आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अगस्त 2012

विपक्ष सुनारी लड़ाई का नाटक बंद करे और सरकार गिराने के लियें सामूहिक इस्तीफा देकर राष्ट्रधर्म निभाए वरना वोह भी चोर कहलायेगा

देश में सबसे बढ़ा कोयला घोटाला मामले में संसद में सुनवाई नहीं होने के आरोपों और प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर युपी ऐ के घटक दल शरद यादव फिर ओकात पर आ गये है वोह चाहते है के प्रधानमन्त्री का इस्तीफा नहीं मनगा जाये और संसद में चर्चा की जाए ...दोस्तों कोंग्रेस हो चाहे भाजपा हो देश में सभी रानीतिक पार्टियाँ जनता के साथ कुर्सी की सियासत कर रही है लेकिन इस बार जब सरकार की खुद जाँच एजेंसी सी ऐ जी ने प्रधानमन्त्री जेसी शख्सियत पर ऊँगली ही नहीं उठाई बलके सबूतों के साथ उन्हें देश का सबसे बढ़ा लापरवाह और देश को नुकसान पहुँचने वाला साबित किया है तो पार्टियाँ संसद में कार्यवाही की बात कर रही है संसद में तो चोर चोर मोसेरे भाई है एलान हो गया के प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह इस्तीफा नहीं देंगे सभी नेतिकता की बात करने वाले प्रधानमन्त्री के साथ है और यु पी एक घटक दल शरद यादव तो दुम हिलाने लगे है ऐसे में अगर देश का कोई दल देश की कोई पार्टी देश को इमानदार नेतृत्व देना चाहता है तो वोह कुर्सी की क़ुरबानी दे वक्त आ गया है के सभी विपक्षी दल अपने हित त्यागे और इस मसले पर प्रधानमन्त्री को हटाने के लियें संसद से सामूहिक इस्तीफे राष्ट्रपति महोदय को दे और मध्यावधि चुनाव करवाएं .उनके इस रवये से देश और घोटालों से तो बचेगा ही सही और सत्ता में जनता को नये चेहरों को लाने का मोका मिल जायेगा जहाँ तक प्रधानमन्त्री जी की बात है उन्हें कोई फर्क नहीं पढ़ेगा क्योंकि वोह तो जीत कर आये ही नहीं वोह तो प्रसाद पद लेकर राज्यसभा सदस्य बने है वोह भी आसाम से जहाँ वोह कभी गए ही नहीं वोट डालने तक नहीं गए तो दोस्तों आप लोग जहाँ भी हो जिस दल में भी हो अपने नेताओं से कह दो के वोह इमादारी बेईमानी की यह लड़ाई सुनारी लड़ाई का नाटक बंद करे और अगर वोह सही में प्रधामंत्री को घोटालेबाज मानते है ..केंद्र की सरकार को नाकारा निकम्मी मानते है तो विपक्ष के नाम पर अपने निजी हित त्यागे और खुलकर विरोध करते हुए अगर प्रधानमन्त्री इस्तीफा नहीं देते है तो खुद विपक्ष सामूहिक इस्तीफा दे ताकि प्रधानमत्री को हटाना देश और देश की सरकार की मजबूरी हो जाएगा लेकिन क्या भाजपा और उसके घटक दल जो अन्दर से भ्रष्टाचारियों से मिले हुए है राष्ट्रहित में यह सब कर पाएंगे यह तो वक्त ही बतायेगा लेकिन अगर इस बार भी विपक्ष सामूहिक इस्तीफे नहीं देता है तो बात साफ़ है के यह सुनारी लड़ाई है और विपक्ष हर घोटाले में सरकार के साथ है बराबर के साथी है ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोंग्रेस के शासन में कोंग्रेस के नेता नईमुद्दीन गुड्डू थानाधिकारियों के खिलाफ शिकायत नहीं सुनने पर धरने पर बेठने को मजबूर

