आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 दिसंबर 2012


मां ने अपने खून से मिटायी थी इनकी भूख, आज भी कटे सर की पूजा



रांची। स्नान करने के बाद सखियों को तेज भूख लगी। इंतजार करने को कहा तो मानी नहीं, अपनी जिद पर अड़ी रहीं। बस फिर क्या, भवानी ने आव देखा न ताव, खड्ग उठाया और काट डाला अपना ही सिर। गले से निकली खून की तानी धाराएं। दो धाराएं दोनों सखियों के मुंह में और अपने कटे सर के मुंह में जाने लगीं। दोनों सखियां खून पीकर तृप्त और भवानी भी संतोष कि सहेलियों की भूख तो मिट गई। सुनने में यह कहानी काल्पनिक भले ही लगती हो पर सारी दुनिया की मां जब ऐसा करे तो विश्वास हो ही जाता है। मां भवानी के इसी सर कटे रूप की पूजा आज भी जारी है, छिन्नमस्तिका के रूप में। दस महाविधाओं में से एक मां छिन्नमस्तिका का विख्यात सिद्धपीठ झारखन्ड की राजधानी रांची से 75 किमी दूर रजरुप्पा नामक स्थान में स्थित है। यही है वह जगह जिसे असम के मां लकामाख्या मंदिर के बाद दूसरी सबसे बड़ी शक्तिपीठ माना जाता है।

वैंकेया की टिप्पणी पर रो पड़ी कांग्रेसी सांसद, सरकार को जाएगा बसपा का वोट


नई दिल्‍ली. रिटेल में एफडीआई () पर लोकसभा में वाकआउट करके सरकार को राहत देने के बाद बसपा अब राज्यसभा में सरकार के साथ खड़ी है। पदोन्नति में एससी/एसटी के लिए आरक्षण बिल लाने के सरकार के आश्वासन के बाद बीएसपी ने राज्‍यसभा में शुक्रवार को होने वाली वोटिंग के दौरान सरकार का साथ देने का ऐलान किया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा से भी वॉकआउट करने का ऐलान किया है। इससे पहले लोकसभा में भी वोटिंग के दौरान सपा वॉकआउट कर चुकी है।
रिटेल में एफडीआई पर गुरुवार को उच्‍च सदन () में बहस के दौरान बीजेपी और बसपा के सदस्‍यों ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे की वजह बसपा सुप्रीमो मायावती का भाषण रहा जिसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्‍थगित करनी पड़ी। मायावती एफडीआई पर बोलने खड़ी हुईं, लेकिन उनका पूरा भाषण सीबीआई पर केंद्रित रहा। उन्‍होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए सुषमा स्‍वराज की तुलना 'लोमड़ी' से कर दी। इस पर भाजपा सांसद गुस्‍सा गए, लेकिन बसपाइयों ने कहा कि  'लोमड़ी' असंसदीय शब्‍द नहीं है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्‍वराज ने लोकसभा से बीएसपी और सपा के वॉकआउट के बाद विदेशी किराना पर प्रस्‍ताव गिरने के बाद कहा था कि यह एफडीआई नहीं सीबीआई की जीत है। मायावती को सुषमा स्‍वराज की यह टिप्‍पणी चुभ गई है। मायावती ने जैसे ही सदन में बोलना शुरू किया, बीजेपी के सदस्‍य शोरगुल करने लगे जिससे मायावती को अपनी बात रखने में दिक्‍कत होने लगी। इस पर बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्र और साथी सांसद भाजपाई सदस्‍यों की तरफ इशारा कर हंगामा करने लगे। इस बीच मायावती ने सुषमा स्‍वराज की टिप्‍पणी को 'अंगूर खट्टे हैं...' वाली कहावत से जोड़ते हुए अपनी बात कहना शुरू किया तो इस कहावत के दौरान बसपा प्रमुख द्वारा कहावत के तहत 'लोमड़ी' शब्‍द का इस्‍तेमाल किए जाने पर बीजेपी सांसद हंगामा करने लगे। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने बीच में दखल देते हुए कहा कि संसद में मुहावरों का इस्‍तेमाल होता आया है और इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बीजेपी सांसदों को मायावती द्वारा सुषमा स्‍वराज का नाम लिया जाना भी नागवार गुजरा। इस पर मिश्र ने दलील दी कि सुषमा स्‍वराज ने अपनी टिप्‍पणी के दौरान उनकी नेता का नाम लिया था। सभापति हामिद अंसारी ने दोनों पक्षों के सदस्‍यों से शांत रहने की अपील की, लेकिन इसका असर सदस्‍यों पर नहीं हुआ
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो मायावती ने अपनी बात रखते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला। उन्‍होंने आरोप लगाए कि बीजेपी ने सीबीआई का दुरुपयोग किया है। विदेशी किराना पर मायावती ने कहा कि सही क्षेत्र में एफडीआई आनी चाहिए। विकासशील देशों के लिए विदेशी पूंजी निवेश जरूरी है। मायावती ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी शुक्रवार को एफडीआई पर वोटिंग में सरकार के समर्थन में वोट करेगी।


