आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 नवंबर 2012

कोटा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के बैठक सम्पन्न

कोटा प्रेस क्लब के चुनाव होने के बाद नई कार्यकारिणी की बैठक में कल ओपचारिक  से निर्वाचित पदाधिकरियों ने कार्यभार ग्रहण किया और भविष्य में एक जुट होकर प्रेस क्लब कोटा के विकास और बहतरी के लियें काम करने का संकल्प पारित किया ..बैठक में अध्यक्ष धीरज गुप्ता ...महासचीव नीरज गुप्ता ....मनोहर पारीक ...पंकज परिक ...गजेंदर व्यास ..अख्तर खान अकेला ..विपिन तिवारी ..सत्यनारायन बर्ग उपस्थिति थे ..सभी सदस्यों ने प्रति माह की दस तारीख को आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने का संकल्प पारित किया ...पूर्व साधारण सभा की बैठक में सदस्य नीरज गुप्ता ने क्लब को एल सी डी और प्रद्युमन शर्मा ने सोफा देने का एलान किया था इन सदस्यों को भी याद दिलाने के लियें पत्र लिख कर घोषणा के अनुरूप कार्य करने का निवेदन करने का निर्णय लिया ..अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज ने लाइब्रेरी होल के लिए पूर्व सांसद ललित किशोर चतुर्वेदी के सांसद कोष से दिए गए बजट के तहत शीघ्र ही लाइब्रेरी निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बारे में जानकारी दी ..धीरज गुप्ता के पास अचानक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के पुत्र सांसद दुष्यंत का भी फोन आया और उन्होंने ने विदेश यात्रा पर जाने की जानकारी भाई धीरज को दी जिन्हें बधाई दी गयी ..नरेगा संविदा कर्मचारी संघ ने कल प्रेस क्लब कोटा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था जिसमे जनसम्पर्क अधिकारी भाई रविन्द्र श्रीवास्तव ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान किया ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कुरान का संदेश

गोपालगढ़ प्रकरण : सीबीआई पर लगाए आरोप



12 पीडि़त परिवारों के सदस्य जयपुर पहुंचे, इंसाफ राजस्थान ने की सुनवाई
जयपुर। गोपालगढ़ प्रकरण में सीबीआई ने जांच में तथ्यात्मक पहलुओं को छिपाया गया है। चार्जशीट केवल 5 एफआईआर पर ही पेश की है। इससे आरोपियों को बचने का रास्ता मिल गया है। इंडियन सोशल एक्शन फोरम (इंसाफ) की ओर से इस प्रकरण में पीडि़तों के सुनवाई कार्यक्रम में सीबीआई पर यह आरोप लगाए गए।

जवाहर सर्किल स्थित गोकुलभाई भट्ट में रविवार को हुई सुनवाई में इंसाफ के डॉ. वीरेंद्र विद्रोही का कहना था कि सीबीआई ने पुलिस जांच पूरा होने से पहले ही चार्जशीट पेश की और उन्हीं के आधार पर गोपालगढ़ प्रकरण में आरोपी तत्कालीन कलेक्टर, एसपी तथा एडीशनल एसपी बच गए। अब इन सभी के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए, ताकि पीडि़तों को न्याय मिल सके। शिक्षाविद् प्रो. हसन ने कहा कि जांच की दिशा न्यायसंगत बनाई जाए। इसके लिए संयुक्त कार्रवाई की रणनीति बनाए जाने पर बल दिया।

प्रकरण में एक समुदाय के 18 परिवार पीडि़त थे, जिनमें से सुनवाई में 8 शामिल हुए। इनमें अब्दुल रशीद, सिरदार खां, हमीदा, शहाबुद्दीन, नूर मोहम्मद, इलियास, डॉ. इजराइल व डॉ. सुभान खान शामिल थे। इंसाफ के राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन सिंह, विद्रोही व प्रदेश सर्वोदय मंडल के सवाई सिंह ने पीडि़तों से हकीकत जानने की कोशिश की। सिंह ने प्रशासन को आगाह किया कि वह सीबीआई जांच की दिशा निर्धारित करे, ताकि वास्तविक जांच सामने आ सके।

पटना में नीतीश ने भरी हुंकार, दिल्ली में राहुल-सोनिया का वार



पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बात केंद्र सरकार पर हमले से शुरू की। कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के लिए प्रधानमंत्री से वक्त मांगा तो नहीं मिला। दूसरे मुद्दे पर बात करने के लिए उन्होंने समय दिया। लेकिन न जाने क्यों बिहार के सवाल पर समय नहीं दिया गया। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर विधानसभा से सर्र्वसम्मत प्रस्ताव पास हुआ। सवा करोड़ लोगों का हस्ताक्षर कराया गया।
 
 
उन्होंने कहा कि केंद्र हमारी बात नहीं सुनता। उसे अपनी बात सुनाने के लिए मार्च में  दिल्ली के रामलीला मैदान में भारी जुटान होगा। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ऐसा फैसला दीजिए कि दिल्ली में जो भी सरकार बने, वह हमारी मांग पूरी करे।
 
दिल्ली में कांग्रेस ने दिखाया दम
 
वहीं  दिल्ली में एफडीआई को लेकर अपने रुख को सही ठहराने के लिए कांग्रेस ने एक बड़ी जनसभा की। कांग्रेस की महारैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो राजनीतिक सिस्टम को पूरी तरह बदल कर रख देंगे। 
वहीं सोनिया गांधी ने विपक्ष को मुंहतोड़ जबाव देने की बात कही। सोनिया ने कहा कि वो आरोप लगाने के इस दौर में उनकी पार्टी देश के विकास पर ध्यान दे रही है। 
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि विपक्ष देश को गुमराह कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा,  'हम देश को तेज आर्थिक विकास देंगे जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हम जानते हैं कि तेज आर्थिक विकास जरूरी है तो लेकिन काफी नहीं। देश के विकास का फायदा समाज के कमजोर तबकों तक पहुंचाना चाहिए। इसका फायदा गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए। हमारी पार्टी और सरकार का यह मानना है कि देश की तरक्की ऐसी होनी चाहिए जिसमें समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने के बराबर मौके मिल पाएं।'  
 
 
पीएम ने कहा, हमें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन फैसले लेने होंगे...जो हमारा विरोध कर रहे हैं, एक दिन वे गलत साबित होंगे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से आठ करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा है। दोपहर के भोजन कार्यक्रम से 12 करोड़ बच्चों को भोजन उपलब्ध होता है। सरकार का प्रयास आम आदमी को समृद्ध बनाना है। प्रधानमंत्री ने मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि यह कहना सरासर गलत है कि इससे किसानों को नुकसान पहुंचेगा। मनमोहन ने कहा कि कांग्रेस और उसका विरोध करने वाले के बीच यही फर्क है कि उनकी पार्टी और सरकार दोनों ही समाज में बदलाव लाना चाहते हैं।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...