..दोस्तों राजस्थान सरकार में कोटा देहात पुलिस और कोंग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू में आरपार की लड़ाई ठन गयी है ..देहात पुलिस ने फरियादी द्वारा थानेदार पर दबाव डालकर रिपोर्ट दर्ज कराने का आरोप लगाने के बाद भी कोटा पुलिस प्रशासन ने थानेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है जबकि इस मामले को लेकर नईमुद्दीन गुड्डू अब आमरण अनशन पर बेठ गये है ...नईमुद्दीन गुड्डू का सीधा आरोप है के कोटा में मंडाना थानाधिकारी नीरज गुप्ता ने पहले तो कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोक्टर चन्द्रभान के मोके पर नहीं होते हुए भी कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने के लिए डोक्टर चन्द्रभान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया और अब वोह कार्यकर्ताओं को परेशां कर रहे है अवेध खनन वालों से मिले है ...इसी तरह कथुन थानाधिकारी चुन चुन कर कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूंठे मुकदमे दर्ज कर रहे है और उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है .नईमुद्दीन गुड्डू की यह राजनितिक लड़ाई एक अजीब मंज़र है राजस्थान में कोंग्रेस का शासन है नईमुद्दीन गुड्डू कोंग्रेस के प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के सदस्य और जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य है उन्होंने इस मामले में सुबूतों के साथ शिकायत की लेकिन उनकी सुवाई नहीं होने पर उन्हें यह कदम उठाना पढ़ा है बात शिकायत या सत्ता गेर सत्ता की नहीं है लेकिन बात अगर पुलिस अधिनियम की करें तो फिर बात बहुत दूर तक जाती है । नेस्र्गिक न्याय का सिद्धांत है के अगर किसी थानाधिकारी के खिलाफ शिकायत होती है तो उसकी जाँच करवाई जाती है और जब जाँच होती है तो सबूतों से छेड़छाड़ न हो इसके लियें थानाधिकारी को लाइन में लगाया जाता है ताकि निष्पक्ष जाँच हो सके जांच सही होती है तो थानाधिकारी जी सस्पेंड और आरोप झूंठे होते है तो वापस थाने पर साथ ही शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही भी होती है .लेकिन यहाँ ना जाँच न कार्यवाही थानाधिकारी तो मोके पर डटे है जिस थानाधिकारी पर फरियादी ने डरा धमकाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है उस थानाधिकारी के खिलाफ उन्हें वहां से हटाए बगेर जाँच होगी तो कितनी निष्पक्ष होगी खुद समझ में आता है खेर कोटा में यह मामला न्य नहीं है देहात पुलिस ने जिस पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायत सुनने से इंकार किया है या उसे प्रोटेक्शन दिया है वोह बाद में रिश्वत लेते पकड़ा भी गया है यह इतिहास है ..पुलिस अधिकारीयों को जिद्दी नहीं बलके इंसाफ परस्त होना चाहिए जो सच है उसका साथ देना चाहिए गलत है तो दोषी को तुरंत पकड़ना चाहिए ....कोटा में सियासी तोर पर यह दुसरा मामला है कोंग्रेस के नेता कोंग्रेस के शासन में उनकी सुनवाई नहीं होने के आरोपों के साथ पुलिस के खिलाफ पुलिस के आला अधिकारी के दफ्तर के बाहर आमरण अनशन पर बेठे है ..इसके पहले भजपा के सांसद रघुवीर सिंह कोशल को भी एक सी आई को हटाने की मांग पर धरना देना पढ़ा था ..खेर इस मामले में सत्ता और संगठन को कोई नई निष्पक्ष पहल करना चाहिए आरोप प्रत्यारोप की राजनीति खत्म कर दो विपरीत धाराओं में बह रहे है एक ही दल के लोगों के हाथ मिलवाकर गिले शिकवे दूर करवाना चाहिए ताकि कोंग्रेस मजबूत हो और नोकरशाह जो मनमानी कर रहे है उन्हें सबक सिखाना चाहिए वरना कोंग्रेस की इमेज दिन बा दिन जो बिगड़ रही है उसे सम्भाल पाना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन हो जाएगा .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जब सीने में हो जलन तो राहत के लिए ये हैं रामबाण उपाय






सही समय खाना न खाना, पर्याप्त शारीरिक श्रम के अभाव में भोजन ठीक से पचता नहीं है। सही पाचन न होने की स्थिति में गैस, अपच जैसी कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। खाने-पीने में अनियमितता होने पर पेट दर्द, बैचेनी, सीने में जलन, खट्टी डकारें और उल्टी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । अगर आप भी कब्ज, गैस, एसीडिटी या पेटदर्द मिटाने के लिए कड़वी दवाईयां ले लेकर परेशान हो चुके हैं तो आजमाइए नीचे लिखे ये छोटे-छोटे रामबाण उपाय.....