और वैंकेया के कमेंट पर रो पड़ी कांग्रेसी सांसद
 
राज्ससभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वैंकेया नायडू की टिप्पणी पर भी हंगामा हुआ। वैंकेया ने महिला कांग्रेसी सांसद प्रभा ठाकुर को सदन में ही बेवकूफ कह दिया था। 
 
दरअसल नायडू एफडीआई पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान प्रभा ठाकुर ने बीच में कुछ कह दिया जिस पर वैंकेया ने उन्हें बेवकूफ कह डाला। वैंकेया नायडू की इस टिप्पणी से आहत प्रभा ठाकुर रो पड़ी जिस पर वैंकेया ने उनसे माफी मांग ली। नायडू की टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा हुआ और कुछ वक्त के लिए कार्यवाही भी स्थगित की गई।

कुरान का सन्देश

'...इससे अच्‍छी तो मोदी की सरकार होगी जो एक बार में मुस्लिमों को खत्‍म कर देगी'



'...इससे अच्‍छी तो मोदी की सरकार होगी जो एक बार में मुस्लिमों को खत्‍म कर देगी'
नई दिल्‍ली/फैजाबाद. वर्ष 2002 में हुए बाबरी मस्‍जि‍द वि‍ध्‍वंस ) की बीसवीं बरसी पर दिल्‍ली से फैजाबाद तक गुस्‍सा दिखा। लोकसभा में बीएसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बाबरी मस्जिद विध्‍वंस के लिए जिम्‍मेदार लोगों को सजा दिलाने की मांग करते हुए काले झंडे दिखाए। संभल से बीएसपी सांसद बर्क की इस हरकत से स्‍पीकर मीरा कुमार बेहद नाराज हुईं। बेहद गुस्‍से में दिख रहीं स्‍पीकर ने बर्क से कहा कि वह झंडे लहराकर सदन का अपमान कर रहे हैं। मीरा कुमार ने बीएसपी सांसद को झंडा किनारे रखने के भी निर्देश दिए।

बीएसपी सांसद अयोध्‍या में विवादित ढांचा गिराए जाने के 20 साल पूरे होने पर विरोध जता रहे थे। बीएसपी सांसद के साथ कुछ अन्‍य सांसद लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे थे। कुछ देर बाद बर्क के साथ असदुद्दीन ओवैशी और कुछ अन्‍य सदस्‍य भी 'वेल' में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी। 
 
उधर, बाबरी मस्‍जि‍द वि‍ध्‍वंस मामले में वादी रहे हाशि‍म अंसारी ने कांग्रेस पर गुस्‍सा निकालते हुए कहा कि इस मामले का फैसला कोई अदालत नहीं कर सकती। हाशि‍म अंसारी का कहना है कि वि‍वादि‍त परि‍सर की सुरक्षा में सरकार रोजाना 25 लाख रुपये खर्च कर रही है। दूसरी तरफ गरीब भूखों मर रहा है। सलमान खुर्शीद, गुलाम नबी आजाद, के रहमान और अहमद पटेल मुल्‍क क्‍या चलाएंगे। ये जब तक ससंद में रहेंगे तब तक मुसलमानों का इस देश में भला नहीं हो सकता। 
 
अंसारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस देश के पढ़े लि‍खे मुसलमानों को आतंकवाद के फर्जी मुकदमों में फंसाकर खत्‍म कर रही है। इससे अच्‍छी तो मोदी की सरकार है। मोदी की सरकार आते ही कम से कम सारे मुसलमानों को खत्‍म कर दि‍या जाएगा। उसके बाद हिंदू राष्‍ट्र बन जाएगा। जो उददेश्‍य धीरे धीरे पूरा हो रहा है, वो तुरंत पूरा हो जाएगा। 
 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...