आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अक्तूबर 2012

कानून बढ़े और प्रभावशाली लोगों के लियें कानून किस नाम की चीज़ है फिर भी यह राष्ट्रिय शर्म का मामला है

यह हमारा देश है यहाँ सभी कड़े कानून होने के  विज्ञापन के  पर लोग ठगे जा रहे है लुटे जा रहे है लेकिन अब तो विज्ञापन के भ्रम की हद ही हो गयी है एक वरिष्ठ अधिकारी भी इस भ्रम की चपेट में आ गये है ..अभी हाल ही में एक चेनल पर लगातार गोरी की गुमशुदगी का विज्ञापन आ रहा था और इस विज्ञापन को इसी चेनल का एंकर प्रसारित क्र रहा था साथ में टोल फ्री नम्बर ..बीएस किसी लडकी ने खुद को गोरी बताया और पुलिस जी ने इस लडकी को बरामद कर एलान क्र दिया के हम ने गुमशुदा गोरी बरामद क्र ली है बाद में जब इन पुलिस जी को पता चला के यह तो एक भ्रामक विज्ञापन की काल्पनिक गोरी है जो टी वी सीरियल का विज्ञापन है बीएस उन्होंने माफ़ी मांग ली ....दोस्तों बात यहीं खत्म नहीं होती है यह एक गम्भीर मसला है मिडिया में पेड़ न्यूज़ के बाद इस तरह के भ्रामक विज्ञापनों को स्तर हीं और गेर कानूनी भी करार दिया है लेकिन चाहे प्रिंट मिडिया हो चाहे इलेक्ट्रोनिक मिडिया हो विज्ञापन के नाम पर लगातार अपराध कर रहा है ...विज्ञापनों के किरदारों में लोगों को ठगने के लियें गोविंदा जी है बढ़े बढ़े कलाकार है ..खिलाड़ी है ..महिलाएं है और अब तो नेताजी भी हो गए है जो ऐसी चीजों को विज्ञापित करते है जिन्हें खरीद कर लोग ठगी में आ रहे है ....चाहे बीमारी का इलाज हो चाहे सेक्स की दवाये हो चाहे योजनाओं का लाभ हो सब झूंठे और मन घडन्त होते है अख़बार मिडिया विज्ञापन के रूपये एंठते है कलाकार अपना म्हणताना लेता है और ठगा जाता है आम आदमी  आम उपभोक्ता ..वेसे तो देश में ऐसे विज्ञापनों ऐसे भ्रमों को रोकने के लियें कानून बने है ..नियम बने है प्रेस कोंसिल बनी है लेकिन सब बेकार है टी वी चेनलों ..प्रिंट मिडिया के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत कोई जूता नहीं पा रहा है और फिर देश की जनता की इस ठगी में विज्ञापन और खासकर भ्रामक विज्ञापन के नाम पर नेता ..फ़िल्मी कलाकार ..छोटे पर्दे के कलाकार अख़बार  प्रिंट मिडिया और कानून के रक्षक एक हो गए है जिनके विज्ञापनों के भ्रम में आकर लोग ठगे जा रहे है लेकिन लोगों की ठगी से किसी को लेना देना नहीं है ..अभी गोरी की गुमशुदगी के विज्ञापन के मामले में अगर पुलिस जी चाहे तो विज्ञापन के चेनल ..विज्ञापन के कलाकार के खिलाफ कठोर कार्यवाही क्र सकती है लेकिन यह तो इलेक्ट्रोनिक चेनल वाले है इनके खिलाफ क्यूँ कार्यवाही होगी भाई एक गरीब आम आदमी के लियें है कानून बढ़े और  प्रभावशाली लोगों के लियें कानून किस नाम की चीज़ है फिर भी यह राष्ट्रिय  शर्म का मामला है ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बिहार: डायन के आरोप में महिला की नाक काटी




 

पटना/भागलपुर। डायन के आरोप में 65 साल की नुनूदाय देवी का नाक तेज हथियार से काट दिया गया। खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती नुनूदाय को दस टांके लगे हैं। यह घटना खगड़िया जिले की है। इस सिलसिले में अब तक एक भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। पुलिस इसे आपसी मारपीट का मामला बता रही है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि नुनूदाय बेलदौर थाने के केंजरा गांव की रहने वाली है। उसी गांव की बिंदा देवी और उसके पांच बेटों ने डायन के आरोप में नुनूदाय पर हमला कर दिया। यह खगड़िया-सहरसा जिले की सीमा पर है। बिंदा देवी का आरोप है कि उसके चलते उसके बेटे और पोते की तबीयत खराब रहती है। पिछले साल बिंदा के पति सूर्य नारायण की मौत का ठिकरा भी नुनूदाय के माथे पर फोड़ दिया गया था। हालांकि सूर्य नारायण की मौत कैंसर से हुई थी।

