आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 नवंबर 2012

एक साल से दहशत के साये में पूरा परिवार, नहीं निकलते घर से बाहर!


एक साल से दहशत के साये में पूरा परिवार, नहीं निकलते घर से बाहर!
भोपाल। कोटरा सुल्तानाबाद निवासी राकेश यादव और उसका पूरा परिवार पिछले एक साल से दहशत के साए में जी रहा है। भय का आलम यह है कि राकेश और उसके छोटे भाई महेश ने दुकान पर जाना बंद कर दिया है। डर के मारे वे घर से बाहर नहीं निकलते हैं। मेन गेट पर ताला लगाकर रहते हैं। भाई भूपेश की हत्या के आरोपी खुलेआम धमका रहे हैं। इतना ही नहीं, एकदफा वे घर पर फायरिंग भी कर चुके हैं। 
 
12 जुलाई 2011 को भूपेश की हत्या पड़ोसी टिंका यादव ने कुछ साथियों के साथ मिलकर कर दी। इसका कारण ठेकेदारी का विवाद था। हत्या गुना के चाचौड़ा में हुई, जिसकी सुनवाई स्थानीय कोर्ट में चल रही है। इसमें मुख्य गवाह राकेश, छोटा भाई महेश और उनकी मां प्रेमबाई है। हत्या के मामले में ये गवाही न दें, इसके लिए टिंका इन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसकी शिकायत कमला नगर थाने में 15 सितंबर 2012 को की गई। 19 सितंबर दोपहर साढ़े 12 बजे टिंका ने अपने साथियों के साथ राकेश के घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने बंदूक से कई गोलियां राकेश, महेश, प्रेमबाई पर दागीं। संयोग से वे बच गए, गोलियां दीवारों में जाकर धंस गईं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। इनका कोई सुराग नहीं लगा है।
 

न घूंघट उठा, न जुबान खुली और मंजूर हो गई 183 करोड़ रुपए की योजना



 

जोधपुर.यह है महिला सशक्तिकरण की जमीनी हकीकत। नजारा है जोधपुर की बाप पंचायत समिति की ओर से शुक्रवार को बुलाई गई विशेष सभा का। इसमें 183.61 करोड़ रुपए की नरेगा वार्षिक कार्ययोजना (2012-14) पर सहमति बनी। लेकिन बैठक में मौजूद कुछ महिला जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान न तो घूंघट खोला और न ही मुंह। 
 
बैठक विधायक ओम जोशी व बाप प्रधान हाजी नसरदीन की अध्यक्षता में हुई। अधिकारी विकास कार्यों के बारे में बताते रहे और ये घूंघट में सहमति देती गईं। 
इस दौरान जाम्बा सरपंच हवा कंवर और जैसला सरपंच सोढ़ाराम ने तो नरेगा के तहत श्रमिकों को समय पर भुगतान करने का सुझाव दिया और श्रमिकों की आर्थिक परेशानी की बात उठाई। 
 
अधिकारी प्लान में शामिल विकास कार्यों के बारे में बताते रहे और ये घूंघट में ही सहमति देती गईं। 183.61 करोड़ के इस प्लान में पंचायती राज के माध्यम से 161.72 करोड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग से 4.72 करोड़, सिंचाई विभाग से 3.02 करोड़ तथा वन विभाग से 2.50 करोड़ के कार्य शामिल है।

20 सालों से घायल पंछियों के लिए मसीहा बना है ये 'सन ऑफ सरदार'



लुधियाना।  20 साल पहले मेरे कमरे के पंखे से टकराकर चिड़िया घायल हो गई। मैं उसे उठाकर डॉक्टर के पास ले गया। डॉक्टर ने कहा यहां जानवरों का इलाज होता है पक्षियों का नहीं। मन में सवाल उठा कि फिर घायल पक्षियों को कहां ले जाया जाए। इसी के साथ शुरू हो गया पक्षी बचाओ मिशन। आज की ही बात करें तो 82 घायल पक्षी मेरे घर में मौजूद है। यह कहना है पक्षी सेवा समिति के विपिन भाटिया का।  
 
