आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 सितंबर 2012

शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए कच्चा दूध


 

शिव महापुराण के अनुसार सृष्टि निर्माण से पहले केवल शिवजी का ही अस्तित्व बताया गया है। भगवान शंकर ही वह शक्ति है जिसका न आदि है न अंत। इसका मतलब यही है कि शिवजी सृष्टि के निर्माण से पहले से हैं और प्रलय के बाद भी केवल महादेव का ही अस्तित्व रहेगा। इनकी भक्ति मात्र से ही मनुष्य को सभी सुख, धन, मान-सम्मान आदि प्राप्त हो जाता है।

शास्त्रों के अनुसार भगवान शंकर को भोलेनाथ कहा गया है अर्थात् शिवजी अपने भक्तों की आस्था और श्रद्धा से बहुत ही जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। शिवजी के प्रसन्न होने से भक्त को सभी मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो जाती है। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। इनकी पूजा, अर्चना, आरती की कई विधियां बताई गई हैं। प्रतिदिन शिवलिंग का पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

शिवजी को जल्द ही प्रसन्न के लिए शिवलिंग पर प्रतिदिन गाय का कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। गाय को माता माना गया है अत: गौमाता का दूध पवित्र और पूजनीय है। इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से महादेव श्रद्धालु की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

दूध की प्रकृति शीतलता प्रदान करने वाली होती है और शिवजी को ऐसी वस्तुएं अतिप्रिय हैं जो उन्हें शीतलता प्रदान करती हैं। इसके अलावा ज्योतिष में दूध चंद्र ग्रह से संबंधित माना गया है। चंद्र से संबंधित सभी दोषों को दूर करने के लिए प्रति सोमवार शिवजी को दूध अर्पित करना चाहिए। मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए यह भी जरूरी है कि आपका आचरण पूरी तरह धार्मिक हो। ऐसा होने पर आपकी सभी मनोकामनाएं बहुत ही जल्द पूर्ण हो जाएंगी।

उन छः अण्डों की खातिर एक-दो नहीं बल्कि चुकाने पड़े हजारों गुणा रुपए!


 

जयपुर.रिलायंस फ्रेश ने एक युवक को छह अंडे बेचे, जो सड़े निकले। ये अंडे रिलायंस फ्रेश को काफी महंगे पड़े। युवक की शिकायत पर उपभोक्ता फोरम ने रिटेल कंपनी पर 28 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
युवक तनवीर अली के मुताबिक उसने रिलायंस फ्रेश से जो अंडे खरीदे, उनकी पैकिंग 23 दिन पहले हुई थी। अगले दिन उसने देखा कि अंडे सड़े हुए हैं। वह इन्हें बदलने के लिए रिलायंस फ्रेश पहुंचा, लेकिन कंपनी ने न तो अंडे बदले और न ही पैसे लौटाए। तनवीर ने उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत की। तनवीर के वकील रजनीश शर्मा ने बताया, ‘कोर्ट ने रिलायंस फ्रेश को अनुचित व्यापार का दोषी माना है।
कोर्ट ने कहा कि तनवीर को पैसे वापस लेने का हक है, क्योंकि बेचे गए अंडे सड़े थे, जिसे खाने पर उसे नुकसान हो सकता था।’
कोर्ट ने कहा कि इस मामले में तनवीर का आर्थिक नुकसान ज्यादा नहीं हुआ, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के दौरान उन्हें तनाव झेलना पड़ा। कानूनी कार्रवाई में पैसे भी खर्च हुए। इसलिए कंपनी उनको जुर्माने के तौर पर 28 हजार रुपए अदा करे।

के एस सुदर्शन नहीं रहे


नई दिल्‍ली.आरएसएस के पूर्व प्रमुख के एस सुदर्शन नहीं रहे। 81 साल के सुदर्शन का रायपुर में आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्‍कार नागपुर में कल दोपहर बाद तीन बजे होगा। सुदर्शन 2000 से 2009 तक आरएसएस के प्रमुख रहे।