बताया जाता है कि कुछ साल पहले ही नुनूदाय की गांव के दबंगों ने पेड़ में बांध कर पीटा था। उस वाकये के बाद नुनूदाय के बेटों ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार, राज्य महिला आयोग और स्थानीय पुलिस से दर्जनों बार शिकायत की। मगर किसी भी स्तर पर कोई सुनवायी नहीं हुई। नुनूदाय के पुत्र रंजीत ने बताया कि कहीं से हमें मदद नहीं मिली। रंजीत ने कहा कि उनके परिवार को डायन के नाम पर लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा है।

नुनूदाय के बयान पर बिंदा देवी, उसके बेटों दिनेश, पिंटू, सिंटू, चरित्र और नागेश्वर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हालांकि घटना के 36 घंटे से अधिक हो जाने के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। डीएसपी अशोक सिंह ने कहा कि यह मारपीट का आपसी मामला है

कुरान का संदेश

ये है फिल्म ले गया सद्दाम का जयपुर कनेक्शन



 
इरफान खान के मैनेजर सनी शाह इस फिल्म से बने निर्माता, फिल्म में जयपुर की अभिनेत्री सूफी सैय्यद भी आएंगी नजर।
जयपुर। अभिनेता इरफान खान के 10 वर्ष तक मैनेजर रहे सनी शाह अब निर्माता के रूप में दिखाई देने वाले है। वे ले गया सद्दाम फिल्म से शुरू कर रहे हैं, यह फिल्म 2 नवम्बर शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म एक रूढि़वादी मुस्लिम समाज की कहानी को दर्शाती है। यह मनोरंजन के साथ मुस्लिम युवकों को तलाक के महत्व के बारे में भी बताएगी। छोटे बजट की फिल्म में रघुवीर यादव, सूफी सैय्यद और संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल परदे पर नजर आएंगे। इसका निर्देशन अमजद खान ने किया है।
सनी शाह 25 वर्षों से फिल्मों से जुड़े है। उन्होंने टीवी स्टार देवेन भोजानी, पूजा बत्रा, दिव्या दत्ता, राजपाल यादव, दर्शन जरीवाला, आर्य बाबर, अनूप सोनी, साक्षी तंवर आदि कलाकारों के साथ भी काम किया। फिल्म का म्यूजिक लांच भी इरफान ने ही किया।
फोटो-सुरेन्द्र सामरिया

इस बार मुकेश अंबानी पर फूटा केजरीवाल बम



नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर सवाल खड़े करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर भारत की दिग्गज कार्पोरेट कंपनी रिलायंस पर सवाल खड़े किए। 

 
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में नीरा राडिया के टेप भी सुनवाए। उन्होंने नीरा राडिया और रिश्ते में पूर्व प्रधानमंत्री के दामाम रज्जन भट्टाचार्य के बीच हुई बातचीत का टेप सुनवाया। इस टेप में नीरा राडिया और रज्जन यह बात कर रहे हैं कि मंत्री वही बनेगा जिसे अंबानी परिवार चाहेगा। रज्जन भट्टाचार्य ने कांग्रेस के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा- कांग्रेस तो अपनी ही दुकान है। 
 
हालांकि अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ कांग्रेस पर ही निशाना नहीं साधा बल्कि भाजपा को भी रिलायंस के हाथों बिका हुआ बताया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के वक्त अनुचित फायदा पहुंचाकर रिलायंस को गैस ब्लॉक दिए गए। गौरतलब है कि साल 2000 में रिलायसं को केजी बेसिन का ठेका मिला था। 
 
रिलायंस पर आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सरकार को ब्लैकमेल करने के लिए रिलायंस ने गैस का उत्पादन कम कर दिया। रिलायंस ने सरकार को मजबूर करके अपनी पसंद के लोगों को मंत्री बनवाया ताकि देश में गैस के दाम बढ़ाए जा सके।'
 
अरविंद केजरीवाल ने अपने आरोपों में कहा- 
 
'साल 2006 में मणीशंकर अय्यर को मंत्रीपद से हटाकर मुरली देवड़ा को मंत्री बनाया गया था ताकि रिलायंस की गैस की कीमत को 2.34 डॉलर प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 4.2 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किया जा सके। 
 
साल 2012 में पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी को भी मंत्रीपद से हटा दिया गया ताकि एक बार फिर रिलायंस की मांग के आगे झुका जा सके क्योंकि जयपाल रेड्डी रिलायंस की ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुक रहे थे। रिलायंस ने गैस का उत्पादन कम करके सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की थी। रिलायंस ने 14.2 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की मांग की थी जबकि जयपाल रेड्डी ने मना कर दिया था। 
 
यदि अब सरकार रिलायंस की इस मांग के आगे झुक गई और कीमतों को बढ़ाकर 14.2 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया तो देश में खाद की कीमतें बढ़ जाएंगी और कई गैस चलित पॉवर प्लांट बंद हो जाएंगे। इससे रिलायंस को 43 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा। 
 
