आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 सितंबर 2012

..जब मीटिंग रूम में नागिन ने मचाया जमकर उत्पात


...जब मीटिंग रूम में नागिन ने मचाया जमकर उत्पात
जबलपुर। मस्ताना चौक के पास एक मकान में पिछले दो दिनों से एक नागिन आतंक मचा रही थी, जैसे ही यह नागिन मंगलवार को बैठक रूम में पहुंची और इस पर परिजनों की नजर पड़ी, वे तत्काल ही घर के बाहर आ गये। घबराए परिजनों ने इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी वे मौके पर पहुंचे और उसे अपने कब्जे में लिया।

सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मस्ताना चौक निवासी हरीश लालवानी के घर में पिछले दो दिनों से एक नागिन ने परिजनों के नाक में दम करके रखा था, जैसे ही यह नागिन बैठक में पहुंची तो परिजन घबरा गये। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने उसकी खोजबीन की तो वह दरवाजे के पास बनी एक झिरी में दिखी, जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जोरदार हमले का प्रयास कर दिया। किसी तरह सर्प विशेषज्ञ संभले और उसे अपने कब्जे में ले लिया, जिसे उन्होंने सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

वह गुल खिलाने में था मशगूल लेकिन सीसीटीवी ने कर लिया कैद



 

भोपाल। शब्बन चौराहा जहांगीराबाद स्थित एक ज्वैलरी शॉप से एक किशोर ने दिनदहाड़े पौने दो लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के वक्त बैग मालिक, दुकानदार से बातचीत में मशगूल थे, इसी दौरान पीछे से आए किशोर ने काउंटर के पास रखा बैग चुरा लिया। हालांकि, उसकी यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

शब्बन चौराहे के पास ज्वैलरी शॉप चलाने वाले प्रमोद साहू ने कुछ दिनों पहले एमपी नगर स्थित एक दुकान से लोहे का सामान खरीदा था। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब चार बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, करोंद निवासी लोहा व्यापारी असगर हुसैन प्रमोद की दुकान पर आए थे। इस दौरान प्रमोद ने तिजौरी से एक लाख 80 हजार रुपए नकद निकालकर असगर को दे दिए, जिसे उन्होंने एक बैग में रख लिया। इसके बाद वह बैग काउंटर के पास रखकर दुकान संचालक से बात करने लगे। थोड़ी देर बाद जब उन्होंने बैग संभालना चाहा तो वह गायब था। प्रमोद व असगर ने काफी तलाश की, लेकिन बैग नहीं मिला। प्रमोद ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसकी पूरी हरकत कैमरे में कैद हो चुकी थी।

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

फुटेज में बैग चोरी करने वाला आरोपी कम उम्र का नजर आ रहा है, जिसका रंग सांवला है। हालांकि, उसकी तस्वीरें धुंधली आई हैं, जिससे उसका चेहरा पहचान पाना मुश्किल है।

बाबा ने लिया पूजा का सहारा, उठाया लड़की की मजबूरी का फायदा



 

 
नागपुर। एक किशोरी की गरीबी को दूर करने के नाम पर बंद कमरे में उसके साथ छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है। जरीपटका पुलिस ने एक ढोंगी बाबा, दो महिला व अन्य एक आरोपी के खिलाफ धारा 354, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।


सुगत नगर के पास रहने वाली एक किशोरी (16 वर्षीय) बहुत गरीब है। उसके मां ने कर्ज ले रखा था। किशोरी की मां ने जरीपटका पुलिस को बताया कि वह कर्ज चुकता नहीं कर पा रही थी। यह बात उसने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला की बेटी सीमा किशोर घोडेस्वार को बताई।


सीमा ने उससे कहा कि उसे बाबा सारे कष्टों से मुक्ति दिला सकते हैं। सीमा ने उसकी मुलाकात अपनी सहेली शारदा सवईकर से कराई। सीमा और शारदा ने पीड़ित महिला की नाबालिग बेटी से कहा कि वे एक बाबा (तांत्रिक) को जानती है।


वह उनकी गरीबी दूर कर सकता है। उसके लिए उसे बाबा के घर चल कर पूजा करनी होगी। सीमा और शारदा ने किशोरी को अपने साथ ले गई और शब्बीर अहमद नामक व्यक्ति से परिचय कराया। उसके बाद सीमा, शारदा और शब्बीर ने किशोरी को सुगत नगर में उस ढोंगी बाबा के पास ले गए।


डर गई थी वह


आरोप है कि बाबा ने पूजा के नाम पर किशोरी के साथ बंद कमरे में छेड़खानी शुरू की। बाबा की हरकत से किशोरी डर कर घर आ गई। उसने घर में किसी को कुछ नहीं बताया। वह डर गई कि किसी को कुछ बताएगी तो घरवाले उस पर ही गुस्सा करेंगे।