- ताजा पुदीने के रस का रोज सेवन करना है।

- एक ग्लास पानी में दो चम्मच सेब का सिरका तथा दो चम्मच शहद मिलाकर खाने से पहले सेवन करें, यह भी एक बेहतरीन उपाय है
- खाना के बाद आधा चम्मच सौंफ चबाएं।
- भोजन के पहले अलो वेरा जूस का सेवन करें ।
- अदरक का प्रयोग भरपूर मात्रा में करें । पीसी हुई अदरक चाय में प्रयोग करने से भी सीने की जलन कम होती है।
- मुहं में एक लौंग रखकर धीरे धीरे चूसें ।
- तुलसी के पत्ते चबाने से भी काफी लाभ मिलता है ।
- खाने से एक दो घंटे पहले नींबू के रस में काला नमक मिलाकर पीने से भी सीने की जलन में लाभ मिलता है।
नींबू का प्रयोग भोजन में ज्यादा करें।
- मूली का सेवन करने से भी लाभ मिलता है।
- मूली का रस पीने से भी लाभ मिलता है।
- हरड़ का टुकड़ा चबाना भी एक बहुत ही पुराना उपाय है।
- नारियल पानी का सेवन करें।



कहीं आपका पासवर्ड तो नहीं हुआ हैक,जानने के लिए लॉग इन करें यह वेबसाइट




आज के दौर में ढेर सारे काम ऑनलाइन किए जाने लगे हैं। इस फेर में ढेरों यूजर नेम समेत पासवर्ड बनाने पड़ते हैं। इन्हें न सिर्फ याद रखना चुनौती है, बल्कि किसी आपात स्थिति में परिवार तक इनकी पहुंच हो, यह सुनिश्चित करना भी काफी मुश्किल है। लेकिन इसका रास्ता दिखाया है एक कंपनी क्वेस्टली ने। वसीयत की तरह अपने सारे पासवर्ड परिवार के सुपुर्द करने के लिए आपको वेबसाइट www.passmywill.com पर लॉग इन करना होगा। यहां आप ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन से लेकर अन्य महत्वपूर्ण साइट्स के सारे पासवर्ड रख सकेंगे। ताकि आपके न होने पर परिवार के सदस्यों तक उनकी पहुंच हो सके। इस सेवा के लिए कंपनी आपसे निर्धारित शुल्क लेगी।

हैक तो नहीं पासवर्ड

कैसे पता चलेगा कि आपका पासवर्ड किसी साजिश का शिकार हुआ है? इसके लिए www.shouldichangemypassword.com पर जाना होगा। इसमें ई-मेल डालना होगा। इसके बाद साइट हैकरों द्वारा सार्वजनिक की गई जानकारियों के डाटा बैंक को खंगालेगी। अगर ई-मेल अकाउंट के साथ कोई छेड़-छाड़ की गई है, तो वह आपको जानकारी देने के साथ पासवर्ड सुरक्षित बनाने के टिप्स भी देगी

सुरक्षित पासवर्ड

यह पता लगाने का एक जरिया माइक्रोसॉफ्ट पासवर्ड चैकर (http://goo.gl/BB0zC) है। साइट पर दिए गए बॉक्स में आपको अपना पासवर्ड टाइप करना होगा। इसके बाद पता चल जाएगा कि पासवर्ड कमजोर, सुरक्षित या अति सुरक्षित है। अगर साइट पासवर्ड कमजोर बताए, तो उसे मजबूत बना लें।