केजरीवाल ने आगे कहा- रिलायंस को गैस के फील्ड इसलिए नहीं दिए गए थे ताकि वो इन पर अपना मालिकाना हक जमा लें। बल्कि इसलिए दिए गए थे ताकि देश की गैस की जरूरतें पूरी हो सकें लेकिन पिछले साल ही रिलायंस ने गैस फील्ड का 30 प्रतिशत ब्रिटिश पेट्रोलियम को बेचकर 35 हजार करोड़ का मुनाफा कमाया। 
 
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि देश को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नहीं बल्कि मुकेश अंबानी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार मुकेश अंबानी की जेब में है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुरली देवड़ा ने करीब एक लाख करोड़ रुपये का अनुचित फायदा रिलायंस को पहुंचाया।
 
केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस में हुआ हंगामा
अरविंद केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस में एक बार फिर हंगामा हुआ। एक अज्ञात व्यक्ति ने केजरीवाल से कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछे और हंगामा किया। केजरीवाल समर्थकों ने इस व्यक्ति के प्रेस कांफ्रेंस से बाहर निकाल दिया। अरविंद केजरीवाल  ने हंगामे पर कहा- जब हम कांग्रेस, भाजपा और कार्पोरेट जगत के खिलाफ आवाज उठाएंगे तो ऐसे हंगामा करके हमें रोकने की कोशिश भी की जाएगी लेकिन हमारी आवाज नहीं दबेगी। हम तमाम अरवोधों के बावजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते रहेंगे। 
 
रिलायंस ने नहीं दी कोई सफाई
अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से कोई सफाई नहीं आई है। कंपनी फिलहाल इस बात पर विचार कर रही है कि केजरीवाल को जवाब किस तरह से दिया जाए। हो सकता है कंपनी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज करवा दे।
 
आरोपों की साप्ताहिक मंडी लगा रही है आईएसीः भाजपा
रिलायंस पर लगाए गए अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने आरोपों की साप्ताहिक मंडी लगा रखी है जिस पर रोज-रोज प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती। उनके आरोप प्रतिक्रिया देने लायक नहीं है।

लौंग हैं एक अनोखी दवा.... इससे ऐसे करें इन रोगों का इलाज




 

 
 
 लौंग को वैसे तो मसाले के रूप में सदियों से उपयोग में लाया जा रहा है। लेकिन किचन में उपस्थित इस मसाले के अमूल्य औषधीय गुणों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आज हम बताने जा रहे हैं लौंग के कुछ ऐसे ही औषधीय प्रयोगों के बारे में.....
लौंग में कार्बोहाइड्रेट, नमी, प्रोटीन, वाष्पशील तेल, वसा जैसे तत्वों से भरपूर होता है। इसके अलावा लौंग में खनिज पदार्थ, हाइड्रोक्लोरिक एसिड में न घुलने वाली राख, कैल्शियम, फास्फोरस, लोहा, सोडियम, पोटेशियम, विटामिन सी और ए भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं तीखी लोंग के ऐसे ही कुछ प्रयोग जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं।
 
- खाना खाने के बाद 1-1 लौंग सुबह-शाम खाने से एसीडिटी ठीक हो  जाती है।
 
-15 ग्राम हरे आंवलों का रस, पांच पिसी हुई लौंग, एक चम्मच शहद और एक चम्मच चीनी मिलाकर रोगी को पिलाएं  इससे एसीडिटी ठीक हो जाता है। 
 
- लौंग को गरम कर जल में घिसकर माथे पर लगाने से सिर दर्द गायब हो जाता है।
 
 - लौंग को पीसकर एक चम्मच शक्कर में थोड़ा-सा पानी मिलाकर उबाल लें व ठंडा कर लें। इसे पीने से उल्टी होना व जी मिचलाना बंद हो जाता है।
 
- लौंग सेंककर मुंह में रखने से गले की सूजन व सूखे कफ का नाश होता है।
 
- सिर दर्द, दांत दर्द व गठिया में लौंग के तेल का लेप करने से शीघ्र लाभ मिलता है।
 
- गर्भवती स्त्री को अगर ज्यादा उल्टियां हो रही हों तो लौंग का चूर्ण शहद के साथ चटाने से लाभ होता है।
 
- लौंग का तेल मिश्री पर डालकर सेवन करने से पेटदर्द में लाभ होता है।
 
- एक लौंग पीस कर गर्म पानी से फांक लें। इस तरह तीन बार लेने से सामान्य बुखार दूर हो जाएगा। 
 
- लौंग दमा रोगियों के लिए विशेषरूप से लाभदायक है। लौंग  नेत्रों के लिए हितकारी, क्षय रोग का नाश करने वाली है।
 
- लौंग और हल्दी पीस कर लगाने से नासूर मिटता है। 
 
- चार लौंग पीस कर पानी में घोल कर पिलाने से बुखार ठीक हो जाती है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...