आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 फ़रवरी 2013

कुरान का सन्देश


विश्वरूपमः मुसलमान माने तो भड़के ईसाई, नया केस दर्ज

विश्वरूपम के विरोध में अब ईसाई समुदाय भी आ गया है और उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में इसकी रिलीज के खिलाफ पीआईएल दाखिल की है। इसकी सुनवाई मंगलवार को होगी। वहीं चेन्नई में शनिवार को कमल हासन और मुस्लिम समुदायों के बीच बैठक हुई जिसमें सात कट और कुछ सीनों को म्यूट करने पर फिल्म रिलीज की सहमति बनी है। दोनों पक्ष समझौते की जानकारी मद्रास हाईकोर्ट को देंगे। इसके बाद फिल्म रिलीज हो सकेगी। कमल हासन ने तमिलनाडु सरकार को इसके प्रयासों के लिए शुक्रिया कहा है। वैसे कमल हासन की फिल्म विश्वरूप के प्रदर्शन से पहले ही इस पर विवादित होने का ठप्पा लग गया था । कई मुस्लिम नेता इसे फिल्‍म देखे बिना इस्‍लाम व मुसलमानों के खिलाफ बता रहे थे। लेकिन वास्‍तव में यह फिल्‍म तो सेकुलर है। 
 
फिल्म का मुख्य किरदार विश्वनाथ एक देशभक्त भारतीय मुस्लिम वसीम अहमद कश्मीरी है। वह कथक सिखाता है लेकिन वास्तव में रॉ एजेंट है और मुस्लिम नाम के चलते उसके लिए आतंकवादियों को बेवकूफ बना कर उनके संगठन में शामिल हो जाना काफी आसान है। वह आतंकियों को अमेरिका से बाहर निकालना चाहता है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...