आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अगस्त 2012

अडवानी ने जब भी पत्रकारिता मन से जो त्वित किया है वोह सच साबित हुआ

दोस्तों भाजपा के वरिष्ठ नेता और पत्रकार रहे स्व्म्सेवक लालकृष्ण अडवानी का पत्रकार मन जब भी जागा है और पत्रकारिता के अनुभव के आधार पर उन्होंने जो कुछ भी लिखा है या कहा है वोह कमोबेश सही साबित हुआ है ..अभी हाल ही में लालकृष्ण अडवानी का पत्रकार मन फिर जागा और उन्होंने कोंग्रेस के लियें जो कुछ कहा वोह तो सामने है लेकिन खुद की पार्टी के लियें भी उन्होंने साफ़ कहा है के प्रधानमन्त्री गेर कोंग्रेसी और गेर भाजपाई होगा ......देश के हालात और पार्टियों की अंतर्कलह गठबंधन दलों की बन्दरबांट अगर हम समझे तो अडवानी का लेख शत प्रतिशत सही साबित होने जेसा लगता है ...यह तो सभी जानते है के कोंग्रेस की दुलमुल निति और कोंग्रेस के वरिष्ट नेताओं की मनमानी के चलते देश की जनता का रुख कोंग्रेस के खिलाफ हो गया है और कोंग्रेस ने इस मामले में डेमेज कंट्रोल के लियें कुछ नहीं कहा है ..कोंग्रेस का एक अकेला राहुल फेक्टर है लेकिन उसे कोंग्रेस इस्तेमाल नहीं कर रही है क्योंकि कोंग्रेस के बूढ़े लोग नहीं चाहते के राहुल जेसे कम उम्र के लडके उन पर सवारी करे .....खेर अडवानी के पत्रकार मन ने जो राजनितिक सर्वे कर सच निकला है उस पर यकीन नहीं करने का कोई कारण नहीं बचता है वेसे भी अब तक के इतिहास में अडवानी ने जो कुछ भी गम्भीरता से कहा है वोह सही साबित हुआ है ..लाकृष्ण अडवानी की आर एस एस प्रष्ठ भूमि कोटा की होने से अनेकों बार पत्रकारिता के कारण उनसे मिलने का अवसर मिला है ..वोह चाहे कितने ही कट्टरपंथी .कितने ही भाजपाई हो लेकिन अन्दर से वोह पत्रकार है और जब कलम उनके हाथ में होती है तो उनका मन डोलने लगता है रो कलम सच उगलने लगती है ..अडवानी पहले ब्रोडकास्ट मिनिस्टर जब बने तब भी कई बार उनके मुंह से सच निकला ..पाकिस्तान जाकर जिन्ना मामले में वोह सच नहीं रोक सके .....अनेकों बार उनके बयान उनका लेखन उनकी अपनी पार्टी के खिलाफ होने से उन्हें मुसीबत में दाल चुका है इस बार फिर उनके लेख ने उनकी पार्टी के प्रधानमन्त्री को न हीं बनने की सम्भावना जताकर पार्टी में कई दुश्मन खड़े कर लियें हैं वेसे चुनाव के वक्त या मतदान के बाद उन्होंने जब भी खुद की पार्टी की जितनी सीट आने की बात कही है लगभग इतनी ही सीटें आई है ......अडवानी के इस लेख ने वेसे तो भूचाल ला दिया है लेकिन सच क्या होता है यह तोव्र्ष २०१३ या वर्ष २०१४ ही बतायेगा ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मजदूरी करके की आईआईटी, अब लाखों में खेलेगा यह राजस्थानी छोरा!

रावतभाटा.फल के ठेले पर मजदूरी करने वाले राकेश बुनकर को आईआईटी गुवाहाटी से बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग परीक्षा पास करने के बाद आखिर इंफोसिस में 6 लाख रुपए सालाना का जॉब मिल गया।

रावतभाटा के सरकारी स्कूल में पढ़े इस होनहार की जब इंफोसिस जैसी कंपनी में नौकरी लगने की खबर आई तो, रावतभाटा की कच्ची बस्ती में रहने वाली राकेश की मां दरियाबाई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उसने वर्ष 2008 में आईआईटी की परीक्षा पास की थी। राकेश ने बताया कि उसके आईआईटी में चयन होने से लेकर जॉब लगने में भारी पानी संयंत्र के वैज्ञानिक सहायक नितिन कुमार का खास सहयोग रहा। दैनिक भास्कर में राकेश की खबर प्रकाशित होने के बाद ही कोटा रेजोनेंस ने जहां निशुल्क कोचिंग दी, वहीं आईआईटी के लिए पीएनबी कोटा ने उसके लिए एजुकेशन लोन दिया था। राकेश सोमवार को मैसूर में इंफोसिस कंपनी में इंजीनियरिंग एनालिस्ट के पद पर नौकरी ज्वॉइन करेगा।

