आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जुलाई 2012

फेसबुक पर बना नया माहौल, अब कुछ हटकर कर रहे हैं युवा!

उदयपुर. शहर सहित हर जगह चल रहे चातुर्मास में चारों ओर आध्यात्मिक माहौल बन रहा है। बड़े बुजुर्ग तो चातुर्मास स्थल पर जाकर धर्म लाभ ले रहे हैं, लेकिन युवाओं को चातुर्मासिक प्रवचनों का लाभ देने में फेसबुक सहायक बन रहा है। विभिन्न साधु, संतों के अनुयायियों द्वारा फेसबुक अकाउंट बनाकर, समय-समय पर प्रवचन व अन्य आध्यात्मिक सामग्री अपलोड करने से यह संभव हो रहा है। सहजता से प्रवचन सामग्री मिलने से युवा आध्यात्म से जुड़ रहे हैं।

उदयपुर से संचालित गुरु पुष्कर मुनि के फेसबुक एकाउंट पर उदयपुर में चातुर्मासिक कार्यक्रमों की जानकारी के साथ ही पूना, राणावास, नाथद्वारा, भीम आदि स्थलों पर चल रहे चातुर्मासिक कार्यक्रमों की जानकारी भी अपलोड की जा रही है।

पुष्कर मुनि के नाम से सर्व धर्म का संदेश

गुरु पुष्कर मुनि के नाम से संचालित फेसबुक एकाउंट में जैन धर्म ही नहीं, बल्कि सर्व धर्म समभाव रखते हुए सभी धर्मो के पर्वो की जानकारी अपलोड की जाती है। यही नहीं इस पर सामाजिक सरोकार की सूचनाएं अपलोड की जाती हैं।

मिल रही है समाज सेवा की प्रेरणा

साधु, संतों के समाज सेवा संदेश से प्रेरित होकर भक्तों द्वारा दान राशि भी दी जाती है। मध्यप्रदेश के विक्रमगढ़ में मुनि पारस महाराज के फेसबुक एकाउंट से दी गई सलाह पर भक्तों द्वारा मिलने वाली दान राशि से आदिवासियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए सामग्री ली जाती है।

इन संतों की जानकारी भी फेसबुक पर

बाबा जय गुरुदेव महाराज, श्रीश्री रविशंकर, योग गुरु बाबा रामदेव, बापू आशाराम, संत निरंकारी बाबा, जयपुर के सुरेशानंद महाराज, स्वामी धनंजय महाराज, डूंगरपुर के पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज, लखनऊ के ज्ञानेश्वर स्वामी सदानंद परमहंस आदि तमाम संतों के नाम से फेसबुक अकाउंट चल रहे हैं।

फेसबुक पर जिनवाणी

जैन मुनियों के अनुयायियों द्वारा जिनवाणी को आमजन तक पहुंचाने के लिए फेसबुक का सहारा भी लिया गया है। पुष्कर मुनि, पारस मुनि, मुनि सुव्रत सागर महाराज, मुनि विश्वमित्र, मुनि पुलकसागर, तरुण सागर महाराज, आचार्य सुकुमालनंदी, विद्या सागर महाराज, गुरु राजेंद्र सूरी महाराज, पुष्पेंद्र मुनि आदि जैन संतों के नाम से उनके अनुयायियों द्वारा फेसबुक अकाउंट अपडेट किए जाते हैं।

पति की दरिंदगी! पत्नी के गुप्तांग पर लगाया ताला

इंदौर। शंकालु पति ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के गुप्तांग पर ताला लगा दिया। इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ जब महिला ने तंग आकर जहर खा लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो उनके होश उड़ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

मामला मूसाखेड़ी क्षेत्र के इदरीस नगर में रहने वाली महिला रोमा (परिवर्तित नाम) का है। रोमा ने दोपहर में जहर पी लिया था। पड़ोसियों ने बताया रोमा के बच्चे खिड़की से चीख रहे थे। आवाज सुनकर हम वहां पहुंचे। कमरे में रोमा अचेत पड़ी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो घटना का पता चला। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया। उसने बताया उसका पति शंकालु प्रवृत्ति का है। उसने करीब चार साल पहले अमानवीय तरीका अपनाते हुए रोमा के गुप्तांग में छेद कर ताला लगा दिया। वह सुबह काम पर जाता तो ताला लगा जाता और शाम को लौटने पर ताला खोलता। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।

बेटी से ज्यादती का कहता है

रोमा ने बताया सोहन भांग व गांजे का नशा करता है। वह चाहता है कि मैं भी उसके साथ नशा करूं। जब मैं मना करती हूं तो पीटता है। उसके पांच बच्चे हैं। सबसे बड़ा लड़का 20 साल का है। 14 साल की बेटी पर वह बुरी नीयत रखता है और ज्यादती का कहता रहता है।

कुरान का संदेश

p659.