बनाएं सेफ पासवर्ड

ई-सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो अब पास‘फ्रेज’ का जमाना है। इससे हैकरों को पासवर्ड चुराने में दिक्कत आती है। यानी एक ऐसा वाक्य चुनें जिसे आप याद रख सकें। इसे और जटिल बनाने के लिए शुरुआती कुछ अक्षर बड़े और बाद के छोटे कर लें। साथ में नंबरों का भी प्रयोग करें।

कैसे याद रखेंगे

इस तरह बने बेतुके पास‘फ्रेज’ को याद रखना खासा मुश्किल होगा। ऐसे में मददगार बनेगा पासवर्ड मैनेजर। इसके लिए लॉग इन करें www.lastpass.com जो एक फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की सुविधा देता है। यह सॉफ्टवेयर आपके सिस्टम और वेब ब्राउजर के साथ मिल कर काम करेगा। शुरुआत में आपको लास्टपास वेबसाइट पर अपने ई-मेल से एक अकांउट खोलना होगा और एक मास्टर पासवर्ड देना होगा। लॉग इन के बाद अपने अकाउंट में सारे पासवर्ड डाल दें। इसके बाद आप जब भी संबंधित साइट खोलेंगे, तो पासवर्ड अपने आप ही दर्ज हो जाएगा।

इस सुविधा का एक रोचक पहलू यह भी है कि यह जरूरत पड़ने पर पासवर्ड को और सुरक्षित बना कर उसे स्टोर कर लेगा। यही नहीं, सारे पासवर्ड आपके पीसी तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आप कहीं से भी इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। यह साफ्टवेयर इंटरनेट एक्सप्लोरर समेत फायरफॉक्स, क्रोम जैसे ब्राउजर्स और विंडोज 7, सिंबियन, ब्लैकबेरी जैसे ओएस प्लेटफॉर्म पर भी चलेगा। इसके अलावा रोबोफॉर्म (www.roboform.com) भी यही सुविधा देता है, लेकिन यहां आपको इसके लिए कुछ शुल्क देना होगा।

पासवर्ड वॉल्ट

अगर आपको विभिन्न पासवर्ड याद रखने में दिक्कत आती है, तो आपके लिए पासवर्ड वॉल्ट के रूप में भी एक विकल्प है। मान लीजिए आप विंडोज 7 पर काम करते हैं, तो आप इसके क्रेडेंशियल मैनेजर की सुविधा लें। इस पर आप विभिन्न साइट्स के यूजर नेम और पासवर्ड सुरक्षित रख सकते हैं। ये पासवर्ड के लिए वॉल्ट की तरह काम करता है। विंडोज 7 पर इस तक पहुंचने के लिए आपको सिर्फ क्रेडेंशियल मैनेजर टाइप भर करना होगा। मोजिला फायरफॉक्स पर भी मास्टर पासवर्ड वॉल्ट उपलब्ध हैं। इसके अलावा पासवर्ड सेफ (http://passwordsafe.sourceforge.net) और कीपास (www.keepass.info) भी यह सुविधा देता है।

अच्छी नींद चाहिए तो पीजिए एक खास फल का जूस



इंदौर। अगर आप रात को नींद न आने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो रोज चैरी का जूस पिएं। इससे न सिर्फ आपको नींद भरपूर आएगी, बल्कि वह गहरी भी होगी। नर्ॉथब्रिया यूनिवर्सिटी के लाइफ साइंस डिपार्टमेंट द्वारा की गई स्टडी में चैरी को नींद लाने का बेहतरीन जरिया माना गया है।

कैसे है फायदेमंद : चैरी का जूस पीने से दिमाग में मेलाटोनिन हार्मोन का स्राव पर्याप्त मात्रा में होता है। यह वह हार्मोन है, जो नींद को व्यवस्थित बनाए रखता है। चैरी इसके स्राव की प्रक्रिया को गति दे नींद लाने में मदद करती है।

अन्य स्रोत : मेलाटोनिन अनाज, फल और सब्जियों में भी पाया जाता है। इसके अलावा सप्लीमेंट के रूप में भी मिलता है। लेकिन बतौर सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।

