आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 नवंबर 2012

ये न वोट देते हैं न टैक्स, इनका अपना ही ‘राष्ट्रपति’




गुजरात के डांग और पंचमहाल जिले के 22 गांवों में चुनाव प्रचार नहीं हो रहा है। पार्टियों को पता है कि यहां के लोगों ने कभी किसी को वोट दिया ही नहीं। ऐसा इसलिए नहीं कि वे देश या राज्य की सरकार से नाराज हैं। बल्कि उनके लिए  उनका मुखिया ही राष्ट्रपति है। वे न तो सरकार से कोई सुविधा मांगते हैं और न ही टैक्स देते हैं। इन गांवों से ओपी सोनी की रिपोर्ट..
 
 
 
गुजरात में सूरत से 125 किलोमीटर दूर गांवों में आदिवासी सतिपति संप्रदाय के लोग रहते हैं। गांव के मुखिया हैं कुंवर रवींद्र सिंह। 55 साल के सिंह ही इस इलाके की सरकार हैं। उनकी अपनी मुहर है। जिस कागज पर लग जाए, वह सरकारी दस्तावेज हो जाता है। 
 
रवींद्र सिंह कहते हैं कि हमारे पूर्वजों ने यहां राज किया है। गांव वाले अब भी उसी राज को मानते हैं। हमने इसी को ध्यान में रखकर यहां कायदे बना लिए हैं। जिसमें लोगों की जरूरत पूरी हो जाती है। और फिर किसी बाहरी व्यवस्था की जरूरत नहीं पड़ती। गांव वालों का भी कहना है कि यहां हमारे मुखिया निर्णय ही आखिरी है। 
 
समाजशास्त्री डॉ. किरण देसाई कहते हैं पूरा मामला लोगों की मान्यता से जुड़ा हुआ है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई इसलिए नहीं हो पाती, क्योंकि ये किसी भी अपराध में लिप्त नहीं हैं। 
 
सरकारी सुविधाओं और टैक्स के सवाल पर सिंह ने कहा कि सरकार चाहे तो हमारे इलाके में दी गई सुविधाएं हटा ले। क्योंकि उसका न तो लोगों को फायदा है और न ही वे उस पर आश्रित हैं। सरकार ने कुछ पानी की टंकियां बनवाई थीं जो अब बेकार हो गई हैं। सामुदायिक केंद्र है और इसी में अस्पताल। लेकिन डॉक्टर कभी-कभार ही दिखता है। सरकारी स्कूल में भी ताला ही रहता है। क्योंकि लोगों की पढ़ाई में रुचि नहीं है। वे खेती में ही खुश हैं। इसलिए वे न किसी को वोट देना चाहते हैं और न ही टैक्स।
 
चुनाव समुदाय में रहकर नहीं
 
किसी को अगर समुदाय से बाहर जाना है तो वह जा सकता है। उसे रोकने के लिए दबाव नहीं बनाते। रवींद्र सिंह का भतीजा राजेंद्र सिंह कटाचवाण गांव से भाजपा के टिकट पर सरपंच रह चुका है। लेकिन इसके लिए उसे समाज से बाहर होना पड़ा।
 
द. गुजरात से मप्र सीमा तक 
 
डांग से पंचमहाल जिले के धर्मपुर, वासंदा, कपराडा, पाहवा, सेलवास, दिव, दमण, वापी, उछल्ल, निग्र, बालोड़, ब्यारा, मांडवी, बाडौली, कामरेग, फलसाणा, राजपीपला, छोटा उदेपुर, वारदा, धुलदा, सति और सोनगिर में रहने वाले इसी व्यवस्था को मानते हैं।
 
सरकारी सुविधा नामंजूर
 
सरकार ने यह स्कूल बनवाया, हैंडपंप लगवाया लेकिन गांव वाले इसका उपयोग नहीं करते। कहते हैं कि न कोई सुविधा लेंगे, न टैक्स देंगे।

ताजियों पर अकीदत के सेहरे, आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक




जयपुर. मोहर्रम के महीने की दस तारीख रविवार को है। यौम-ए-आसुरा के पवित्र दिन में शहर के विभिन्न मुस्लिम इलाकों से ताजियों का जुलूस निकलेगा।
इससे पहले हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम की नौ तारीख कत्ल की रात में शनिवार को मातम मनाया गया। ढोल—ताशों की मातमी धुनें बजाकर अकीदतमंदों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। रात को बड़ी चौपड़ पर शहरभर के ताजिए एकत्र हुए।
मातमी धुनें गूंजती रहीं  
परंपरानुसार त्रिपोलिया गेट में महाराजा के सोने—चांदी के ताजिए और मोहल्ला महावतान के प्राचीन सोने के ताजिए पर सेहरा चढ़ाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। गुलजार मस्जिद, मोहल्ला मछलीवालान, मदीना मस्जिद, मोहल्ला नीलगरान आदि मोहल्लों में अकीदतमंदों ने सेहरे व निशान चढ़ाए।
उधर जौहरी बाजार हल्दियों का रास्ता, ऊंचा कुआं में सलीम मंजिल में कुलाहे मुबारक (टोपी) के सैकड़ों अकीदतमंदों ने जियारत की और फातेहा पढ़ी। इस अवसर पर अकीदतमंदों को तबर्रुख बांटा गया।
आज दोपहर बाद से ताजियों का जुलूस
सभी ताजियों को रविवार सुबह बड़ी चौपड़ से वापस अपने—अपने मोहल्लों में ले जाया जाएगा। दोपहर बाद से ढोल—ताशों की मातमी धुनों पर ताजियों का जुलूस निकलना शुरू हो जाएगा। यह बड़ी चौपड़ से सिरहड्योढ़ी बाजार, सुभाष चौक, रामगढ़ मोड़ होकर कर्बला पहुंचेगा।
कर्बला में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। शिया समुदाय की ओर से शेरपुर हाउस में मजलिस होगी। अंजुमने मोइनुल अजा के सदर सैयद जाफर अब्बास तकवी के अनुसार मजलिस के बाद तकरीर होगी। फिर अलम जुलूस निकलेगा।

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...