इधर सीमा और शारदा पहले डर गई थी कि वह सबकुछ घरवालों को बता देगी तो उनका भांडा फूट जाएगा। किशोरी ने कुछ नहीं बताया तो उनका मनोबल बढ़ गया। दो तीन दिन पहले सीमा और शारदा जब किशोरी के घर दोबारा पहुंची तब किशोरी ने मां को सारी बात बता दी। उसके बाद किशोरी अपनी मां के साथ जरीपटका थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी फरार बताए गए हैं।

रफी के बेटे ने लता मंगेशकर को दी कोर्ट में घसीटने की धमकी




 
मुंबई. अमर गायक मुहम्‍मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने लता मंगेशकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। लता ने मंगलवार को दावा किया था कि महान गायक मुहम्मद रफी ने उनसे लिखित में माफी मांगी थी। लेकिन बुधवार को शाहिद ने इसे लता का हथकंडा करार दिया है।


 
एक अखबार से लता मंगेशकर ने कहा था कि रॉयल्टी को लेकर उनके और रफी के बीच झगड़ा हुआ था। तब रफी ने कहा था कि वह उनके साथ नहीं गाएंगे। उस वक्त वहां और संगीतकार भी मौजूद थे। इस पर लता ने जवाब में कहा था कि वह खुद उनके साथ नहीं गाएंगी।
 
लता ने कहा कि यह मामला म्यूज़िक डायरेक्टर जयकिशन की मदद से सुलझा लिया गया था। अखबार ने लता के हवाले से लिखा, 'मुझे रफी का लेटर मिला और झगड़ा खत्म हो गया। लेकिन मैं जब भी उसे देखती हूं, मेरे मन में टीस उभर आती है।'
 
लेकिन शाहिद का कहना है कि लता के दावे से उन्‍हें और रफी साहब के फैंस को गहरा सदमा लगा है और इसके लिए वह उन्‍हें कोर्ट में घसीट सकते हैं। उन्‍होंने कहा, 'रफी साहब के फैंस आज भी किसी भी कलाकार के फैंस से कहीं ज्यादा है। अगर वह (लता) यह साबित कर दें कि मेरे पिता ने उन्हें माफी का खत लिखा था तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं।'
 
शाहिद ने कहा, 'उन्हें लेटर दिखाने दीजिए। मेरे पिता का बरसों पहले इंतकाल हो चुका है और अब वह इस लेटर की बात कर रही हैं। लोग तो कीमती दस्तावेज को पचासों साल संभालकर रखते हैं। उन्होंने उस कागज को संभालकर क्यों नहीं रखा, जिससे उनकी इज्जत बढ़ती।'
 
शाहिद ने आरोप लगाया कि मंगेशकर ने यह दावा इसलिए किया क्योंकि वह असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह उनका लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा है। वह मेरे पिता के इंतकाल के बाद भी उनके इतने सारे फैंस की वजह से असुरक्षित हैं।' उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर जैसी सीनियर आर्टिस्ट इस तरह के दावे करके युवा पीढ़ी को गलत संदेश दे रही हैं।
 
शाहिद ने कहा, 'मेरे पिता और उनके बीच यह झगड़ा 1961 से 1967 के बीच हुआ था। उस समय मेरे पिता का कोई सानी नहीं था। शम्मी कपूर, धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, राजेन्द्र कुमार जैसे ऐक्टर्स चाहते थे कि मेरे पिता उनके लिए गाएं। जबकि उस समय सुमन कल्याणपुर, हेमलता और मुबारक बेगम जैसी कई और गायिकाएं थीं। ऐसे में हो सकता है कि उस समय लता का करियर खतरे में रहा हो।'

कुरान का संदेश


राजस्‍थान सरकार का फरमान- आरएसएस शिविर में गए तो होगी कार्रवाई


नई दिल्ली. हरियाणा के सूरजकुंड में भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है, लेकिन राजस्‍थान से उसके लिए और खास कर संघ के लिए बुरी खबर आई है। राजस्‍थान सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक आरएसएस की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर रोक लगा दी गई है। सरकार ऐसे कर्मचारियों पर नजर रखेगी और संघ की बैठक या शाखाओं में भाग लेने पर अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करेगी। भाजपा कार्यकारिणी की बैठक खत्‍म होने के बाद संघ जयपुर में अपना चिंतन शिविर आयोजित कर रहा है। माना जा रहा है कि 28-29 सितंबर को होने वाले इस चिंतन शिविर को देखते हुए ही यह सर्कुलर जारी किया गया है।
उधर, फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के दूसरे कार्यकाल को हरी झंडी मिलेगी। गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हैं।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...