कितनी मात्रा है जरूरी : वयस्कों में पर्याप्त नींद के लिए 2 से 20 मिलीग्राम मेलाटोनिन जरूरी है। हालांकि यह मात्रा नींद न आने के अलग-अलग कारणों पर निर्भर करती है। इसीलिए इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए।

साइड इफैक्ट

मेलाटोनिन सप्लीमेंट लेने वालों को अक्सर आलस्य घेरे रहता है। इसके अलावा शरीर का तापमान भी कम रहता है। ब्लड प्रेशर में भी मामूली बदलाव आता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसका सेवन बंद करते ही उक्त साइड इफैक्ट भी समाप्त हो जाते हैं।

थार में सोनिया गांधी के हाथों से बहेगी गंगा की 'धारा'


जोधपुर.मोहनगढ़ से बाड़मेर तक हिमालय का पानी पहुंचाने के लिए 196 किलोमीटर तक ट्रंक पाइप लाइन बिछ चुकी है और बाड़मेर में पानी की सप्लाई कर ट्रायल भी पूरा किया जा चुका है। बाड़मेर लिफ्ट ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट के पहले चरण में करीब 688 करोड़ रु. से इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो गया है। अब प्रोजेक्ट का शुभारंभ यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सोनिया गांधी ने बाड़मेर-जैसलमेर सांसद हरीश चौधरी को बाड़मेर आने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है, वे संभवतया 30 अगस्त को बाड़मेर आएंगी। पीएचईडी के अधिकारी भी सोनिया गांधी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए तैयारियों में जुटे हुए हैं।

ये है प्रोजेक्ट

बाड़मेर-जैसलमेर के 691 गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना है। मोहनगढ़ से बाड़मेर तक 196 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। मोहनगढ़ में 1720 लाख लीटर कैपेसिटी का रिजरवायर व फिल्टर प्लांट और भागू का गांव में पंप हाउस बनाया गया है।

बजट:

बाड़मेर लिफ्ट ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट के पहले चरण में 688 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। दूसरे चरण के लिए 979.75 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए हैं। यह राशि जापान बैंक के माध्यम से मिली है। इसके अलावा 202 करोड़ रुपए और स्वीकृत हुए हैं।

फायदा:

प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल 6 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा और वर्ष 2036 तक 15.64 लाख लोगों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इसमें जैसलमेर, फतेहगढ़, पोकरण, बाड़मेर, शिव, बायतु, गुड़ामालानी, पचपदरा व रामसर तहसील के साथ बाड़मेर शहर लाभान्वित होगा।

सोनिया गांधी ने दी है सहमति:

'प्रोजेक्ट के शुभारंभ के लिए मैं सोनिया गांधी से मिला था और उन्हें बाड़मेर आने का निमंत्रण दिया था। उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।'

- हरीश चौधरी, सांसद, बाड़मेर-जैसलमेर

जल सप्लाई का ट्रायल पूरा कर लिया:

'ट्रंक लाइन से बाड़मेर तक पानी पहुंचा दिया है। सप्लाई का ट्रायल कर लिया है। कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है, तारीख तय होने का इंतजार है।'

-भुवनेशचंद्र माथुर, कार्यवाहक मुख्य अभियंता, पीएचईडी

कुरान का संदेश

राजीव गांधी यहां दिखे अपने पालतू चीते के साथ


चंडीगढ़। सेक्टर-10 की गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी में चल रही यह एग्जिबीशन देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बचपन से लेकर उनकी अंतिम यात्रा को करीब से देखने का मौका देगी। यहां उनकी जिंदगी के पहलुओं का पता बताती कई तस्वीरें लगी हैं। इतिहास और राजनीति में दिलचस्पी हो तो जरूर देखने आएं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राजीव गांधी के 68वें जन्मदिन पर इसे ऑर्गनाइज किया है। बुधवार को इसका आखिरी दिन है।
यहां कुल 80 फोटोग्राफ लगे हैं। बचपन की ज्यादातर तस्वीरों में राजीव अपने नाना जवाहर लाल नेहरू के साथ हैं। उनका बचपन भी खेलकूद और खिलौनों के बीच गुजरा। एक तस्वीर में वह भाई संजय गांधी और नाना के साथ टेडी बियर पकड़े नजर आ रहे हैं। खतरनाक जानवरों से भी उनकी दोस्ती थी। अपने पालतू चीते के साथ खिंचवाई गई फोटो भी यहां है। उनके सपनों का भारत, आजादी के लिए लगे लोगों से उनका मेलजोल, गुजरात और उड़ीसा के सूखा प्रभावित लोगों से उनकी बातचीत और विदेशी राजनेताओं से उनकी नजदीकियां भी इन तस्वीरों में दिखाई देती हैं।

