आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 दिसंबर 2012

ऑनर किलिंग: इज्जत के नाम पर मोहब्बत का गला घोंटने वालों को मिली फांसी



 

फिरोजपुर(पंजाब)। ऑनर किलिंग मामले में मंगलवार को जिला अदालत ने लड़की की मां सहित तीन लोगों को फांसी की सजा सुनाई है।
 
गौरतलब है कि पूजा और राकेश के लंबे समय से प्रेम संबंध थे और पंचायती तौर पर दोनों की शादी करवाने का भी निर्णय हो चुका था। लेकिन 7 नवंबर 2010 को दोनों के शव खेतों में मिले थे।
 
इस संबंध में पुलिस ने लड़के के पिता रूप सिंह के बयानों के आधार पर पूजा की मां परमजीत कौर, उसके मामा बिल्ला और एक अन्य गुरभेज सिंह के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था।
 
घर बुलाकर हत्या
 
घटना को अंजाम देने से पहले बिल्ला पूजा को अपने घर ले गया और राकेश को भी शादी का झांसा देकर अपने घर बुला लिया। बाद में परमजीत कौर, बिल्ला और गुरभेज सिंह ने वहीं पर दोनों की हत्या कर दी।
 
गांव नूरपुर सेठां के सुखा सिंह की बेटी पूजा और रूप सिंह के बेटे राकेश की शादी के लिए पंचायत तैयार हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद हत्या कर दी गई।

कुरान का सन्देश

वसीयत सामने आते ही गुस्‍साईं बाल ठाकरे की बहुएं, बंगले पर कब्‍जे को लेकर कलह!


मुंबई। बाल ठाकरे के निधन के बाद एक बार फिर से परिवार की कलह सड़क पर आ गई है। इस बार झगड़ा ठाकरे की राजनीतिक विरासत को संभालने को नहीं, बल्कि उनकी करोड़ों की संपत्ति को लेकर है। संपत्ति को लेकर झगड़ा बाल ठाकरे के छोटे बेटे उद्धव और राज ठाकरे के बीच नहीं, तीनों बहुओं के बीच है। मुख्‍य झगड़ा चार मंजिला इमारत मातोश्री को लेकर है। यहीं पर रविवार को बाल ठाकरे की वसीयत को परिवार के सदस्‍यों के बीच पढ़ा गया ।
 
वहां मौजूद एक सूत्र ने बताया कि जैसे ही वकील ने ठाकरे की वसीयत पढ़ना शुरू किया, पारिवार के सदस्‍य आपस में ही लड़ने लगे। हर कोई अधिक से अधिक संपत्ति पर अपना हक जता रहा था। 
 
मातोश्री का निचला हिस्‍सा कार्यालय के तौर पर काम आता है। यहां शिवसेना प्रमुख और बाल ठाकरे बैठते थे। पहली मंजिल ठाकरे के बेटे जयदेव की पत्‍नी स्मिता के कब्‍जे मे है। पति से अलग होने के बावजूद भी स्मिता का मातोश्री के एक हिस्‍से पर कब्‍जा है। 
 
जयदेव से तलाक के बाद स्मिता मातोश्री के बाहर आ गई थीं, क्‍योंकि उनके और सीनियर ठाकरे को लेकर कई प्रकार की अफवाह मीडिया में उड़ती रहती थी। इसी तरह उद्वव और उनकी पत्‍नी रश्मि के साथ भी स्मिता के संबंध कुछ ठीक नहीं थे। खासतौर से तब से, जब से उद्वव ने शिवसेना की जिम्‍मेदारी संभाली थी। उद्वव के लाख चाहने के बावजूद स्मिता ने अपना हिस्‍सा को छोड़ा नहीं है। 
दूसरी मंजिल पर बाल ठाकरे रहा करते थे। यह हिस्‍सा ठाकरे के बड़े बेटे बिंदु माधव की पत्‍नी माधवी के हिस्‍से आया है। बिंदु माधव की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।
तीसरी मंजिल उद्धव और रश्मि के हिस्‍से में आई है। उद्धव अपने दोनों बेटों के साथ यहां रहते हैं। उद्वव की पत्‍नी रश्मि नहीं चाहती हैं कि स्मिता और माधवी इस घर में रहें। बस यहीं से कलह की शुरूआत हुई। तीनों बहुओं में कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। स्मिता और माधवी का साफ कहना है कि वे किसी भी कीमत पर मातोश्री नहीं छोड़ेंगी।

