आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अक्तूबर 2012

भगवान की तस्वीर या मूर्ति को ऐसे हाथों से नहीं छूना चाहिए


शास्त्रों में कई ऐसे कार्य बताए गए हैं जिन्हें करने पर देवी-देवता क्रोधित हो जाते हैं। यदि किसी व्यक्ति से भगवान क्रोधित हो जाते हैं तो उसे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अत: ऐसे कार्यों से बचना चाहिए। सभी देवी-देवताओं में धन की देवी महालक्ष्मी का महत्वपूर्ण स्थान है। इनकी कृपा के बिना कोई भी व्यक्ति जीवन में सुख की कल्पना भी नहीं कर सकता है।
महालक्ष्मी के रुठ जाने पर व्यक्ति को पैसों की तंगी झेलना पड़ती है। ऐसे में लाख मेहनत करने के बाद भी पर्याप्त धन भी प्राप्त नहीं हो पाता है। यदि व्यक्ति पहले से ही धनी हो और उससे लक्ष्मीजी रुठ जाए तो उसका समस्त धन भी नष्ट हो सकता है। अत: शास्त्रों द्वारा वर्जित कार्य हमें नहीं करना चाहिए।

जिस प्रसाद का हजारों भक्त सेवन करते हैं, खुली उसकी पोल


जिस प्रसाद का हजारों भक्त सेवन करते हैं, खुली उसकी पोल
इंदौर। खजराना मंदिर परिसर और आसपास प्रसाद के रूप में बिकने वाले लड्डुओं की जांच में कुछ दुकानों के लड्डू मिलावटी पाए गए हैं। इनमें न केवल धीमे जहर की तरह असर करने वाला रंग पाया गया, बल्कि बेसन में भी गड़बड़ी मिली है। महू की एक दुकान में मिठाइयों पर चांदी की वरक की जगह एल्युमिनियम की खतरनाक वरक पाई गई। आड़ा बाजार में बिकने वाले ख्यात समोसे का तेल भी मिलावटी निकला। ये मिलावट खाद्य औषधि विभाग द्वारा लिए गए नमूनों में पकड़ में आई हैं। एसडीएम रजनीश कसेरा ने मिलावट संबंधी रिपोर्ट की पुष्टि की है।

न पासपोर्ट, न वीजा, अजमेर आए और कश्मीर पर बोलना भी नहीं भूले!



अजमेर.ईद-उल-अजहा पर शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी शुजात हुसैन तथा 7 पाक नागरिक बगैर वीजा-पासपोर्ट के दरगाह में जियारत करने अजमेर पहुंच गए। इस संबंध में खबर मिलते ही खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गईं।
 
 
सीआईडी अधिकारियों ने पाक नागरिकों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वे जयपुर में जिस होटल में ठहरे हैं, भूलवश वहीं पासपोर्ट-वीजा रह गए। बाद में सभी ने फैक्स से पासपोर्ट-वीजा की कॉपी मंगवाई और सीआईडी के समक्ष पेश की। जयपुर मुख्यालय से मिले दिशा निर्देशों के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पाक के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ आए शिष्टमंडल में 15 लोग शामिल थे। इनमें से सात बगैर वीजा-पासपोर्ट के पहुंचे थे। 
 
 
जियारत और ईद की नमाज अदा करने के बाद ये सभी होटल मानसिंह पैलेस में पहुंचे तो होटल प्रबंधन ने सी-फार्म भरने को कहा और पासपोर्ट-वीजा की कॉपी मांगी। इस दौरान इनके पास ये दस्तावेज नहीं होने का खुलासा हुआ।
 
 
हम कश्मीर के लोगों को अधिकार दिलाना चाहते हैं : हुसैन
 
 
पाक के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग के अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन ने अजमेर दरगाह में जियारत के बहाने आकर कश्मीर को लेकर विवादास्पद बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर पर कब्जा करना नहीं चाहता, बल्कि वहां के लोगों को उनका अधिकार दिलाना चाहता है। 
 
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों के अधिकारों और उनके मानवाधिकारों के लिए लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के हुक्मरानों को लोकप्रिय और अलोकप्रिय कड़े कदम उठाने होंगे।ताकि गैर अमनी वारदातें रोकी जा सकें। उधर, पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत की रिहाई के लिए उसके परिजनों ने शुजात हुसैन और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को ज्ञापन देकर सहयोग मांगा।
 

कुरान का संदेश

100 महिलाओं को पकाकर खाने की प्लानिंग कर रहा था 'CANNIBAL COP'



आप कभी सोच भी नहीं सकते कि कोई पुलिसवाला ऐसा प्लान बना सकता है।
न्यूयॉर्क का एक पुलिस अधिकारी अपने एक साथी के साथ मिलकर 100 महिलाओँ को ओवन में पकाकर खाने की प्लानिंग कर रहा था। हालांकि, शुक्र है कि उनके इस खतरनाक मंसूबों की जानकारी समय रहते हो गई। इस पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अमेरिका की फेडरल अथॉरिटीज के अनुसार उन्हें इसकी जानकारी उसके कम्प्यूटर से मिली थी।गुरुवार को मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में पेश किए गए  न्यूयॉर्क पुलिस में तैनात गिलबर्टो वल्ले को महिलाओं की किडनैपिंग कर उनके अंगों को ओवन में पकाकर खाने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया गया है।
गिलबर्टो पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक साथी के साथ मिलकर पहले महिलाओं को क्लोरोफार्म सुंघाकर बेहोश करने के बाद अपने 28 साल पुराने किचन में ले जाकर पकाने की योजना बनाई है। इसके लिए इस शख्स ने अपने किचन में एक बड़ा सा ओवन रखा हुआ था। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिलबर्टो के साथी को नहीं पकड़ा जा सका है, क्योंकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।शुक्र की बात यह है कि अब तक दोनों किसी महिला को नुकसान नहीं पहुंचा पाए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिलबर्टो ने एफबीआई को उसके इस प्लान की जानकारी सितंबर में मिली थी। वह अपने होम कम्प्यूटर से इस प्लान पर कई माह तक ई-मेल्स व मैसेजेस के जरिए चर्चा की।
इसके लिए उसने बाकायदा 100 महिलाओं का पूरा डाटाबेस तैयार कर रखा था, जिन्हें वह अपना शिकार बनाना चाहता था। इस डाटाबेस में उसके शिकारों के नाम, फोटोग्राफ्स और पर्सनल डीटेल लिखे गए थे। उन्होंने इनकी किडनैपिंग के लिए किसी और शख्स को पैसे देने की बात भी इस प्लानिंग में लिख रथी थी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...