वन विभाग से पहले समिति को फोन 
 
जिले के किसी भी हिस्से में पक्षी घायल हो तो लोग वन विभाग की बजाए पक्षी सेवा समिति को ही फोन करते हैं। भाटिया का भी जनून ऐसा कि कपड़े के कारोबार में से समय निकालकर रोजाना 6 घंटे इसी कार्य को देते हैं। अंगहीन पक्षियों को दिल्ली चांदनी चौक के दिगंबर मंदिर या फिर होशियारपुर के पक्षी विहार भेज दिया जाता है। 
 
बच्चे भी करते हैं मदद
 
विपिन भाटिया के दोनों बच्चे भी पक्षियों की इस सेवा में हाथ बटाते हैं। 20 साल पहले एक छोटी सी घटना से शुरू हुई पक्षी सेवा समिति आज 120 सक्रिय सदस्यों वाली समिति बन गई है।

महाराष्ट्र में सदन में ही भिड़े नेता, पकड़ा कॉलर, तोड़ डाले माइक और कुर्सियां




नागपुर.  जिला परिषद सदन को अनुशासन में रखने की जिम्मेदारी संभाल रहे सत्तापक्ष और विपक्ष नेता शुक्रवार को आपस में भिड़ गए। जलापूर्ति से संबंधित 9 पीएचई योजना अंतर्गत निधि वितरण में जिप अध्यक्ष संध्या गोतमारे पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने जोरदार बवाल मचाया।
उकेश चव्हाण द्वारा अन्य मुद्दा उठाने से गुस्साए कांग्रेसियों ने सदन में नारेबाजी कर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। माइक और पोडियम तोड़ते हुए टेबल-कुर्सियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

शुक्रवार को जिप की विशेष सभा लगभग 1:15 बजे शुरू हुई। शोक प्रस्ताव के बाद विपक्ष नेता मनोहर कुंभारे ने 9 पीएचई योजना (नल योजना की देखभाल व दुरुस्ती) अंतर्गत निधि वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि निधि संपूर्ण जिले के लिए आती है। इसलिए सभी सदस्यों को समान वितरण होना चाहिए। किंतु जिप अध्यक्ष ने स्वयं के निर्वाचन क्षेत्र और अपने करीबियों को ज्यादा निधि आवंटित की है।
विपक्षी सदस्यों को लाख-दो लाख निधि देकर खानापूर्ति की गई है। 3.82 करोड़ में से अध्यक्ष गोतमारे ने हिंगणा तहसील को 1 करोड़ 20 लाख बांटे। जबकि वानाडोंगरी को 50 लाख दिए। यह भेदभाव हम सहन नहीं करेंगे।
कुंभारे ने निधि आवंटन रद्द करने की मांग करते हुए फिर से नियोजन करने की मांग की। कुंभारे के समर्थन उपासराव भुते, शिवकुमार यादव, नाना कंभाले, नंदा नारनवरे आदि खड़े हो गए।
अध्यक्ष गोतमारे ने कहा कि जो प्रस्ताव पहले आए, उन्हें प्रशासकीय मंजूरी प्रदान कर दी गई है। अब जो प्रस्ताव मिलेंगे, उनके लिए नया नियोजन किया जाएगा। विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा।
नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सदस्य वेल में पहुंच गए। इस बीच भाजपा व सत्तापक्ष नेता उकेश चव्हाण ने किसानों का मुद्दा उठाया। इसका विरोध करते हुए विपक्ष ने विषय से भटकाने का आरोप लगाया।
विपक्ष ने निधि आवंटन रद्द करने की मांग की। अध्यक्ष ने उसे खारिज करते हुए कहा कि जिसे प्रशासकीय मान्यता मिल चुकी है, उसे रद्द नहीं किया जा सकता है।
इसके बाद विपक्ष आक्रामक मुद्रा में आ गया। मनोहर कुंभारे, पुरुषोत्तम कडू, उपासराव भुते सहित सभी सदस्य वेल में पहुंच गए। जहां नारेबाजी सहित जमकर तोडफ़ोड़ की गई।

अब शिकायतों का दौर :
सत्तापक्ष नेता उकेश चव्हाण ने जिप के सीईओ डॉ. अमित सैनी को लिखित शिकायत की है। इसमें मनोहर कुंभारे, उपासराव भुते की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है।
हंगामा मचाने वाले सदस्यों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने की अपील की गई है। इधर, विपक्ष नेता मनोहर कुंभारे ने विभागीय आयुक्त बीवी गोपालरेड्डी से शिकायत कर 9 पीएचई अंतर्गत निधि का नियोजन रद्द करने और संपूर्ण प्रकरण की जांच की मांग की।


सभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
हंगामे के बीच कांग्रेस सदस्य उपासराव भुते ने विषय पत्रिका जलाने की कोशिश की। इस अफरा-तफरी में जिप अध्यक्ष गोतमारे ने एजेंडे के अन्य विषयों को मंजूरी देकर सभा अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी।

नेता विपक्ष का कॉलर पकड़ा
सत्तापक्ष नेता मनोहर कुंभारे और विपक्ष नेता उकेश चव्हाण में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। कुंभारे ने उकेश का कॉलर पकड़कर उन्हें पीछे खींचा और हाथ उठाने की कोशिश की। सदस्यों ने मध्यस्थता कर दोनों को अलग किया।

16 या 17 से हो सकता है हिजरी सन 1434 का आगाज



जयपुर.हिजरी सन 1434 का आगाज 16 या 17 नवंबर से होगा। जौहरी बाजार जामा मस्जिद में हिलाल कमेटी की बैठक में 15 नवंबर को चांद देखकर इस्लामी नए साल के आरंभ का निर्णय किया जाएगा। 
 
हिलाल कमेटी के कन्वीनर चीफ काजी खालिद उस्मानी के मुताबिक 15 को चांद दिखा तो 16 नवंबर को मोहर्रम के पवित्र महीने से नए साल की शुरुआत होगी। चांद नहीं दिखा तो मोहर्रम 17 नवंबर से शुरू होगा। इस्लाम में वर्ष के चार महीनों में मोहर्रम, रमजान, शव्वाल और जिलहिज को इबादत और बरकत का माना गया है। 
 
जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पूर्व सचिव हाजी अनवर शाह बताते हैं कि मोहर्रम के महीने में यौम-ए-आसुरा (दसवां दिन) को पवित्र माना गया है। इस दिन सृष्टि की रचना हुई थी और आसमान से बारिश की पहली बूंद गिरी थी। 
 
हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम की दस तारीख को ताजिए निकलेंगे। यौम-ए-शहादत के इस महीने में हुसैन के नाम के फ़ातिहा पढ़े जाएंगे। मोहर्रम की सात तारीख से छोटे—छोटे ताजिए निकालना शुरू हो जाएंगे। दस तारीख को ताजियों का जुलूस निकलेगा।
 
हाजियों की वापसी कल से
 
हजयात्रा-2012 में गए हाजियों की वापसी रविवार रात से होगी। फ्लाइटों का शिड्यूल भी बदला गया है। नए टाइम टेबल के अनुसार पहली फ्लाइट अब देर रात 2:45 बजे जयपुर पहुंचेगी। पहले यह फ्लाइट रात 12:30 बजे आनी थी। सभी फ्लाइटें रात में आएंगी।

टीवी रिपोर्टरों की धमकी - बीस लाख दो, नहीं तो टेलीकास्ट कर देंगे सेक्स टेप




नई दिल्ली. देश के दो प्रमुख समाचार चैनलों के रिपोर्टरों पर एक कारोबारी को सेक्स टेप के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। मामला दक्षिण दिल्ली का है। यहां के एक गैराज मालिक ने समाचार चैनल इंडिया टीवी की रिपोर्टर भूमिका शर्मा और एबीपी न्यूज के प्रदीव श्रीवास्तव पर एक कारोबारी को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक एनजीओ संचालक को भी नामजद किया है।
 
राजधानी की एक निचली अदालत के आदेश के बाद यह मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता विजय से मिले बातचीत के टेप को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में एक अन्‍य संवाददाता के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की तफतीश में जुट गई है।
 
 
पुलिस के मुताबिक 53 साल के गैराज मालिक विजय कुमार ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत एक सेक्स वर्कर के साथ उनके अंतरंग संबंध बनवाए गए और फिर उसका वीडियो बनाकर उनसे बीस लाख रुपये मांगे गए। अपनी शिकायत में विजय कुमार ने कहा है कि पीपल्स फाउंडेशन एनजीओ के संचालक मनु शर्मा ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर उनका सेक्स वीडियो बनाया और फिर थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर बीस लाख रुपये की मांग की। 
 