अब तमन्ना मां को खुशियां देने की

राकेश कहता है कि मेरी मां ने बीमार रहते हुए भी पढ़ाई के दौरान मजदूरी करते हुए मुझे हर बार सहायता भेजी। मेरी मां कभी नहीं हारी। अब मेरी यही तमन्ना है कि मां को वह तमाम खुशियां दूं, जिसके लिए मां ने इतनी सारी परेशानियां झेलीं।

हाथ बांधकर बेटे की क्रूर हत्या, शराबी पिता भी कुएं में कूदा

किशनगंज (बारां).आर्थिक तंगी व गृहक्लेश के चलते बारां जिले में अमलावदा गांव में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद छोटे बेटे व अपने माता-पिता को भी मारने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों के एकत्र हो जाने से उसने भागकर गांव के पास सूखे कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया। इस घटनाक्रम से गांवभर में सनसनी फैल गई।


एसपी शिवलाल जोशी ने बताया कि शंभुदयाल माली (35) पुत्र पांचूलाल माली पत्नी व तीन बच्चों के साथ माता-पिता से अलग रहता था। उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इससे परिवार में आए दिन झगड़ा होता रहता था। उसकी पत्नी रक्षाबंधन मनाने बेटी के साथ उसके पीहर चौकी बोरदा गांव गई हुई थी। शनिवार रात खाना खाने के बाद दोनों पुत्र आकाश (16) व संजय (11) पढ़ने लग गए। वहीं, शंभुदयाल गांव में चला गया। करीब बारह बजे वह घर लौटा तो दोनों बच्चे सोते हुए मिले।



इसके बाद उसने बड़े पुत्र आकाश के हाथ रस्सी से बांध दिए। इस पर आकाश चीखा तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। वहीं, आकाश की चीख सुनकर संजय की नींद खुल गई। इसी दौरान शंभुदयाल ने धारदार हथियार से गला रेतकर आकाश की हत्या कर दी। यह मंजर देखकर संजय डर गया और चीखते हुए पास ही स्थित दादा-दादी के मकान की ओर दौड़ा।


इस पर संजय की भी हत्या करने के लिए शंभुदयाल उसके पीछे दौड़ा, लेकिन उसकी चीख से आसपास के लोग बाहर निकल आए। यह देखकर शंभुदयाल गांव के बाहर की ओर भाग गया और वहां सूखे कुएं में कूद गया। इससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शंभुदयाल का शव कुएं से बाहर निकलवाया।दोनों शवों को बरामद कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कर्ज के चलते बेच दी थी पूरी जमीन


थानाप्रभारी मांगीलाल यादव ने बताया कि शंभुदयाल शराब का आदी था। इसी लत के चलते पिछले दिनों उसने करीब 12 बीघा जमीन बेच दी थी। इसमें से चार बीघा जमीन तो करीब एक माह पूर्व बेचकर कर्ज चुकाया था। इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था।


राखी से करीब पांच दिन पहले उसकी पत्नी झगड़ा होने के बाद पीहर चली गई थी। राखी के बाद शंभुदयाल उसे लेने गया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे नहीं भेजा। इसके दो दिन बाद ही उसने यह कदम उठा लिया। उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन से वह गांव वालों से बातचीत में भी कहता था कि अब वह एक-दो दिन का ही मेहमान है।

अमेरिका में गुरुद्वारे में अंधाधुंध फायरिंग, आठ मरे

न्यूयॉर्क। अमेरिका के विस्कोंसिन में रविवार को गुरुद्वारे में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। इसमें एक हमलावर सहित करीब आठ लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। इसमें 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक दो-तीन हमलावरों ने गुरुद्वारे में कुछ बच्चों सहित करीब 150 लोगों को बंधक बना लिया है। अमेरिका में भारतीय राजदूत निरुपमा राव के मुताबिक यह घटना ओक क्रीक शहर में हुई। पुलिस ने सूचना मिलते ही गुरुद्वारे को घेर लिया। एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया है कि गोलीबारी करने वाला भारी भरकम शरीर का श्वेत व्यक्ति था। उसके पास को दो हैंड गन थीं। पुलिस से कोई ब्योरा नहीं मिला है।

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने भी निरुपमा राव से बात की। उन्हें राव ने बताया कि वे व्हाइट हाउस से लगातार संपर्क में बनी हुई हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस घटना की निंदा की है।

कुरान का संदेश

जन्माष्टमी 10 को, जानिए श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े अनछूए पहलुओं को


भगवान विष्णु संसार के पालनकर्ता हैं। संसार में धर्म की स्थापना व अधर्म के नाश के लिए भगवान विष्णु ने कई अवतार लिए। इनमें से कुछ अंशावतार थे तो कुछ पूर्णावतार। द्वापर युग में भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया। श्रीकृष्ण का जन्म भादौ मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था। हर वर्ष इस तिथि को दुनिया भर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूम-धाम व पूर्ण आस्था के साथ मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 10 अगस्त, शुक्रवार को है।

