आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 दिसंबर 2012

बिना मुआवजे के कील तक नहीं ले जा सकते



 
कोटा. बिना मुआवजे के सेम टेल को एक कील तक नहीं ले जाने देंगे। यह कहते हुए स्वायत्तशासन मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को सेमटेल श्रमिकों को आश्वासन दिया कि उनके साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

दोपहर को श्रमिकों का प्रतिनिधिमंडल नगर विकास न्यास के चेयरमैन रविन्द्र त्यागी और सेम टेल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक क्रांति तिवारी के नेतृत्व में धारीवाल से मिला और उन्हें सेमटेल कंपनी के मालिक के साथ हुई वार्ता की जानकारी दी।

इस पर धारीवाल ने कहा कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान होगा, चाहे उन्हें मुख्यमंत्री से मिलना पड़े या फिर श्रम मंत्री से। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही श्रमिकों को जयपुर बुलाकर मुख्यमंत्री से बात कराएंगे।

उधर, श्रमिकों ने सेमटेल पुनर्चलन एवं उनके बकाया के भुगतान की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे से संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने अनशन शुरू कर दिया, लेकिन धारीवाल से मिलने और बात करने के बाद अनशन शाम पांच बजे समाप्त हो गया।

अनशन पर बैठने वालों में सेमटेल वक्र्स समिति के मिलन शर्मा, कृष्णदत्त द्विवेदी, भागचंद, हनुमान चौधरी आदि शामिल थे।

एक धमाका, सौ फीट तक फैले टुकड़े फिर भी 21 लाख सुरक्षित


जयपुर. मुरलीपुरा के लाल डिब्बा रोड पर शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एसबीआई की विश्वकर्मा शाखा के जिस एटीएम में विस्फोट किया, उसमें 20 लाख 77 हजार रुपए थे। प्रदेश में विस्फोट से एटीएम उड़ाने की पहली घटना के बाद हरकत में आई पुलिस, एफएसएल टीम और कंपनी के अधिकारी पूरे दिन जांच में जुटे रहे।
विस्फोट के बाद एटीएम का सेफ बॉक्स नहीं खुलने से रुपए सुरक्षित बच गए। विस्फोट इतना तेज था कि केबिन में लगे कांच के टुकड़े सौ फीट दूर तक उछले। एफएसएल की टीम ने शनिवार सुबह घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में किसी कैमिकल से विस्फोट करना माना जा रहा है।
मुरलीपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस अमोनियम नाइट्रेट के प्रयोग से इनकार कर रही है। वारदात कर भागे बदमाशों की इंडिका कार के नंबरों की जांच की तो फर्जी पाए गए। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

12 बजे की गई एटीएम से छेड़छाड़
एटीएम को फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर कंपनी संचालित करती है। कंपनी के कर्मचारियों ने शुक्रवार शाम 5 बजे एटीएम में रखे केस का रिकॉर्ड लिया था। उस समय 20 लाख 77 हजार रुपए थे।
एटीएम से रात 10.22 पर अंतिम बार रुपयों की निकासी की गई थी। रात 12 बजे एटीएम से छेड़छाड़ की गई। इसके बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे पर टेप चिपका दी। 10 दिन से सीसीटीवी कैमरा खराब था इस कारण फुटेज नहीं निकाली जा सकी। एटीएम पर गार्ड भी तैनात नहीं है।

कैमिकल से उड़ाने का प्रयास 
प्रारंभिक जांच में किसी केमिकल से विस्फोट करना बताया जा रहा है। एफएसएल की टीम ने सबसे पहले जांच में पता किया कि कहीं विस्फोट के लिए अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग तो नहीं किया, लेकिन इसका प्रयोग साबित नहीं हुआ।
घटनास्थल पर विस्फोट करने के उपयोग में ली गई कोई वस्तु नहीं मिली। एटीएम में शॉर्ट सर्किट होने से विस्फोट होना और बारूद से विस्फोट करना नहीं पाया गया। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एटीएम को किसी अज्ञात कैमिकल से उड़ाने का प्रयास किया गया।