जब उन्होंने मनु शर्मा को बीस लाख  रुपये नहीं दिए,  तब इंडिया टीवी की रिपोर्टर भूमिका शर्मा और एबीपी न्यूज के वरिष्ठ संवाददाता प्रदीव श्रीवास्तव ने उन्हें फोन करके मनु शर्मा से समझौता न करने की स्थिति में वीडियो टेप को चैनल पर प्रसारित करने की धमकी दी। पीड़ित ने रिपोर्टरों के फोन कॉल की रिकार्डिंग कर ली और फिर अदालत की शरण में चले गए। 
 
अदालत ने अब सेक्स वीडियो और कॉल रिकार्डिंग को सीज करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पत्रकारों से भी पूछताछ की है। मामला सामने आने के बाद दोनों संस्थानों ने रिपोर्टरों को निलंबित कर दिया है।

नेहरू के नेशनल हेराल्ड की जमीन बेच कांग्रेसियों ने खुलवा दिया मॉल


 

0_380_18भोपाल।देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा शुरू किए गए नेशनल हेरॉल्ड अखबार की जमीन के कुछ हिस्से को भोपाल में कांग्रेस के नेताओं ने ही बेच डाला।
यही नहीं इस जमीन पर अवैध निर्माण कर शोरूम खोल डाले गए। इसके चलते भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने इसका आवंटन रद्द कर दिया है। मामले का खुलासा होते ही कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है।
एमपी नगर जोन वन स्थित प्रेस कॉम्पलेक्स में वर्ष 1981 में नेशनल हेरॉल्ड अखबार को निकालने वाले एसोसिएट जर्नल को करीब एक एकड़ जमीन अखबार का प्रकाशन करने के लिए दी गई थी।
वर्ष 2008 में इस जर्नल से जुड़े कांग्रेस नेताओं ने इस जमीन को अशोक नंदा और अन्य लोगों को बेच दिया। यही नहीं इस जमीन का कमर्शियल इस्तेमाल करने के लिए इन लोगों ने बेसमेंट समेत अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण कर शोरूम संचालकों को दे दिया।

स्विस बैंक में 6000 में से 200 करोड़ रुपये अंबानी के : केजरीवाल



स्विस बैंक में 6000 में से 200 करोड़ रुपये अंबानी के : केजरीवाल
नई दिल्ली: इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल ने आज विदेशों में कालेधन पर खुलासा करते हुए केंद्र सरकार को देश के लिए खतरा बताया।उन्होंने मनमोहन सिंह सरकार पर उद्योगपतियों के साथ सेटिंग के कई संगीन आरोप लगाये।

केजरीवाल ने कहा कि मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के 100-100 करोड़ रुपये स्विस बैंकों में जमा हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के 200 करोड़ स्विस बैंकों में जमा हैं।


केजरीवाल ने कहा कि एचएसबीसी की जेनेवा ब्रांच में जिन 700 भारतीयों के खाते हैं, उनकी लिस्ट सरकार के पास आई थी। 700 लोगों के करीब 6 हजार करोड़ रुपये स्विस बैंकों में हैं। कुछ ही लोगों की सूची अभी इनके पास आयी है। इसमें अनु टंडन के 100 करोड़ रुपये और संदीप टंडन के 125 करोड़ रुपये स्विस बैंकों में जमा हैं। अनु टंडन उन्नाव से कांग्रेस की एमपी हैं। संदीप टंडन भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी हैं और अनु टंडन उनकी पत्नी हैं।
इसके साथ ही जेट एयरवेज के नरेश कुमार गोयल के 80 करोड़ रुपये, डाबर के तीन लोगों के 25 करोड़ रुपये स्विस बैंकों में हैं। एचएसबीसी देश में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला का कारोबार कर रही है। केजरीवाल ने एचएसबीसी को देश की सुरक्षा, आर्थिक और  हर मामले के लिए खतरा बताया है। केजरीवाल ने कहा कि स्विस बैंकों में अकाउंट खुलवाना बहुत आसान है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि स्विस बैंक हवाला के जरिए आपका पैसा बाहर भेज देते हैं। जब आपको जरूरत हो, तुरंत पैसा मिल जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि मुकेश अंबानी और डाबर समेत कई उद्योगपतियों के घर कालेधन के मामले में छापा क्यों नहीं मारा गया। केजरीवाल ने एचएसबीसी के शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की।

कुरान का संदेश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...