आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जनवरी 2013

यह है ‘महाभारत काल’ का 10 हजार साल पुराना शंख



गांधीनगर। मंगलवार से गांधीनगर में ‘वायब्रंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2013’ की भव्य शुरुआत हो गई। गुजरात में आयोजित हो रहे इस छठवें ‘वायब्रंट समिट’ की अलग ही धूम है और पूरी दुनिया के उद्योग जगत की इस पर नजरें टिकी हुई हैं।


वैसे तो 3 जनवरी से ही सेमिनार प्रारंभ हो गया था, लेकिन 13 जनवरी तक चलने वाले इस ‘ग्लोबल ट्रेड शो-2013’ का प्रारंभ 8 जनवरी से हुआ है, जिसमें रत्न, स्वर्ण और चांदी जड़ित डिजाइन की गई कारें, सौर ऊर्जा से उड़ने वाले विमान, बैटरी से दौड़ने वाली कारों के अलावा बहुमूल्यरत्न जड़ित अन्य वस्तुएं भी प्रदर्शित की जा रही हैं। इसके अलावा इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल्स, ऑयल,  गैस, एनर्जी और पॉवर, केमिकल्स-पेट्रोकेमिकल्स, फायनेंसियल सर्विसीज, आईटी-आईटीईएस, खनन, प्लास्टिक, टेक्सटाइल्स और टूरिज्म जैसे अलग-अलग 25 सेक्टर्स से जुड़ी एक हजार से अधिक कंपनियां अपना प्रेजेंटेशन पेश कर रही हैं।


शो में पहली बार जेम एंड ज्वैलरी के व्यापारियों के लिए खास पैवेलियन तैयार किया गया है। शो में पहले दिन गुजरात के डिजाइनर द्वारा तैयार की गई स्पोर्ट्स कार ‘अवंती’ और रत्नजड़ित कार चर्चा के अलावा सूरत के एक व्यापारी द्वारा 10 हजार साल पुराना यानी की महाभारत युग का एक रत्नजड़ित शंख भी पेश किया गया।

इसी जगह घटी थी सबसे बड़ी घटना जिसने पलटा था महाभारत का इतिहास

हरियाणा. कुरुक्षेत्र के मैदान में कौरव और पांडव में लड़ाई शुरू होनी थी। पांडवों में शक्तिशाली धनुर्धर अर्जुन ने जैसे ही देखा कि उनको अपने ही परिजनों को युद्ध के मैदान में मारना है तो वह भावनात्मक रूप से विचलित हो उठे। अगर उस पल कृष्ण ने उनको न संभाला होता तो शायद महाभारत की कहानी ही कुछ और होती।
 
अर्जुन के सारथी बने कृष्ण ने उनको कर्म का उपदेश दिया जिसे दुनिया में भगवद्गगीता के नाम से जाना जाता है। इसके बाद ही अर्जुन महायुद्ध के लिए मानिसक रूप से तैयार हो पाए थे।
 
आपको उस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिया था। अगर इस जगह यह घटना न घटी होती तो शायद महाभारत में पांडवों की जीत होनी मुश्किल थी।

पंचायत का तालिबानी फरमान, लड़कियां के पास मोबाइल मिला तो खैर नहीं


सलूंबर/जयपुर। अंजुमन मुसलमान पंचायत ने समाज की लड़कियों के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय बुधवार को मदरसे में हुई पंचायत की बैठक में लिया गया। लड़कियों के लिए यह निर्णय किसी तालिबानी फरमान से कम नहीं है। ऐसा होने से लड़कियां न तो आपने पास मोबाइल रख सकती है और न ही प्रेम विवाह कर सकती है। यही नहीं लड़कियों के शादी समारोह में भी नाच-गाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अंजुमन मुसलमान पंचायत की बैठक सदर सौबत खान की अध्यक्षता में हुई।

उसे सिगरेट से दागा, आंखे निकाल लीं मगर डिगा न सके देशभक्ती का जज्बा


पाकिस्तान की नापाक कारस्तानियों से कौन वाकिफ नहीं है। सरहद के इस पार और उस पार दोनों ही तरफ से भले ही कोई कितना भी अमन और चैन का राग अलाप लें मगर कुछ घटनाएं ऐसी हैं जिनकी असलियत जानकर आपके खून को खौला देंगी। पाक अपनी आदत से मजबूर हमेशा ही सरहद पार से कुछ नापाक हरकतें कर भारत को चुनौती देता रहा है। कुछ इसी प्रकार की निंदनीय घटना इस बार भी पाक द्वारा की गई है। कश्मीर के मेंढर में तैनात 13 राजपूताना रेजिमेंट के लांस नायक हेमराज और सुधाकर सिंह को पाक के 9 बलूच रेजिमेंट ने मार डाला। सारा देश इस विभत्स्य घटना की निंदा कर रहा है। मगर यह कोई पहला वाक्या नहीं है जब पाकिस्तान ने इस तरह की घटिया हरकत को अंजाम दिया है।
 