राज ठाकरे को दो करोड़ की पेशकश



मुंबई। सपा नेता अबु आसिम आजमी ने महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि वह उनके विधानसभा क्षेत्र में बांग्‍लादेशी वोटर खोज देंगे तो उन्‍हें दो करोड़ रुपये का ईनाम देंगे। बुधवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह ऐलान करते हुए आजमी ने दो करोड़ रुपये का चेक भी दिखाया। उन्‍होंने कहा, 'यदि राज ठाकरे अपने आरोपों को साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति से संन्‍यास ले लूंगा। यदि वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उन्‍हें राजनीति छोड़नी होगी।' ठाकरे ने मंगलवार को यहां रैली को संबोधित करते हुए आजमी पर आरोप लगाए थे कि वह बांग्‍लादेशी वोटरों के बूते चुनाव जीतते हैं।

ठाकरे ने पुलिस की इजाजत के बिना यहां मोर्चा निकाल लिया तो अब इसका खामियाजा मुंबई पुलिस के कमिश्‍नर को भुगतना पड़ सकता है। उनका तबादला किया जा सकता है।

राज ठाकरे के मोर्चे का आयोजन करने वाले मनसे महासचिव शिरीष सावंत व अन्य के खिलाफ बी.डी. मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज किया गया है। यह मामला मुंबई पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे को आजाद मैदान में सभा करने की अनुमति दी थी। परंतु उन्होंने गिरगांव चौपाटी से पहले एक विशाल मोर्चा निकाला।

बांबे हाईकोर्ट ने गिरगांव चौपाटी पर सम्मेलन या सभा करने पर पहले ही रोक लगाई हुई है। हाईकोर्ट के इसी आदेश का हवाला देते हुए पुलिस ने राज ठाकरे को गिरगांव चौपाटी से मोर्चा निकालने की अनुमति देने से इनकार किया था। लेकिन ठाकरे ने उल्‍टे पुलिस को धमकी दे दी थी और पुलिस उन्‍हें मुंबई में 11 अगस्‍त को हुई हिंसा के विरोध में मोर्चा निकालने से रोक नहीं सकी।

जयपुर की 100 कॉलोनियों में पानी भरा




जयपुर. मंगलवार देर रात 1 बजे शुरू हुई बारिश ने जयपुर शहर को 'डूबो' () दिया। बारिश बुधवार सुबह बंद हो गई। लेकिन इसके चलते शहर के निचले इलाकों में मौजूद करीब 100 कॉलोनियों में पानी भर गया । कई लोग बहुत देर तक अपने घरों की छतों पर बैठे रहे। इस दौरान करीब 148 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह के समय शहर के आधे हिस्से में बिजली की सप्लाई ठप रही। जयपुर के अलावा राजस्थान के कई शहरों में भी बारिश हुई। जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर मदद की पेशकश की है।
बारिश के दौरान जयपुर में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। शहर के सोडाला इलाके में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि घाट की गुनी इलाके में दो बच्चे पानी में बह गए। वहीं, भट्टा बस्ती में बारिश के चलते दीवार गिर गई और दीवार के मलबे में दो बच्चे जिंदा दफन हो गए।
जयपुर की मेयर ज्योति खंडेलवाल ने बुधवार को मीडिया को जानकारी दी है कि जयपुर के मुख्य बाज़ारों के अलावा जवाहर नगर, शास्त्री नगर और सोडाला की झुग्गी बस्तियां सबसे ज़्यादा प्रभावित हुई हैं। खंडेलवाल ने बताया, 'जयपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग के सभी सीनियर अफसर शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं और जिन इलाकों में पानी भर गया है, वहां पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है।' लेकिन कई लोगों को नगर निगम के इंतजामों से शिकायत है। ये लोग पंप न मिल पाने की शिकायत कर रहे हैं।
बारिश का पानी घरों में भरने (की वजह से देर रात से ही लोग बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर लगाते रहे। लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया। तेज बारिश के चलते अस्पतालों में भी अफरातफरी रही। एसएमएस अस्पताल और जेकेलोन में भी पानी भर गया। देर रात तक मरीज इधर से उधर भटकते रहे, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। इस घड़ी में भास्कर न्यूजरूम कंट्रोल रूम बन गया। जलमहल के सामने घरों में मानसागर का पानी बिजली के मीटरों तक पहुंच गया। भास्कर की सूचना पर जलमहल क्षेत्र सहित शहर के ज्यादातर इलाकों की पावर सप्लाई बंद कर दी गई। बिजली विभाग के सारे एईएन को फील्ड में भेजा गया।