हामिद ने दिया था 'आधी रात को धोखा', नहीं देंगे समर्थन


नई दिल्ली. एनडीए की ओर से बीजेपी नेता जसवंत सिंह उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी को चुनौती देंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बतौर एनडीए उम्मीदवार जसवंत सिंह के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि जिस तरीके से शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन लोकपाल पर चर्चा के दौरान हामिद अंसारी ने सदन को स्थगित किया था, उसे देखते हुए एनडीए उन्हें 'वॉकओवर' देना नहीं चाहती थी।
आडवाणी ने कहा, 'राष्ट्रपति पद पर सर्वसम्मति के लिए हमने कहा था कि आपने पहले राय नहीं मांगी तो इस बार प्रधानमंत्री ने हामिद अंसारी के लिए समर्थन मांगने के लिए बातचीत की। इस बार पहले बात करने की रस्म अदायगी हुई। मैंने उनसे यही कहा कि हम पार्टी में भी बात करेंगे और एनडीए में भी बात करेंगे फिर निर्णय लेंगे। सर्वसम्मति से यह राय बनी कि हमे हामिद अंसारी को वॉकओवर नहीं देना चाहिए। हामिद की उम्मीदवारी पर हमारी आपत्ति के दो कारण हैं। पहला तो लोकपाल पर चर्चा के समय अंसारी का राज्यसभा को स्थगित करना और दूसरा महिला आरक्षण बिल जब राज्यसभा में लाया गया था, तब भी हामिद अंसारी ने विरोध करने वाले सांसदों को मार्शल बुलवाकर बाहर निकलवा दिया था।'
गौरतलब है कि लोकपाल पर चर्चा के दौरान शीत सत्र के अंतिम दिन हामिद अंसारी ने राज्यसभा की कार्रवाई को रात को 12 बजते ही स्थगित कर दिया था। तब एनडीए ने इसे लोकतंत्र का 'काला दिन' और 'आधी रात का धोखा' करार दिया था।
लालकृष्ण आडवाणी ने मीडिया को यह भी बताया कि उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के तौर पर जेडी(यू) अध्‍यक्ष शरद यादव के नाम पर भी चर्चा हुई लेकिन वह चुनाव लड़ने के इच्‍छुक नहीं थे । उन्‍होंने दावा किया कि जसवंत सिंह के नाम पर पूरा एनडीए साथ है। इस बैठक में शरद यादव भी मौजूद रहे। एनडीए के दो अहम सहयोगी दल जेडी (यू) और शिव सेना राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार पी. ए. संगमा के बजाय यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन कर रहे हैं।

उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के तौर पर अपने नाम का ऐलान होने के बाद जसवंत सिंह ने कहा कि वह चुनाव में गैर-एनडीए और तृणमूल कांग्रेस जैसे यूपीए के सहयोगी दलों से भी अपने लिए समर्थन मांगेंगे। आडवाणी ने कहा कि एनडीए जसवंत सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एआईडीएमके, बीजेडी और अन्‍य पार्टियों से संपर्क करेगा। जनता पार्टी के अध्‍यक्ष सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने उम्‍मीद जताई है कि उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्‍मीदवार की जीत होगी।

जसवंत ने कहा कि उन्‍हें जयललिता, नवीन पटनायक और ममता बनर्जी से भी समर्थन की उम्‍मीद है। हालांकि जसवंत की उम्‍मीदवारी का ऐलान होने के बाद तृणमूल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल गोपाल कृष्‍ण गांधी को उपराष्‍ट्रपति पद के लिए उम्‍मीदवार बनने का प्रस्‍ताव भेजा था लेकिन उन्‍होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...