शिवसेना के कुछ नेता कहते हैं कि उद्वव और राज के बीच संपत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं है। बाल ठाकरे की संपत्ति में राज का कोई रुझान नहीं है। उनके पास पहले से ही काफी संपत्ति है। लेकिन उद्धव के साथ संबंध सही नहीं होने के कारण राज ठाकरे, स्मिता और माधवी की ओर खड़े हैं। इन सबके बीच, उद्धव की स्थिति बड़ी अजीब-सी बन गई है। तीन महिलाओं की लड़ाई में वह फंस गए हैं। सेना के एक नेता का कहना है कि उद्धव स्मिता को बिल्‍कुल पसंद नहीं करते हैं। उनकी यही कोशिश है कि स्मिता किसी तरह से मातोश्री से बाहर चली जाएं। स्मिता की राजनीति महत्‍वाकांक्षा किसी से छुपी नहीं है। बताया जाता है कि रविवार को उद्धव और स्मिता के बीच काफी तू-तू, मैं-मैं भी हुई। इतना ही नहीं, दोनों एक-दूसरे को अदालत में देख लेने की धमकी भी दे रहे थे। 
 
दो-तीन साल पहले ठाकरे ने वसीयत को लेकर बात की थी। उन्‍होंने अपने बेहद करीबी दोस्‍त को गवाह बनाना चाहा था, लेकिन अखबार ने उस दोस्‍त के हवाले से लिखा है कि उन्‍होंने गवाह बनने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि उन जैसे उम्रदराज के बजाय किसी युवा व्‍यक्ति को गवाह बनाया जाए। एक वरिष्‍ठ वकील के अनुसार, 2009 में जब ठाकरे की एंजियोप्‍लास्‍टी हुई थी, तब उन्‍होंने वसीयत बनवाने के बारे में सोचा था। अगर वसीयत नहीं हुई तो हिंदू उत्‍तराधिकार कानून के तहत इसका बराबर बंटवारा संतानों के बीच होता है। ठाकरे के तीन बेटे हैं। उनकी कोई बेटी नहीं है। तीन बेटों में बिंदु माधव इस दुनिया में नहीं हैं। जयदेव ने काफी पहले पिता से नाता तोड़ लिया था और उद्धव बाल ठाकरे के राजनीतिक वारिस हैं। हालांकि, अंतिम दिनों में जयदेव पिता के पास थे।

'बेटा बलात्‍कारी है तो फांसी पर चढ़ाओ'



'बेटा बलात्‍कारी है तो फांसी पर चढ़ाओ'
नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी में पैरा-मेडिकल की स्‍टूडेंट से चलती बस में हुए गैंगरेप मामले की गूंज मंगलवार को सियासी गलियारों में सुनाई दी। राज्‍यसभा में इस मसले पर चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्‍चन की आंखों से आंखू छलक पड़े, जबकि भाजपा नेता सुषमा स्‍वराज ने बलात्‍कारियों के लिए फांसी की सजा तय करने की मांग की। तृणमूल के एक सांसद ने तो कहा कि उन्‍हें अपनी बेटी की सुरक्षा का डर सताता रहता है। इस बीच, एक आरोपी के पिता ने मीडिया से कहा है कि अगर उनका बेटा बलात्‍कारी है तो उसे फांसी पर चढ़ा दिया जाए। 
 
वहीं दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को साकेत कोर्ट में पेश किया। पुलिस को आरोपियों की पहचान पुख्ता कराने के लिए पहचान परेड करवानी थी लेकिन आरोपी बस ड्राइवर राम सिंह ने पहचान परेड में शामिल होने से इंकार कर दिया है। इसके बाद राम सिंह को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। 
 
घटना के विरोध में आम लोगों का भी गुस्‍सा फूटा। दिल्‍लीवालों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर अपना गुस्‍सा निकाला । हालांकि पुलिस अभी बयानबाजी से आगे नहीं बढ़ पाई है। दिल्‍ली पुलिस के कमिश्‍नर नीरज कुमार मीडिया के सामने आए तो कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके। उन्‍होंने पुरानी जानकारी ही दोहराते हुए बताया कि पांच में से दो आरोपी अब भी फरार हैं। इनमें एक अक्षय ठाकुर औरंगाबाद बिहार का रहने वाला है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली पुलिस इस केस को फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने और डे-टू-डे बेसिस के आधार पर सुनवाई के लिए अदालत से दरख्‍वास्‍त करेगी (राजधानी में हुई इस वारदात के बाद कांग्रेस में भी खलबली मची है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने ताजा हालात पर चर्चा के लिए कोर ग्रुप का गठन किया है। सोनिया गांधी ने इस ग्रुप की बैठक में शिंदे को मौजूद रहने को कहा है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...