांटी गई बीट बुक की सभी प्रविष्टियां नियमित भरें, ताकि अपराधियों को पकड़ने में विशेष मदद मिल सके। यह बात पुलिस कमिश्नर बी.एल. सोनी ने कही।

वे शहर पुलिस लाइन में सोमवार से शुरू हुई कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) स्तर तक के पुलिसकर्मियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में बोल रहे थे। तीन दिवसीय कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को पुलिस अनुसंधान एवं पुलिस व्यवहार से संबंधित विषयों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

देश में भ्रष्टाचार पर सर्वमान्य परिभाषा का अभाव

हर मामले में अपनाएं जा रहे हैं अलग मानदंड
घोटालों पर कैग और सरकार आमने-सामने
देश में उचित आवंटन नीतियों का है अभाव
प्राकृतिक संसाधनों का नागरिक हित में प्रयोग संभव

2जी घोटाले के मुख्य आरोपी तत्कालीन संचार मंत्री ए राजा को तो जेल हुई लेकिन कोयला घोटाले के छीटें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी पड़ रहे हैं। इसका कारण यह है कि जब यह गड़बड़ी हुई, उस समय कोयला मंत्रालय मनमोहन सिंह संभाल रहे थे।

भ्रष्टाचार को आप कैसे परिभाषित करेंगे? एक परिभाषा तो यह है कि किसी व्यक्ति को किसी काम के बदले अवैध रूप से कोई रकम या वस्तु दी जाती है तो वह भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। भारत में अनेक घोटाले हुए हैं। इनमें से कई घोटालों की प्रकृति एक दूसरे से भिन्न है। ऐसे में भ्रष्टाचार की परिभाषा को व्यापक बनाए जाने की जरूरत है।


2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला
उदाहरण के लिए, हम साल 2008 के दौरान 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन का मामला ले सकते हैं। डीएमके पार्टी के ए. राजा उन दिनों दूरसंचार मंत्री थे। उन्होंने नीलामी के बजाय पहले-आओ-पहले-पाओ आधार पर स्पेक्ट्रम का आवंटन किया। इसके लिए उन्होंने स्पेक्ट्रम की कीमत का आधार 2001 की कीमत को रखा। स्पेक्ट्रम की कीमत कम रखने और पहले आओ-पहले पाओ की नीति चुनने के बदले लाभार्थियों ने रिश्वत दी। लेकिन रिश्वत की यह राशि सरकार को हुए राजस्व नुकसान की तुलना में बहुत कम है।


नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) ने सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया। इस अनुमान का आधार यह है कि अगर दूरसंचार मंत्रालय 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करता तो सरकार को इतनी रकम और मिलती। सीएजी के इस अनुमान पर सवाल खड़े किए जा सकते हैं कि वास्तव में इतना नुकसान हुआ या नहीं, लेकिन यहां यह कहना तो वाजिब है कि स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए अपनाई गई नीति संदेहास्पद थी और सरकार के खाते में जो हजारों करोड़ रुपये जाते, वह नहीं गई।


कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला
सीएजी की ही एक और रिपोर्ट है कोल ब्लॉक के आवंटन पर। वैसे तो यह रिपोर्ट 'लीकÓ होकर सार्वजनिक हुई है, लेकिन इसमें भी कहा गया है कि 2004 से 2009 के दौरान सार्वजनिक और निजी कंपनियों को मनमाने तरीके से कोल ब्लॉक का आवंटन किया गया। इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि कोल ब्लॉक का यह आवंटन उस समय हुआ जब कोयला मंत्रालय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जिम्मे था। मई 2004 से लेकर यूपीए -एक के पूरे कार्यकाल और यूपीए-दो में मई 2009 से जनवरी 2011 तक कोयला मंत्रालय मनमोहन सिंह ने ही संभाला था।


कोल ब्लॉक का आवंटन निजी बिजली कंपनियों के अलावा सीमेंट और स्टील कंपनियों के कैप्टिव पावर के लिए किया गया था। प्रभारी मंत्री होने के नाते प्रधानमंत्री को यह मालूम होना चाहिए था कि सार्वजनिक कंपनी कोल इंडिया द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले कोयले की कीमत और इन कंपनियों की कोयला उत्पादन लागत में कितना अंतर है। देश के प्राकृतिक संसाधनों पर वैधानिक हक नागरिकों की प्रतिनिधि सरकार का होता है। अगर कोल ब्लॉक का आवंटन होता तो उससे मिलने वाली ज्यादा रकम का फायदा सरकार यानी अंतत: देश के नागरिकों को होता।


अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने अप्रत्याशित लाभ (विंड फॉल गेन) के दो अनुमान लगाए हैं। एक अनुमान 6.31 लाख करोड़ रुपये का है जिसमें सार्वजनिक कंपनियों को होने वाला लाभ 3.37 लाख करोड़ का और निजी कंपनियों का 2.94 लाख करोड़ रुपये का है। यह अनुमान आवंटन के दौरान कोयले की बाजार कीमत के आधार पर लगाया गया है। विंडफॉल गेन का दूसरा अनुमान 10.67 लाख करोड़ रुपये का है जिसमें सार्वजनिक कंपनियों का लाभ 5.88 लाख करोड़ का और निजी कंपनियों का 4.79 लाख करोड़ का है। इसमें 31 मार्च 2011 की कीमत को आधार बनाया गया है।


सबके हैं अपने अपने दावे
भले ही लोग मान रहे हैं कि कोयला ब्लॉक और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में भारी घोटाला हुआ है लेकिन इन पर मंत्रालयों और कैग जैसे दूसरे संगठनों अपने अपने दावें हैं। कोयला ब्लॉक आवंटन के मामले पर कोयला मंत्रालय का कहना है कि इनमें कोई घोटाला हुआ ही नहीं। मंत्रालय के बयान के मुताबिक, 137 कोयला ब्लॉक में से 62 ब्लॉकों का आवंटन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को किया गया।


इनमें से 17 ब्लॉक बिजली क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को आवंटित किए गए। मंत्रालय का कहना है कि आवंटन सही तरीके से किया गया है और इसमें किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।
वहीं कैग का दावा है कि इसमें हजारों करोड़ रुपये का नुकसान सरकार को हुआ है।


कैग का कहना है कि सरकारी दावें ठीक नहीं और कानून सम्मत नहीं है। अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए कैग ने सुप्रीम कोर्ट के 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले दिए गए निर्णय को शामिल किया है। इस निर्णय में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकार प्राकृतिक संसाधनों का अपने नागरिकों के हितों में प्रयोग कर सकती है लेकिन बिना सार्वजनिक हित सुनिश्चित किए इनका आवंटन निजी कंपनियों का व्यक्तियों को नहीं किया जा सकता है।


इन घोटालों ने राजनीतिक स्तर पर भी तूफान मचाया है। 2जी घोटाले के मुख्य आरोपी तत्कालीन संचार मंत्री ए राजा को तो जेल हुई लेकिन कोयला घोटाले के छीटें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी पड़ रहे हैं। इसका कारण यह है कि जब यह गड़बड़ी हुई, उस समय कोयला मंत्रालय मनमोहन सिंह संभाल रहे थे।

कुरान का संदेश



तनाव और चिंता में भी हो सकता है रचनात्मक काम...




तनाव यदि अल्पकालीन है तो उसमें से सृजन किया जा सकता है। रचनात्मक बदलाव के सारे मौके कम अवधि के तनाव में बने रहते हैं। लेकिन लम्बे समय तक रहने पर यह तनाव उदासी और उदासी आगे जाकर अवसाद यानी डिप्रेशन में बदल जाती है।

दु:ख और आघात सभी की जिन्दगी में आते रहते हैं। कोशिश करिए ये अल्पकालीन रहें, जितनी जल्दी हो इन्हें विदा कर दीजिए। इनका टिकना खतरनाक है। क्योंकि ये दोनों स्थितियां जीवन का नकारात्मक पक्ष है। यहीं से तनाव का आरम्भ होता है।





कुछ लोग ऐसी स्थिति में ऊपरी तौर पर अपने आपको उत्साही बताते हैं, वे खुश रहने का मुखौटा ओढ़ लेते हैं और कुछ लोग इस कदर डिप्रेशन में डूब जाते हैं कि लोग उन्हें पागल करार कर देते हैं। दार्शनिकों ने कहा है बदकिस्मती में भी गजब की मिठास होती है।