मिशेल ओबामा से ताकतवर हैं सोनिया

वॉशिंगटन. दुनिया की ताकतवर महिलाओं की लिस्‍ट में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी छठे स्‍थान पर पहुंच गई हैं। फोर्ब्‍स मैगजीन की ओर से जारी ताजा सूची के मुताबिक जर्मनी की चांसलर ऐंजेला मर्केल इस सूची में पहले स्‍थान पर जबकि अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन दूसरे स्‍थान पर हैं। तीसरे स्‍थान पर ब्राजील की पहली महिला राष्‍ट्रपति दिलमा रोउसेफ हैं।

बीते साल फोर्ब्‍स की इस सूची में शामिल टॉप 3 महिलाओं की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल ओबामा सोनिया से एक पायदान नीचे यानी सातवें स्‍थान पर हैं। बीते साल भी सोनिया मिशेल से एक पायदान ऊपर थीं।

कवि शायरों का खूब जमा कोटा अभिभाषक परिषद में ईद मिलन समारोह

कोटा अभिभाषक परिषद में आज कोमी एकता का प्रतीक ईद मिलन समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रिय कवि गीतकार भाई जगदीश सोलंकी ने खूब रंग जमाया .....भाई जगदीश सोलंकी की कविता तिरंगे का अहसास जब उन्होंने अपनी पुरकशिश आवाज़ में पेश की तो अभिभाषक और न्यायिक अधिकारीगण दाद दिए बगेर नहीं रह सके तालियों की गडगड़ाहट के बीच जगदीश सोलंकी को फिर से पढने के लियें मजबूर किया गया .......ईद मिलन सम्मेलन में भाई चाँदशेरी ने देश भक्ति और साम्प्रदायिक सद्भावना की गज़ल से लोगों की तालियाँ लुटी जबकि कवि प्रेम शास्त्री ने हाडोती में श्रंगार रस में सभी को डुबो दिया ..भाई शकूर अनवर ..हलीम आयना ने भी इस समारोह में जीवंत उपस्थिति देकर समारोह के चार चाँद लगा दिए ...........कोटा में अभिभाषक परिषद के इस ईद मिलन समारोह का संचालन अख्तर खान अकेला ने किया जबकि अध्यक्षता जिला जज नाथूलाल जी चम्पावत ने की ..कार्यक्रम के मुख्यातिथि कोटा नगर विकास न्यास के चेयरमेन रविन्द्र त्यागी थे विशिष्ठ अतिथि साहयक निदेश बिमा प्रावधि विभाग अतीका आज़ाद थीं ...अध्यक्ष क्र्पाश्न्क्र श्रंगघी और महासचीव ब्रिजराज सिंह चोहान उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण शर्मा ने सभी का स्वागत किया ..एडवोकेट जमील अहमद ने कार्यक्रम के पूर्व रोज़े और ईद की फज़ीलत पेश की जबकि वकील इलियास गोरी ने भी अपनी कविता पेश की अंत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अपनी पुरकशिश आवाज़ में गीत सुनकर सभी का दिल जीत लिया .............................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...