आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जुलाई 2012

पत्रकार असलम रोमी द्वारा प्रकाशित जगत के अपराध समाचार पत्र का स्थापना दिवस कल


दोस्तों आप है असलम रोमी कोटा से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र जगत के परध के प्रकाशक सम्पादक .......जगत के अपराध समाचार पत्र का वार्षिक स्थापना समारोह कल १४ जुलाई को यहा स्थानीय प्रेस क्लब कोटा में दोपहर दो बजे आयोजित किया जा रहा है .....जगत के अपराध के इस स्थापना समारोह में प्रिंट मिडिया ..इलेक्ट्रोनिक मिडिया से जुड़े पत्रकारों के आलावा समाजसेवी और साहित्यकार प्रबुद्ध लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे ...जगत के अपराध के इस वार्षिक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक मुख्य अतिथि रहेंगे जबकि अध्यक्षता उप महापोर राकेश सोरल करेंगे ..कार्यक्रम में विश्सिष्ट अतिथि के रूप में कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज ...राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के प्रदेश अध्यक एजाज़ खान अज्जू भाई रहेंगे .....असलम रोमी ने कोटा के सभी पत्रकारों से इस कार्यक्रम को साल बनाने का आह्वान करते हुए सभी से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है .......................................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

निरीक्षण करने गए जेईएन को पार्षद पति ने पीटा

कोटा. खेड़ली फाटक नंदा जी की बाड़ी में गुरुवार सुबह क्षेत्र की पार्षद उषा ठाकुर के पति ने जलदाय विभाग के जेईएन विजय प्रकाश तिवारी की पिटाई कर दी। जेईएन की नाक से खून बहने लगा। जेईएन कॉलोनी में पाइप लाइन के लिए खोदे जा रहे गड्ढे को देखने गए थे, जिसका पार्षद पति मुकेश ठाकुर विरोध कर रहे थे।

इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और पार्षद पति ने जेईएन को पीट दिया। पुलिस ने जेईएन की रिपोर्ट पर मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में पार्षद पति को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नंदा जी की बाड़ी में काफी समय से पानी की समस्या चल रही है। ऊपरी इलाके में पानी की सप्लाई के लिए कॉलोनी के लोगों की सहमति से ट्यूबवैल से पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया। पाइप लाइन डालने के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे।

जेईएन तिवारी अपने दो कर्मचारी पन्नालाल व गिरीश कुमार के साथ कार्य का निरीक्षण करने गए तो वहां पार्षद पति मुकेश ठाकुर भी आ गए। उन्होंने पाइप लाइन नहीं डालने के लिए कहा। इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। ठाकुर ने जेईएन के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद उसने मुक्के भी मारे। इससे जेईएन की नाक से खून बहने लगा। कर्मचारी व अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद जेईएन कर्मचारियों के साथ भीमगंजमंडी थाने आ गए। पार्षद, पति व अन्य लोग भी थाने पहुंच गए। सीआई नेत्रपाल सिंह ने बताया कि जेईएन की रिपोर्ट पर पार्षद पति ठाकुर को मारपीट, राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला

जेईएन ने बताया कि नंदा जी की बाड़ी में पानी की समस्या बनी रहती है। वहां ऊपरी व निचले इलाकों में करीब 200 कनेक्शन हैं। ऊपरी इलाके में पानी की समस्या रहती है। वहीं लोगों की समस्या को दूर करने के लिए ट्यूबवैल से अलग पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा था। पाइप लाइन डालने के बाद ऊपरी व निचले इलाके में दो-दो घंटे पानी की सप्लाई देने की योजना था, जिससे सभी को पानी मिल सके। पार्षद पति व अन्य लोग नहीं चाहते हैं कि अलग लाइन डालकर पानी की सप्लाई दी जाए।

थाने के बाहर भी तकरार

पार्षद पति के समर्थन में महिला-पुरुष आ गए। उनका कहना था कि पार्षद पति को गिरफ्तार किया गया तो वे भी गिरफ्तारी देंगे। इसी दौरान ऊपरी इलाके के कुछ लोग भी आ गए। उनकी व पार्षद पति की वहां तकरार हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। बाद में महिला पुलिस बुलाकर पार्षद के समर्थन में बाहर बैठी महिलाओं को वहां से हटाया गया।

अधूरा काम देख मंत्रीजी बिफरे, समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो कर देंगे ब्लेक लिस्टेड

Comment

1.जल्द ही बिजली दे सकती है लोगों को झटका, वितरण कम क्यूं नहीं की, दरें बढ़ाने की तैयारी, दबाव में सरकार।


2. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने दुर्गापुरा में एलीवेटेड रोड बनाने वाली कंपनी को फटकार लगाई। मंत्री ने कंपनी के इंजीनियरों और अधिकारियों को झाड़ते हुए कहा कि पांच साल से क्या कर रहे हो? अभी तक पिलर तक नहीं बने। लोहे के सरियों में जंग लग गई है, इन पर एंटी ऑक्सीडेंट क्यों नहीं लगाया? अब दिसंबर तक आधा काम कैसे करोगे? दिसंबर तक काम पूरा नहीं किया तो ब्लेक लिस्टेड कर देंगे।