इससे पहले भी पाकिस्तान इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देता आया है। देश के सपूतों के साथ इस तरह की शर्मनाक हरकत पाक की बौखलाहट को बयान करती है। खैर यह वाक्या काफी कुछ 1999 में घटे इस वाक्ये की तरह है जिसमें पाक ने सारी हदों को पार करते हुए एक ऐसी निंदनीय करतूत को अंजाम दिया कि पूरी दुनिया से उसकी थू-थू हुई शुरू हुआ था कारगिल युद्ध का आपरेशन विजय।
 
यहां बात हो रही है पंजाब के होनहार सपूत सौरभ कालिया और उनके साथियों की जिनके साथ पाकिस्तान ने कुछ ऐसा सलूक किया था जो मानवता के अध्याय में हिटलर की यातनाओं के बाद सबसे क्रूर घटनाओं में शुमार किया जाता है। बावजूद उसके वे कालिया के अदम्य साहस को न डिगा सके और भारत ने कारगिल फतह कर पाक को उसकी औकात दिखा दी।

'ओह गॉड फॉरगिव मी..'और होटल की चौथी मंजिल से कूद गया अमेरिकी पर्यटक


जयपुर.सीकर रोड पर मंगलवार देर रात होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर एक विदेशी पर्यटक ने खुदकुशी कर ली। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने दिल्ली में अमेरिकी दूतावास कार्यालय को सूचना दे दी है। वहां से अधिकारियों के पहुंचने पर ही शव का पोस्टमार्टम होगा। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चला है। 
 
उपनिरीक्षक भूरी सिंह ने बताया कि जोस अल्फ्रेडो (29) कैलीफोर्निया (अमेरिका) का रहने वाला था। वह अपने साथी अंकित पटेल के साथ 7 जनवरी को रात 11:30 बजे भवानी निकेतन कॉलेज के सामने होटल पैराडाइज की चौथी मंजिल पर कमरा नंबर 411 में ठहरा था। मंगलवार रात अल्फ्रेडो होटल की लॉबी में जाकर चिल्लाते हुए दीवार से सिर फोड़ने लगा। इससे परेशान रूम नंबर 407 में ठहरे एक पर्यटक ने करीब 12 बजे रिसेप्शन पर मैनेजर संजय कुमार को सूचना दी। मैनेजर व तीन कर्मचारी ऊपर पहुंचे। उन्होंने अल्फ्रेडो को उसके साथी अंकित की मदद से समझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह काबू में नहीं आया।  
 
ओह गॉड फॉरगिव मी..कहकर कूद पड़ा: 
 
मैनेजर संजय के मुताबिक अल्फ्रेडो पागलों की तरह हरकतें कर रहा था। वह ओह गॉड फॉरगिव मी (भगवान मुझे माफ करना) बोल रहा था। होटलकर्मियों ने एंबुलेंस  बुलाने के लिए फोन किया। तभी अचानक दौड़ लगाते हुए चौथी मंजिल पर खिड़की का शीशा फोड़ते हुए कूद गया। यह देखकर फोन कर रहा कर्मचारी भागवत चिल्लाया तो  सभी कर्मचारी दौड़कर नीचे पहुंचे। लहू-लुहान हालत में फर्श पर पड़े अल्फ्रेडो को सोनी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रात भर नाबालिग से करते रहे गैंग रेप, सुबह लहूलुहान हालत में छोड़ भागे!


गंगापुर सिटी/जयपुर.दिल्ली में छात्रा के साथ सामूहिक ज्यादती का बवाल अभी थमा भी नहीं है कि दलित समाज की एक नाबालिग बालिका के साथ शहर में सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार रात तीन जनों ने नाबालिग के साथ रातभर दुष्कर्म किया और सुबह लहूलुहान हालत में उसे घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। 
 