श्रीकृष्ण का पूरा जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। इनके जीवन चरित्र से हमें जीवन के कई अनमोल सूत्र मिलते हैं, जो वर्तमान समय के लिए बेहद जरुरी है। इन्हीं सूत्रों को अपनेजीवन से जोड़कर हम भी कामयाबी पा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जीवन में श्रीकृष्ण को उतारना होगा। केवल श्रीकृष्ण के आवरण को नहीं उनके आचरण को भी समझना होगा। भगवान श्रीकृष्ण की आराधना सबसे सरल और सीधी मानी गई है, जो शीघ्रफल देती है। श्रीकृष्ण कर्मकांड, जीवन में सफलता के सूत्र से लेकर तंत्र तक हर विधा में उच्च फल देते हैं।

आडवाणी की भविष्‍यवाणी, 2014 में कांग्रेस की वापसी नहीं


नई दिल्‍ली. बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी ने कहा है कि अगले आम चुनाव में कांग्रेस या बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगा। आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि 2014 में कांग्रेस या भाजपा का प्रधानमंत्री बनना मुमकिन नहीं है। हालांकि उन्‍होंने तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की संभावना से भी इनकार किया है।

2014 के आम चुनाव की भविष्यवाणी करते हुए आडवाणी ने लिखा है कि कांग्रेस को 100 से भी कम सीटें मिलेंगी। इसके साथ ही आडवाणी ने यह भी लिखा कि उनकी अपनी पार्टी भाजपा भी बहुमत से दूर रहेगी। ऐसी स्थिति में कांग्रेस या भाजपा के अपने उम्मीदवार के बजाय, इनसे समर्थित उम्मीदवार के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है।
बीजेपी नेता ने मिसाल देते हुए लिखा है कि चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखर, एच डी देवगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल को कांग्रेस ने समर्थन दिया था जबकि वी पी सिंह को भाजपा ने। लेकिन ऐसी सरकारें लंबे समय तक चल नहीं पाई हैं।

आडवाणी का कहना है कि अगर कांग्रेस अब तक आम चुनाव को टाल पाई है तो वो सिर्फ 'सीबीआई' की वजह से। आडवाणी ने 2014 में तीसरे मोर्च की सरकार बनने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने लिखा है ‌कि तीसरा मोर्चा सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होगा।

आडवाणी ने अपने ब्लॉग में दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दिए भोज का जिक्र किया है जिसमें उनकी दो कैबिनेट मंत्रियों से अनौपचारिक बातचीत हुई थी। आडवाणी लिखते हैं, 'इन मंत्रियों की बातों से आशंका साफ झलक रही थी। इन्हें आशंका है कि लोक सभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा में से कोई भी ऐसा गठबंधन नहीं बना पाएंगी जिसके पास बहुमत हो। इन्हें लगता है कि 2013 या 2014 में जब भी चुनाव होते हैं तीसरे मोर्चे की सरकार बन सकती है। कांग्रेस मंत्रियों के मुताबिक ये भारतीय राजनीति और राष्ट्रीय हितों के लिए अच्छी बात नहीं होगी।'

कांग्रेस ने इस ब्लॉग पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा है कि आडवाणी कांग्रेस के वि‌‌षय में ना सोचें, वे केवल भाजपा की चिंता करें। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि ऐसा लिखकर आडवाणी खुद मान रहे हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में नहीं आएगी। कांग्रेस नेता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि यह ब्‍लॉग बीजेपी के भी जारी घमासान की खीझ है। कांग्रेस ने कहा है कि आडवाणी को यह घोषित करना चाहिए था कि उनकी पार्टी से पीएम पद का उम्‍मीदवार कौन होगा।

दुनिया की इन खूबसूरत और शानदार मस्जिदों पर ज़रा नज़रें कीजिए इनायत


मुसलमानों की इबादतगाह को मस्जिद कहते हैं। यूं तो इसे नमाज़ के लिए प्रयोग किया जाता है लेकिन ऐतिहासिक तौर पर यह कई तरह से महत्वपूर्ण हैं। जैसे पूजा करने के लिए, मुसलमानों के सभा के लिए, शैक्षिक उद्देश्यों के लिए। यहां तक ​​कि मुसलमानों के प्रारंभिक काल में मस्जिदे नबवी को विदेश से आने वाले ओफ़ोद से मुलाकात और चर्चा के लिए भी इस्तेमाल किया गया है।

दैनिकभास्कर.कॉम अपने पाठकों को दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत मस्जिदों से रूबरू करवा रहा है, जिनकी वास्तुकला की खूबसूरती लाजवाब है। तो तस्वीरों में देखिए दुनिया की सबसे खूबसूरत इबादतगाह..
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...