धारीवाल एलीवेटेड रोड की प्रगति देखी और गुस्सा गए। उन्होंने तुरंत कंपनियों के अधिकारियों को तलब किया तथा कहा कि अब तक उन्होंने क्या किया। काम करने की मंशा है या नहीं? नहीं है तो बता दो? जेडीए कार्रवाई करेगा।


3. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आहवान पर वकीलों ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार। इस कारण कलेक्ट्रेट व संभागीय आयुक्त कार्यालय में कामकाज ठप रहा। लोग रेवन्यू मामलों की सुनवाई व रजिस्ट्री के लिए परेशान होते रहे। परिवादियों को अपने केसों में खुद ही आगामी तारीख लेकर जाना पड़ा।

कुरान का संदेश

एक जान लेवा सवाल जिसका में क्या जवाब दूँ आप बताइए प्लीज़

मेरे एक मित्र ने मुझ से संदेश भेजकर एक सवाल किया है .............इस जानलेवा सवाल में आप पूछते है के में आल्के साथ रात को तीन बजे अँधेरी रात में बिना लाईट के छत की सीडी पर बेठ कर मीठी मीठी बाते कर रहा हूँ ..और अचानक नीचे घर में लेनद लाइन का फोन बजता है ..आप नीचे फोन अटेंड करने जाते है ..और पांच मिनट में वापस आने का वायदा करते है ..आप जो फोन अटेंड कर रहे है वोह फोन किसी और का नहीं मेरे घर से होता है ..और आपको पता चलता है के तीन घंटे पहले मेरी म़ोत हो गयी है तो बताइए प्लीज़ आप फिर वापस मेरे पास ऊपर आओगे या नहीं ..दोस्तों इस सवाल का जवाब तो मुझे भेजना है लेकिन आप जो कहोगे आप जो लिखोगे आप जो बताओगे वही जवाब में उन्हें फोरवर्ड आकर दूंगा और आपका पता ..आई डी मोबाइल नम्बर भी दे दूंगा .............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अल्फ्लाह का प्रतिभावान बच्चों की होसला अफजाई के लियें एवार्ड कार्यक्रम दो सितम्बर को होगा

दोस्तों कोटा में ही नहीं राजस्थान में ही नहीं पुरे हिन्दुस्तान में खिदमत ..शेक्षणिक जाग्रति..चिकित्सा सेवा ..भाईचारा और सद्भावना का परचम लहरा रही अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी का प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कर्त किये जाने का कार्यक्रम हर साल की तरह इस बार भी आशीर्वाद मेरिज होल छावनी में सितम्बर माह में होने जा रहा है ...........अल्फलाह के टीम कमांडर रफ़ीक बेलियम ने बताया के आगामी दो सितम्बर को हरसाल की तरह दिन के ढाई बजे प्रतिभावान छात्र छात्राओं की होसला अफजाई के लियें उनकी जीत उनके अच्छे अंक लाने की ख़ुशी में जश्न मना कर प्रतिभावान होनहार बच्चों का जमघट जमा किया जाएगा .........भाई रफीक बेलियम के साथ चिल्ड्रन स्कूल के इस्लाम खान सहित पूरी टीम इस काम को अंजाम दें में जुट गयी है ....उन्होंने बताया की टीपन की चोकी स्थित एरो क्लासेज़ या फिर चिल्ड्रन स्कूल छावनी से ऐसे लोग आवेदन प्राप्त कर पन्द्राह अगस्त तक जमा करा सकते है ...इस मामले में .....WWW.ALFLAH.ORG
या फिर मोबाइल ९४१४२८०१६५ पर सम्पर्क किया जा सकता है ..दोस्तों जेसा की आपको पता है के जात पात धर्म उंच नीच के भेदभाव को भुला कर अल्फ्लाह के भाई रफ़ीक मवता की सेवा के लियें समर्पित भाव से कार्य कर रहे है ..किसी को भी कोई भी दुःख हो उसके आंसू पोंछ कर उसे होसला देने के लियें अल्फलाह हमेशा तय्यार रहता है जबकि जो लोग कामयाब है उन्हें होसला देने और उनकी कामयाबी से सिक्ख लेकर दूसरों को होसला देकर उनके तरक्की के रस्ते खोलने का काम भाई रफ़ीक और उनकी टीम लगातार कर रही है और यही कारन है के आज बिना पंख के परिंदे भी अल्फ्लाह के होसले से ऊँची उड़न भरने लगे है.... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कट्स इन्त्र्नेश्नल संस्था का उपभोक्ता जाग्रति कार्यक्रम