आजीवन अविवाहित रहे सुदर्शन के परिवार में उनके एक भाई हैं। सुदर्शन कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनकी देखभाल के लिए एक अटेंडेंट रखा गया था। बताया जा रहा है कि उन्‍हें डेमेंशिया की बीमारी थी। बीते अगस्‍त में एक दिन मैसूर में मॉर्निंग वॉक के दौरान सुदर्शन लापता हो गए थे। बाद में वह एक पेड़ के नीचे आराम करते मिले।

कुरान का संदेश

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ममता शर्मा से शरियत पंचाट के गठन की मांग

दोस्तों आज राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष मोहतरमा ममता जी शर्मा कोटा में थीं उन्होंने ..महिला थाने , महिला परामर्श केंद्र .....और कोटा सेंट्रल जेल में महिलाओं के हालात देखे ..इस मामले में उन्होंने स्थानीय प्रशासन को  निर्देश भी जारी किये ...........आज महिला आयोग की राष्ट्रिय अध्यक्ष को कोटा जिला वक्फ कमेटी के तबरेज़ पठान और एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने उन्हें महिलाओं की समस्याएं ..कर्ण और निवारण के बारे में ध्यान दिलाया ..खासकर मुस्लिम महिलाओं के लियें पुरे देश में विधिक न्यायिक प्राधिकरण की मदद से शरियत  की स्थापना करने जिसमे शरियत के हिसाब से महिलाओं के मामलों की सुनवाई कर समझाईश की जा  सके ..इसी तरह देश में घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों को लेकर जिलेवार प्रथक अदालतें गठित करवाने ....राज्यों में घरेलू हिंसा अधिनियम लागु करने के लियें राज्यों में प्रथक से नियम बनवाने ......सरंक्षण अधिकारीयों की स्वतंत्र नियुक्ति करने ...दहेज़ प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त करवाने ...कामकाजी महिलाओं को शोषण से बचाने के लियें जिलेवार सक्रिय नियुक्तियां करवाने और राज्य ..जिला एवं राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की समस्याएं कारन  और निवारण मामलों के लियें  मंडल गठित करने ....पारिवारिक न्यायालयों में वकीलों की उय्पस्थिति सुनिश्चित करने ..और महिला जाग्रति कार्यक्रम चलाने का आह्वान किया ...ममता शर्मा ने इस मामले में शीग्र ही कारवाही क्र सकारात्मक परिणाम देने का आश्वासन दिया .अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

इसीलियें तो कहते है के हाथी निकलता है और कुत्ते भोंकते रहते है

पुरानी कहावत है के हाथी निकलता है और कुत्ते भोंकते रह जाते है ....जी हाँ दोस्तों कमोबेश इस कहावत को हमारे देश की राजनीति ने सही  साबित कर दिखाया है .......हमारे देश में गठबंधन सरकार है और सरकार को चलाने वाला हाथी और हाथी पर बता महावत मदमस्त है वोह बेखोफ महंगाई ..अराजकता ....भ्रष्टाचार की मदमस्ती के साथ देश की जनता को बेरहमी से रोंद्ता हुआ निकल रहा है ..गठबंधन के लोग है जो भोंकते है ..पियाँ पियाँ करते है लेकिन उनमे इस हठी को ना तो रोकने की हिम्मत है और ना ही काटने का साहस है ..बस जनता लुट रही है और गठबंधन ..पक्ष विपक्ष का सुनारी लड़ाई का खेल जारी है ..इसीलियें तो कहते है के हाथी निकलता है और कुत्ते भोंकते रहते है शायद आप तो समझ ही गए होंगे के हाथी कोन  है कुत्ते भोंकने वाले कोन है क्योंकि समझदार  को तो इशारा ही काफी होता है न भाई ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

रिटेल में 51 प्रतिशत विदेशी निवेश को मंजूरी, ममता ने दी सरकार छोड़ने की धमकी



 


नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने किराना में विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। दिल्ली में आज हुई केंद्र सरकार की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में यूपीए की महत्वपूर्ण सहयोगी तृणमूल मौजूद नहीं थी।

केंद्र सरकार ने एयरलाइंस में 49 प्रतिशत और मल्टीब्रांड किराना स्टोर्स में 51 प्रतिशत विदेशी निवेश और सिंगल ब्रांड रिटेल में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की मंजूरी दे दी है। डीटीएच और केबल नेटवर्क में केंद्र सरकार ने 74 फीसदी तक विदेशी निवेश की मंजूरी भी दी ह
गौरतलब है कि संसद के पिछले सत्र में विदेशी किराना का मुद्दा छाया रहा था और ममता बनर्जी के विरोध के चलते सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था।
रिटेल में एफडीआई को मंजूरी दिए जाने के फैसले का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'बड़े सुधारों का वक्त आ गया है, अगर हमें जाना भी पड़ा तो हम लड़ते हुए जाएंगे।' प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि एफडीआई से किसानों का फायदा होगा और नौकरियां भी बढ़ेंगी।
केंद्र सरकार के इस फैसला के तृणमूल कांग्रेस ने तीखा विरोध किया है। पार्टी के विरष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा कि हमारी पार्टी और ममता बनर्जी इस फैसले का पुरजोर विरोध करती हैं। कुणाल ने कहा कि हमारे पास संसद में इतनी संख्या नहीं है कि हम फैसलों को रोक सकें लेकिन हमें खुलकर इसका विरोध तो कर ही सकते हैं। कांग्रेस के पास संख्याबल है और यूपीए में उन्हीं की चलती है। कुणाल घोष ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ऐसी किसी भी पॉलिसी को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करेगी। यही नहीं कुणाल घोष ने यह भी कहा कि यदि एफडीआई को वापस नहीं लिया गया तो तृणमूल किसी भी तरह का फैसला लेने के लिए तैयार हैं। तृणमूल की मंगलवार को बैठक है जिसमें इस मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा।
विदेशी निवेश को किस तरह लागू किया जाना है यह राज्य सरकारें तय करेंगी। आर्थिक सुधारों के नाम पर लिए गए केंद्र सरकार के इस फैसले की बीजेपी और सीपीआई ने तीखी आचोलना की है। विपक्ष ने कहा है कि यूपीए अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए गलत फैसले ले रही है। 

प्‍यार की सजा: सरपंच ने ही जिंदा जलाया


गुजरात राज्य के जुनागढ़ जिले की ऊना तहेसिल के आंकोलाडी गांव में प्रेम प्रकरण की आशंका के चलते एक युवक को उसके ही घर में जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने इस प्रकरण में कोली समाज के 11 लोगों के खिलाफ 302 की धारा के तहत केस दर्ज कर घटना में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैघटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, ऊना तहसील के आंकोलाडी गांव में रहनेवाले कालाभाई जेठाभाई सरवैया के पांच बेटे में से दो जयंति व लालजी घर पर थे। तब गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे इसी गांव के सरपंच व उसके कुछ साथी आ पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि लालजी उनकी बेटी को उठा लाया है और उसे उन्हें सौंप दिया जाय

बाद में उन्होंने कालाभाई के घर पर पथराव किया। जिससे घर में स्थित अन्य सदस्य डरकर बाहर निकल आए। लालजी घर में ही सो रहा है यह जानकर गुस्से में आए सरपंच व अन्य लोगों ने घर के अंदर केरोसिन डाल दिया और आग लगा दी। आग की लपटों ने भीषण स्वरूप धारण कर लिया और लालजी घर के अंदर ही जिंदा जल गया।
प्रेम प्रकरण की आशंका
इस घटना में पकडे गए धीरू भाई ने मीडिया को बताया कि उनकी पुत्री राजु का लालजी ने मंगलवार को अपहरण कर लिया था। हमने लालजी के घर आ कर हमारी बेटी मांगी थी। बात आगे बढकर यहां तक पहुंच गई।

कुरान का संदेश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...