आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 फ़रवरी 2013

ईरान से आई है ये ताकत जो दे रही हैं भारत में फतवों के खिलाफ हिम्मत!


नई दिल्ली. केवल महिलाओं वाला सूफी संगीत ट्रूप ईरान के रूढ़िवादी समाज से आया है लेकिन उसे कभी कश्मीर के केवल लड़कियों वाले बैंड की तरह फतवे का सामना नहीं करना पड़ा। यहां आईसीसीआर के एक उत्सव में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने आए ‘गजल’ नामक इस ट्रूप का कश्मीरी लड़कियों के लिए मजबूत लेकिन सरल संदेश है- विरोध की वजह से कभी अपना जुनून न छोड़ें।
 
सात सदस्यीय ट्रूप की प्रमुख सहर लोतफी ने कहा कि प्रगाश के बारे में सुनकर हम बहुत दुखी हैं। हम भारत में अपना कार्यक्रम करने को लेकर खुश हैं लेकिन वे क्यों नहीं। उन्होंने कहा  ईरान कश्मीर की तुलना में काफी रूढ़िवादी है लेकिन वहां महिलाएं जो करना चाहती हैं, वह करने को स्वतंत्र हैं। उन्होंने कश्मीरी लड़कियों से विरोध को लेकर पलायन नहीं करने को कहा।
कश्मीरी लड़कियों के पहले रॉक बैंड 'प्रगाश' की सदस्यों को मिल रही धमकियों के बाद बैंड से लड़कियों के दूर हटने पर राजधानी के स्कूली रॉक बैंड आर्टिस्टों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। आर्टिस्टों का कहना है कि इतने दबाव में 'प्रगाश' को निराश नहीं होना चाहिए। यदि कश्मीर में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो उन्हें दिल्ली आकर अपनी परफॉर्मेंस करनी चाहिए।

कुरान का संदेश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...