वोट नहीं डालने वालों पर होगी कार्रवाई? केजरीवाल चाहते हैं जनमत संग्रह


नई दिल्‍ली. रिटेल में एफडीआई ( के मसले पर राज्‍यसभा में हुई वोटिंग के दौरान तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के तीन सांसदों के सदन से गैरमौजूद रहने से पार्टी हैरान है। राज्‍यसभा में टीडीपी के पांच सांसद हैं जिनमें से टी देवेंद्र गौड़ा, वाई सत्‍यनारायण चौधरी और गुंडु सुधा रानी ने वोटिंग में हिस्‍सा नहीं लिया जबकि नंदमुरी हरिकृष्‍णा और सी एम राजेश ने सरकार के खिलाफ वोट किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अपने सांसदों के इस कदम से टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू 'हैरान' और 'अपसेट' हैं। पार्टी के नेताओं ने वोटिंग के दौरान सदन से नदारद रहने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
संसद में विदेशी किराना को मंजूरी मिलने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एफडीआई पर जनमत संग्रह कराए जाने की मांग की है। कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, 'रिटेल में एफडीआई के मसले पर बहस के दौरान संसद में सियासी पार्टियों का रवैया हम सभी ने देख लिया है। मेरा मानना है कि इस मसले पर जनमत संग्रह होना चाहिए।' उन्‍होंने कहा, 'बीएसपी और सपा को सीबीआई का डर दिखाकर सरकार संसद के दोनों सदनों में वोटिंग में जीत गई है लेकिन संसद में इस मसले पर सही तरीके से बहस नहीं हुई है।'
दूसरी ओर, पीएम मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि इससे किसानों और उपभोक्‍ताओं को फायदा होगा। साथ ही 'एग्री मार्केटिंग' क्षेत्र में नई तकनीक लागू करने में मदद मिलेगी। लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्‍चरल यूनिवर्सिटी के गोल्‍डन जुबली समारोह में बतौर मुख्‍य अतिथि मौजूद पीएम ने दावा किया कि मल्‍टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई की मंजूरी के फैसले का पंजाब के किसान संगठनों ने समर्थन किया था।
इस बीच, यूपीए की सहयोगी डीएमके के प्रमुख एम करुणानिधि ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए कहा है कि सोनिया गांधी ने कई बाधाएं 'बेहद चतुराई' से पार कर लीं। उन्‍होंने कहा कि देश की जनता सोनिया में केंद्र में एक धर्मनिरपेक्ष और स्‍थायी सरकार मुहैया कराने की संभावना देख रही है।
करुणानिधि ने रविवार को 67 साल की हो रहीं सोनिया को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'यूपीए के चेयरपर्सन के तौर पर आपने कई बाधाओं को बेहद चतुराई से पार कर लिया और कई मुश्किलों का सफलतापूर्वक सामना किया है। ऐसे अहम दौर में देश सिर्फ आपकी तरफ देख रहा है कि आप केंद्र में एक धर्मनिरपेक्ष और स्‍थायी सरकार चला सकती हैं।' 
मेरिका ने रिटेल में एफडीआई की मंजूरी के संसद के फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा है कि इससे भारत में विदेशी निवेश बढ़ेगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि यह सबकी जीत है और इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग मजबूत होगा। मल्‍टी ब्रांड रिटेल की मंजूरी के मुद्दे पर राज्यसभा में शुक्रवार को चर्चा के बाद हुई वोटिंग में भी सरकार जीत गई। सरकार लोकसभा में इस मसले पर पहले ही जीत चुकी थी। लेकिन सरकार के सामने अभी बहुत चुनौतियां हैं।