इसलिए दु:ख, निराशा, उदासी के प्रति पहला काम यह किया जाए कि दृष्टिकोण बहुत बड़ा कर लिया जाए और जीवन को प्रसन्न रखने की जितनी भी सम्भावनाएं हैं उन्हें टटोला जाए। मसलन अकारण खुश रहने की आदत डाल लें। हम दु:खी हो जाते हैं इसकी कोई दिक्कत नहीं है पर लम्बे समय दु:खी रह जाएं समस्या इस बात की है। हमने जीवन की तमाम सम्भावनाओं को नकार दिया, इसलिए हम परेशान हैं।



पैदा होने पर मान लेते हैं बस अब जिन्दगी कट जाएगी लेकिन जन्म और जीवन अलग-अलग मामला है। जन्म एक घटना है और उसके साथ जो सम्भावना हमें मिली है उस सम्भावना के सृजन का नाम जीवन है।



इसलिए केवल मनुष्य होना पर्याप्त नहीं है। इस जीवन के साथ होने वाले संघर्ष को सहर्ष स्वीकार करना पड़ेगा और इसी सहर्ष स्वीकृति में समाधान छुपा है। सत्संग, पूजा-पाठ, गुरु का सान्निध्य इससे बचने और उभरने के उपाय हैं।

खुद मिटा देंगे लेकिन "जन लोकपाल बिल" लेकर रहेंगे

दोस्तों ! आखिरकार टीम अन्ना को जंतर-मंतर पर अनशन करने की अनुमति मिल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को टीम अन्ना को 25 जुलाई से 8 अगस्त तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन करने के लिए दिल्ली पुलिस की इजाजत मिल गई है । गौरतलब है कि दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने मानसून सेशन के हवाला देते हुए टीम अन्ना को अनुमति देने से मना कर दिया था। टीम अन्ना के अहम अरविंद केजरीवाल के अनुसार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से शनिवार को मुलाकात के बाद यह परमिशन दी गई है। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुछ शर्तों के साथ टीम अन्ना को यह अनुमति दी गई है । 
दोस्तों ! आप यह मत सोचो कि- देश ने हमारे लिए क्या किया है, बल्कि यह सोचो हमने देश के लिए क्या किया है ? इस बार आप यह सोचकर "आर-पार" की लड़ाई के लिए श्री अन्ना हजारे जी के अनशन में शामिल (अपनी-अपनी योग्यता और सुविधानुसार) हो. वरना वो दिन दूर नहीं. जब हम और हमारी पीढियां कीड़े-मकोड़ों की तरह से रेंग-रेंगकर मरेगी. आज हमारे देश को भ्रष्टाचार ने खोखला कर दिया है. माना आज हम बहुत कमजोर है, लेकिन "एकजुट" होकर लड़ो तब कोई हम सबसे ज्यादा ताकतवर नहीं है. 
 इतिहास गवाह रहा कि जब जब जनता ने एकजुट होकर अपने अधिकारों को लेने के लिए लड़ाई (मांग) की है, तब तब उसको सफलता मिली है. लड़ो और आखिरी दम तक लड़ों. यह मेरी-तुम्हारी लड़ाई नहीं है. हम सब की लड़ाई है. मौत आज भी आनी है और मौत कल भी आनी है. मौत से मत डरो. मौत एक सच्चाई है. इसको दिल से स्वीकार करो.  
 पूरा आलेख यहाँ सिरफिरा-आजाद पंछी: लड़ो और आखिरी दम तक लड़ों क्लिक करके पढ़ें.
अगर हम अपना-अपना राग और अपनी अपनी डपली बजाते रहे तो हमें कभी कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून नहीं मिलेगा. अब यह तुम्हारे ऊपर है कि गीदड़ की मौत मरना चाहते हो या शेर की मौत मरना चाहते हो. सब जोर से कहो कि- खुद मिटा देंगे लेकिन "जन लोकपाल बिल" लेकर रहेंगे. जो हमें जन लोकपाल बिल नहीं देगा तब हम यहाँ(ससंद) रहने नहीं देंगे. 
निम्नलिखित समाचार भी पढ़ेंभ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की लड़ाई.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...