पूरे प्रकरण का एक दुखद पहलू यह भी है कि पीड़िता के परिजन मंगलवार रात को जब उसके लापता होने की शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे तो डयूटी ऑफिसर ने उन्हें दुत्कार कर भगा दिया। इसके बाद उन्होंने पुन: अपने स्तर पर बालिका की तलाश की और करीब ढाई बजे वे एक बार फिर अपनी गुहार लेकर थाने आए लेकिन इस बार भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना राजकीय महाविद्यालय के सामने सपेरा बस्ती में रहने वाली नाबालिग के साथ हुई।

दिल्ली पुलिस को चेतावनी: 'परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें, हम आज आदेश सुनाएंगे'



दिल्ली पुलिस को चेतावनी: 'परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें, हम आज आदेश सुनाएंगे'
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस बात पर सख्त एतराज जताया कि 23 वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या की वीभत्स घटना के लिए सिर्फ एक जूनियर पुलिस अधिकारी को निलंबित किया गया और पुलिस आयुक्त समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जवाबदेह क्यों नहीं बनाया गया।
 
चीफ जस्टिस डी मुरुगेसन की अध्यक्षता वाली बेंच ने बुधवार को कहा कि केवल एसीपी क्यों, डीसीपी क्यों नहीं, कमिश्नर पर कार्रवाई क्यों नहीं? बेंच ने उस इलाके में गश्त कर रहे पुलिस वालों के नाम जाहिर न करने पर नाराजगी जताई जिसमें चलती बस में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा था। 
 
अदालत ने दिल्ली पुलिस को यह भी चेताया कि वह परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। पुलिस द्वारा सौंपी गई सीलबंद रिपोर्ट देखने के बाद बेंच ने कहा, ‘हमने पुलिस अधिकारियों के नाम बताने को कहा था। आज भी हम संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि अधिकारियों के नाम नहीं दिए गए हैं।
 
हमने पर्याप्त समय दिया। आपने क्या कार्रवाई की। हम कल (आज) आदेश देंगे। इसके बाद कोर्ट की जिम्मेदारी नहीं होगी।’ हाईकोर्ट ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया है। बेंच ने कहा कि हम इस मामले में तेजी से, निष्पक्ष और स्तरीय जांच चाहते हैं। मामले में चार्जशीट पेश कर दी गई है। अब हम इस की मॉनीटरिंग नहीं कर सकेंगे। गौरतलब है कि आज ही गैंगरेप के पांचों आरोपियों को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया जायेगा। 
 
अदालत ने कहा कि दिल्ली पुलिस को काफी मौके दिए गए लेकिन पुलिस अधिकारियों के नाम मुहैया नहीं कराए गए। अदालत को जब बताया गया कि दक्षिण जिले में 67 पीसीआर वैन तैनात हैं, तो उसने कहा, ‘‘हमें उन 67 पीसीआर वैन से सरोकार नहीं है और हमें तीन पीसीआर वैन और पुलिस अधिकारियों से सरोकार है, इसपर रिपोर्ट कहां है?’’
 
दिल्ली पुलिस के वकील डी कृष्णन ने कहा कि स्थल से निकट दो पीसीआर वैन थे और यह नहीं कहा जा सकता है कि वह बस उनके पास से गुजरी जिसपर अपराध हुआ था।

कुरान का संदेश

रेल किराया 20 फीसदी बढ़ा, जानिए किस क्‍लास में कितना महंगा होगा सफर

नई दिल्‍ली। महंगाई की मार झेल रही जनता को बड़ा झटका लगा है। रेल मंत्री पवन बंसल ने रेल किराया बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि बढ़ा किराया 21 जनवरी से लागू होगा। रेल मंत्री ने साफ किया कि इस बार के बजट में किराया नहीं बढ़ेगा। उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 सालों में रेल किराया नहीं बढ़ा है। रेल किराया बढ़ने से होने वाली आमदनी का इस्‍तेमाल मुसाफिरों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने में किया जाएगा।
 
इस तरह बढ़े किराये
 
सेकेंड क्‍लास (आर्डिनरी सब-अर्बन) : 2 पैसे प्रति किलोमीटर
सेकेंड क्‍लास (आर्डिनरी नॉन सब-अर्बन) : 3 पैसे प्रति किलोमीटर
सेकेंड क्‍लास मेल/एक्‍सप्रेस : 4 पैसे प्रति किलोमीटर
स्‍लीपर क्‍लास: 10 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी चेयरकार : 10 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 3 टियर : 10 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 2 टियर : 15 पैसे प्रति किलोमीटर पहले बढ़े और अब 6 पैसे एडिशनल
एसी फर्स्‍ट क्‍लास : 30 पैसे प्रति किलोमीटर पहले बढ़े थे और अब 10 पैसे एडिशनल
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...