आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 दिसंबर 2012

सरकारी के लाखों पर मौन, उपभोक्ता के हजारों पर ढोल


कोटा. जयपुर डिस्कॉम आम उपभोक्ताओं पर यदि हजारों रुपए का बकाया है तो ढोल बजवाकर कुर्की की कार्रवाई कर रहा है।

वहीं, सरकारी विभागों के 360 बिजली कनेक्शन के बिलों पर डेढ़ करोड़ बकाया होने के बावजूद उसकी बोलती बंद है। उसकी इच्छाशक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक उसने एक भी विभाग पर वसूली की कार्रवाई नहीं की है।

जयपुर डिस्कॉम में जिला प्रशासन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, इनकम टैक्स, निगम व यूआईटी सहित अन्य कार्यालयों का 1 करोड़ 57 लाख रुपए बिजली बिल बकाया चल रहा है। इन विभागों से वह बकाया राशि वसूलने के लिए मात्र नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर रहा है।

:कनेक्शन अतिरिक्त कलेक्टर के नाम, दफ्तर चल रहे हैं दूसरे : जयपुर डिस्कॉम ने कलेक्ट्रेट कैम्पस में अतिरिक्तकलेक्टर विकास के नाम से बिजली कनेक्शन जारी किया था। 16 साल पहले भवन खाली हो गया। इसमें अन्य विभागों के दफ्तर शिफ्ट हो गए।

इसके बाद से डिस्कॉम लगातार बिल जारी कर रहा है, लेकिन शिफ्ट हुए विभाग बिल जमा नहीं करा रहे। इस कनेक्शन पर लगभग त्र17. 35 लाख बकाया चल रहा है। इस भवन में, सर्वशिक्षा अभियान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक कोषाधिकारी पेंशन,

जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेगा, संयुक्त श्रम आयुक्त, परियोजना प्रबंधक, अनु.जाति निगम, सहायक निदेशक अभियोजन एवं जिला सांख्यिकी अधिकारी के दफ्तर चल रहे है।

अंतिम सत्य के स्थान से होगी वैवाहिक जीवन की शुरुआत



कोटा. इस सदी के अंतिम संयोग 12.12.12 पर 12 के संयोग को मिलाते हुए विशेष शादी कर रहे शहर के राजाराम जैन कर्मयोगी व अलका दुलारी ने विशेष स्टेज भी तैयार किया है।

जहां हर शादी में खूबसूरत कलात्मक स्टेज होता है, वहीं इस शादी के लिए उन्होंने 12 क्विंटल लकड़ी से चिता रूपी स्टेज तैयार कराया है। शादी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। विवाह के कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होंगे।

12 दिसंबर 2012 को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर बारहद्वारी पर वरमाला के लिए जो बारात जाएगी, उसमें भी 12 दर्जन घोड़ों पर 12 दर्जन बाराती होंगे।

गीता भवन से बारहद्वारी तक 12 स्वागतद्वार होंगे। रास्ते में 12 दर्जन 12 रंगों के ध्वज लगाए गए हैं। इससे पहले बासन का कार्यक्रम होगा, जिसमें 12 महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर चलेंगी और उनके आगे 12 व्यक्तियों का बैंड होगा।

वरमाला के बाद फेरे व अन्य कार्यक्रम समता भवन में होंगे। इसके लिए जो मंडप तैयार किया गया है, उसमें 12 खंबे होंगे। उन पर 12 वचन व संकल्प लिखवाए गए हैं।

प्रीतिभोज में 12 व्यंजन होंगे और इस अवसर पर जो स्टेज बनाया गया है, वो 12 क्विंटल लकड़ी का चिता रूपी स्टेज है।

जहां वरमाला होगी, उस स्थान बारहद्वारी पर ही मृत्यु उपरांत होने वाले क्रियाकर्म होते हैं। उल्लेखनीय है कि इस शादी में निमंत्रण-पत्र से लेकर शगुन व व्यवस्थाओं में 12-12 का संयोग शामिल किया गया है।

गुलाबो भी होगी शामिल:

कालबेलिया नृत्य की अंतरराष्ट्रीय कलाकार गुलाबो भी इस शादी में अपनी बेटी राखी व बहन कमली के साथ शामिल होंगी। वधु अलका दुलारी भी कठपुतली की अंतरराष्ट्रीय कलाकार हैं।

इस लिहाज से इस समारोह में कई लोक कलाकारों के भी शामिल होने की संभावना है। दुलारी के अनुसार पर्यटन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत हुई है। उन्होंने भी इस शादी के लिए कुछ नामी कलाकारों को आमंत्रित किया है। उनकी तरफ से स्वीकृति मिलने के बाद ही उनके नामों का खुलासा किया जा सकेगा।

एक सदी बाद बना अनूठा संयोग, होगी सुख समृद्धि की बारिश!



जयपुर.बारह तारीख, बारहवां महीना और इक्कीसवीं सदी का बारहवां साल। यानी 12.12.12 का बुधवार को अनूठा संयोग। ज्योतिषविदों की मानें तो एक सदी बाद बन रहा अंकों का ये अजब संयोग सुख-समृद्धि दायक रहेगा। 
 
पं.बंशीधर जयपुर पंचांग निर्माता पं. दामोदर प्रसाद शर्मा व राजस्थान ज्योतिष परिषद के महासचिव डॉ. विनोद शास्त्री के अनुसार कुंडली के 12 भाव होते हैं। इसी तरह राशियां भी 12 होती हैं। बारह राशियों जिस तरह पूरे ब्रह्माण्ड को समेटे हुए हैं। 
 
इस तरह 12 भाव भी प्रगति दायी हैं। अंकों के इस संयोग का योग भी 9 हो रहा है। नवग्रह के साथ मानव जीवन में पूरा असर रहता है। अंक शास्त्र में 9 का अंक सर्वाधिक शुभदायी व प्रगति कारक माना गया है। 
 
इस दिन तिथि  चतुर्दशी रहेगी। इस दिन जन्म लेने वाले जातकों के लिए भी ये दिन शुभ फलदायी रहेगा। इस दिन अमृत सिद्धि व सर्वार्थसिद्धियोग और अनुराधा व ज्येष्ठ नक्षत्र रहेगा। यह योग खरीदारी के लिए भी श्रेष्ठ है। इस संयोग पर खरीदारी करना भी चिर स्थायित्व वाला रहेगा। 

102 साल की उम्र, एक रात में तीन बार सेक्स और बन गए बाप



यह खबर सुनकर आपका चौंकना लाजिमी है। जी हां, एक शख्स जिसकी उम्र 102 साल है, वह जीवन के इस पड़ाव में पिता बना है। और उसने स्वयं खुलासा किया कि वह इस उम्र में भी एक रात में तीन बार तक सेक्स करता है।
102 वर्ष किसी भी व्यक्ति के लिए वह उम्र है जब वह अपने परिवार में ग्रेट ग्रैंडफादर बनता है, लेकिन ये जवाब तो अभी भी 'जवान' हैं और इसकी मिसाल भी पेश कर रहे हैं।

सड़क पर ऐसा वीभत्स दृश्य कि कांप उठे लाशें निकालने वालों के हाथ!



जोधपुर/बावड़ी.नागौर जा रही एक कार रविवार देर रात खेड़ापा के रातड़ी गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर जा भिड़ी। इस हादसे ने पल भर में तीन मासूमों सहित चार लोगों की जान छीन ली। पांच अन्य जने भी घायल हो गए। मरने वालों में तीन मासूम एक ही परिवार के हैं। 
 
ये सभी लोग जोधपुर की मदेरणा कॉलोनी से नागौर के सिंगड़ गांव में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। हादसे ने दोनों घरों की खुशियां मातम में बदल दी। ट्रेलर-कार की भिडं़त इतनी भीषण थी कि कार में सवार कई लोग उसमें फंस गए तो कई बाहर उछलकर सड़क पर गिर गए। 
 
कार में फंसे हुए लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। एकाएक हुए दर्दनाक हादसे के बाद घायल मदद के लिए चीख-पुकार करने लगे। राहगीरों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
 
कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के दौरान वीभत्स दृश्य देख हर किसी के हाथ जवाब दे रहे थे। बावड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एमडीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों व एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
 
खेड़ापा थानाधिकारी किशन लाल विश्नोई ने बताया कि जोधपुर के मदेरणा कॉलोनी में रहने वाले दलपत सिंह अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ रविवार देर रात नागौर के सिंगड़ गांव में किसी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर रातड़ी गांव के निकट उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी। 
 
इस हादसे में दलपत सिंह के बेटे जितेंद्र सिंह (10), बेटियां नीतू कंवर (13) और चिम्मू (14) के साथ लखन (30) नामक युवक की मौत हो गई। जबकि, दलपत सिंह (37) पुत्र हनुमान सिंह, उनकी पत्नी गुड्डी कंवर (31), बेटा तेजसिंह (7), कार चालक ट्विंकल (22) पुत्र रामसिंह और हीरेंद्र सिंह (10) पुत्र मोहनसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

कुरान का सन्देश

भारती-वॉलमार्ट की सफाई-भारत में नहीं हुआ खर्च



नई दिल्‍ली. भारत में विदेशी किराना  को मंजूरी मिलने के मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने वॉलमार्ट की तरफ से लॉबिंग के नाम पर घूस दिए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। इस मुद्दे पर भारती-वॉलमार्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि लॉबिंग पर जो रकम खर्च की गई बताई गई है, वह अमेरिका में खर्च की गई है। सोमवार को राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने वॉलमार्ट के मसले पर हंगामा शुरू कर दिया। इस वजह से सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए, फिर दोपहर दो बजे और आखिरकार मंगलवार तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने सदन में वॉलमार्ट की लॉबिंग का मसला उठाते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है। लॉबिंग एक प्रकार की रिश्‍वत होती है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चूंकि लॉबिंग भारत में गैरकानूनी है, इसलिए अमेरिकी संसद की रिपोर्ट के आधार पर वॉलमार्ट के खर्च की जांच होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'यदि ऐसा लगता है कि रिश्‍वत दी गई है तो घूस का यह पैसा किसे मिला है? सरकार को जरूर इसका जवाब देना चाहिए।' केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्‍ला ने कहा है कि संबंधित मंत्री इस मसले पर जवाब देंगे। सपा सांसद मोहन सिंह का कहना है कि उनकी पार्टी का कोई भी सांसद लॉबिंग में शामिल नहीं हो सकता है क्‍योंकि सपा के किसी सांसद को अंग्रेजी नहीं आती है। गौरतलब है कि लॉबिंग अमेरिका में तो जायज है लेकिन भारत में यह गैरकानूनी है। (
अमेरिका की मशहूर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट भारत के बाजार पर लंबे अरसे से निगाहें जमाए हुए थी। इसके लिए वह चार साल से अमेरिकी सांसदों के बीच लॉबिंग भी कर रही थी। इस दौरान कंपनी ने इस काम में 125 करोड़ रुपए (250 लाख डॉलर) खर्च किए। अमेरिकी सीनेट में रखी गई वॉलमार्ट की रिपोर्ट में यह जानकारी दर्ज है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एफडीआई पर संसद में हुई चर्चा के लिए भी वॉलमार्ट ने लॉबिंग की )। इस काम में उसने 10 करोड़ रुपए (16.50 लाख डॉलर) लगाए हैं। इससे पहले वह 2008 से लगातार भारत में प्रवेश के लिए लॉबिंग कर रही थी। केवल 2009 की कुछ तिमाहियों में उसने इस काम में पैसे नहीं खर्च किए।  साल 2012 में कंपनी ने लॉबिंग करीब 18 करोड़ रुपए (30 लाख डॉलर) खर्च किए हैं। इसमें भारत में रिटेल में एफडीआई का मसला शामिल है। भारत ने हाल में कड़े और लंबे राजनीतिक विरोध के बाद हाल में अपने मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर को एफडीआई के लिए खोला है। इसके विरोध में विपक्ष का प्रस्ताव संसद में गिर गया।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...