आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 दिसंबर 2012

‘गहलोत मोटो आदमी, मेहनती और पॉलिटिकल रूप से स्ट्रांग हैं'

सीकर.बायतू से विधायक व पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। रविवार को यहां जाट बोर्डिग हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह में शरीक होने आए कर्नल सोनाराम ने अपने लहजे में कहा ‘गहलोत मोटो आदमी, मेहनती और पॉलिटिकल रूप से स्ट्रांग हैं। पटकनी मारने में भी होशियार हैं।’ 
 
मुख्यमंत्री चाटुकारों से घिरे हुए हैं और इनके मंत्री असक्षम हैं। यही वजह है कि सरकार की कई योजनाएं सफल नहीं हो पा रही हैं। इसके लिए ब्यूरोक्रेट जिम्मेदार हैं। यह भी कहा कि लोगों की भावना है कि जाट सीएम बनना चाहिए। उन्होंने सोनिया गांधी व राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। बोले राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। कुछ लोग उनके और सोनिया गांधी के बीच गैप चाहते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि परसराम मदेरणा व नारायणसिंह हमारे नेता हैं। नारायणसिंह को प्रदेशाध्यक्ष पद से साजिश के तहत हटाया गया था। 
 
परसराम मदेरणा के नाम पर वोट लिए गए, लेकिन उन्हें सीएम बनने से वंचित रखा गया। गहलोत अंदर लेकर झटका देते हैं। इसके उदाहरण सबके सामने हैं। बीडी    कल्ला, हरेंद्र मिर्धा, संयम लोढ़ा, परसराम मदेरणा का क्या हुआ सब जानते हैं। मुख्यमंत्री की कुर्सी की ओर से इशारा करते हुए कहा कि एक हाथ से लो एक हाथ दो। 
 
गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस किसी की बपौती नहीं है। सही मायनों में पार्टी के लिए सोनिया गांधी व राहुल गांधी काम कर रहे हैं। कांग्रेस में गहलोत व सोनाराम जैसे कई आए और कई गए। लेकिन, यह पार्टी समझौता नहीं करती है। राजस्थान में तीसरे मोर्चे का कोई वजूद नहीं है। हालांकि इससे जुड़े लोग संपर्क में हैं।

सरकारी विद्यालयों में 1 जनवरी से होंगी छुट्टियां



अजमेर.मिशनरी व निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पूर्व की तरह 25 दिसंबर से ही रहेगा। लेकिन संबंधित स्कूल प्रबंधकों को हिदायत दी गई है कि सरकारी स्कूलों में जहां भी आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित होते हैं, वहां पर बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की सुनिश्चितता करें।  
 
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेश चंद शर्मा व जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र सामंत ने बताया कि इस संबंध में शिक्षा निदेशालय से निर्देश मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश एक जनवरी से सात जनवरी के बीच ही रहेगा। इससे पहले विभिन्न मिशनरी संस्थाओं व संगठनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपते हुए मिशनरीज स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पूर्व की भांति ही रखने की मांग की। 
 
ईसाई समाज के युवा नेता व पार्षद विपिन बैंसिल ने बताया कि क्रिसमस पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते है। 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश रद्द होने पर समाज की भावनाओं पर ठेस लगेगी। 
 
ज्ञापन देने वालों में रोमन कैथोलिक डायसिस एज्यूकेशन सोसायटी के फादर ऑबर्ट कारव्हालो, राजस्थान मसीही मंच के विपिन बैंसिल, रेव्ह पी.एंथोनी, अजमेर क्रिश्चन एसोसिएशन के अध्यक्ष सिडनी सेमसन, जोपसन सेवली, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सिस्टर मार्डरोल रोबसन, मेमोरियल चर्च के रेव्ह अविनाश मैसी, सिस्टर प्रेमा व सिस्टर ज्योत्सना शामिल थीं।

गैंग रेप के आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वकील, लड़की की हालत नाजुक



गैंग रेप के आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वकील, लड़की की हालत नाजुक
नई दिल्‍ली। स्थानीय वकीलों ने दुष्कर्म के आरोपियों का केस लडऩे से मना कर दिया है। दक्षिण दिल्ली में वकीलों ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में प्रदर्शन भी किया। इस बीच आरोपी पवन गुह्रश्वता, विनय और रामसिंह को 6 जनवरी तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। तीनों ने शिनाख्‍त परेड में शामिल होने से मना कर दिया है, साथ ही कहा है कि उन्होंने गलत काम किया है इसलिए उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाना चाहिए।
दोस्तों ऐसे वकील जो पढ़ कर पास तो हो जाते है लेकिन समझदार नहीं होते ............वकील राजनीति करने के लियें  कानून की मर्यादा भुलाकर कहते है के हम फला मुकदमा नहीं लड़ेंगे सार देश जानता है के हमारे विधान में बिना सुनवाई के किसी को सज़ा नहीं दी जा सकती और फिर वकील वर्ग किसी का मुकदमा लड़ने से इंकार करता है तो समझ लो वोह अपराधी को सजा नहीं दिलवाना चाहते आप सभी जानते है अगर कसाब का कोई वकील नहीं होता तो भारतीय कानून की मर्यादाओं के तहत उसे कोई फांसी की सजा नहीं दे सकता था ..अफज़ल गुरु को आज भी फांसी इसीलियें नहीं  मिल सकी है के उसे सुनवाई का मोका नहीं दिया गया था .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...