कुरान का सन्देश

क्योंकि सभी धर्म मानवता का पैगाम देते है और मानवधर्म ही सभी धर्मों की आत्मा है

 एक इसाई पिता और यहूदी माँ से जन्मी रासा सेरा नामक एक महिला ने सभी धर्मों को पढने के बाद इस्लाम धर्म को सबसे अच्छा  धर्म मानकर इस्लाम स्वीकार किया अथा और मुस्लमान बन गयी थीं ..पन्द्राह सालों तक मुसलमान रहने के बाद इस महिला ने अपने जो अनुभव के आधार पर अत्र्रात्मा की आवाज़ से लोगों में पैगाम  है वोह है के अगर उसे पता होता के मुसलमान ऐसे होते है जो इस्लाम से अलग थलग अपने नियमों के तहत गेर इस्लामिक तरीके से चलते है तो वोह कभी इस्लाम धर्म कुबूल नहीं करती ..कहने को तो यह एक छोटी सी बात है लेकिन विश्व के आम मुसलमानों के लियें यह एक प्रश्न चिन्ह है उनके लियें गिरेहबान में झाँक कर देखने की बात है और फिर से इस्लाम की तरफ लोटने की चेतावनी है आज इस्लाम और उसके सिद्धांत निति नियम तो अपनी जगह है जिसे कोई बदल नहीं सकता लेकिन कथित रूप से इस धर्म को मानने वाले शरियत और कुरान के कानून से अलग हठ कर अपने निजी स्वार्थों के लियें जीने लगे है उन्हें ना तहजीब की चिंता है न पड़ोसी की भूख उसकी तकलीफ की फ़िक्र है बस अपने समाज अपने सो कोल्ड कानून बना लियें है और अपनी मर्जी से खुद को जाती समाज में बाँट लिया है हालात यह है के जो दीन जानते है वोह तो सियासत में है और जो दुनियादारी जानते है वोह दीनदारी की बाते कर रहे है कुल मिलाकर इस्लाम उसके आदेश निर्देश की पालना करने वालों की कमी है और लोग जो नाम से मुसलमान बनाने वाले व्यक्ति को देखते है तो उनकी निगाह में आज के मुसलमानों के आचरण को देख कर इस्लाम से नफरत का भाव पैदा होता है लेकिन जो लोग इस्लाम को पढ़ कर समझ कर दीन में शामिल हुए है मुसलमान बने है अगर वोह मुसलमान को देखते है तो वोह इस्लाम से तो प्यार करते है लेकिन कथित मुसलमानों से नफरत करते है कमोबेश यह बात सभी धर्म के मानने वालों में है और सभी लोग अपने अपने धर्म के सिद्धांतों नियमों को भूल चुके है चाहे हिन्दू हो चाहे मुसलमान चे इसाई हो या कोई और धर्म सभी लोग अपने धर्म ग्रंथों के  निर्देश को भूल गए है निजी स्वार्थों में शामिल होकर यह लोग आना धर्म भूल गए हैं धर्म के सिद्धांत भूल गए है आज सभी धर्म के लोगों ने सो कोल्ड ऐसे समाज ऐसे नियम बना लिए है जिन्हें कथित धार्मिक सिद्धांतों के नाम पर इस्तेमाल किया जाता है जबकि ऐसी कोई बात धार्मिक किताबों में नहीं लिखा है ..दोस्तों बात धर्म और इस्लाम और इस्लाम के मानने वालों से शुरू हुई थी यकीन मानिये कुरान और हदीस में लिखे पैगाम को हम पचास फिसदी भी पालन कर ले तो  दुनिया स्वर्ग और मुसलमान मानवता।।भाईचारा ..सद्भावना इस्लिंसाफ की मिसाल बन जाएगा दोस्तों हिन्दू भी अपने धर्मों पर चले सिद्धांतों पर चले तो कमोबेश इंसानियत ..मानवता भाईचारा और सद्भावना का यही पैगाम देखने को मिलेगा हो सकता है कई लोग मेरी बात से सहमत न हो लेकिन अगर धर्म  हो तो उसके सिधान्तों को पूरी तरह से मानो केवल अपने फायदे नफरत और दंगे फसादात के लियें धर्म का गलत इस्तेमाल मत करो क्योंकि सभी धर्म मानवता का पैगाम देते है और मानवधर्म ही सभी धर्मों की आत्मा है .....अख्तर खान अकेला कोटा  राजस्थान

चांद पर हनीमून मनाने का खर्च 81 अरब रुपए


वाशिंगटन. अगर आप चाहें तो चांद पर हनीमून मनाने जा सकते हैं या घूमकर भी आ सकते हैं। नासा के पूर्व अफसरों की कंपनी ‘गोल्डन स्पाइस’ आपको वहां ले जाएगी। दो लोगों का किराया होगा 1.5 अरब डॉलर (करीब 81 अरब रुपए)। 
 
 
कंपनी की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि उसकी योजना 2020 तक लोगों को चांद पर भेजने की है। नासा के साइंस मिशन निदेशालय के पूर्व निदेशक एलन स्टर्न ने यह जानकारी दी है। वे गोल्डन स्पाइक के सीईओ और अध्यक्ष हैं। 
 
 
उन्होंने बताया कि चांद की सैर के लिए काफी लोगों ने रुचि दिखाई है। ऐसे देशों से भी संपर्क किया जा रहा है जिनके पास अंतरिक्ष एजेंसियां नहीं हैं और जो अपने लोगों को अंतरिक्ष में नहीं भेज पा रहे हैं। 
 
 
इस योजना की घोषणा सात दिसंबर को किए जाने की भी खास वजह है। अब से 40 साल पहले सात दिसंबर 1972 को चांद पर आखिरी बार अपोलो अभियान के  तहत मानव मिशन भेजा गया था। अपोलो मिशन के फ्लाइट डायरेक्टर रहे गैरी ग्रिफिन भी ताजा योजना में शामिल हैं।
 
 
चांद की धूल का डाटा रिकवर किया नासा ने
 
अंतिम अपोलो अभियान के समय चांद से लाई गई धूल का डाटा रिकवर करने में नासा को सफलता मिली है। चंद्रमा पर गए मिशन 14 और 15 के तहत यह धूल लाई गई थी। इसका डिजिटल डाटा कम्प्यूटर के आर्काइव्ज में नहीं मिल रहा था। डाटा विशेषज्ञ डेविड विलियम्स ने गुरुवार को बताया कि पहली बार चांद की धूल के डिजिटल डाटा को पढ़ा जा सका है।

उल्टा झंडा और खाली कुर्सियां, कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं!




अहमदाबाद. गुजरात में कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं है। जूनागढ़ के केशोद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा (तस्वीर में) में पार्टी के कुछ झंडे उल्टे टंगे दिखे तो वहीं सभा में महज 15 से 20 हजार लोग ही आए और कई कुर्सियां खाली पड़ी रहीं।
 
 
हालांकि, कांग्रेस को ताकत देने पार्टी महासचिव राहुल गांधी 11 और 12 दिसंबर को गुजरात का दौरा करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को चुनाव प्रचार की चुनौती दी थी। गुजरात में 13 और 18 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...