देश में उपभोक्ता जाग्रति के साथ साथ साथ उपभोक्तओं को वक्त पर इन्साफ दिलाने के लियें जिला उपभोक्ता फोरम और स्टेट फ़ोरम सहित नेशनल फ़ोरम की कार्यप्रणाली में सुधार और तत्परता भी जरूरी है .उक्त विचार प्रकट करते हुए आज यहाँ जिला वक्फ कमेटी परिसर में आयोजित कट्स इंटरनेशनल समाज सेवी संस्था के आह्वान पर बुलाये गए उप्भ्जोक्ता जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के कानून में तो सादे कागज़ [पर प्रार्थना पत्र पेश आकर तीन माह में इन्साफ प्राप्त करने का प्रावधान रखा है लेकिन चार सेट में पेश करना ..टाइपिंग ..रजिस्ट्री शुल्क और पोस्टल आर्द्र शुल्क के लावा प्रकरण में सुनवाई की लेटलतीफी के चलते उपभोक्ता को वक्त पर इंसाफ नहीं मिल पा रहा है ..अख्तर खान अकेला ने कहा के राजस्थान में जिला प्रवर्तन अधिकारीयों को आम जनता की तरफ से परिवाद पेश कर उन्हें इन्साफ दिलवाने की निर्देश है लेकिन तीन साल का वक्त गुज़र जाने के बाद भी आजतक एके परिवाद भी इन प्रवर्तन अधिकारीयों ने पेश नहीं किया है ...उन्होंने कहा के उपभोक्ता न्यायालय नो से छ बजे तक खुलते है लेकिन उसमे सुनवाई एक घंटे भी नहीं होती है जबकि उपभोक्ताओं में हताशा और निराशा का माहोल है ऐसे में उपभोक्ता जाग्रति अभियान चला रही सभी समाजसेवी संस्थाओं को इन कमियों को दूर करने और निगरानी मजबूत बनाने के लियें केंद्र और राज्यसरकारों को पत्र लिखना चाहिए ..................सेमिनार में कट्स इंटरनेशनल संस्था के पदाधिकारी और प्रतिनिधि भी मोजूद थे .....बैठक में दीपक जी ...जिला वक्फ कीमती के सदर अज़ीज़ अंसारी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तिरंगा लपेट कर फोटो खिंचवाई, पैसे देकर विरोध करवाया और फिर मीडिया में छपवाया!


मुंबई. 'तिरंगे का अपमान' कर विवादों में आई मॉडल गहना वशिष्‍ठ के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा। झंडा लपेटे इस मॉडल की तस्‍वीर लीक हो जाने के बाद लोगों ने लोखंडवाला के करीब उसकी कार को घेर लिया। लोग मॉडल पर पत्‍थर फेंकने लगे। इस दौरान उसे चोट भी लगी और सिर से खून बहने लगा। मॉडल को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। स्‍ट्रगलर गहना के पीआर का काम संभालने वाले संतोष राज ने मीडिया को यही कहानी बताई।

पहली नजर में सबको यह बात सही लगी, लेकिन 'मुंबई मिरर' ने राज की पूरी कहानी को 'प्‍लांटेड' बताया है। इस अखबार के मुताबिक कुछ भोजपुरी फिल्‍मों की पब्लिसिटी का भी काम देखने वाले राज ने अपने क्‍लाइंट को प्रचार दिलाने के लिए इस 'विवाद' की पूरी स्क्रिप्‍ट काफी सोच-समझ कर लिखी थी और इस पर उसी के मुताबिक अमल कराया।

बड़े बेटे ने दी दारा सिंह को मुखाग्नि



मुंबई। पहलवान, बॉलीवुड के पहले सुपर हीरो और 'टीवी के हनुमान' दारा सिंह का पार्थिव शरीर (तस्‍वीरें देखें) पंचतत्व में विलीन हो गया। मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में दारा सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बड़े बेटे ने दारा सिंह को बड़े बेटे ने दी दारा सिंह को मुखाग्नि दी। इस मौके पर दारा सिंह के तीन बेटे, तीन बेटियां, उनके करीबी लोग और हजारों की संख्या में प्रशंसक मौजूद रहे। बॉलीवुड से ऋषि कपूर, फरदीन खान, साजिद खान, रजा मुराद अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचे।
दारा सिंह ने गुरुवार सुबह 7.30 बजे आखिरी सांस ली। डॉक्‍टरों ने बुधवार को ही हाथ खड़े कर दिए थे और 84 साल के दारा के लिए किसी चमत्‍कार की उम्‍मीद कर रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उनके बेटे बिंदु दारा सिंह ने कहा कि आखिरी वक्‍त पर वह पिता के साथ ही थे। उन्‍होंने कहा, 'मैं आज कमजोर पड़ कर रोना नहीं चाहूंगा, बल्कि मैं पार्टी करना चाहूंगा। मेरी मां इस पहलू को नहीं समझेंगी। मेरे पिता ने बहुत खूबसूरत जिंदगी जी है। इस दुनिया में मेरे पिता के खिलाफ नकारात्‍मक सोचने या उनकी बुराई करने वाला एक भी शख्‍स नहीं मिलेगा।'
दारा सिंह के फैमिली डॉक्‍टर आर के अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि कार्डियो रेस्पिटरी अरेस्‍ट के चलते दारा सिंह का निधन हुआ।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...